Back
UP NEWS : बिलसंडा क्षेत्र में नहर को पटरी कटने से सैकड़ों एकड़ धान की फसल बर्बाद,किसानों ने लगाए आरोप
Pilibhit, Uttar Pradesh
पीलीभीत के बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र में शारदा सागर खंड निगोही ब्रांच की नहर कट गई जिससे बढ़ेपुरा हेमूपुरा,पसगवां समेत आधा दर्जन गांव पानी की चपेट में आने से किसानों की सैंकड़ो एकड़ धान की फसल पानी में डूब गई और बालू से ढककर बर्बाद हो गई।किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें छाने लगी है। आरोप है नहर विभाग के अधिकारी लेवर आती है और चली जाती है। नहर सफाई के नाम से खानापूर्ति हुई रुपयों का बंदरबांट किया गया जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। वहीं JE अनिल कुमार का कहना है आज पटरी को सही करा दिया जाएगा।
14
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Dudu, Rajasthan:
पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारि संगठन उप शाखा दूदू के ब्लॉक अध्यक्ष सायर जाट के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर, उप खण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी दूदू को ज्ञापन दिया। एवं ज्ञापन में मुख्य तौर पर केडर रिव्यू , जॉब चार्ट की मांगो को लेकर ज्ञापन दिया। एव मंत्रालयिक कर्मचारियों के दस्तावेजों के जांच के अपमानजनक आदेशों की प्रतियों को भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने जलाया।
14
Report
Dudu, Rajasthan:
6 अक्टूबर को जयपुर में "अन्नदाता हुंकार रैली" आयोजित होगी| "खेत को पानी, फसल को दाम, युवाओं को काम" प्राप्ति के लिए किसान व्यक्तिश: एवं समूहश: संकल्प ले रहे हैं|
किसानों की सहमति प्राप्त किए बिना प्रीमियम तो वसूल लिया जाता है किंतु फसल खराबा होने पर क्षतिपूर्ति नहीं की जाती है| बीमा कंपनियां क्षतिपूर्ति राशि देना ही नहीं चाहती हैँ बल्कि उससे बचने के लिए मीन मेख निकालती रहती हैँ|
14
Report

Simdega, Jharkhand:
सिमडेगा- सिमडेगा के तामड़ा में सावन एकादशी के अवसर पर आयोजित 24 घंटे के अखंड हरी कीर्तन का समापन हुआ। समापन के अवसर पर नगर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। हरि कीर्तन की समाप्ति पर भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा के कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं अखंड हरी कीर्तन में आधा दर्जन से भी ज्यादा कीर्तन मंडली शामिल हुए
14
Report
बैंक में महिला से 49 हजार की झपटमारी, सगे बुजुर्ग आरोपी गिरफ्तार — पुलिस की मौजूदगी में भीड़ ने पीटा
Narkatiaganj, Bihar:
नरकटियागंज से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में महिला से झपटमारी कर भाग रहे दो बुजुर्ग सगे भाइयों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।घटना उस वक्त हुई जब बरनिहार गांव की गीता देवी बैंक से 49 हजार रुपये निकालकर अंदर ही गिन रही थीं। तभी यूपी के कसेया थाना क्षेत्र के भथाई गांव निवासी समुद्दीन मियां और दाऊद मियां नामक दो बुजुर्गों ने झपटा मारकर रुपए छीन लिए और भागने लगे।महिला ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। शिकारपुर पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दोनों को पकड़ा
14
Report
New Delhi, Delhi:
3 अगस्त को द्वारका में URM द्वारा Max Hospital, Radisson Blu Hotel Dwarka और Nirmal Chhaya Foundation के सहयोग से ‘Run for Honk Free Dwarka’ का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत 2 अगस्त को बिब एक्सपो के साथ हुई, जहां प्रतिभागियों को रनिंग किट वितरित की गईं। दौड़ सुबह 5:30 बजे शुरू हुई और 8:00 बजे तक चली, जिसमें द्वारका समेत एनसीआर से बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
मैराथन के दौरान कई फिटनेस एक्टिविटीज़ भी आयोजित की गईं। क
14
Report
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल शहर के लिए गर्व का क्षण है जब जहांगीराबाद निवासी हैदर मुख्तार खान मिस्टर यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में एशिया का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता लखनऊ में आयोजित होगी, जिसमें 40 विभिन्न देशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इस भव्य आयोजन का संचालन सनी मिश्रा द्वारा किया जा रहा है। हैदर भोपाल से इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले एकमात्र प्रतिनिधि हैं। वह एक आईटी इंजीनियर हैं और उन्होंने एसआईआरटी से इंजीनियरिंग तथा मिलेनियम कॉलेज से एमबीए किया है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा बॉर्बन स्कूल में हुई थी। हैदर को इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल और अभिनेता शब्बीर अली द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। वे यूट्यूब पर दो म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं।
15
Report
Anupshahar Khadar, Uttar Pradesh:
अनूपशहर।dpbs में आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जी.के. सिंह के निर्देशन में हुआ। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत सुंदर व आकर्षक राखियां तैयार कीं।निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियों के कार्यों की सराहना करते हुए विजेताओं को पुरस्कृत करने की घोषणा कीे समस्त संकाय सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे
14
Report

Triveni Nagar, Jhalrapatan, Rajasthan:
झालावाड़ शहर के राधा रमण मंदिर में पवित्रा एकादशी पर राधा रमण की आकर्षक झांकी सजाई गई। इस अवसर पर भगवान राधा रमण को झूले में विराजमान कर झुलाया गया। झूले के दर्शन करने भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
17
Report
Raigarh, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ और लैलूंगा वन क्षेत्रों में बाघ के पदचिन्ह मिलने से वन विभाग सतर्क है। डीएफओ अरविंद पीएम ने बताया कि संदिग्ध बाघ के निशान लगातार मिल रहे हैं, लेकिन कैमरे में कैद होने तक पुष्टि नहीं की जा सकती। वन विभाग की छह टीमें ट्रैकिंग और निगरानी में जुटी हैं। ग्रामीणों को जंगल में न जाने और मवेशियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। 12 से अधिक गांवों में मुनादी कर अलर्ट जारी किया गया है।
14
Report
Balrampur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक महिला ने नवजात बच्चे के साथ तेज बहाव वाली नदी पार कर अस्पताल पहुंची। क्षेत्र में पुल और सड़क की कमी के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाती। महिला ने बताया कि प्रसव के बाद उसे 15 किलोमीटर बाइक पर अस्पताल ले जाया गया। इस स्थिति ने क्षेत्रवासियों की परेशानियों को उजागर किया, जो बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जोखिम भरे तरीकों से अस्पताल पहुंचने को मजबूर हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द पुल निर्माण किया जाए।
14
Report
Raipur, Chhattisgarh:
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 30-31 जुलाई 2025 को रायपुर, छत्तीसगढ़ में मेडिकल उपकरण और री-एजेंट खरीद घोटाले के सिलसिले में शशांक चोपड़ा, उनके परिवार, व्यावसायिक इकाइयों और राज्य के अधिकारियों सहित 20 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। पीएमएलए, 2002 के तहत की गई इस कार्रवाई में कई आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण जब्त किए गए। बैंक खातों, सावधि जमा, डीमैट खातों में शेयर और वाहनों के रूप में 40 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त/फ्रीज की गई।
14
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी रक्सा थाना क्षेत्र ग्राम सिजवाह स्थित करौंदी माता मंदिर के पीछे राजाराम और प्रकाश प्रजापति के बाड़े में बंधी बकरियों पर किसी जंगली जानवर ने घुस कर हमला कर दिया। जिसमें 8 बकरियों की मौत हो गई जबकि चार बकरियां घायल पड़ी हुई मिली। जब सुबह राजाराम की मां फूलवती बाड़े के अंदर गई तो देखा कि आठ बकरियां मृत अवस्था में पड़ी थी जिनमें कुछ के पेट को खाया गया था और कुछ का गला दबाकर मरा गया था। वहीं चार बकरियां घायल अवस्था में पड़ी हुई थी। फूलवती की आवाज सुनकर परिवार वालों के साथ आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की तो किसी जंगली जानवर के पंजे के निशान पाए गए है। जिसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि लकड़बग्घे ने हमला किया।
15
Report
Sikka, Uttar Pradesh:
शामली जनपद के सिक्का गांव में तेज रफ्तार कर देखने को मिला जहां नियंत्रित कैंटर ट्रक ने एक व्यक्ति को कुचला मौके पर मौत गुस्सा ही भीड़ में नेशनल हाईवे पर लगाया जाम आदर्श मंडी क्षेत्र के नेशनल हाईवे दिल्ली सहारनपुर सिक्का गांव का मामला
15
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वतंत्रता के विभिन्न आयामों पर अपने विचार व्यक्त किए।प्रतियोगिता में कुमकुम (एम.ए. द्वितीय वर्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि विनीता (एम.ए. द्वितीय वर्ष) द्वितीय स्थान पर रहीं। वहीं हिमांशी गौतम (बी.ए. द्वितीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।राजनीति शास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ. राधा उपाध्याय ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें स्वतंत्रता के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया
14
Report