Back
बलिया केवल दिनदहाड़े कर्मचारी से असलहे के बल पर लुट
Sikandarpur, Uttar Pradesh
Ballia : शुक्रवार को दिन में लगभग 12:00 बजे के डॉयल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि दीपक कुमार गौतम जिसकी उम्र 27 साल है और जो थाना जमानिया जनपद गाजीपुर का रहने वाला है, माइक्रोफाइनेंस कंपनी में काम करता है । इसके साथ 03 बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने ग्राम छोटकी सरिया थाना बांसडीह के पास मारपीट करके इसके बैग छीन लिये, जिस बैग में 42,948/- रुपया, 01 अदद मोबाइल फोन और 01 अदद लैपटॉप रखा हुआ था । इस सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी बांसडीह, प्रभारी निरीक्षक बांसडीह, SOG व सर्विलांस की टीम मौके पर पहुँची हैं । वादी से वार्ता करके अज्ञात अभियुक्तों के संदर्भ में जानकारी एकत्रित की गई, पूरे जनपद में उन आज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया है।
14
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Jawai Parari, Uttar Pradesh:
#एसडीएम दफ्तर में #महिला #लेखपाल से #मारपीट, आरोपी पर #केस_दर्ज #एसडीएम दफ्तर में #महिला #लेखपाल से #मारपीट, आरोपी पर #केस_दर्ज
14
Share
Report
SSandeep
FollowJul 11, 2025 17:35:57Deoria, Uttar Pradesh:
बघौचघाट थाना क्षेत्र के देवरिया धूस में 10.7.25 को आपसी विवाद में एक पक्ष के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया था । जिसमें वांछित एक अभियुक्त संजय सिंह उर्फ संजय राव को मुखबिर की सूचना पर देवरिया धूस से गिरफ्तार करते हुए अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू बरामद कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी । पुलिस शेष 3 अभियुक्त तलाश कर रही है जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी ।
14
Share
Report
Nirsa, Jharkhand:
जामताड़ा प्रखंड के चालना पंचायत अंतर्गत भंडारो गांव में लगातार मूसलधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भंडारो गांव के पुल के ऊपर से पानी का बहाव इतना तेज है कि जामताड़ा से गोविंदपुर की ओर जाने वाला मुख्य रास्ता पूरी तरह ठप हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह स्थिति हर साल बनती है। बीते वर्ष इसी स्थान पर एक व्यक्ति तेज बहाव में बह गया था। बावजूद इसके प्रशासन ने कोई स्थायी समाधान नहीं किया है। उधर एनजीटी के नियम लागू होने के बावजूद जामताड़ा क्षेत्र में बालू का अवैध खनन और परिवहन जोरों पर है। तेज बहाव के बावजूद लोग जान जोखिम में डालते हुए बालू लदे ट्रैक्टर लेकर नदी पार करते देखे जा रहे हैं।वहीं प्रशासन इस पूरे मामले में पूरी तरह से मौन है।
14
Share
Report
Nirsa, Jharkhand:
जनसंख्या दिवस पर 'जनराशि और जलराशि' पर रैली एवं जागरूक चित्र कला
धनबाद: आज विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर, धनबाद के बच्चों ने कला और रैली के माध्यम से देश में बढ़ती जनसंख्या के मुद्दे को उठाया। यह पहल झरिया स्थित सामाजिक संगठन 'इंस्टीट्यूशन फॉर नेशनल एमिटी' (INA) द्वारा की गई है। 'जनराशि और जलराशि' शीर्षक पर चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग 50 बच्चों ने जनसंख्या वृद्धि के अर्थ को दर्शाने वाले आकर्षक चित्र बनाए जिसका परिणाम 22 जुलाई को घोषित किए जाएँगे।
चित्रकला प्रतियोगिता से पहले, छात्रों ने ललित कला केंद्र, गांधीनगर, धनबाद से एक रैली निकाली। रैली स्थानीय क्षेत्र में घूमी और बच्चों ने लगातार नारे लगाए 'जनसंख्या घटाओ, भारत बचाओ।
14
Share
Report
Nirsa, Jharkhand:
धनबाद जिले के निरसा अनुमंडल अंतर्गत कालूबथान ओपी प्रभारी नीतीश कुमार मिश्रा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल गिरोह के चोर विजय महतो को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया गया। वहीं उसकी निशानदेही पर अन्य दो चोर बिट्टू महतो एवं रॉकी यादव को भी गिरफ्तार किया गया। साथ ही इसमें इनसबों के पास से छह मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया । इस पूरे मामले को लेकर शुक्रवार को पुलिस अनुमंडल कार्यालय मैथन में एसडीपीओ रजत मानिक बाखला ने प्रेस वार्ता कर बताया।
14
Share
Report
Prithvipur, Madhya Pradesh:
निवाड़ी // बिटिया के लिए पिता बना बाहुबली
पूरा मामला निवाड़ी जिले के चंदावनी गांव का है जहां लगातार हो रही बारिश के कारण गांव में जाने वाले पुल पर पानी आ गया, गांव के माखन पटैरिया की बेटी स्कूल से लौट रही थी तो नदी का बहाव तेज हो गया पिता माखन पटेरिया को जैसे ही किसी से जानकारी लगी तो पिता स्कूटी को कंधे पर उठाकर पहले स्कूटी को पुल पार कराया फिर बिटिया को नदी पार कराई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
14
Share
Report
Sikandarpur, Uttar Pradesh:
सिकंदरपुर (बलिया) - गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर सिकंदरपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध डूहा विहरा मठ स्थित परमधाम में आध्यात्मिक आस्था और श्रद्धा का एक अद्वितीय संगम देखने को मिला। इस विशेष अवसर पर श्री श्री ईश्वर दास ब्रह्मचारी मौनी बाबा की भव्य और दिव्य प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया गया। अनावरण समारोह वैदिक मंत्रोच्चारण और धार्मिक विधानों के बीच सम्पन्न हुआ। प्रतिमा अनावरण का शुभ कार्य सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी योगेश्वर सिंह ने किया। उनके साथ रेवती रमण आचार्य तथा अन्य वैदिक विद्वानों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी गरिमामय बना दिया।
14
Share
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
अध्यक्षता: जिलाधिकारी श्रुति शर्मा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह
बैठक की मुख्य बातें:
1. कांवड़ मार्ग और गंगा घाटों की तैयारी पर विस्तृत पीपीटी प्रस्तुति।
हरिद्वार, गढ़, अनूपशहर व डिबाई से जल लेकर आने वाले कांवड़ियों की व्यवस्था।
2. प्रमुख प्रबंध एवं निर्देश:
जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस व अन्य विभागों को ड्यूटी आबंटन।24 घंटे की शिफ्टवार ड्यूटी, प्रमुख मंदिरों व घाटों पर।गहरे जल में बैरिकेडिंग, सीसीटीवी, गोताखोर, महिला चेंजिंग रूम, खोया पाया केंद्र, मोबाइल शौचालय, पेयजल की व्यवस्था।
13
Share
Report
Nirsa, Jharkhand:
निरसा के खुसरी ओसीपी में जनता मजदूर संघ के बैनर तले मुग्मा एरिया अध्यक्ष कमल बनर्जी एवं सचिन मनोज सिंह के नेतृत्व में खुसरी ओसीपी का चक्का जाम किया गया साथ ही साथ में प्रबंधक और अभिकर्ता का घेराव भी किया गया क्योंकि खुसारी ओसीपी के बगल में बासुदेपुर के समीप धोंड़ा में बिजली, पानी ,रोड, की समस्या लंबे समय से चल रही थी प्रबंधन को सूचना देने के बावजूद भी समस्या का निदान नहीं हो पा रहा था जिसके चलते ग्रामीणों ने इसकी सूचना मनोज सिंह एवं जनता मजदूर संघ के सदस्यों को दिया सूचना मिलने का तक पश्चात मनोज सिंह और कमल बनर्जी की नेतृत्व में मैनेजमेंट को बुलाकर सकारात्मक वार्ता हुई औरसमस्या का तुरंत समाधान किया गया । इस मौके पर धर्मेंद्र यादव, अशोक मंडल, सुरेश रविदास, राकेश भुईयां बासुदेवपुर ग्रामवासी उपस्थित रहें।
14
Share
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की कोतवाली मुरसान क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने अज्ञात कारणों के चलते विशाख्त पदार्थ का सेवन कर लिया। विशाख्त पदार्थ के सेवन से युवती की हालत को बिगड़ता देख परिजन युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बिगड़ी हालत में युवती को जिला अस्पताल से बेहतर उपचार के लिए हायर मेडिकल सेंटर अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया।
13
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी सदर विधायक के प्रयासों के बाद करोड़ों की लागत से सुसज्जित की गई पानी वाली धर्मशाला की देखरेख न होने से सौंदर्यता बढ़ाने के लिए डाली गई रंग बिरंगी मछलियां दम तोड़ रही है। पानी वाली धर्मशाला में कई दिनों से मृत पड़ी सैंकड़ों मछलियां दुर्गंध मारने लगी साथ मृत मछलियों के पानी विषैला हो रहा जिससे ओर मछलियां लगातार दम तोड़ती जा रही है। पानी वाली धर्मशाला में मछलियों का मृत होना यह जिम्मेदारों की अनदेखी है। जबकि इसकी साफ सफाई ओर सौंदर्यता बरकरार रखने के नाम पर एक लाखों रुपया डकार लिया जाता है।
13
Share
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
शुक्रवार को गजरौला इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह करीब 11 बजे ममता चौधरी पत्नी कमल सिंह निवासी ग्राम बगला जनपद मुरादाबाद बजघाट में गंगा स्नान के लिये आई थीं। गजरौला में ट्रेन से उतरने के बाद वह चौपला पर बजघाट जाने के लिये वाहन की प्रतीक्षा कर रहीं थीं, तभी उन्हें देखकर एक बाइक सवार रुका और बजघाट तक छोड़ने की बात कहकर लिफ्ट दी। उसे पकड़ने वाली टीम में बृजघाट चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक नितेन्द्र वशिष्ठ, मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुमार, आरक्षी सतीश सागर व ललित नागर आदि शामिल रहे।
13
Share
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला विभव नगर में सोते समय एक शख्स के साथ दबंग पड़ोसियों ने जमकर मारपीट कर दी। पड़ोसियों द्वारा की गई मारपीट में शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित घायल के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शख्स के साथ पड़ोसियों द्वारा की गई मारपीट को लेकर शिकायत की गई है। पीड़ित के परिजनों ने बताया के शख्स घर में सो रहा था तभी दबंग पड़ोसियों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। मारपीट में शख्स चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल शख्स का डॉक्टरी परीक्षण कराया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
14
Share
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की सदर कोतवाली क्षेत्र के सासनी गेट चौराहा स्थिति आर्य समाज धर्मशाला में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विवेक उपाध्याय की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और ब्लॉक अध्यक्षों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रतिमा सिंह जिला कोऑर्डिनेटर, पूर्व विधायक अनिल चौधरी, पूर्व विधायक प्रत्याशी भगवती पौरुष और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर आगामी चुनावों के लिए संगठन को तैयार करने का संकल्प लिया।
13
Share
Report