Back
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने साढ़े आठ साल में दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाया: मंत्री नरेन्द्र कश्
Saraiya, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने साढ़े आठ साल में दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाया: मंत्री नरेन्द्र कश्यप
प्रतापगढ़ में ‘दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी’ का शुभारंभ, 150 दिव्यांगों को मिले सहायक उपकरण
डबल इंजन सरकार दिव्यांगजनों को सम्मानजनक जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध
प्रदेश के 11.5 लाख दिव्यांगों को मिल रहा 12 हजार वार्षिक भरण-पोषण
योगी सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध : मंत्री नरेन्द्र कश्यप
प्रतापगढ़/ लखनऊ 19 जनवरी 2026।
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बीते साढ़े आठ वर्षों से प्रदेश के दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी और सम्मानजनक जीवन देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने यह बात प्रतापगढ़ जनपद में दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य निधि के अंतर्गत आयोजित ‘दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी’ के शुभारंभ अवसर पर कही।
मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा दिव्यांगजनों द्वारा अपने कौशल, परिश्रम और रचनात्मकता से तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों का अवलोकन किया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, स्टिल सहित अन्य सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सेवा आश्रम ट्रस्ट एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से इस कार्यक्रम में 150 से अधिक दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दिव्यांगजनों के कौशल विकास और रोजगार सृजन के उद्देश्य से प्रदेशभर में दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे दिव्यांगजन अपने हुनर को मंच प्रदान कर आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु दो विशेष विश्वविद्यालय डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ और जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें लगभग 6000 दिव्यांग विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
मंत्री कश्यप ने कहा कि योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। प्रदेश में बचपन डे-केयर सेंटर, समेकित विद्यालय, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट स्तर तक की शिक्षण संस्थाएं संचालित कर दिव्यांगजनों की बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के 11.5 लाख दिव्यांगजनों को 12,000 रुपए वार्षिक भरण-पोषण राशि प्रदान की जा रही है, जबकि वर्ष 2017 से पूर्व यह राशि मात्र 300 रूपए प्रति माह थी। योगी सरकार ने इसे बढ़ाकर 1000 रुपए प्रति माह कर दिव्यांगजनों की दैनिक आवश्यकताओं को सरल बनाने का कार्य किया है।
मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने यह भी बताया कि हाल ही में योगी सरकार द्वारा एक बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश के सभी 18 मंडलों में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र खोलने का फैसला किया गया है। इन केंद्रों के माध्यम से दिव्यांगजनों की दिव्यांगता की शीघ्र पहचान, कृत्रिम अंगों की मरम्मत तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि रोजगार
0
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
1
Report
मुजफ्फरनगर पुलिस का बड़ा एक्शन, अवैध हथियारों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार, पिस्टल- तमंचे वे कारतूस बरामद
1
Report
0
Report
हापुड थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में एक घायल
0
Report
राजधानी लखनऊ में आज दिव्यांगजनों के अधिकारों और सशक्तिकरण को लेकर योगी सरकार प्रतिबद्ध: मंत्री नरेन्
1
Report
0
Report
0
Report
25
Report
1
Report
Kosi Kalan, Uttar Pradesh:मथुरा जनपद के कोसीकलां के आर्य समाज स्कूल में फूड विभाग ने लगाया पंजीकरण कैंप जिसमें रेहड़ी वाले और दुकानदारों ने कराये पंजीकरण
0
Report
53
Report