Back
हॉकी छोड़ बॉक्सिंग ग्लब्स पहनने वाली इमरोज़ ने विश्व पुलिस मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण पदक
Jhansi, Uttar Pradesh
झांसी नगर की बेटी इमरोज खान ने विश्व पुलिस मुक्केबाजी गेम्स में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचते हुए झांसी के खेलों की विश्व पटल पर स्वर्णिम जीत को आगे बढ़ाया है। बर्बिंघम शहर में दिनांक 27 जून से 6 जुलाई 2025 तक आयोजित विश्व पुलिस खेल के महिला बॉक्सिंग के 70 किग्रा भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में अपनी प्रतिद्वंदी अमेरिकी महिला बॉक्सर धराशाई कर यह कारनामा किया। इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल बाउट में ब्राजील की बॉक्सर को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इमरोज वर्तमान में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। खेल विश्लेषक बृजेंद्र यादव से बातचीत में अंदर ओरछा गेट निवासी इमरोज़ में अपने शुरुआती कोच शादाब खान का जिक्र करते हुए कहा मैं पहले हॉकी खेला करती थी l
0
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Badhar, Uttar Pradesh:
सादाबाद। मुकेश कुमार निवासी पुसैनी ने थाने में शिकायत करते हुए बताया के वह सोनवीर मोटर्स के यहां मिस्त्री है और कार बनाने का कार्य करता है। वह अपनी मोटरसाइकिल से रोजाना आते जाते हैं आज उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल रोजाना की तरह गैरेज के अंदर ही खड़ी की थी एक व्यक्ति मोबाइल पर बात करते हुए आया तीन-चार मिनट तक वही घूमता रहा और बाइक लेकर फरार हो गया यह घटना पूरी सीसीटीवी में कैद हो गई पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दे दी गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
Share
Report
Nirsa, Jharkhand:
मारवाड़ी महिला सम्मलेन की ओर शुक्रवार से दो दिवसीय आनंद मेला का आयोजन किया गया है सिद्दी विनायक धनसार में आयोजको ने बताया कि मारवाड़ी महिला सम्मलेन धनबाद शाखा की ओर से 52 वर्षों से आनंद मेला लगाया जा रहा है यहां एक ही छत के नीचे साड़ियां आर्टिफिशियल ज्वेलरी गिफ्ट आइटम राखी भगवान की पोशाक डेकोरेटिव आइटम इंपॉर्टेंट बैग बेड शीट डिजाइनर कुर्तीज आदि के स्टॉल लगाए गए हैं मेला का उद्घाटन प्रांतीय अध्यक्ष मंजू बगड़िया ओर महिला महिला सदस्यों के द्वारा किया गया।
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी वीरांगना लक्ष्मीबाई ताजिया कमेटी ट्रस्ट के तत्वाधान में राष्ट्रीय पर्व मोहर्रम की सातवीं तारीख पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में सेहराबंदी इबादत एवं लंगर प्रसाद का वितरण राजशाही परंपरा को ध्यान में रखकर किया गया। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक एवं ट्रस्ट के संरक्षक डॉ० संदीप सरावगी मुख्य अतिथि व पत्रकार मुकेश त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों का आवागमन बना रहा, डॉ संदीप ने अपने हाथों से भोजन वितरण कराया। इस अवसर पर डॉ० संदीप ने कहा झाँसी नगर महारानी लक्ष्मीबाई की ऐतिहासिक नगरी है। रानी लक्ष्मीबाई सभी धर्मों का समान आदर करती थी एवं उनकी सेना में कई सम्मानित मुस्लिम योद्धा थे।
0
Share
Report
Nirsa, Jharkhand:
फ्लैग मार्च
आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार निरसा अनुमंडल के चिरकुण्डा,गलफरबाड़ी, पंचेत, कुमारडूबी क्षेत्र में निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया और शांतिपूर्ण एवं सोहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की गयी साथ ही अपील की गयी कि पुलिस मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण करने को लेकर पूरी तरह से चौकस है किसी भी कीमत पर हुडदंग एवं उपद्रव करने वाले बखसे नहीं जाएंगे।
0
Share
Report
Sishania Ghoplapur, Uttar Pradesh:
सांसद श्रावस्ती राम शिरोमणि वर्मा ने अपर महानिदेशक पूर्वोत्तर रेलवे को पत्र लिखकर गैसड़ी रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन 15069/ 15070 वह गोमती एक्सप्रेस 15081/ 15082 गैसड़ी रेलवे स्टेशन पर ठहराव के लिए पत्र लिखा था जिसके जवाब में अपर महाप्रबंधक डीके सिंह पूर्वोत्तर रेलवे ने सांसद राम शिरोमणि वर्मा को पत्र लिखकर आश्वासन दिया है कि आपके पत्र के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने बताया कि दोनों ट्रेनों के लिए गैसड़ी में ठहराव के लिए प्रयासरत है शीघ्र सफलता भी मिलेगी।
0
Share
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र के इरादतपुर पगार गांव में मामूली कहां सनी होने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिसमें एक महिला सहित चार लोग घायल हुए। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं एक पक्ष के उमेश कुमार, अनुज कुमार और संतोषी देवी के चोट आई है। तो वहीं दूसरे पक्ष के रतिराम के चोट आई है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी और जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।
0
Share
Report
Kullu, Himachal Pradesh:
एसपी कुल्लू डॉ कार्तिकेयन ने दी जानकारी देते हुए बताया की पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत महिला थाना कुल्लू मे मामला दर्ज हुआ है। जिसमे शिकायतकर्ता ने बतलाया कि इसकी बेटी तीसरी कक्षा में मे पढती है, इसकी बेटी ने बतलाया कि स्कूल का चपरासी इसे व अन्य लड़कियों को गलत नीयत से स्पर्श करता है और तंग करता है। आरोपी को डिटेन किया गया है तथा अभियोग में आगामी कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।
0
Share
Report
Deoria, Uttar Pradesh:
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में चलाये जा रहे “रात्रि वाहन चेकिंग अभियान” के तहत थाना गौरीबाजार पुलिस द्वारा रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान बैतालपुर चौकी के पास से अभियुक्त मनीष सैनी निवासी बंजरिया थाना तरकुलवा के पास से एक अदद अवैध देशी तमंचा 303 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार करते हुए थाना स्थानीय में मु0अ0सं0 293/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
0
Share
Report
Deoria, Uttar Pradesh:
दिशा की मीटिंग के दौरान बरहज से भाजपा विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका मीटिंग बीच में ही छोड़कर बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं साथ ही वह अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगा रहे है।यह वायरल वीडियो जनपद के कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल का जहां दिशा की बैठक थी जिसकी अध्यक्षता सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी कर रहे थे जिसमें जनपद के सभी अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौजूद थे।मीटिंग शुरुआत होते ही बरहज विधायक ने अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया।सोनूघाट-बरहज मार्ग के संबंध में अधिकारी से बात हुए बाहर निकल गए ।
0
Share
Report
Pur, Uttar Pradesh:
बलिया जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे सलेमपुर लोकसभा से सपा सांसद रमाशंकर राजभर ने यूपी सरकार में हो रहे सरकारी विद्यालयों के मर्ज पर कहा कि जो प्रदेश के पांच हजार विद्यालय को बंद किए जा रहे है और पांच हजार विद्यालयों को बंद करके रसोइया को बेरोजगार कर दिया गया कैसे एक,दो, तीन,चार,और पांच के बच्चे जायेंगे।और वहां के अध्यापक कहा जायेंगे आपको जानकर ताजुब होगा कि को विद्यालय बंद किए जा रहे है वह 2024 के अटेंडेंस के अधार पर बंद किए जा रहे है उत्तर प्रदेश के रूरल एरिया में यह परिपाटी रही है कि जुलाई में एडमिशन कराएं जायेंगे।जुलाई के आधार पर आप विद्यालय को बंद करते है तो बात स
0
Share
Report