Back
Bimal Kumar
Rupnagar140123blurImage

पूर्व विधानसभा स्पीकर राणा कंवर पाल सिंह का अनाज मंडियों का दौरा, किसानों की दुर्दशा पर जताई चिंता

Bimal KumarBimal KumarOct 26, 2024 16:04:31
Chak, Punjab:

पंजाब के पूर्व विधानसभा स्पीकर राणा कंवर पाल सिंह ने नंगल अनाज मंडी का दौरा कर किसानों की स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसान काफी परेशान हैं और उनकी हालत दिन-ब-दिन खराब हो रही है। राणा कंवर पाल सिंह ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर किसानों को परेशान करने का आरोप लगाया और कहा कि पंजाब सरकार भी सिर्फ बयानबाजी कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस काम नहीं हो रहा है।

0
Report
Rupnagar140118blurImage

पूर्व स्पीकर राणा केपी सिंह ने मंडियों में धान उठान न होने पर जताई चिंता

Bimal KumarBimal KumarOct 24, 2024 01:25:01
Anandpur Sahib, Punjab:

पंजाब विधानसभा के पूर्व स्पीकर राणा केपी सिंह ने आज नंगल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब की मंडियों में धान का उठान न होने के कारण किसान परेशान हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राज्य में 10 साल तक शासन किया और ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसानों को मंडियों में रात गुजारनी पड़ी हो। राणा केपी सिंह ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस अपने स्तर पर भी संघर्ष शुरू करेगी।

0
Report
Rupnagar140117blurImage

भाखड़ा बांध का आज ही के दिन हुआ था लोकार्पण

Bimal KumarBimal KumarOct 22, 2024 13:33:35
Nikkuwal, Punjab:
बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड) ने अपना 61वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर बीबीएमबी ने भाखड़ा बांध के निकट शहीदी स्मारक पर भाखड़ा बांध के निर्माण के दौरान शहीद हुए कर्मचारियों को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया। इस बीच हिमाचल पुलिस के जवानों और स्कूली छात्रों ने भी अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर स्कूली बच्चों की कला प्रतियोगिता एवं एक किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
0
Report
Rupnagar140118blurImage

ETT 5994 अध्यापक तीन हफ्तों से धरने पर

Bimal KumarBimal KumarOct 22, 2024 12:06:38
Anandpur Sahib, Punjab:

ETT 5994 अध्यापक पिछले तीन हफ्तों से पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की श्री आनंदपुर साहिब स्थित रिहाइश के बाहर धरने पर बैठे हैं। ठंड और अंधेरे के बीच ये अध्यापक रातें गुजारने को मजबूर हैं, लेकिन अब तक उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो पाई है।

0
Report
Rupnagar140118blurImage

ईटीटी 5994 भर्ती: शिक्षा मंत्री की कोठी के आगे महिला 5 उम्मीदवारों ने शुरू की भूख हड़ताल

Bimal KumarBimal KumarOct 21, 2024 14:16:55
Anandpur Sahib, Punjab:

ईटीटी टीईटी पास 5994 बेरोजगार अध्यापक यूनियन पंजाब की पांच महिला अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री की कोठी के बाहर सोमवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इसके साथ ही भूख हड़ताल पर बैठी पांचों महिला अभ्यर्थियों ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी है कि अगर दो दिन के भीतर स्टेशन चुनाव पोर्टल नहीं खोला गया तो बुधवार से भूख हड़ताल को आमरण अनशन में तब्दील कर दिया जाएगा।

0
Report
Rupnagar140118blurImage

नंगल भाखड़ा मज़दूर संघ इंटक सांझा मोर्चा द्वारा भाखड़ा दिवस के दिन किए जा रहे विशाल रोष प्रदर्शन

Bimal KumarBimal KumarOct 21, 2024 14:00:28
Anandpur Sahib, Punjab:

नंगल भाखड़ा मज़दूर संघ इंटक सांझा मोर्चा द्वारा 22 अक्टूबर को भाखड़ा दिवस के अवसर पर एक विशाल रोष प्रदर्शन किया जाएगा। कर्मचारियों को लामबंद करने के लिए भाखड़ा में गेट मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें भाखड़ा स्थित सभी कर्मचारियों और अन्य संगठनों से इस धरने प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की गई।

0
Report
Rupnagar140118blurImage

नंगल के अजौली मोड़ के पास पलटा ट्रक

Bimal KumarBimal KumarOct 21, 2024 13:51:08
Anandpur Sahib, Punjab:

नंगल से ऊना जा रहा एक ट्रक किसी जानवर को बचाते समय नंगल के पास अजोली मोड़ फ्लाई ओवर के पास पलट गया। ड्राइवर ने बताया कि वह आराम से गाड़ी चला रहा था लेकिन अचानक सामने से एक जानवर आ गया और उसे बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया।

0
Report
Rupnagar140125blurImage

जत्थेदार तख्त श्री केसगढ़ ने कंगना की फिल्म को लेकर जताई आपत्ति

Bimal KumarBimal KumarOct 19, 2024 03:35:20
Nangal, Punjab:

श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी सुल्तान सिंह ने कंगना रनौत की फिल्म पर सेंसर बोर्ड द्वारा दी गई मंजूरी पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत, जो सिखों के प्रति बुरी भावना रखती हैं, ने इस फिल्म में सिखों का अक्स खराब करने की कोशिश की है। ज्ञानी सुल्तान सिंह ने कहा कि ऐसी फिल्म पर सेंसर बोर्ड द्वारा प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए और सेंसर बोर्ड से रिलीज की इजाजत मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

0
Report
Rupnagar140118blurImage

गांव देहणी के लोगों ने पंचायती चुनावों में जताया एतराज, बोले 50 से ज्यादा बनी है जाली वोट

Bimal KumarBimal KumarOct 14, 2024 12:36:12
Anandpur Sahib, Punjab:
कीरतपुर साहिब के नजदीक देहनी गांव की वोटर लिस्ट में करीब 50 वोट होने पर कुछ लोगों ने आज श्री आनंदपुर साहिब के एसडीएम दफ्तर के बाहर हंगामा कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में 40 से 50 लोगों की फर्जी वोट बनाई गई है, ये लोग या तो हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं या फिर दूसरे गांव के रहने वाले हैं. इस बारे में एसडीएम श्री आनंदपुर साहिब ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
0
Report
Rupnagar140118blurImage

श्री आनंदपुर साहिब के 132 गांव में होंगे पंचायती चुनाव

Bimal KumarBimal KumarOct 11, 2024 15:44:15
Anandpur Sahib, Punjab:
पंचायत चुनाव को लेकर जहां प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, वहीं प्रशासन की बात करें तो प्रशासन की ओर से पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. अगर बात श्री आनंदपुर साहिब हलके की करें तो श्री आनंदपुर साहिब हलके में 159 गांव हैं, जिनमें से 27 गांवों में सर्वसम्मति से पंचायत का चुनाव हो चुका है और अब 132 गांवों में पंचायत चुनाव होने हैं।
0
Report
Rupnagar140118blurImage

बीबीएमबी कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर दिया धरना

Bimal KumarBimal KumarOct 11, 2024 12:43:17
Anandpur Sahib, Punjab:

रोष प्रदर्शन करते हुए धरना दिया इन मांगों मे जिसमें पिछले सालों से मिलता रहा इंसेंटिव को पिछले दो सालों से रिलीज न करना, सुपरिटेंडेंट व अन्य क्लेरिकल स्टाफ की प्रमोशन ना करना, 2011 के बाद लगे हुए कर्मचारी को मिलते फ्री बिजली के यूनिट को दोबारा बहाल करवाना, गोल्डन जुबली के उपलक्ष पर दो माह का वेतन मान सभी कर्मचारी व पेंशनरों को देना, प्रबंधन द्वारा रिस्ट्रिक्चरिंग के नाम पर पदों को खत्म करने पर कड़ा विरोध जताया, पंजाब सरकार द्वारा पदों को रिस्ट्रिक्शन कर कम करने के लिए दवाव बनाया जा रहा है

0
Report
Rupnagar140118blurImage

अस्पताल से उद्घाटन वाला पत्थर छुपाने के मामले में मदन मोहन मित्तल अधिकारियों पर भड़के

Bimal KumarBimal KumarOct 09, 2024 12:05:08
Anandpur Sahib, Punjab:

अकाली बीजेपी सरकार के दौरान नंगल नगर परिषद द्वारा लाला लाजपतराय के नाम पर बने अस्पताल का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री मदन मोहन मित्तल ने तत्कालीन मुख्यमंत्री सरदार के नाम पर किया था। हाल ही में मित्तल ने अस्पताल का दौरा किया, जहां उन्होंने उद्घाटन बोर्ड को अलमारियों के पीछे और कागजों से छिपा हुआ पाया। इस पर मित्तल नाराज हो गए और वहां मौजूद डॉक्टरों और एसएमओ को उनके गुस्से का सामना करना पड़ा।

0
Report
Rupnagar140118blurImage

पूर्व मंत्री मदन मोहन मित्तल ने शिरोमणि अकाली दल से नाता तोड़ने की बात कबूली

Bimal KumarBimal KumarOct 09, 2024 11:58:03
Anandpur Sahib, Punjab:

भाजपा वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन मोहन मित्तल, जो 2022 के विधानसभा चुनाव के समय अपने बेटे को टिकट न मिलने के कारण भाजपा छोड़कर अकाली दल में शामिल हुए थे, अब एक बार फिर से भाजपा में लौट आए हैं। उन्होंने प्रेस से कहा कि अकाली दल में अव्यवस्था है व वर्तमान में पार्टी की कोई स्पष्टता नहीं है। इस मौके पर उन्होंने मिठाई बांटकर हरियाणा में भाजपा की जीत का जश्न मनाया। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि राज्य में अकाली दल और भाजपा के बीच गठबंधन होता है तो इससे दोनों पार्टियों को लाभ होगा।

0
Report
Rupnagar140118blurImage

नगर पंचायत कीरतपुर साहिब के सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Bimal KumarBimal KumarOct 08, 2024 07:35:05
Anandpur Sahib, Punjab:

नगर पंचायत श्री कीरतपुर साहिब के सफाई कर्मचारियों ने आज नगर पंचायत कार्यालय के मुख्य गेट पर अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने पंजाब सरकार से अपनी गुहार लगाते हुए सरकार के वादों को पूरा करने की अपील की। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के प्रति अपने असंतोष को व्यक्त करते हुए वादों का घड़ा फोड़ने की बात कही।

0
Report
Rupnagar140118blurImage

नंगल में दिखा 15 फीट लंबा अजगर

Bimal KumarBimal KumarOct 04, 2024 13:48:33
Anandpur Sahib, Punjab:

नंगल डैम के पास नया नंगल रोड पर 15 फीट लंबे अजगर का सड़क पार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो रात में एक कार ड्राइवर ने बनाया। वीडियो में अजगर को आराम से सड़क पार करते देखा जा सकता है, जिसकी लंबाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसका आधे से ज्यादा हिस्सा सड़क पर फैला हुआ था।

0
Report
Rupnagar140118blurImage

हिमाचल नंगल से सटे ग्वालथाई में फैक्ट्री कर्मचारी और उद्योगपति सड़कों पर उतरे

Bimal KumarBimal KumarOct 04, 2024 13:47:21
Anandpur Sahib, Punjab:

गवालथाई (हिमाचल) से सटे नंगल में औद्योगिक श्रमिकों और उद्योगपतियों ने आज बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ विरोध रैली निकाली। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिजली उद्योग सचिव विनय वर्मा को एक मांग पत्र सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सरकार द्वारा उद्योगों को दी जाने वाली सब्सिडी बंद करने से कारखाने बंद होने के कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पहले उद्योगों को सब्सिडी देती थी, लेकिन अब इसको समाप्त करने से पहले से ही घाटे में चल रहे उद्योगों पर बोझ बढ़ जाएगा।

0
Report
Rupnagar140118blurImage

श्री आनंदपुर साहिब में पंचायत चुनाव का उत्साह, क्या होगा परिणाम?

Bimal KumarBimal KumarOct 04, 2024 13:42:13
Anandpur Sahib, Punjab:

ब्लॉक श्री आनंदपुर साहिब के 169 गांवों की पंचायतों के लिए नामांकन पत्र भरे गए। चरण गंगा स्टेडियम में सुबह से ही भीड़ और उत्साह देखने को मिला। हालांकि, प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने के कारण व्यवस्थाओं में कुछ कमी नजर आई। वहीं, नूरपुर बेदी ब्लॉक के 178 गांवों की पंचायतों के लिए नामांकन के अंतिम दिन बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन भरे।

0
Report
Rupnagar140118blurImage

नंगल के सरकारी शिवालिक कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी प्रोफेसर की हड़ताल

Bimal KumarBimal KumarOct 01, 2024 16:18:41
Anandpur Sahib, Punjab:

नंगल के सरकारी शिवालिक कॉलेज में लगभग 20 वर्षों से काम कर रहे गेस्ट फैकल्टी प्रोफेसर आज हड़ताल पर चले गए, जिसमें छात्रों ने उनका समर्थन किया। प्रोफेसर नाराज हैं कि उन्हें नियमित किए बिना ही नियमों का उल्लंघन करते हुए नए प्रोफेसर की भर्ती की गई है। 50 वर्ष की उम्र में उनके लिए नौकरी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, और वे अपनी सेवाओं की स्थायी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।

0
Report
Rupnagar140118blurImage

पंजाब में राजेश का जुनून, गांव से निकालेंगे बॉक्सिंग का ओलंपियन"

Bimal KumarBimal KumarOct 01, 2024 16:15:19
Anandpur Sahib, Punjab:

राजेश ने अपने छोटे से गांव में बॉक्सिंग को एक नई पहचान दिलाई है। उनकी पत्नी सरोज भी इस मिशन में उनका साथ दे रही हैं। राजेश के मार्गदर्शन में गांव के बच्चे स्टेट, नेशनल और खेलो इंडिया प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुके हैं और इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। राजेश का लक्ष्य है कि वह अपने गांव से ओलंपियन तैयार करें।

1
Report
Rupnagar140118blurImage

नंगल में फ्लाईओवर से नीचे पलटने से बची रोडवेज की बस, बड़ा हादसा टला

Bimal KumarBimal KumarSept 27, 2024 09:49:11
Anandpur Sahib, Punjab:

नंगल फ्लाईओवर पर पंजाब रोडवेज की नंगल डीपू की एक बस पुल से गिरने से बाल-बाल बच गई। पंजाब रोडवेज नंगल डिपो की यह बस शिमला से चंडीगढ़ होते हुए, वापस हिमाचल के ऊना जा रही थी। जानकारी के मुताबिक, जब बस नंगल फ्लाईओवर पर पहुंची तो बस का एयर कंप्रेशर फट गया और बस के ब्रेक छूट गए। गनीमत रही कि बस फ्लाईओवर के डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बस फ्लाईओवर से नीचे गिरने से बच गई, जिससे बस में बैठे 10 से 11 यात्री बाल-बाल बच गए, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

0
Report
Rupnagar140118blurImage

20 दिनों के अंदर मलेशिया की जेल से छुड़ाया गया भारतीय युवक को

Bimal KumarBimal KumarSept 27, 2024 04:28:46
Anandpur Sahib, Punjab:

हेल्पिंग होपलेस की अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय कमेटी सदस्य अमनजोत रामूवालिया ने बताया कि उन्होंने जिला होशियारपुर के रहने वाले मणि को मलेशिया की जेल से छुड़ाया। मणि के पास जो वर्क परमिट था, वह निर्माण कार्य के लिए था, लेकिन वहां दूसरा काम करने लगा। जिसके कारण उसे जेल में बंद कर दिया गया। महज 20 दिनों के अंदर युवक को उसके परिवार के पास वापस पहुंचा दिया। रामूवालिया ने कहा कि भगवंत मान लंबे-लंबे भाषण देते हैं, लेकिन युवाओं को रोजी-रोटी कमाने के लिए विदेश जाना पड़ रहा है।

0
Report
Rupnagar140118blurImage

गृह मंत्रालय की रैंकिंग: कीरतपुर साहिब पुलिस स्टेशन राष्ट्रीय स्तर पर 8वें, राज्य में प्रथम स्थान पर

Bimal KumarBimal KumarSept 26, 2024 12:59:51
Anandpur Sahib, Punjab:

कीरतपुर साहिब पुलिस स्टेशन ने गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा निर्धारित मानदंडों के आधार पर "वर्ष 2023 की वार्षिक रैंकिंग" में राष्ट्रीय स्तर पर 8वां और पंजाब में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के तहत पुलिस स्टेशन को केंद्रीय गृह मंत्री और केंद्रीय गृह सचिव द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित दो प्रमाण पत्र मिले हैं। गृह मंत्रालय प्रत्येक वर्ष जांच और शिकायतों के निपटान, रिकॉर्ड रखरखाव, और सजा दर जैसे मानदंडों के आधार पर पुलिस स्टेशनों की रैंकिंग करता है।

1
Report
Rupnagar140118blurImage

बीबीएमबी ने अनधिकृत निवासियों के खिलाफ की कार्रवाई, खाली करवाए गए मकान

Bimal KumarBimal KumarSept 24, 2024 10:33:40
Anandpur Sahib, Punjab:

भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) के सिविल विभाग ने गैर-कानूनी तौर पर मकान में रह रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। विभाग ने उन्हें मकान खाली करने का आदेश दिया और कई घरों का सामान भी जब्त किया। यह कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ की गई जो बिना अनुमति के बीबीएमबी की संपत्तियों में निवास कर रहे थे।

0
Report
Rupnagar140118blurImage

आनंदपुर साहिब के दुकानदारों की लापरवाही से नालियों में फंस रहे पॉलिथीन

Bimal KumarBimal KumarSept 24, 2024 10:13:49
Anandpur Sahib, Punjab:

आनंदपुर साहिब के मुख्य बाजार में दुकानदार रात को दुकानें बंद करने के बाद दिनभर की गंदगी और पॉलिथीन लिफाफे खुले में फेंक देते हैं। यह लिफाफे नालियों में फंस जाते हैं जिससे बारिश के दौरान पूरे शहर में पानी भर जाता है। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही दुकानदारों के साथ बैठक कर इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा।

0
Report
Fazilka152128blurImage

रूपनगर में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की विशेष टीम का दौरा, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण

Bimal KumarBimal KumarSept 22, 2024 09:40:00
Roopnagar, Punjab:

रूपनगर में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एक विशेष टीम ने आज जिला रूपनगर का दौरा किया। इस दौरान टीम ने रूपनगर, श्री आनंदपुर साहिब, और नंगल के गांव बरारी, मोजोवाल, और इंदिरा नगर में चल रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया और इन ट्रीटमेंट प्लांटों से पानी के सैंपल भी लिए। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड को जिला रूपनगर के कई ट्रीटमेंट प्लांटों के बारे में शिकायतें मिल रही थीं कि अधिकांश प्लांट सही से काम नहीं कर रहे हैं।

0
Report
Rupnagar140118blurImage

सैनिक बलजीत सिंह की शहादत: गांव में शोक की लहर

Bimal KumarBimal KumarSept 21, 2024 11:48:16
Anandpur Sahib, Punjab:

नूरपुर बेदी के झज गांव के 29 वर्षीय सैनिक बलजीत सिंह शहीद हो गए। उनकी सेना की गाड़ी दुश्मनों का सामना करते हुए गहरी खाई में गिर गई, जिसमें चार सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए। बलजीत का शव आज गांव पहुंचने पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वह करीब 10 साल पहले भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और एक माह पहले छुट्टी लेकर ड्यूटी पर लौटे थे। बलजीत की करीब 1 वर्ष पूर्व शादी हुई थी।

0
Report