Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Basti272123

Telangana to Get New Emblem, CM Revanth Reddy Provides Guidelines

May 30, 2024 05:47:28
Behil, Uttar Pradesh

Telangana is set to unveil a new emblem soon, as Chief Minister A Revanth Reddy on Wednesday provided guidelines to artist Rudra Rajesham for designing the emblem. The new emblem will replace the one adopted by the previous BRS government on June 2, 2014. The decision to change the emblem reflects the new government's vision and priorities for the state.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Nov 28, 2025 08:49:52
Lucknow, Uttar Pradesh:

कानपुर की मूक-बधिर बच्ची खुशी के सपने आखिरकार सच हो गए. पिछले 5 साल से वह हर हाल में सीएम योगी से मिलना चाहती थी, लेकिन घर की कमोजर आर्थिक स्थिति के कारण उसे बार-बार रोक देता था. शनिवार को खुशी बिना घरवालों को बताए लखनऊ निकल गई, लेकिन वहाँ उसकी मुलाकात सीएम योगी से नहीं हो पाई. इसी बीच मंगलवार रात को उसके परिवार को डीएम का कार्यालय से फोन आया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया है. यह खबर सुनते ही खुशी के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. मुलाकात के बाद सीएम योगी ने न सिर्फ पढ़ाई और इलाज का पूरा जिम्मा उठाया, बल्कि उसके इलाज के लिए परिवार को बेहद सटीक मेडिकल सलाह भी दी. अब कई लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस काम की तारीफ कर रहे हैं. 

0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Nov 28, 2025 08:49:47
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर, एंकर झाड़ोल की ग्राम पंचायत पानरवा में शौचालय समस्या का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हुआ सक्रिय, आधुनिक शुलभ शौचालय व सफाई व्यवस्था को लेकर बड़े निर्णय लिए गए है। ग्राम पंचायत पानरवा के शौचालयों में व्याप्त गंदगी और अव्यवस्था को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश गरासिया द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किए गए वीडियो के बाद पंचायत प्रशासन हरकत में आ गया है। ग्राम पंचायत पानरवा के ग्राम विकास अधिकारी लोकेश शर्मा एवं प्रशासक ने जनहित को प्राथमिकता देते हुए शौचालय व्यवस्था में व्यापक सुधार के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। पंचायत की ओर से घोषणा की गई है कि पानरवा में आधुनिक सुविधाओं से युक्त शुलभ शौचालय का निर्माण शीघ्र कराया जाएगा। इसके साथ ही गांव में घर–घर कचरा संग्रहण के लिए वाहन की व्यवस्था की जाएगी। स्वच्छता नियमों की अवहेलना करने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाने का निर्णय भी लिया गया है। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से मुख्य मार्ग पर 100 फीट लंबी नाली निर्माण कार्य करवाने की स्वीकृति भी प्रदान की गई है, जिससे गंदे पानी की निकासी सुचारु रूप से हो सकेगी। इन महत्वपूर्ण निर्णयों से ग्रामीणों, विशेषकर युवाओं में खुशी की लहर है। युवाओं ने ग्राम पंचायत पानरवा प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम स्वच्छ और स्वस्थ पानरवा की दिशा में एक बड़ा सुधार है।
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Nov 28, 2025 08:49:23
Pali, Rajasthan:सावों की धूम के बीच बाजार में बिक रहे अवधिपार खाद्य सामग्री के विक्रेता पर कार्रवाई खाद्य सुरक्षा टीम ने 500 किलो से अधिक अवधि पार खाद्य सामग्री को जला कर किया नष्ट, मिलावट के संदेह में लगभग 1185 लीटर तेल और घी किया सीज आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण टी शुभमंगला द्वारा चलाए जा रहे वेडिंग सीजन विशेष अभियान के तहत पाली जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मय दल द्वारा बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया, पाली जिला कलेक्टर एल एन मंत्री व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ विकास मारवाल के निर्देशन में गुरुवार सोजत रोड में खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा दबिश देकर फर्म की जांच पड़ताल की गई जिसमें अनेक अनियमितता पाई गई साथ ही होलसेल विक्रेता द्वारा शादियों की सीजन में प्रयुक्त होने वाली अवधिपार खाद्य सामग्री को विक्रय होने से रोका गया एवं मिलावट के संदेह पर तेल व घी के नमूने लेकर खाद्य पदार्थों को सीज किया गया खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश चन्द शर्मा ने बताया कि सोजत रोड के बगड़ी रोड स्थित फर्म पर सावों व शादियों की सीजन में प्रयुक्त होने वाले मसाले, अमचूर, हींग, बुश कलर, पापड़, दिल खिंचिया, चावल, मीठा सोडा, जीरा, इलायची दाना, कश्मीरी मिर्च मसाला, चना मसाला, सांभर मसाला सहित दो साल से अधिक एक्सपायरी डेट के खाद्य सामग्री का विक्रय किया जा रहा था जिस पर खाद्य सुरक्षा दल द्वारा लगभग 500 से अधिक किलो एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री को चिन्हित जगह पर जला कर नष्ट करवाया गया । 1185 लीटर घी व तेल सीज प्रदेश भर में वेडिंग सीजन के व्यापक अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश चन्द शर्मा ने मिलावट के संदेह पर तेल एवं घी के चार नमूने लेकर 300 लीटर घी व 885 लीटर 15 kg के 59 टीन तेल के सीज किए गए इन सभी खाद्य पदार्थों के नमूनीकरण के जांच जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला में करने हेतु सेंपल भेजे गए शर्मा ने बताया कि मिलावट करने वाले व मिलावटी सामग्री को बेचने वाले खाद्य कारोबार कर्ता पर भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण के एक्ट के तहत कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी टीम की कार्यवाही में दल के साथ खुशाल चन्द फूड सेफ्टी टेक्नीशियन, ओमप्रकाश प्रजापत ऑपरेटर व एच जी नेमाराम और मनोहर सिंह मौजूद रहे ।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 28, 2025 08:48:07
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 28, 2025 08:47:46
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली में थाना प्रेम नगर क्षेत्र में है पूरा मामला सामने आया है जहां पर एक अपराधी ने 36 साल तक पुलिस और अदालत से बचने के लिए अपनी पहचान ही नहीं बदली बल्कि अपना धर्म और स्थान बदल के जिंदगी गुजारने लगा और 36 साल बाद बरेली पुलिस ने अपराधी को पकड़ लिया भेज दिया। हाईकोर्ट के सख्त आदेश के बाद बरेली पुलिस ने 30–36 वर्षों से कोर्ट की कार्यवाही से बचता फिर रहा हत्या का वारंटी आखिरकार दबोच ही लिया। पुलिस ने बताया कि प्रदीप कुमार सक्सेना के नाम से 302 और 379 की धाराओं में वांछित चल रहा यह आरोपी नाम और धर्म बदलकर मुरादाबाद में अपनी जिंदगी गुजार रहा था वहां पर उसने अपना नाम अब्दुल रहीम उर्फ सक्सेना ड्राइवर के नाम से बिताने लगा और जिंदगी गुजारने लगा। उसको लगा कि पुलिस को वह धोखा दे देगा और जिंदगी ऐसे ही चलती रहेगी लेकिन यह सिलसिला लंबा जरूर चला लेकिन पकड़ में आ गया। इस पूरे मामले में हाईकोर्ट ने 16 अक्टूबर 2025 को आदेश दिया था कि आरोपी को चार सप्ताह के अंदर गिरफ्तार करके सीजेएम बरेली के समक्ष पेश किया जाए। एसएसपी अनुराग आर्य ने सीओ नगर प्रथम आशुतोष शिवम की निगरानी में विशेष टीम बनाई और इसकी तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस ने इसकी कड़ियां से कड़ियां जोड़ी तो अपराधी तक पहुंचने में आसानी हुई। बरेली पुलिस कई जगह पहुंची। जांच टीम ने पहले आरोपी के पैतृक कस्बा शाही में तलाश की, लेकिन वहां के लोगों ने बताया कि प्रदीप करीब 30–36 साल पहले ही यहां से गायब हो गया था। उसका पता उसके भाई सुरेश बाबू से चला। जो किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला साहूकारा में रहता है। सुरेश और उसकी पत्नी ने बताया कि प्रदीप ने मुस्लिम धर्म अपन लिया है और मुरादाबाद के मोहल्ला करूला में रहकर ड्राइवरी करता है। यहीं से पुलिस को सुराग मिल गया और बिना देरी किए पुलिस ने वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Nov 28, 2025 08:47:06
Jalaun, Uttar Pradesh:फतेहपुर में लेखपाल द्वारा आत्महत्या करने के मामले में जालौन में धरने पर बैठे लेखपाल, शादी के दिन भी छुट्टी ना देने और अधिकारियों के दुर्व्यवहार से आहत होकर लेखपाल ने किया था सुसाइड, लेखपालों ने SIR कार्य में कम समय में ज्यादा काम लेने का प्रशासन पर लगाया आरोप, लेखपालों ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, फतेहपुर में लेखपाल सुसाइड मामले में डिप्टी कलेक्टर पर नामजद एफआईआर दर्ज करने की मांग की, मृतक लेखपाल के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग, लेखपालों ने SIR की अंतिम तिथि भी आगे बढ़ाए जाने की मांग की, जालौन के कोंच तहसील परिसर का मामला।
0
comment0
Report

VAVishnupriya Arora
Nov 28, 2025 08:46:03
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 28, 2025 08:45:58
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र के कुसुमी जंगल स्थित NH-28 पर देर रात डग्गामार बस कीषण टक्कर में बाइक सवार युवक Abhishek Upadhyay (पुत्र संजय उपाध्याय), निवासी ग्राम पिपराझाम, थाना कसया, जनपद कुशीनगर की मौत हो गई। बजरिंग तेज रफ्तार बस ने घर लौटते वक्त युवक को टक्कर मार दी। घायल युवक सड़क पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायल को अस्पताल भेजा गया जहाँ उसने दम तोड़ दिया। मृतक गोरखपुर के एक रेस्टोरेंट में काम करता था और रात को काम से घर लौट रहा था, पर मंज़िल तक पहुँचने से पहले ही उसकी जिंदगी का सफर खत्म हो गया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया; पुलिस ने बस के पुर्जों के आधार पर बस को कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक सड़क, एक चूक और सपनों से भरा जीवन समाप्त। एम्स थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
0
comment0
Report
BPBramh Prakash Dubey
Nov 28, 2025 08:45:39
Delhi, Delhi:राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4–5 दिसंबर को भारत यात्रा पर आयेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर रूसी संघ के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4–5 दिसंबर 2025 को भारत की राज्य यात्रा पर आएंगे। यह यात्रा 23वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन होगी। अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति पुतिन की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता होगी। राष्ट्रपति (राष्ट्रपतिजी) भी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करेंगे और उनके सम्मान में रात्रिभोज (बैंकेट) आयोजित करेंगे। यह राज्य यात्रा दोनों देशों के नेतृत्व को द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा करने, ‘विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी’ को और मजबूत करने का विज़न तय करने, tathaa क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करने का अवसर प्रदान करेगी
0
comment0
Report
MGManoj Goswami
Nov 28, 2025 08:45:19
0
comment0
Report
Nov 28, 2025 08:40:02
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top