Back
SANJAY KUMAR TIWARI
Ballia277124blurImage

Ballia - RRC सेंटर पर ताला लगाकर गांव का कूड़ा गायब कर दिया गया

SANJAY KUMAR TIWARISANJAY KUMAR TIWARIApr 18, 2025 11:14:38
Pur, Uttar Pradesh:

बलिया, सरकार की मनसा है कि गांवों में साफ सफाई हो और गांवों का कूड़ा और कचरा RRC सेंटर पर रखा जायेगा, जिसको लेकर RRC सेंटर का निर्माण कराया गया है पूरा मामला रेवती ब्लॉक के खरिका गांव में RRC सेंटर कुंडों और कचरों के लेकर बनाया गया है लेकिन ग्राम प्रधान की लापरवाही के चलते RRC सेंटर में पशुओं के लिए चारा ( भूसा ) रखा गया ।

0
Report
Ballia277124blurImage

Ballia - डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उठाए गंभीर सवाल

SANJAY KUMAR TIWARISANJAY KUMAR TIWARIApr 17, 2025 13:27:39
Pur, Uttar Pradesh:

बलिया, रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को बीजेपी के क्षेत्रीय सह संयोजक प्रवासी संपर्क प्रकोष्ठ के प्रवीण सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की दुर्व्यवस्था को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को छः बिंदुओं पर पत्रक सौंपा. यह हॉस्पिटल रेफरल हॉस्पिटल बन कर रह गया है।

1
Report
Ballia277124blurImage

BALIA-सरकारी विद्यालय में समय से नही पहुचते सरकारी अध्यापक

SANJAY KUMAR TIWARISANJAY KUMAR TIWARIApr 17, 2025 11:59:28
Pur, Uttar Pradesh:
बलिया - पन्दह ब्लॉक के चकरा प्राथमिक विद्यालय में सुबह लगभग 08.30 बजे तक विद्यालय पर अध्यापक नही आने से विद्यालय के बच्चे खेलते हुए दिखाई दे रहे है वही कुछ बच्चे विद्यालय के गेट पर बैठकर अपने अध्यापक का इंतजार कर रहे है। कि अध्यापक आयेंगे और पठन पाठन होगा लेकिन ऐसा नही है क्योंकि की साहब तो समय से आते ही नही तो पठन पाठन कैसे होगा। हालांकि बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने अध्यापकों के समय से नही आने के बारे में अनजान बने रहते है।
0
Report
Ballia277124blurImage

बलिया की नई सड़क, चार महीने में ही हुई क्षतिग्रस्त

SANJAY KUMAR TIWARISANJAY KUMAR TIWARIApr 17, 2025 11:55:28
Pur, Uttar Pradesh:

बलिया - पन्दह ब्लॉक के पूर राजवाहा की सड़क को सिंचाई विभाग के द्वारा सड़क बनाई गई थी लेकिन यह सड़क चार माह पहले बनी और आज उखड़ने लगी है. यह सड़क इतनी मजबूत बनाई गई की सड़क की गिट्टी उखड़ने लगी. यह सड़क अधिकारियों की माने तो लगभग पांच साल तक चलेगी लेकिन यह सड़क पांच साल तो चलना दूर की बात है. चार माह में टूटने लगी. हालांकि सरकार की मनसा है कि सड़क गड्ढा मुक्त हो लेकिन गड्ढा मुक्त तो दूर गड्ढा युक्त जरूर हो जा रही है।

0
Report
Ballia277124blurImage

BALIA-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे बलिया, सी एच सी रसड़ा का किया निरीक्षण,सपा पर बोला हमला

SANJAY KUMAR TIWARISANJAY KUMAR TIWARIApr 17, 2025 11:07:18
Pur, Uttar Pradesh:

बलिया के रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय में बैठकर हॉस्पिटल का किया निरीक्षण। वही मीडिया ने सवाल किया तो पीछे से एक कार्यकर्ता सोरगुल करने लगा तो अपने ही कार्यकर्ता पर ब्रजेश पाठक झल्ला गए और कहने लगे कि आइए बोलिए और कहा की पूरे जिले की चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक हुई है वही गर्मी को देखते हुए सभी हॉस्पिटलों को निर्देशित किया गया, जिसमे सभी को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हों।सभी हॉस्पिटलों को साफ सफाई के निर्देश दिए गए है

0
Report
Ballia221701blurImage

Ballia - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती में जलाई जा रही सरकारी दवाएं

SANJAY KUMAR TIWARISANJAY KUMAR TIWARIApr 17, 2025 07:21:29
Piyaria, Uttar Pradesh:

रेवती ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती के प्रांगण में सरेआम सरकारी दवांए जलाई गई है. हॉस्पिटल प्रांगण में सरकारी दवांए जलाये जाने के बाद कुछ दवांए बच गई है, जिसकी की तस्वीरें सामने आई है. एक तरफ सरकार सरकारी हॉस्पिटलों को बेहतर करने में लगी है तो वहीं डॉक्टरों की लापरवाही के चलते सरकारी दवाएं एक्सपायरी हो जा रही है क्योंकि सरकारी दवा न लिखकर प्राइवेट दवाएं लिखी जा रही है. इसकी वजह ये है की डॉक्टरों को प्राइवेट दवाओं से कमीशन ज्यादा मिलता है,जिसके चलते सरकारी दवाएं एक्सपायरी होने के बाद जलाई जा रही है। 

1
Report
Ballia277124blurImage

बलिया की सड़कें दो साल में गड्ढों में तब्दील

SANJAY KUMAR TIWARISANJAY KUMAR TIWARIApr 17, 2025 06:36:20
Pur, Uttar Pradesh:

बलिया नगर पालिका में मिड्ढी से होकर एसी कॉलेज जाने वाली सड़क पूरी तरह से बदहाल है।यह सड़क महज दो साल पहले बनी थी लेकिन आज यह सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गई है। किसी तरह से नगर पालिका ने ईट की टुकड़ी डाल दिया गया है।आज स्थिति यह है कि सड़क पर पैदल चलने में भी डर लगता है क्योंकि जब लोग पैदल चलता है कब उढूक लग जाए कोई नही जनता है।सड़क इतनी अच्छी बनी है कि गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो जाती है। 

1
Report