Back
District administration Budgam on toes to provide best facilities to Azadars
Parnewa Jagir,
District administration Budgam on toes to provide better arrangements of Muharram
10th Muharram procession held in Budgam where Zuljana Sharief was taken from Bab-Ul-Ilem Mirgund in morning time and will conclude at Daar-Ul-Mustafa in Budgam at late hours
Moreover Deputy Commissioner Budgam, Dr Bilal Mohi-Ud-Din Bhat, SSP Budgam, Nikhil Baorkar and were accompanied by director helath service Kashmir, ADC Budgam, CPO Budgam, CMO and other concerned officers were present with the procession
5
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Sadabad, Uttar Pradesh:
कावड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अतिक्रमण हटवाते एसडीएम और सीओ
सादाबाद। आज रविवार को एसडीएम संजय कुमार सिंह सीओ हिमांशु माथुर ने कोतवाल योगेश कुमार ने पर्याप्त फोर्स के साथ अतिक्रमण हटवाया और ठेल ढकेल वालों को चेतावनी दी कि नाले के ऊपर ढकेल ना लगाएं पीछे रखे जहां ढकेल लगाने के लिए चिन्हित किया गया है उसी स्थान पर धकेल लगाएं। एसडीएम ने निर्देश दिए ढकेल रोड़ पर मिलती है तो चालान की कार्रवाई की जाएगी।
3
Share
Report
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
श्रींम सेवा समिति द्वारा वृक्षारोपण आज खालसा स्कूल के पास किया गया जिसमें समस्त सदस्यों ने हिस्सा लिया। एक पेड़ मां के नाम बहुत सारे पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में आशीष उपाध्याय डायरेक्टर उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष माननीय सुधीर सिंह जी एवं सीपरी मंडल महामंत्री चित्रांश द्विवेदी मंडल उपाध्यक्ष दीपक सिंह रीना अधिकार, वार्ड नं. 5 से सुरेंद्र सिंह पाल आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन और आभार श्रीमं सेवा समिति की अध्यक्ष अनीता सिंह,अवधेश कुमारी ,सुधा गुप्ता ,पुष्पा चौहान ,रमेश चौहान ,किरण तिवारी , सुनीता चौधरी,अजय झा ,सागर भट्ट ,निवेदिता, गुंजन ,सिद्ध बाबा महंत जी आदि उपस्थित रहे।
1
Share
Report
NKNikhil Kumar Soni
FollowJul 13, 2025 13:15:30Athner, Madhya Pradesh:
आठनेर। 13 जुलाई को नगर के वार्ड नं 9 शांति नगर में सुभाष कनाठे के मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग जिसमें एक स्कुटी वाहन पूरी तरह जल गई ।सोफासेट गैस सिलेंडर एवं अन्य सामान जलने से बचाया गया समय रहते आग बुझा ली गई नहीं तो बहुत बड़ा नुक़सान हो सकता था जिसमें फायर पायलेट राजेश राने, प्रवीण गावंढे फायर मैन अमित बारस्कर,संदिप मानकर , राजा सिद्धकी ने बड़ी तत्परता से आग बुझाई। सुभाष कनाठे को आर्थिक नुकसान हुआ है
6
Share
Report
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर थाना पिपराईच क्षेत्र मे नाबालिग के व्यपहरण का अपराध कारित करने के आरोप में 1 नफर वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार वादिनी द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि दिनांक 29.03.2025 की रात में एक महिला राधा वादिनी की पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गई है । जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 506/2025 धारा 137(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया ।
विवेचना के क्रम में पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 87,147(3),96,61(1) भा0न्या0सं0 की बढ़ोत्तरी की गई एवं नामजद अभियुक्ता राधा व प्रकाश में आये अन्य 03 अभियुक्तों 1. बागचंद प्रजापति 2. सरवन पुरी 3.सनी सिंह को गिरफ्तार कर पूर्व में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है ।
5
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी एरच थाना क्षेत्र में एरच पुल से एक 61 वर्षीय महिला ने बेतवा नदी में छलांग लगा दी। पुलिस ने मछुआरों की मदद से डूबने से बचाकर मोंठ सीएचसी में भर्ती कराया। हालत नाज़ुक होने पर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, ग्राम कमला रानी पत्नी चिमन, का उसके परीजनों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। रविवार सुबह परिजनों को बिना बताये वह घर से निकल आयी। दोपहर के वक्त वह एरच पुल पर पहुंची और नदी में छलांग लगा दी, बेतवा नदी में गिरकर डूबने लगी। वहां कुछ मछुआरे मछली पकड़ रहे थे, जिन्होंने नदी में डूबती महिला को बचा लिया।
3
Share
Report
Madhuban, Uttar Pradesh:
मधुबन। थाना क्षेत्र के सौंदी ग्राम सभा में पशु आश्रय से 13 पशुओं के चोरी के मामले में पुलिस ने 8 के खिलाफ पशु क्रूरता सहित गैंगस्टर की कार्रवाई किया है। जिसमें चार आरोपियों को पूर्व में ही 4 अप्रैल को दरौंधा माधोपुर के समीप से चार पशुओं के साथ गिरफ्तार कर पुलिस चालान कर दिया था। जबकि चार आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। गौरतलब है कि 27 मार्च को सौदी ग्राम प्रधान अरविंद सिंह स्थानीय पुलिस को तहरीर देते हुए ग्राम सभा में स्थित पशु आश्रय से 13 पशुओं के चोरी किए जाने की प
2
Share
Report
Madhuban, Uttar Pradesh:
मधुबन। रामपुर थाना क्षेत्र के मधुबन-बेल्थरा रोड मुख्य मार्ग स्थित फतहपुर बाज़ार मे पंजाब नेशनल बैंक का रविवार की दोपहर अचानक हूटर बजने लगा। जिससे बैंक के इर्दगिर्द के दुकानदारों एवं ग्रामीणों में अफरातफरी मच गया। आनन फानन में दुकानदारों ने रामपुर पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची रामपुर पुलिस ने एक कर्मचारी के सहायता से बैंक का ताला खोलकर देखा तो टेक्निकल फाल्ट मिला। आप को बता दे कि फतहपुर बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक का अचानक हूटर बजने लगा। हूटर बजते ही किसी घटना होने की आशंका को लेकर बैंक के
5
Share
Report
Atwa Kataiyn, Uttar Pradesh:
हरदोई। रविवार की दोपहर टड़ियावां क्षेत्र में आई तेज आंधी व बारिश के कारण इटौली से गोपामाउ होते हुए सीतापुर जाने के सम्पर्क मार्ग पेंड़ गिर जाने से करीब 1 घण्टे तक आवागमन बाधित रहा समय से कोई राहत सेवा न पहुचने से लोगों काफ़ी दिक्कत हुई।
बता दे कि टड़ियावां थाना क्षेत्र के इटौली गोपामाउ मार्ग पर गाँव हेतमपुरवा के पास रविवार की दोपहर आंधी बारिश के दौरान एक पेंड़ गिर गया। पेंड़ गिरने से सरकारी रोडवेज व एम्बुलेंस सहित प्राइवेट बस स्कूल बस व ई रिक्शा आदि छोटे बड़े करीब 1 सैकड़ा वाहन करीब एक घण्टा तक जाम के झाम में फसे रहे। काफी देर बाद स्थानीय पुलिस ने पहुचकर ग्रामीणों की मदद से पेंड़ को हटाकर किनारे कराया जिसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।
9
Share
Report
NKNikhil Kumar Soni
FollowJul 13, 2025 11:43:55Athner, Madhya Pradesh:
विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर आदिवासी संगठन की बैठक आयोजित
आठनेर। 13 जुलाई दिन रविवार को आदिवासी मंगल भवन आठनेर में सर्व समाज द्वारा एवं सामाजिक संगठन एवं सरपंच संघ समिति तथा आदिवासी कर्मचारी संघटन आठनेर द्वारा बैठक की गई जिसमें प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस आठनेर में ब्लाक स्तर पर भव्य रूप में मनाने के लिए सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया की विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन का ब्लॉक के सभी ग्रामों में व्यापक प्रचार प्रसार कर अपनी आदिम संस्कृति पारंपरिक वेशभूषा में होगे
9
Share
Report
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झांसी में रक्सा थाना क्षेत्र के गनेशगढ गांव के पास संपर्क मार्ग पर बनी पुलिया टूट कर पानी के बहाव में बह गई। इस वजह से तीन हजार की आबादी वाले गांव के लोगों का मुख्यालय से संपर्क कट गया। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया टूटने से उनका संपर्क मुख्यालय से कट गया है। ग्रामीणों का गांव की ओर आना जाना नहीं हो पा रहा है, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है।
12
Share
Report
Kopaganj, Uttar Pradesh:
कोपागंज कसारा मार्ग को लेकर हिन्दू जागरण समिति का सड़क पर विरोध प्रदर्शन, प्रदेश मंत्री ने कह दी बड़ी बात
1
Share
Report
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झाँसी मंडल के मुरैना स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा की रोकथाम, यात्रियों में अनुशासन की भावना जागृत करने तथा रेल सेवा को अधिक सुव्यवस्थित एवं सुलभ बनाने के उद्देश्य से एक वृहद टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के दिशा-निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में संचालित किया गया। अभियान के दौरान टिकट निरीक्षण दल एवं रेल सुरक्षा बल की संयुक्त टीमों ने न केवल ट्रेनों में सघन जांच की, बल्कि स्टेशनों के प्रतीक्षालयों, खानपान स्टॉलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी बारीकी से निगरानी रखी।बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा तथा सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने जैसे कृत्यों में लिप्त 137 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे कुल ₹ 75560/- का जुर्माना वसूला गया ।
5
Share
Report
Madhuban, Uttar Pradesh:
मधुबन। थाना क्षेत्र के बवला पुल के समीप बीते 25 जून को मधुबन बाजार जाते समय एक बाइक में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के टक्कर से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी के तहरीर पर रविवार को अज्ञात मोटरसाइकिल चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के विसेन दुबारी निवासी गायत्री देवी ने पुलिस से आरोप लगाया कि बीते 25 जून को उसके पति लक्ष्मण शर्मा व भवरूपुर निवासी सन्नी गोंड के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर मधुबन बाजार जा रहे थे कि बवला पुल के समीप अज्ञात वाहन से टक्कर लग जाने से उसके पति बाइ
9
Share
Report
नवागत थाना प्रभारी राजीव सिंह ने संभाला मधुबन थाने का कार्यभार, बोले- कानून व्यवस्था और अपराधियों पर
Madhuban, Uttar Pradesh:
मधुबन। मऊ जनपद के मधुबन थाने का चार्ज मिलने के बाद नवागत प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को समय पर उचित न्याय दिलाने और गरीब, असहाय फरियादियों की पारदर्शिता पूर्वक फरियाद सुनकर उनको समय पर निष्पक्ष न्याय दिलाने का कार्य करेंगे। आगे कहा कि थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त रखने व शांति व्यवस्था के सफल प्रयास करेंगे और किसी भी प्रकार का कानून के खिलाफ कुचेष्टा का कार्य करने वाले व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाना उनकी
8
Share
Report
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर आबकारी के नियमों पर भारी देसी शराब ठेके संचालक की मनमानी,ज़िला आबकारी अधिकारी एम पी सिंह के सख्त आदेश के बाद भी गोरखपुर जिले मे समय से पहले देसी शराब के ठेके खोलकर ओवर रेट मे बेची जा रही है शराब,गीड़ा थाना क्षेत्र के बारहुआ मे सुबह सुबह देसी शराब के ठेके से खुले आम बेची जा रही है ओवर रेट पर देसी शराब,प्रदेश सरकार के राजस्व को चूना लगा रहे हैं देसी शारब के संचालक,आबकारी विभाग जानकारी के बाद भी मौन
3
Share
Report