Back

सलेमपुर लोकसभा सांसद ने योगी सरकार पर बोला हमला
Pur, Uttar Pradesh:
बलिया जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे सलेमपुर लोकसभा से सपा सांसद रमाशंकर राजभर ने यूपी सरकार में हो रहे सरकारी विद्यालयों के मर्ज पर कहा कि जो प्रदेश के पांच हजार विद्यालय को बंद किए जा रहे है और पांच हजार विद्यालयों को बंद करके रसोइया को बेरोजगार कर दिया गया कैसे एक,दो, तीन,चार,और पांच के बच्चे जायेंगे।और वहां के अध्यापक कहा जायेंगे आपको जानकर ताजुब होगा कि को विद्यालय बंद किए जा रहे है वह 2024 के अटेंडेंस के अधार पर बंद किए जा रहे है उत्तर प्रदेश के रूरल एरिया में यह परिपाटी रही है कि जुलाई में एडमिशन कराएं जायेंगे।जुलाई के आधार पर आप विद्यालय को बंद करते है तो बात स
0
Report
सरकार सारा उल्टा सीधा काम कर रही है संविधान विरोधी काम,लोकतंत्र विरोधी काम जनहित के सारे चीज उल्टा ही कर रही है - मुo जियायुद्दिन रिजवी।
Pur, Uttar Pradesh:
बलिया के सिकंदरपुर विधानसभा से सपा के विधायक मुहम्मद जियायुद्दीन रिजवी ने कावड़ यात्रा को लेकर कहा कि ये सरकार सारा उल्टा सीधा काम कर रही है संविधान विरोधी काम,लोकतंत्र विरोधी काम जनहित के सारे चीज उल्टा ही कर रही है क्या हम लोग सरकार के बारे में कहे कोई भी काम अच्छा बता दीजिए। स्कूलों को बंद कर दिया कावड़ यात्रा में पहले भी आदेश दिया था जिसको हाई कोर्ट ने रोक लगा दिया जो दुकानदार है अपना नाम लिखें उसको हाई कोर्ट ने रोक लगा दिया।
वही धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा कावड़
0
Report
बलिया में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, मारपीट के दौरान महिलाओ का वीडियो हुआ वायरल
Pur, Uttar Pradesh:
बलिया में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, मारपीट के दौरान महिलाओ का वीडियो हुआ वायरल।
पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट।
मारपीट में लगभग तीन महिलाएं हुई घायल।
घर के बाहर से लेकर घर के अंदर तक हुई जमकर मारपीट।
मामला की जानकारी मिलते ही सिकंदरपुर पुलिस जुटी जांच में।
मामला सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।
0
Report
छतरसर माइनर के टूटने के बाद अभी तक नही पहुंचे सिंचाई विभाग के कर्मचारी
Pur, Uttar Pradesh:
बलिया - पंदह ब्लॉक के पूर राजवाहा से निकलने वाली छतरसर माइनर जो चौहान बस्ती में बना ठोकर के समीप लगभग दो जगह माइनर टूटने के कारण किसानों के खेतो तक पानी नही पहुंच रहा है कई दिनों से टूटने के बाद भी अभी तक कटिंग को नही बांधी गई है एक तरफ सरकार नहरों की साफ सफाई कराती है कि किसानों के खेतो तक पानी समय से पहुंचे।लेकिन सिंचाई विभाग की लापवाही के चलते जगह जगह नहर टूटने लगती है।अब देखना होगा कि आखिर कब तक इस टूटी हुई माइनर को बाधा जायेगा।
0
Report
Advertisement
बलिया में धड़ल्ले से घाघरा नदी में हो रही अवैध बालू खनन
Chak Jiya, Uttar Pradesh:
बलिया में धड़ल्ले से घाघरा नदी में हो रही अवैध बालू खनन।
रात के अंधेरे में धड़ल्ले से हो रही अवैध बालू खनन।
बालू खनन माफिया रात के अंधेरे का उठा रहे है फायदा,
ग्रामीणों ने रात में बालू लेकर जा रही गाड़ियों को रोककर पूछा, किसकी है गाड़िया, विडियो हुआ वायरल।
बालू खनन करके ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली का वायरल विडियो पर जिलाप्रशासन हुआ मौन।
मनियर थाना क्षेत्र के गोडौली घाघरा नदी के दियारे का बताया जा रहा है वायरल विडियो।
0
Report