Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rishi Mehndiratta
Jind126102

Jind yuvak ki mout

RMRishi MehndirattaAug 01, 2025 16:09:57
Jind, Haryana:
जींद जयंती देवी मंदिर के निकट हांसी ब्रांच नहर में डूबे युवक का शव शाम को 42 घंटे बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। हालांकि दूसरे दिन शुक्रवार को गोताखोरों के साथ किश्ती को भी उतारा गया। काफी दूर नहर में तलाशी अभियान चलाया गया था लेकिन युवक का सुराग नही लगा था। शाम को बीड पुल के पास रेत में दबा हुआ युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जींद से ऋषि मेहंदीरत्ता की रिपोर्ट नहर में डूबने वाले लड़के की बहन आरती ने बताया की  चार लड़के थे
14
Report
Jind126102

Jind nehar me duba yuvak

RMRishi MehndirattaAug 01, 2025 15:57:03
Jind, Haryana:
हरियाणा के जींद में जयंती देवी मंदिर के पास बुधवार रात को नहर में डूबे युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस गोताखोर की मदद से तलाश में जुटी है। इधर युवक की मां ने आरोप लगाए हैं कि रात को पड़ोसी रामबिलास उसे घर से बुलाकर ले गया था, उसी ने नहर में धक्का दिया है। पुलिस ने रामबिलास के खिलाफ केस दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। वही नहर स्थित कालोनी निवासी एक महिला ने बताया की सुबह से ही गोताखोर लड़के को ढूंढ़ने में लगे हुए है और पुलिस भी मोके पर आई हुई है लेकिन अभी तक लड़के का पता नहीं चला है
14
Report
Jind126102

Jind jail se dhamki pc dsp

RMRishi MehndirattaAug 01, 2025 15:30:58
Jind, Haryana:
उपपुलिस अधीक्षक उचाना संजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 30 जुलाई 2025 को अधिवक्ता विनोद बंसल निवासी चौड़ी गली रोहतक रोड व उनके परिवार को 10 दिन के भीतर जान से मारने की धमकिया मिली हैं। यह धमकियां गैंगस्टर प्रदीप उर्फ गट्टा और उसके सहयोगियों द्वारा दी गई थी। इस संबंध में थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी ने बताया कि विनोद बंसल अपने दो भाइयों पुरुषोत्तम बंसल एवं श्याम सुंदर बंसल की हत्या से संबंधित मामलों में मुख्य गवाह हैं। जींद से ऋषि मेहंदीरत्ता की रिपोर्ट
14
Report
Jind126102

Jind jail se dhamki

RMRishi MehndirattaAug 01, 2025 15:24:20
Jind, Haryana:
जींद में एडवोकेट को मिली धमकी जेल के अंदर से बदमाश ने कॉल कर कहा, तेरे दो भाइयों का मर्डर कर चुके, अब तेरी बारी अधिवक्ता को धमकी देने के मामले में दर्ज हुआ मामला जेल से नही की गई कॉल, एडवोकेट को गैंगस्टर द्वारा दी गई है जान से मारने की धमकी जींद के एडवोकेट को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। एडवोकेट का आरोप है कि जेल के अंदर बंद बदमाश प्रदीप उर्फ गट्टा ने धमकी देते हुए कहा कि तेरे दो भाइयों का हम मर्डर कर चुके हैं और अब तेरी बारी है। एडवोकेट दोनों मर्डर का गवाह है और केस भी खुद ही लड़ रह
14
Report
Advertisement
Advertisement
Back to top