Back
BJP and Congress in Tight Race in Telangana, Exit Polls Show
Pakardar, Uttar Pradesh
In a closely contested election between the Bharatiya Janata Party and the Congress in Telangana, exit poll results published after the final phase of polling in the Lok Sabha elections on Saturday, June 1, indicate a tie. According to the ABP-CVoter exit poll, both parties are expected to win seven to nine seats each in a fierce contest. The exit poll also predicted a significant setback for the Bharat Rashtra Samiti, forecasting zero seats for the party.
1
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी प्रेमनगर नगरा से मोहर्रम की 9 तारीख को हजरत इमाम हुसैन का लंगर तकसीम किया गया नगरा क्षेत्र में जिसमें जगह-जगह खाने पीने के स्टाल लगाए गए सभी हुसैनी वालों ने सहयोग किया हम हुसैन वाले हैं इसमें भारी भीड़ रही और पुलिस प्रशासन हर जगह तैनात हैl
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
UP News - मोहर्रम पर्व हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाता है। इस्लाम के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे है और कर्बला की जंग में अन्याय और जुल्म के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हो गए मोहर्रम की 9 तारीख को मनोहर नगर पंचायती इमाम चौक पर हजरत इमाम हुसैन की याद में ताजिया रखते है हजरत इमाम हुसैन ने कर्बला में 72 शहीदों के साथ शहीद होकर मजहब इस्लाम को जिंदा रख्खा। मोहर्रम पर हजरत इमाम हुसैन की जीवनी के बारे में बताया गया कि किस तरह इमाम हुसैन ने अपनी ज़िंदगी को मजहब इस्लाम पर कुर्बान कर दी।
0
Share
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर से अवैध धर्मांतरण का पर्दाफाश
यूपी ATS ने जमालुद्दीन उर्फ़ छांगुर बाबा को किया गिरफ्तार
हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण के लिए देता था लाखों रुपये
100 करोड़ से ज़्यादा की लेन-देन, 40+ बैंक खाते
विदेशी फंडिंग से बंगले, गाड़ियाँ और शोरूम ख़रीदे
"शिजर-ए-तैय्यबा" नामक पुस्तक से करता था प्रचार
प्रेम जाल में फंसाकर कराया धर्म परिवर्तन
40 बार इस्लामिक देशों की यात्रा की जानकारी
0
Share
Report
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
जिला अस्पताल का आज डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर ने अस्पताल की स्वच्छता पर असंतोष व्यक्त किया। वहीं निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर जिला अस्पताल में बने फीमेल वार्ड के इंचार्ज रूम का निरीक्षण करने पहुंची। यहां इंचार्ज रूम में रखे टेबल पर टेबल क्लॉथ की जगह मरीज के बेड पर बिछाने वाली बेडशीट बिछी हुई थी। जैसे ही डिप्टी कलेक्टर की नजर उस टेबल पर पढ़ी तो डिप्टी कलेक्टर ने सिविल सर्जन सुनीता कामले से इस बारे में पूछा और नाराजगी व्यक्ति की।
0
Share
Report
Shah, Fatehpur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे में नवाई की ताजिया निकली गई हजरत हसन हुसैन की याद में कस्बे के गलियों में ताजिया घूमी और लगभग रात 2 बजे वापस इमाम बाड़े पर रखी गई जिसको कल दोपहर कल फिर से इमामबाड़े से अकीदत के साथ उठाई जाएगी जिसके बाद कस्बे की गलियों में घूमते हुए शाम को कर्बला में सुपुर्द ए खाक की जाएगी इस मौके पर बच्चों सहित लोगों लडकी खेलकर करतब दिखाते हुए नजर आए वही कस्बे में जगह जगह लंगर का इंतेजाम किया गया ।
0
Share
Report
Padrauna, Uttar Pradesh:
पडरौना पर आयोजित "सम्पूर्ण समाधान दिवस" पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण किया जाए। जिन मामलों में उच्चाधिकारी स्तर पर कार्रवाई आवश्यक है उनमें तुरंत रिपोर्ट तैयार कर भेजा जाय।
0
Share
Report
Deoria, Uttar Pradesh:
सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर टीपू सुल्तान नामक आईडी से पोस्ट किए गए आपत्तिजनक पोस्ट की जाँच लार पुलिस द्वारा की गयी । जाँच के क्रम में उक्त पोस्टकर्ता की पहचान टीपू सुल्तान गढ़वाखास थाना लार के रुप में हुई । थाना लार पुलिस द्वारा उक्त पोस्टकर्ता टीपू सुल्तान के विरूद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त टीपू सुल्तान पुत्र शौकत शाह साकिन गढ़वाखास थाना लार को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
0
Share
Report
Palanpur, Gujarat:
पालनपुर शहर के अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर अरोमा सर्कल पर स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण पालनपुर शहर के प्रतिनिधि मंडल ने आर एंड बी डिवीजन को आवेदन पत्र दिया
0
Share
Report
पालनपुर शहर के जनता नगर क्षेत्र में काल रात्रि को अंगत अदावत को लेकर तक्सिन हथियार से हमला कर दिया प
Palanpur, Gujarat:
पालनपुर शहर के जनता नगर क्षेत्र में काल रात्रि को अंगत अदावत को लेकर तक्सिन हथियार से हमला कर दिया पुलिस लगी हत्या की जांच में
0
Share
Report
Pichhore, Madhya Pradesh:
पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस संजीव मुले के मार्गदर्शन और एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में थाना पिछोर पुलिस द्वारा हत्या के अपराध में फरार आरोपी मुलायम लोधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
0
Share
Report