Back
मधुबन में 100 गांवों को जोड़ने वाला सिंचाई विभाग का बंधा 10 साल से बदहाल

Aug 13, 2025 08:31:13
Chaliswan, Uttar Pradesh
मऊ जनपद के मधुबन क्षेत्र में सिंचाई विभाग का वह बंधा, जो करीब 100 गांवों को जोड़ता है, पिछले 10 वर्षों से जर्जर हालत में है। बारिश और बाढ़ के दौरान यहां कीचड़ व गड्ढों से गुजरना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों को बाढ़ और टूटी सड़क दोनों से जूझना पड़ता है। रात में मरीजों को अस्पताल ले जाना बेहद कठिन हो जाता है, जिससे कई बार जान पर बन आती है।
14
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Madhuban, Uttar Pradesh:
मधुबन। मधुबन नगर पंचायत के वॉर्ड नं 6 गांगेबीर में बुधवार को जेई स्वामीनाथ के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान अवैध रूप से कनेक्शन करने वालों में अफरा-तफरी मची रही। चेकिंग टीम ने कुल 10 लोगों का बकाया बिजली बिल होने पर कनेक्शन काटा, साथ ही लगभग 70 हजार रुपये की राजस्व की वसूली की गई। वहीं 3 लोगों पर एफआईआर भी की गई। इस दौरान कुल 22 घरों की बिजली चेकिंग की गई। जेई स्वामीनाथ ने कहा कि चेकिंग अभियान का कार्यक्रम अभी चलता रहेगा। इसके बाद भी यदि किसी के घर में
0
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
बुधवार की सुबह गजरौला में बस्ती स्थित ज्ञान भारती इंटर कालेज से भव्य तिरंगा यात्रा आरंभ हुई। इसके लिए कालेज में कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं। कालेज गणवेश में विद्यार्थी हाथों में तिरंगा और देशभक्ति के स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर एकत्र हुए। कालेज के परेड ग्राउंड मे गजरौला इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान के साथ ही प्रधानाचार्य पीजी गोस्वामी एवं प्रबंधक रोहताश शर्मा ने बच्चों को आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की बलि देने वाले अमर सपूतों के विषय में बताया।
0
Report
SSandeep
FollowAug 13, 2025 10:56:45Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया जनपद के लार थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात, आपसी विवाद में बेटे ने अपने 45 वर्षीय पिता चन्दन चौहान पर चाकू से हमला कर दी जान।
घटना के बाद परिजन घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लार ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।
पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, परिजनों की तहरीर पर पंचायतनामा व अन्य कानूनी कार्रवाई जारी।
2
Report
SSandeep
FollowAug 13, 2025 10:56:28Deoria, Uttar Pradesh:
राजकीय इंटर कॉलेज से निकली रैली में 5000 से अधिक बच्चों ने 133 फीट लंबे तिरंगे के साथ बढ़ाया देशभक्ति का जोश।
प्रधानाचार्य रामकिंकर मिश्रा के नेतृत्व में स्काउट, एनसीसी कैडेट्स, विभिन्न विद्यालयों के बच्चे, देशभक्ति गीत और नारों से गुंजायमान रहीं सड़कों पर पहुंची रैली जिलाधिकारी आवास, कलेक्ट्रेट होते हुए रविंद्र किशोर शाही स्टेडियम में सम्पन्न हुई।
जिला पंचायत अध्यक्ष पं. गिरीश चंद्र तिवारी और नगर पालिका परिषद बरहज अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ।
4
Report
पुणे, महाराष्ट्र:
यह चित्र पुराना है पुणे के एक स्कूल का प्रचार् करने के लिए एक साईकल रिक्सा प्रयोग किया गया और उस रिक्से को एक बच्चा खींच कर ले जारहा था जिसे स्कूल जाने की आवश्य्कता वह स्कूल का प्रचार कर रहा,स्कूल चले हम का जो नारा दिया गया है यह चित्र यह दर्शाता है की पेट भरे हम।
1
Report

Chaliswan, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद में थाना मुहम्मदाबाद पुलिस ने 13 अगस्त 2025 को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त जाहिद अली निवासी हसनपुर को कैलेण्डर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। अभियुक्त पर पूर्व में भी कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
6
Report

Chaliswan, Uttar Pradesh:
मऊ के मधुबन क्षेत्र स्थित दुबारी पुलिस चौकी में बारिश का पानी घुस गया, जिससे बैरक और कार्यालय पूरी तरह जलमग्न हो गए। जलभराव के कारण पुलिसकर्मियों के साथ-साथ फरियादियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
5
Report
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने चैतन्य बघेल की याचिका पर ईडी को दिया जवाब के लिए समय, 26 अगस्त को अगली सुनवाई
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की याचिका पर सुनवाई की। चैतन्य, शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 18 जुलाई 2025 को गिरफ्तार हुए थे। ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा, जिसे कोर्ट ने स्वीकार किया। अगली सुनवाई 26 अगस्त को होगी। कोर्ट ने जेल अधीक्षक को चैतन्य के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। चैतन्य ने अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए याचिका दायर की थी।
7
Report
Dhamtari, Chhattisgarh:
धमतरी की घटना ने हिंसा को ‘कंटेंट’ में बदलने का भयावह सच उजागर किया है। तीन युवाओं की निर्मम हत्या, मोबाइल में कैद चीखें और सोशल मीडिया पर प्रदर्शन ने समाज की नैतिकता को झकझोर दिया। अपराधी बेखौफ होकर हिंसा को रिकॉर्ड करते हैं, मानो यह मनोरंजन हो। नशा, हथियारों की आसान उपलब्धता और कमजोर कानून व्यवस्था इसके मूल में हैं। परिवार, स्कूल और समाज को नैतिकता, अनुशासन और रचनात्मकता को बढ़ावा देना होगा। सख्त कानून, त्वरित सजा और पुलिस की सक्रियता जरूरी है। यह चेतावनी है—अब जागें, वरना हिंसा हमारी आदत बन ज
8
Report
Baloda Bazar, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के ग्राम अमेरा में 55 वर्षीय पुरुषोत्तम यादव की उनके घर में हत्या कर दी गई। पुरुषोत्तम सब्जी बेचकर अपनी दो पोतियों, राधिका और अरवी, का भरण-पोषण करते थे। उनकी पत्नी का पहले निधन हो चुका था, और बेटा रायपुर में मजदूरी करता है। मंगलवार दोपहर, पोती राधिका ने स्कूल से लौटकर दादा को खून से लथपथ पाया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। हत्या का कारण अभी अस्पष्ट है, लेकिन लूट और रंजिश जैसे पहलुओं की जांच जारी है। गांव में दहशत का माहौल है।
9
Report
Karikan, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के नगर पंचायत धाता में नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सरोज व अधिशाषी अधिकारी अजीत कुमार बागी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा रैली पूरे कस्बे में निकालकर लोगों को जागरूक किया गया और तिरंगा के सम्मान में लोगो को बताया गया रैली में नगर पंचायत का स्टाफ, सभासद,सामाजिक व व्यापारी सम्मिलित रहे |
7
Report
Majhaulia, Bihar:
नेयाज आलम शाई:-मझौलिया थाना में थानाध्यक्ष के पद पर अवनीश कुमार ने पद भार ग्रहण किया, पद भार ग्रहण करते ही उन्होंने बताया कि हमारी पहली प्रथमिकता अपराध पर अंकुश लगाना, शराब माफियाओ की अब खैर नही,क्षेत्र में बिधि व्यवस्था कायम रखना,उन्होंने थाना में कार्यरत अधिकारियों को रात्रि गश्ती में तेजी लाने के साथ साथ कांडो का निष्पादन समेत कई निर्देश दिये।
11
Report
Ahmedabad, Gujarat:
આ સેશનમાં કથક, કન્ટેમ્પરેરી અને લોકનૃત્ય કલાકાર રાધિકા મારફતિયા ગેસ્ટ સ્પીકર તરીકે હાજર રહ્યા.
આ ગેસ્ટ સેશનમાં રાધિકાજી એ પોતાના અનુભવો દ્વારા દર્શાવ્યું કે નૃત્ય માત્ર મનોરંજન જ નહીં, પરંતુ ભાવનાઓ, વિચારો અને વાર્તાઓ વ્યક્ત કરવાનું શક્તિશાળી માધ્યમ છે.
તેમણે ભારતીય લોક નૃત્યથી લઈને આંતરરાષ્ટ્રીય લોક નૃત્યની સમજ આપતાં નૃત્યની ખાસિયત વિશે જણાવ્યું.
ડાયરેક્ટર ડૉ. દિવ્યા સોનીનાં માર્ગદર્શન હેઠળ યોજાયેલ આ ગેસ્ટ સેશન દ્વારા વિદ્યાર્થીઓએ નૃત્યને સંવાદ, સર્જનાત્મકતા અને સ્વ-અભિવ્યક્તિનો પરિચય કરાવાયો
15
Report
Muhammadabad Gohna, Uttar Pradesh:
मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत वांछित जावेद अली पुत्र इकबाल (उम्र 22 वर्ष), निवासी हसनपुर, थाना सरायखंसी, मऊ को नामीय क्रिकेट ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी पर हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश और गोवध निवारण अधिनियम समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। प्रभारी निरीक्षक कमलकांत वर्मा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई को क्षेत्र में अपराध पर बड़ी रोक माना जा रहा है।
12
Report
Muhammadabad Gohna, Uttar Pradesh:
बिलकुल! यहाँ 100 शब्दों में संक्षिप्त समाचार है:
---
मोहम्मदाबाद गोना के स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र के डॉक्टर संतोष कुमार यादव ने अपनी बेटा के जन्मदिन पर 11 मरीजों को गोद लिया और उन्हें पोषक आहार वितरित किया। इससे पहले, उन्होंने 100 से अधिक मरीजों को गोद लेकर उनकी देखभाल की थी। गोद लिए गए मरीजों में शैलेश वालिपुर, प्रीति तांगोली, रीता अहिरोला, और अन्य शामिल हैं। डॉक्टर यादव का मानना है कि समाज सेवा से ही हम एक बेहतर और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं।
14
Report