Back
Bimal Kumar
Rupnagar140118

ਕੁਇੰਟਲਾਂ ਦੇ ਹਿਸਾਬ ਨਾਲ ਛੱਪੜ ਵਿੱਚ ਮਰੀਆਂ ਮੱਛੀਆਂ

BKBimal KumarJul 11, 2025 12:15:19
Anandpur Sahib, Punjab:
ਬਿਮਲ ਸ਼ਰਮਾ/ਨੰਗਲ ਨੰਗਲ ਦੇ ਕਰੀਬੀ ਪਿੰਡ ਨਿੱਕੂ ਨੰਗਲ ਵਿਖੇ ਇੱਕ ਤਲਾਬ ਵਿੱਚ ਕਾਫੀ ਵੱਡੀ ਤਾਦਾਦ ਦੇ ਵਿੱਚ ਮਰੀਆਂ ਹੋਈਆਂ ਮੱਛੀਆਂ ਮਿਲੀਆਂ । ਇਹ ਤਲਾਬ ਇੱਕ ਠੇਕੇਦਾਰ ਵੱਲੋਂ ਠੇਕੇ ਉੱਤੇ ਲਿਆ ਗਿਆ ਸੀ , ਉਸਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਕਾਰਨ ਹਾਲੇ ਪਤਾ ਨਹੀਂ ਚੱਲਿਆ ਪਰ ਉਸ ਤਲਾਬ ਵਿੱਚ ਜੋ ਮੱਛੀਆਂ ਸੀ ਉਹ ਸਾਰੀਆਂ ਲਗਭਗ ਮਰ ਚੁੱਕੀਆਂ ਹਨ । ਉਸਦਾ ਲੱਖਾਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਨੁਕਸਾਨ ਹੋਇਆ ਹੈ । ਉਸ ਦੇ ਮੁਤਾਬਿਕ 20 ਕੁਇੰਟਲ ਦੇ ਕਰੀਬ ਮੱਛੀਆਂ ਹੁਣ ਤੱਕ ਮਰੀਆਂ ਕੱਢ ਚੁੱਕਿਆ ਹੈ ਤੇ ਇਹ ਸਾਰੀਆਂ ਮਰੀਆਂ ਮੱਛੀਆਂ ਉਹ ਇੱਕ ਜਗ੍ਹਾ ਦਬਾ ਦੇਵੇਗਾ । ਇਸ ਮੌਕੇ ਤੇ ਮੱਛੀ ਪਾਲਣ ਵਿਭਾਗ ਦੇ ਸੀਨੀਅਰ ਅਧਿਕਾਰੀ ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਬਰਸਾਤ ਦਾ ਮੌਸਮ ਹੋਣ ਦੇ ਕਾਰਨ ਤਲਾਬ ਦਾ ਪਾਣੀ ਗੰਧਲਾ ਹੋ ਜਾਂਦਾ ਹੈ ਅਤੇ ਆਕਸੀਜਨ ਦੀ ਕਮੀ ਹੋ ਜਾਂਦੀ ਹੈ ਹੋ ਸਕਦਾ ਹੈ ਕਿ ਮਛਲੀਆਂ ਦੇ ਮਰਨ ਦਾ ਕਾਰਨ ਇਹੀ ਰਿਹਾ ਹੋਵੇ
14
Report
Rupnagar140117

ਭਾਖੜੇ ਡੈਮ ਦੀ ਗੋਬਿੰਦ ਸਾਗਰ ਝੀਲ ਦੇ ਵਿੱਚ ਅੱਜ ਪਾਣੀ ਦਾ ਪੱਧਰ 1590.40 ਫੁੱਟ ਦਰਜ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ।

BKBimal KumarJul 10, 2025 13:00:58
Nikkuwal, Punjab:
ਉਪਰੀ ਪਹਾੜੀ ਇਲਾਕਿਆਂ ਵਿੱਚ ਹੋ ਰਹੀ ਜ਼ੋਰਦਾਰ ਬਾਰਿਸ਼ ਤੇ ਬੱਦਲ ਫਟਣ ਦੀਆਂ ਘਟਨਾਵਾਂ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਲਗਾਤਾਰ ਡੈਮਾਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਪਾਣੀ ਦਾ ਪੱਧਰ ਵਧਣਾ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਗਿਆ ਹੈ । ਭਾਖੜੇ ਡੈਮ ਦੀ ਗੋਬਿੰਦ ਸਾਗਰ ਝੀਲ ਦੇ ਵਿੱਚ ਅੱਜ ਪਾਣੀ ਦਾ ਪੱਧਰ 1590.40 ਫੁੱਟ ਦਰਜ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ। ਅਗਰ ਭਾਖੜਾ ਡੈਮ ਦੀ ਗੋਬਿੰਦ ਸਾਗਰ ਝੀਲ ਦੇ ਵਿੱਚ ਪਾਣੀ ਦੀ ਆਮਦ ਦੀ ਗੱਲ ਕਰ ਲਈ ਜਾਵੇ ਤਾਂ ਪਾਣੀ ਦੀ ਆਮਦ 41290 ਕੀਊਸਿਕ ਦਰਜ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ ਜਦਕਿ ਭਾਖੜਾ ਡੈਮ ਤੋਂ ਟਰਬਾਈਨਾਂ ਦੁਆਰਾ 28235 ਕੀਊਸਿਕ ਪਾਣੀ ਛੱਡਿਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਨੰਗਲ ਡੈਮ ਤੋਂ ਨੰਗਲ ਹਾਈਡਲ ਨਹਿਰ 12500 ਕੀਊਸਿਕ , ਅਨੰਦਪੁਰ ਹਾਈਡਲ ਨਹਿਰ 10150 ਕਿਊਸਿਕ ਅਤੇ ਸਤਲੁਜ ਦਰਿਆ 5500 ਕੀਊਸਿਕ ਪਾਣੀ ਛੱਡਿਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ ਅਤੇ ਭਾਖੜਾ ਡੈਮ ਅਜੇ ਵੀ ਖਤਰੇ ਦਾ ਨਿਸ਼ਾਨ ਤੋਂ ਲਗਭਗ 90 ਫੁੱਟ ਘੱਟ ਹੈ ।
14
Report
Rupnagar140118

Ropar - भाखड़ा बांध से साझेदार राज्यों को पानी की आपूर्ति शुरू, सतलुज में छोड़ा गया अतिरिक्त जल

BKBimal KumarMay 23, 2025 13:23:08
Anandpur Sahib, Punjab:

बीआईबीएमबी ने 21 मई से अपने साझेदार राज्यों को उनकी मांग के अनुसार पानी की आपूर्ति शुरू कर दी है। भाखड़ा बांध की गोबिंद सागर झील में जलस्तर 1559.46 फीट तक पहुंच गया है, जबकि झील में पानी की आवक 24,625 क्यूसेक और बहिर्वाह 25,134 क्यूसेक दर्ज की गई है। भाखड़ा नहर को पूरी क्षमता से संचालित किया जा रहा है, जिससे राज्यों को उनकी आवश्यकता के अनुसार जल उपलब्ध कराया जा रहा है। अतिरिक्त जल की मांग को देखते हुए सतलुज नदी में 4000 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ा गया है। जल प्रबंधन की इस व्यवस्था से गर्मी के मौसम में सिंचाई और पेयजल जरूरतें पूरी होने की उम्मीद है।

0
Report
Rupnagar140118

Anandpur Sahib: भाखड़ा और नांगल बांध की सुरक्षा को लेकर विवाद, पंजाब CM ने CISF तैनाती पर उठाए सवाल

BKBimal KumarMay 22, 2025 12:43:26
Anandpur Sahib, Punjab:

पिछले कुछ दिनों से पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर विवाद चल रहा है। अब इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय भी शामिल हो गया है। मंत्रालय ने आदेश जारी कर भाखड़ा और नांगल बांध की सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF को सौंप दी है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस फैसले का विरोध किया है। उनका कहना है कि पंजाब पुलिस अभी तक इन बांधों की सुरक्षा मुफ्त में कर रही है, तो फिर अब CISF के लिए पैसे क्यों दिए जाएं? जानकारी के अनुसार, बांधों की सुरक्षा के लिए 296 CISF जवान तैनात किए जा रहे हैं और हर जवान पर करीब 2.90 लाख रुपये खर्च होगा, जो पंजाब सरकार को चुकाने होंगे।

मुख्यमंत्री ने पंजाब भाजपा नेताओं से भी सवाल किया है कि क्या यह फैसला केंद्र सरकार ने उनसे पूछकर लिया है या नहीं।

0
Report
Advertisement
Rupnagar140118

Anandpur - श्री आनंदपुर साहिब में मौसम हुआ सुहावना , शाम 4 बजे ही छाया घना अंधेरा

BKBimal KumarMay 21, 2025 14:00:22
Anandpur Sahib, Punjab:

श्री आनंदपुर साहिब में पिछले कई दिनों से पारा लगातार 42 से 45 डिग्री तक पहुंच रहा था और लोग इस गर्मी से काफी परेशान थे लेकिन प्रकृति ने अचानक अपना रुख बदला और देर शाम अचानक आसमान में काले बादल छा गए और करीब साढ़े चार बजे घना अंधेरा छा गया। काले बादलों के बाद शाम चार बजे ऐसा लग रहा था कि सात से आठ बजे हों और बारिश शुरू हो गई , जिससे मौसम में हल्की ठंडक भी आ गई। अगर नंगल की बात करें तो नंगल में खूब ओलावृष्टि हुई। अगर हाईवे पर वाहनों की बात करें तो अंधेरा होने के कारण वाहन लाइट जलाकर सड़क पर चलते नजर आए।

0
Report
Rupnagar140118

Rupnagar - नशा मुक्त पंजाब: नंगल पुलिस ने 60 ग्राम हैरोईन के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

BKBimal KumarMay 16, 2025 12:27:39
Anandpur Sahib, Punjab:

नंगल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व पंजाब पुलिस के प्रमुख गौरव यादव के दिशा - निर्देशों के तहत पंजाब को नशा मुक्त बनाने की चल रही मुहिम के में नंगल पुलिस ने 60 ग्राम हैरोईन व 5100 रूपए की ड्रग मनी सहित दो युवकों को गिरफ्तार करने की जानकारी मिली है. गिरफ्तार युवकों की पहचान गुरनाम मोजोवाल व सागर नंगल के तौर पर हुई है, जिसकी पुष्टि खुद नंगल थाने में प्रेसवार्ता कर डीएसपी कुलवीर सिंह ने की है। 

0
Report
Rupnagar140118

Ropar - नंगल में पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ , वन विभाग की टीम ने किया काबू

BKBimal KumarMay 16, 2025 11:40:49
Anandpur Sahib, Punjab:

 पिछले कई दिनों से तेंदुए की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी लेकिन वन विभाग इस पर काबू पाने में कामयाब नहीं हो पा रहा था. हालांकि, आज तेंदुआ भाखड़ा बांध मुख्य मार्ग पर एक पेड़ पर बैठा देखा गया. जिससे आसपास के रिहायशी इलाके में दहशत का माहौल बन गया करीब तीन घंटे बाद रोपड़ से ट्रैकर गन आई और विभाग ने पेड़ पर बैठे तेंदुए को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया. तेंदुआ पेड़ से नीचे गिर गया. उस समय वन जीव संरक्षण विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से तेंदुए को जाल में फंसाकर पिंजरे में डाला और उसे नंगल स्थित वन्य जीव संरक्षण विभाग कार्यालय ले गई, जहां घायल तेंदुए को चिकित्सा उपचार देने के बाद उसे जंगल या अभ्यारण्य में छोड़ दिया जाएगा।

0
Report
Rupnagar140118

Ropar - नंगल डैम का पानी छोड़ने पर AAP का विरोध

BKBimal KumarMay 11, 2025 13:01:29
Anandpur Sahib, Punjab:

भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के अधिकारी नंगल डैम से पानी छोड़ने के लिए पहुंचे. जिसका विरोध आम आदमी पार्टी द्वारा किया गया. उनका कहना था कि वह हाई कोर्ट के आदेश का पालन करने पहुंचे हैं.  वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री नंगल पहुंचे , इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस व अन्य भी उपस्थित थे।

0
Report
Rupnagar140118

Ropar - हरियाणा की पानी की मांग: पंजाब सरकार का कड़ा रुख

BKBimal KumarMay 04, 2025 13:59:34
Tarapur, Punjab:
पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर विवाद जारी है। हरियाणा 8500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी की मांग कर रहा है, लेकिन पंजाब सरकार कह रही है कि पंजाब के किसानों को मार कर किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं दिया जा सकता। कल पानी को लेकर बीबीएमबी अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें कहा गया कि हरियाणा को पानी दिया जाए, लेकिन उन्होंने कहा कि पहले पंजाब का कब्जा वहां से छोड़ा जाए, क्योंकि पंजाब सरकार ने एक मई को बांध के गेट को तला लगा दिया था । अभी भी बांध पर पंजाब सरकार का कब्जा है और मौके पर पंजाब पुलिस के जवान तैनात हैं। यद्यपि पहले की तुलना में अब पुलिस अधिकारियों की संख्या काफी कम है ।
1
Report
Rupnagar140125

नंगल- नगर परिषद द्वारा 80 लाख खर्च लगाए 2 स्मोक टावर बने सफेद हाथी

BKBimal KumarNov 26, 2024 10:38:07
Nangal, Punjab:

नंगल शहर के पर्यावरण को साफ करने के लिए नगर परिषद द्वारा 80 लाख रुपए की लागत से 2 स्मोक टावर भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में लगाए गए थे लेकिन ये टावर बंद हैं। जब हमने इस संबंध में नगर परिषद के नगर अभियंता से बात की तो उन्होंने कहा कि दोनों स्मोक टावर चालू हैं, जबकि हमने ग्राउंड जीरो पर जाकर देखा तो दोनों टावर बंद थे, वहीं एक टावर में बिजली का कनेक्शन भी नहीं था।

1
Report
Rupnagar140118

नंगल के अड्डा मार्केट में आग, दुकानों का सारा सामान जलकर राख

BKBimal KumarNov 19, 2024 02:11:21
Anandpur Sahib, Punjab:

कल देर रात नंगल के अड्डा मार्केट में दो रेडीमेड कपड़ों की दुकानों में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद हुए नुकसान का जायजा लेने और दुकानदारों को सांत्वना देने के लिए पंजाब विधानसभा के पूर्व स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह और पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस नंगल पहुंचे। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राणा कंवरपाल सिंह ने मुख्यमंत्री से अपील की कि दुकानदारों की मदद के लिए आर्थिक सहायता दी जाए ताकि उनका नुकसान कुछ हद तक भरपाई हो सके।

1
Report
Rupnagar140118

नंगल के अड्डा मार्केट में आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक

BKBimal KumarNov 19, 2024 02:09:49
Anandpur Sahib, Punjab:

नंगल के अड्डा मार्केट में स्थित एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आग लगने से करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया। आग की सूचना मिलने के बाद नंगल बीबीएमबी फायर ब्रिगेड, नगर परिषद और एनएफएल अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान जताया जा रहा है। यह बाजार एक भीड़भाड़ वाला और रिहायशी इलाका है लेकिन गनीमत यह रही कि आग पड़ोस की दुकानों तक पहुंचने से पहले ही बुझा दी गई।

1
Report
Rupnagar140118

श्री आनंदपुर साहिब में नशे के खिलाफ बैठक, डीएसपी अजय सिंह ने किया पुलिस और जनता के सहयोग पर जोर

BKBimal KumarNov 19, 2024 02:04:34
Anandpur Sahib, Punjab:

श्री आनंदपुर साहिब के डीएसपी अजय सिंह ने आज चंगर क्षेत्र के गांव मस्सेवाल में क्षेत्र की पांच पंचायतों के सरपंचों और प्रमुख व्यक्तियों के साथ नशे को रोकने के लिए एक विशेष बैठक की। DSP अजय सिंह ने बैठक में कहा कि नशे पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए पुलिस को आम लोगों का सहयोग चाहिए। उन्होंने बताया कि अगर नशे को रोकना है तो गांव के लोग पुलिस का सहयोग करें, तभी इस पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकेगा।

1
Report
Rupnagar140118

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर तख्त श्री केसगढ़ साहिब में धूमधाम से आयोजन

BKBimal KumarNov 16, 2024 02:08:26
Anandpur Sahib, Punjab:

सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर तख्त श्री केसगढ़ साहिब को रंग-बिरंगे फूलों और रोशनी से सजाया गया। सुबह से ही संगत माथा टेकने के लिए पहुंच रही है। आज सुबह अखंड पाठ के भोग के बाद धार्मिक आयोजन किए गए। इसके बाद खालसा स्कूल श्री आनंदपुर साहिब से तख्त श्री केसगढ़ साहिब तक विशाल नगर कीर्तन निकाला गया, जो देर शाम तख्त श्री केसगढ़ साहिब में समाप्त हुआ। इस आयोजन ने श्रद्धा और उल्लास का माहौल बना दिया।

1
Report
Rupnagar140118

गुरु नानक देव जी के 555वें गुरुपर्व पर तख्त श्री केसगढ़ साहिब में आतिशबाजी और दीप जलाए गए

BKBimal KumarNov 16, 2024 01:58:53
Anandpur Sahib, Punjab:

गुरु नानक देव जी के 555वें गुरुपर्व के मौके पर संगत तख्त श्री केसगढ़ साहिब में माथा टेकने पहुंची। रात के समय, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के बाहर एसजीपीसी और संगत द्वारा आतिशबाजी का आयोजन किया गया, जो देखने में बहुत ही आकर्षक था। शिरोमणि कमेटी द्वारा देसी घी के दीपक जलाए गए जिससे माहौल और भी भव्य हो गया। तख्त श्री केसगढ़ साहिब को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था, और लोग इस खूबसूरत दृश्य को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करते नजर आए।

1
Report
Rupnagar140117

श्री गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती पर श्री आनंदपुर साहिब में भव्य तैयारियां

BKBimal KumarNov 15, 2024 03:25:51
Nikkuwal, Punjab:

श्री गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती को मनाने के लिए देश और विदेश में खास तैयारियां चल रही हैं। श्री आनंदपुर साहिब में विशेष आयोजन किया गया है जहां श्री केसगढ़ साहिब को रंग-बिरंगे फूलों और रोशनी से सजाया गया है। अखंड पाठ साहिब के समापन के बाद धार्मिक दीवान सजाया जाएगा। इसके बाद एक भव्य नगर कीर्तन खालसा स्कूल श्री आनंदपुर साहिब से शुरू होकर तख्त श्री केसगढ़ साहिब पर समाप्त होगा। दूर-दूर से श्रद्धालु संगत, श्री केसगढ़ साहिब में नतमस्तक होने पहुंच रहे हैं।

1
Report
Rupnagar140117

नंगल के कंचेहडा में गैस पाइप लाइन फटने से धमाका, कंपनी पर लापरवाही का आरोप

BKBimal KumarNov 15, 2024 02:41:47
Nikkuwal, Punjab:

नंगल के कंचेहडा इलाके में एक घर में गैस पाइप लाइन फटने से जोरदार धमाका हुआ जिससे किचन में रखा कीमती सामान और खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने इस घटना के लिए गैस कंपनी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पहले भी बरारी गांव में ऐसी घटना हो चुकी है लेकिन कंपनी ने इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाया।

1
Report
Rupnagar140118

दिल्ली के लव कुमार बने करोड़पति, 500 रुपये में जीते 3 करोड़ का इनाम

BKBimal KumarNov 13, 2024 15:11:38
Anandpur Sahib, Punjab:

दिल्ली के रहने वाले लव कुमार की किस्मत ने उन्हें चमत्कारी रूप से करोड़पति बना दिया। वह पंजाब के नंगल में अपने रिश्तेदारों से मिलने आए थे और नंगल बस स्टैंड के पास 500 रुपये की पंजाब स्टेट दिवाली बंपर लॉटरी खरीदी। इस लॉटरी ने उन्हें 3 करोड़ रुपये का दूसरा इनाम जितवाया। अब लव कुमार अचानक करोड़पति बन गए हैं और उनकी किस्मत को देखकर सभी हैरान हैं।

1
Report
Rupnagar140118

शादी समारोह में शराब पीने से रोकने पर भतीजे ने किया ताया पर हमला, गई जान

BKBimal KumarNov 12, 2024 11:05:00
Anandpur Sahib, Punjab:

नूरपुर बेदी गांव के कीमा बास खड्ड राजगिरी में एक शादी समारोह के बाद शराब पीने से रोकने पर एक भतीजे ने गुस्से में अपने ताया पर कृपाण से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल ताया की कुछ देर बाद जान चली गई। नूरपुर बेदी पुलिस ने इस मामले में 24 घंटे के अंदर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

1
Report

मंडियों में धान और मक्का पड़ा रह गया, किसानों की फसल के खराब होने का खतरा

BKBimal KumarNov 12, 2024 10:58:29
:

मंडियों में धान और मक्के की फसल समय पर उठाई नहीं जा रही है जिससे ये बोरियों और खुले में पड़े हुए हैं। कई मंडियों में फसल रखने की भी जगह नहीं बची है जिससे किसान परेशान हैं। आनंदपुर साहिब मंडी में तो फसल रखने की जगह पूरी तरह खत्म हो चुकी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में मौसम खराब हो सकता है। अगर जल्द ही फसल नहीं उठाई गई, तो मंडी में पड़े-पड़े फसल खराब हो सकती है। फसल को ढकने के लिए रखी तिरपालें भी जगह-जगह से फट चुकी हैं जिससे फसल पर और ज्यादा असर पड़ सकता है।

1
Report

पंजाब में भी छठ पूजा की धूम, श्री आनंदपुर साहिब और नंगल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे

BKBimal KumarNov 08, 2024 17:36:02
:

पंजाब में भी छठ पूजा की धूम देखने को मिल रही है। हर साल बिहार और उत्तर प्रदेश से लोग छठ पूजा के लिए सतलुज नदी के पास माथा टेकने पहुंचते हैं। इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री आनंदपुर साहिब और नंगल में पूजा करने के लिए नदी के तट पर एकत्र हुए। आज सुबह सूर्योदय के बाद छठ व्रत खोला गया।

1
Report

कीरतपुर साहिब-मनाली मार्ग पर एक्सयूवी-स्विफ्ट की भीषण टक्कर, एक की गई जान, तीन घायल

BKBimal KumarNov 08, 2024 17:27:29
:

श्री कीरतपुर साहिब-मनाली मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें गलत दिशा से आ रही एक्सयूवी ने एक स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। हादसे में स्विफ्ट चालक की मौके पर ही जान चली गई जबकि बच्चों सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक्सयूवी सवार नशे की हालत में मौज-मस्ती करते हुए गलत दिशा में चल रहा था। टक्कर के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

1
Report

पराली जलाने से श्री आनंदपुर साहिब की वायु गुणवत्ता हुई खराब, दृश्यता में कमी

BKBimal KumarNov 08, 2024 17:23:48
:

पराली जलाने की घटनाओं में पिछले साल के मुकाबले कमी जरूर आई है लेकिन अभी भी कई जगह किसान पराली जला रहे हैं। इसका असर पर्यावरण पर पड़ रहा है और सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। हरे-भरे शहर श्री आनंदपुर साहिब और नंगल में भी पराली जलाने का असर दिखाई दे रहा है। श्री आनंदपुर साहिब की वायु गुणवत्ता सूचकांक 258 तक पहुंच गई है जो बेहद खराब स्तर पर है और दृश्यता में कमी का कारण बन रही है।

1
Report
Rupnagar140118

श्री आनंदपुर साहिब में शतरंज, फुटबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन

BKBimal KumarNov 05, 2024 12:47:49
Anandpur Sahib, Punjab:

जिला खेल समन्वयक ने बताया कि श्री आनंदपुर साहिब में लड़कों और लड़कियों के लिए शतरंज, फुटबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। ये प्रतियोगिताएं भाई नंद लाल पब्लिक स्कूल और श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में हो रही हैं।

1
Report
Rupnagar140118

छठ पूजा की तैयारी जोरों पर, बाजारों में उमड़ी भीड़

BKBimal KumarNov 05, 2024 12:43:16
Anandpur Sahib, Punjab:

हर साल की तरह इस बार भी छठ पूजा के लिए बिहार और यूपी के लोग बाजारों में जमकर खरीदारी कर रहे हैं। 36 घंटे तक बिना पानी के उपवास रखने की तैयारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश में लोग पूजा सामग्री खरीदने के लिए पूरे दिन बाजारों में देखे जा सकते हैं। सतलज नदी के घाट पर शाम को सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाएगा और अगले दिन सुबह सूर्योदय पर अर्घ्य देकर व्रत खोला जाएगा। इस साल छठ व्रत 5 अक्टूबर को शुरू होगा और 8 अक्टूबर, शुक्रवार की सुबह पूरा किया जाएगा।

1
Report
Rupnagar140118

हमीरपुर में पत्रकारों के साथ मारपीट मामले में गिरफ्तारी की मांग

BKBimal KumarNov 04, 2024 13:02:03
Anandpur Sahib, Punjab:

हमीरपुर जिले के सरीला नगर पंचायत के अध्यक्ष और उनके साथियों द्वारा दो पत्रकारों के साथ बुरा व्यवहार करने का मामला शांत नहीं हो रहा है। आरोप है कि इन लोगों ने पत्रकारों को निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटा। इस घटना के बाद आज दर्जनों पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा से मुलाकात की और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है।

1
Report