Back

गूगल को दोष ना दीजिए, जागरूक बनिए
Pune, Maharashtra:
आये दिन यह समाचार मिलता है की गूगल मैप से गाड़ी चलाते समय गाड़ी गढ्ढे मे गिरी,पुणे के मुढ़वा रोड पर केशवनगर को जोड़ने के लिए एक पुल का निर्माण हो रहा है,अभी वह् निर्माणाधीन है फिर भि वहा के नागरिक उस पर टहलते है बच्चे खेलते है और साईकिल भी चलाते है,नदी का जलस्तर अधिक रहता है जिसके कारण अनहोनी की सम्भवाना बनी रहती है, अगर भविष्य मे कुछ अप्रिय घटना घटती है तो आप किसे दोष देंगे।
14
Report
शिक्षा की अवश्य्कता
पुणे, महाराष्ट्र:
यह चित्र पुराना है पुणे के एक स्कूल का प्रचार् करने के लिए एक साईकल रिक्सा प्रयोग किया गया और उस रिक्से को एक बच्चा खींच कर ले जारहा था जिसे स्कूल जाने की आवश्य्कता वह स्कूल का प्रचार कर रहा,स्कूल चले हम का जो नारा दिया गया है यह चित्र यह दर्शाता है की पेट भरे हम।
14
Report