Back
झांसी शिक्षक कांग्रेस की जिला कमेटी घोषित की गई विस्तार कार्यक्रम का आयोजन
Jhansi, Uttar Pradesh
झांसी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (शि. प्र.) में संगठन सृजन अभियान के तहत जनपदीय विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्रदेश महासचिव एवं मण्डल प्रभारी सायमा नोमान ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपे। प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहिद ने संगठन विस्तार की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। प्रदेश सचिव सुलभ राय ने नगर और ब्लॉक स्तर पर कमेटी गठित करने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष डेनी अलेक्जेंडर ने जनपदीय कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि फरीदा बानो को कोषाध्यक्ष, इशरत हाशमी को मीडिया प्रभारी, पंकज शाक्य, फिरोज खान, श्रीराम अहिरवार, शरीफुल हसन सिद्दीकी, आरिफ खान को उपाध्यक्ष, आरिफ सलीम, अजहर खान, जहीर उद्दीन, महिमा अलेक्जेंडर, आदि उपस्थित रहे।
15
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Sadabad, Uttar Pradesh:
सादाबाद। आज बुधवार को विकासखंड परिसर सादाबाद मैं हर घर झंडा एवं रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया 15 अगस्त तक प्रतिदिन आयोजन किए जाने हेतु खंड विकास अधिकारी महोदय निर्देशित किया। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने रैली निकाली। इस दौरान खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार सिंह ,राम किशन सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेश चंद्र आजाद लेखाकार श्रीमती सोनू आर्य बाल विकास परियोजना अधिकारी सादाबाद विशाल रावत सहायक विकास अधिकारी आईएसबी सभी विकासखंड स्टाफ एवं आंगनबाड़ी उपस्थित रहे।
8
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
छत पर सोता रहा परिवार घर से सामान चोरी थाने में दी शिकायत
सादाबाद। सादाबाद आगरा रोड़ चावड़ मोहल्ला निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र रेवती लाल ने थाने में शिकायत देते हुए बताया कि छह और सात की रात्रि को अज्ञात चोर घर में रखे सामान को चोरी कर ले गए। तीन बक्सों में रखा हजारों का सामान चोर चोरी कर ले गए पुलिस मामले में जांच कर रही है। पीड़ित राजेंद्र ने बताया एक बक्शा पुलिस को पुसेनी के पास मिला है पीड़ित ने रोड़ पर लगे सीसीटीवी कैमरों से चोरों को तलाशने की गुहार की है।
10
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
खनन अधिकारी के साथ हॉक टॉक होमगार्ड पीटे रिपोर्ट दर्ज
सादाबाद । सादाबाद में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद
खनन माफियाओ ने खनन अधिकारी और उनकी टीम पर हमला किया । इस हमले में खनन अधिकारी की टीम में मौजूद दो होमगार्ड के साथ मारपीट की इस दौरान होमगार्ड घायल हो गए। करीब आधा दर्जन खनन माफियाओ ने काली स्कॉर्पियो UP-14-ES-9630 से पहुंचकर खनन अधिकारी की टीम पर हमला किया। खनन अधिकारी ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
11
Report
Shamli, Uttar Pradesh:
जनपद शामली के थाना साइबर क्राइम द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में ठगी की गई ₹4,12,222 की धनराशि पीड़ित को वापस दिलाई गई है।कमला कॉलोनी, थाना कोतवाली शामली निवासी राहुल संगल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने मोरबी, गुजरात के एक अज्ञात व्यक्ति से टाइल्स खरीदने के लिए बातचीत की थी। सौदा तय होने के बाद श्री संगल ने आरोपी के खातों में RTGS के माध्यम से ₹4,12,222 की राशि भेजी, लेकिन न तो उन्हें माल प्राप्त हुआ और न ही धनराशि वापस की गई। इसके पश्चात आरोपी ने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक शामली श्री रामसेवक गौतम के निर्देशन में थाना साइबर क्राइम की टीम ने तत्परता से
14
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
सादाबाद । बुधवार को आज राधे कृष्णा प्ले स्कूल मुरसान रोड़ सादाबाद पर सभी बच्चों के साथ एक दूसरे ने राखी का त्योहार मनाया और बच्चों को राखी के बाधने से समझ आया कि एक दूसरे से प्यार व स्नेह की भावना उजागर होती है सभी बच्चे बहुत ख़ुशी के साथ एक दूसरे को राखी बांधकर ख़ुशियाँ मना रहे है । शिक्षकों ने बच्चों को रक्षाबंधन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी और उन्हें राखी बांधने की जानकारी दी। डायरेक्टर-अनूप चौधरी,तनु शर्मा,सोनम वर्मा,प्रेमवती व सभी बच्चे मोजूद रहे।।
11
Report
Kairana, Uttar Pradesh:
रिश्तेदारी में आए युवक की लूट के बाद हत्या,साले की शादी में सवा लाख रुपये का हार खरीदकर पत्नी के साथ शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था युवक शहनवाज,गांव के रास्ते में बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर की हत्या,हत्या के बाद युवक के सवा लाख रुपये की नोटों का हार व मोटरसाइकिल लूटकर बदमाश हुए फरार,हरियाणा के सोनीपत के गांव झाराहेडी निवासी युवक की कैराना में हत्या से मचा हड़कंपयुवक की हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची,कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव खुरगान रोड की घटना।
14
Report
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ़। पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के चिलबिला रेलवे ट्रैक के पास वन विभाग के जंगल में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़। दौराने मुठभेड़ लूट और चोरी की योजना बना रहे दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। मुठभेड़ में एक अंतरजनपदीय अपराधी मो. शोएब के दाहिने पैर में लगी गोली, जबकि दूसरा अपराधी मो. मारुफ उर्फ निखिल मौके पर हुआ गिरफ्तार । घायल शोएब को इलाज हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ लाया गया। पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद। मो. शोएब पर प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और चित्रकूट में लूट, चोरी, मुकदमा दर्ज
14
Report
Masaurhi, Bihar:
मसौढी। मुख्य बाजार से पूर्व तारेगना रेल गुमटी का जाम अब नासूर बन चुका है। ट्रेन आने से पूर्व रेल फाटक के बंद होने की प्रकिया में जल्दबाजी कर ट्रक जैसे बड़े वाहन एक साइड को जाम कर देते हैं। नतीजा फाटक खुलने के बाद लोग बेबस होकर अपने वाहनों के साथ रेंगते नजर आते हैं। उसपर से ई-रिक्शा चालक गलत तरीके से वाहन को पार्क कर जाम का कारण बनते हैं। परेशान राहगीर और स्थानीय लोग प्रशासन पर आरोप लगाते दिखते हैं। निदान के प्रति सभी चुप हैं। नतीजा नाराजगी बढ़ती जा रही है। जो चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है।
14
Report

Hyderabad, Telangana:
జేఎన్టీయూ యూనివర్సిటీలో మరోసారి పాము కలకలం రేపింది. కిన్నెర వసతి గృహంలోని ఫస్ట్ ఫ్లోర్ వాష్ రూమ్ వద్ద పాము తారసపడటంతో విద్యార్థులు ఒక్కసారిగా ఆ భయాందోళనకు గురయ్యారు వెంటనే అధికారులకు తెలియజేయడంతో పాము ను బంధించారు. యూనివర్సిటీలో తరచూ పాములు వస్తుండడం విద్యార్థుల కంటపడటంతో క్యాంపస్ లో తిరగాలంటే భయపడాల్సి వస్తుందని విద్యార్థులు వాపోయారు
13
Report
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
यूपी बस्ती समाचार थाना पुरानी बस्ती, स्वाट टीम व एसओजी बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में रिटायर्ड फौजी ( बाबा) की हत्या का सफल अनावरण करते हुए बाल अपचारी (पोता) को लिया गया पुलिस अभिरक्षा में व उसके दोस्त को किया गया गिरफ्तार जिसके संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा दी गयी बाइट
14
Report
New Delhi, Delhi:
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जनपद में जनपद उपाध्यक्ष शंकर तिवारी पर ग्रामीण सरपंचों से अवैध उगाही का गंभीर आरोप लगा है। स्थानीय सरपंचों ने दावा किया कि तिवारी द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए अनुचित तरीके से धन की मांग की जा रही है। इस मामले ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है, और ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू करने का आश्वासन दिया है। सरपंचों ने मांग की है कि तिवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके।
14
Report
Bastanar, Chhattisgarh:
बस्तर जिले के बास्तानार ब्लॉक के बड़े बोदेनार गांव में गर्भवती महिला लच्छो के प्रसव के लिए परिजनों ने 102 महतारी एक्सप्रेस से मदद मांगी। उफनती नदी के कारण चुनौती थी, लेकिन चालक उमेश वेट्टी और टीम ने नदी पार कर महिला तक पहुंचे। परिजनों की मदद से डोली बनाकर लच्छो को नदी के उस पार एम्बुलेंस तक लाया गया। महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। परिजनों ने राहत की सांस ली और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
14
Report
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर निशाना साधते हुए अपने बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी की प्रक्रिया पर सवाल उठाए। बघेल ने ट्वीट कर पूछा कि ईडी ने चैतन्य की गिरफ्तारी के लिए कौन सी प्रक्रिया अपनाई। यह गिरफ्तारी कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 18 जुलाई 2025 को भिलाई में हुई थी। बघेल ने ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया और जांच एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। सुप्रीम कोर्ट ने बघेल को हाईकोर्ट का रुख करने को कहा।
14
Report
Raigarh, Chhattisgarh:
रायगढ़ के भूपदेवपुर स्थित केराझर-परसदा वॉटरफॉल में युवा खतरनाक छलांग लगा रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चेतावनी बोर्डों के बावजूद युवा जान जोखिम में डालकर स्टंट कर रहे हैं। यह न केवल उनकी सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि अनहोनी होने पर प्रशासन को दोष देने की प्रवृत्ति भी उजागर करता है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
14
Report
Muzaffarpur, Bihar:
थाना प्रभारी ने कहा कि मैं तो अभी आया हूँ, और सभी जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सभी लोगों का परिचय लिया है। और मैं सब लोगो के साथ मिलकर चलूंगा, और पहले जैसे सब का विश्वास ले कर चलूंगा
14
Report