Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ambedkar Nagar224168

Ambedkar Nagar- चैत्र नवरात्रि पर धाम में भव्य अखंड रामायण पाठ का आयोजन

Apr 05, 2025 19:48:14
Mansa Pur, Uttar Pradesh

शासन के निर्देश के क्रम में चैत्र नवरात्रि/श्री रामनवमी के अवसर पर जनपद स्तर पर श्रवण क्षेत्र धाम के साथ साथ जनपद के विभिन्न तहसीलों एवं विकास खण्डों के प्रमुख मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम यथा अखंड रामायण पाठ/ देवी गायन/ दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन किया गया। श्रवण क्षेत्र धाम में स्थापित प्रभु श्री राम जी के प्रतिमा के श्री चरणों में माननीय एमएलसी श्री हरिओम पांडे, जिलाधिकारी अविनाश सिंह , पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी सहित जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूर्वाह्न 11:00 बजे अखंड रामायण पाठ प्रारंभ किया गया, जो दिनांक 6 अप्रैल, 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे धार्मिक रीति रिवाज के साथ हवन- पूजन एवं प्रसाद वितरण के  बाद संपन्न हुआ। 

1
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Aug 02, 2025 16:09:56
Chak, Punjab:
ਹਿਮਾਚਲ ਦੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਊਨਾ ਤੇ ਕਾਂਗੜਾ ਵਿਖੇ ਪਈ ਭਾਰੀ ਬਰਸਾਤ ਦੇ ਨਾਲ ਇਹਨਾਂ ਦਾ ਬਰਸਾਤੀ ਖੱਡਾਂ ਦਾ ਪਾਣੀ ਸਵਾਂ ਨਦੀ ਦੇ ਰਸਤੇ ਸਤਲੁਜ ਦਰਿਆ ਵਿੱਚ ਭਾਰੀ ਮਾਤਰਾ ਵਿੱਚ ਪਹੁੰਚਿਆ , ਖਾਸ ਤੌਰ ਤੇ ਵਾਇਆ ਬੁਰਜ ਪਿੰਡ ਸ੍ਰੀ ਆਨੰਦਪੁਰ ਸਾਹਿਬ ਤੋਂ ਨੂਰਪੁਰ ਬੇਦੀ ਜਾਂ ਵਾਲਾ ਮਾਰਗ ਸੜਕ ਤੇ ਪਾਣੀ ਭਰ ਜਾਣ ਕਾਰਨ ਆਵਾਜਾਈ ਲਈ ਬੰਦ ਹੋ ਗਿਆ। ਸਥਾਨਕ ਲੋਕਾਂ ਦਾ ਕਹਿਣਾ ਹੈ ਕਿ ਬਰਸਾਤ ਦੇ ਦਿਨਾਂ ਵਿੱਚ ਹਰ ਸਾਲ ਅਜਿਹਾ ਹੁੰਦਾ ਹੈ ਪ੍ਰੰਤੂ ਸਰਕਾਰਾਂ ਇਸ ਸਮੱਸਿਆ ਵੱਲ ਕੋਈ ਧਿਆਨ ਨਹੀਂ ਦਿੰਦੀਆਂ ਸਗੋਂ ਦਰਿਆ ਦੇ ਕੰਢਿਆਂ ਤੇ ਡੰਗੇ ਲਗਾਉਣ ਦਾ ਕੰਮ ਵੀ ਬਰਸਾਤਾਂ ਦੇ ਦਿਨਾਂ ਵਿੱਚ ਕੀਤਾ ਜਾਂਦਾ ਹੈ ਤੇ ਬਰਸਾਤ ਪੈਣ ਨਾਲ ਇਹ ਡੰਗੇ ਹੜ ਜਾਂਦੇ ਹਨ।
0
Report
Aug 02, 2025 16:00:25
Jind, Haryana:
जींद  प्रधानमंत्री  नरेंदर मोदी द्वारा किसनो के खाते में 20 वि किश्त डालने पर किसानो के चेहरों पर खुशाली नज़र आई | किसानो ने PM का धन्यवाद किया | जयपाल खरकरामजी ने कहा कि मोदी जी ने आज 20वीं किश्त दी है। इसे पाकर वो खुश हैं। किसान के बारे में मोदी पूरा ध्यान दे रहे हैं। किसान को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। हर कदम पर सहायता कर रहे हैं। सतपाल खरकरामजी ने कहा कि मोदी ने 20वीं किश्त आज किसानों के हाथों में भेज दी है। इस किश्त से किसान खाद व बीज ले लेते हैं। जिससे किसानों को फसल उत्पादन में किसी
3
Report
SSandeep
Aug 02, 2025 15:50:58
Deoria, Uttar Pradesh:
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के क्रम में गत रात्रि थाना सलेमपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गांधी चौक के पास फ्लाईओवर के नीचे से एक अभियुक्त के पास से कुल 06 किलोग्राम 70 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। बरामद अवैध गांजा को कब्जा पुलिस में लेकर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके विरूद्ध थाना सलेमपुर पर मु0अ0सं0 245/2025 धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानसार कार्यवाही की जा रही है ।
5
Report
SSandeep
Aug 02, 2025 15:40:01
Deoria, Uttar Pradesh:
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना तरकुलवा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 203/2025 धारा 137(2)/64 बीएनएस व 5(J)(ii)/6 पाक्सो एक्ट मे वांछित चल रहे अभियुक्त सूर्यभान पटेल को मुखबिर की सूचना पर कस्बा तरकलुवा से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
4
Report
Aug 02, 2025 15:38:21
Jind, Haryana:
जींद  प्रधानमंत्री  नरेंदर मोदी द्वारा किसनो के कहते में 20 वि किश्त आने पर किसानो के चेहरों पर खुशाली नज़र आई | किसानो ने PM का धन्यवाद किया | जयपाल खरकरामजी ने कहा कि मोदी जी ने आज 20वीं किश्त दी है। इसे पाकर वो खुश हैं। किसान के बारे में मोदी पूरा ध्यान दे रहे हैं। किसान को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। हर कदम पर सहायता कर रहे हैं। सतपाल खरकरामजी ने कहा कि मोदी ने 20वीं किश्त आज किसानों के हाथों में भेज दी है। इस किश्त से किसान खाद व बीज ले लेते हैं। जिससे किसानों को फसल उत्पादन में किसी
9
Report
Aug 02, 2025 15:34:07
Laharpur, Uttar Pradesh:
लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के केशरीगंज मे बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट मे आने से बाइक सवार मिथुन पुत्र विजय 25 वर्ष निवासी ग्राम पूरनपुर पांडेसराय को जोरदार टक्कर मार दी मौके पर पहुंची पुलिस CHC लेकर आई जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया,पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी,घटना के बाद ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया तो वहीं चालक मौके से फरार हो गया। केसरीगंज चौकी प्रभारी मनोज गुप्ता ने मृतक का पंचनामा भर शव को पीएम के लिए भेज दिया।
10
Report
Aug 02, 2025 15:27:46
Jainpur Nagar, Uttar Pradesh:
जसवंतनगर के शिबा कोल्ड के सामने शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ। औरैया से कटहल लेकर जयपुर जा रही एक पिकप नंबर RJ ने आगे चल रही मारुति कार नंबर MN 1858में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पिकप RJ14GO6602 पलट गई और सड़क पर कटहल फैल गए। घटना में पिकप चालक कैलाश चंद्र मीणा घायल हो गए और मारुति वैन क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया है कि डीसीएम चालक कैलाश चंद्र मीणा पुत्र जयराम मीणा निवासी थाना गाजी अलवर राजस्थान औरैया से दो टन कटहल भर कर बिक्री के लिए.
10
Report
Aug 02, 2025 15:24:42
Jind, Haryana:
डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिड्डा का कांग्रेस पर बड़ा निशाना डॉ कृष्ण मिड्डा ने कहा अबकी बार भी मानसून सत्र विपक्ष के नेता के बिना ही चलेगा ये रिकॉर्ड भी कांग्रेस ने ही बनाया है तीसरी बार बीजेपी कि सरकार बन गई लेकिन विपक्ष का नेता नहि चुना गया मुझे नहि लगता कांग्रेस अपना रिकॉर्ड तोड़ पायेगी कांग्रेस के पास कहने ओर करने को कुछ नहि है कांग्रेस ने आज तक न तो अपना अध्यक्ष चुन पाई ओर न ही अपनी कार्यकारणी का संगठन बना पाई संसद के अन्दर ऑपरेशन सिंधुर पर विपक्ष जो आज सवाल उठा रहा है
10
Report
Aug 02, 2025 15:22:33
Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ, गोसाईगंज | 2 अगस्त 2025 आजकल के समाज में न्याय प्राप्त करना कई बार चुनौतीपूर्ण हो जाता है, और यही वजह है कि एक महिला ने प्रताड़ना से परेशान होकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। यह घटना लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र की है, जहां महिला ने तहसील दिवस पर जाकर आत्मदाह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे समय रहते पकड़ लिया। महिला का आरोप है कि वह लंबे समय से घरेलू हिंसा का शिकार हो रही थी और उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। वह अपनी परेशानियों का हल निकालने के लिए तहसील दिवस पर पहुंची थी, लेकिन जब उसकी उम्मीदें टूट गईं, तो उसने आत्मदाह करने की कड़ी कदम उठाया। घटना के बाद महिला रोते हुए अधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगाई
10
Report
Aug 02, 2025 15:20:12
Khaga, Uttar Pradesh:
राकेश सिंह द्वारा तहसील दिवस में प्रर्थना पत्र देते हुए बताया गया कि रास्ते की लेखपाल द्वारा कयी बार सीमाएं करवा दिया गया है लेकिन गांव के ही रहने वाले व्यक्ती देवराज सिंह पुत्र शिवनायक और योगेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह पुत्र सियाराम और बाबु सिंह,श्रीराम पुत्र रामअवतार के द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधान के पति सत्येंद्र सिंह कहने पर रास्ते को पुनः कब्जा कर लिया जाता है ये लोग कहते है कि रास्ता ग्राम प्रधान के अधिकार में होता हैं और हमें ग्राम प्रधान ने बोला है कि रास्ते का निर्माण नहीं होने देंगे
9
Report
Aug 02, 2025 15:18:02
Jind, Haryana:
जींद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि पहले की सरकारें 20 और 22 रुपये के चैक देती थी। हमारी सरकार जब 2014 में बनी थी तो निर्णय लिया था कि 500 रुपये से कम का चैक सरकार नही बनाएगी, चाहे उस खेत के 30 हिस्सेदार हों। हिस्सेदार ज्यादा होते थे और मुआवजा कम होता था तो सरकार ने 500 रुपये कम से कम मुआवजा तय कर दिया था। बेदी ने कहा कि किसान की मजबूती और प्रगति के लिए सरकार कोई कमी नही छोड़ेगी। 12 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सैनी मेला मंडी नरवाना में विकास रैली करने आ रहे हैं।
14
Report
Aug 02, 2025 15:16:11
Jind, Haryana:
72 घंटो के बाद नहर से मिला 25 साल के मोहित युवक का शव 3 दिन से प्रसासन और NDRF कि टीम ने डेड बॉडी को निकालने के लिए चलाया हुवा था सर्च अभियान जींद कि युमना नहर के अन्दर मिली डेड बॉडी मृतक मोहित परिवार का इकलौता ही चिराग था बाइक पर मोहित को बैठाकर ले जाते युवक CCTV मे हुवे कैद मृतक मोहित कि उम्र 25 साल थी और घर से ही युवक  बाइक पर साथ लेकर गये थे पुलिस ने परिवार कि शिकायत के आधार पर 4 लोगो के खिलाफ मामला किया दर्ज परिवार ने प्रसासन से कि न्याय कि मांग
10
Report
Aug 02, 2025 15:09:27
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
अनूपशहर। तहसील सभागार में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी (एसडीएम) ने की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। समाधान दिवस के दौरान जनसुनवाई करते हुए नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं और उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। समाधान दिवस में भूमि विवाद, राजस्व संबंधी मामलों, पेंशन, राशन कार्ड, विद्युत, नल-जल विद्युत विभाग गन्ना विभाग आपूर्ति आदि से जुड़ी कुल संख्या शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से मौके टोटल शिकायत 10 आई मौके पर 2 निस्तारण कर दिया गया।
10
Report
Aug 02, 2025 14:53:17
Lucknow, Uttar Pradesh:
उन्नाव (माखी थाना क्षेत्र): कोटरा गांव में एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां चाचा ने अपने भतीजे की मौत के बाद उसकी बेटी को मृतक बताकर पैतृक ज़मीन पर कब्जा कर लिया! 2019 में सोनी पाल ने तहसील में शिकायत की थी, लेकिन 6 साल से मामले की कोई सुनवाई नहीं हुई! अब जब हद पार हो गई, तो उसने डीएम से सीधे न्याय की गुहार लगाई है। 🆔 चाचा ने फर्जी दस्तावेज़ बनवाकर ज़मीन हड़प ली 🕵️‍♂️ भतीजी को मृतक दिखा दिया, ताकि जमीन पर कब्जा कर सके 📍 2019 में शिकायत, 2 महीने में निस्तारण का था वादा, अब तक नहीं हुआ कुछ 📍 6 साल से इंतजार, पर कोई एक्शन नहीं!
11
Report
Mahesh PariharMahesh Parihar
Aug 02, 2025 14:43:39
Rajasthan:
झालावाड़ के संगीत मंच परिवार संस्थान द्वारा प्रसिद्ध पार्श्व गायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि के अवसर पर संगीत संध्या का आयोजन किया गया। संगीत संध्या कार्यक्रम के दौरान स्थानीय गायक और संस्थान के अध्यक्ष असलम खान सहित राकेश अग्रवाल, अजय शर्मा, डॉ राजेश शर्मा, वाहिद खान, धनराज गौड़, गार्गी शर्मा सहित कई गायकों ने अपने सुरों के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुतियां देकर मोहम्मद रफी को पुष्पांजलि दी।
15
Report
Advertisement
Back to top