Back
Bimal Kumar
Rupnagar140125blurImage

नंगल- नगर परिषद द्वारा 80 लाख खर्च लगाए 2 स्मोक टावर बने सफेद हाथी

Bimal KumarBimal KumarNov 26, 2024 10:38:07
Nangal, Punjab:

नंगल शहर के पर्यावरण को साफ करने के लिए नगर परिषद द्वारा 80 लाख रुपए की लागत से 2 स्मोक टावर भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में लगाए गए थे लेकिन ये टावर बंद हैं। जब हमने इस संबंध में नगर परिषद के नगर अभियंता से बात की तो उन्होंने कहा कि दोनों स्मोक टावर चालू हैं, जबकि हमने ग्राउंड जीरो पर जाकर देखा तो दोनों टावर बंद थे, वहीं एक टावर में बिजली का कनेक्शन भी नहीं था।

1
Report
Rupnagar140118blurImage

नंगल के अड्डा मार्केट में आग, दुकानों का सारा सामान जलकर राख

Bimal KumarBimal KumarNov 19, 2024 02:11:21
Anandpur Sahib, Punjab:

कल देर रात नंगल के अड्डा मार्केट में दो रेडीमेड कपड़ों की दुकानों में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद हुए नुकसान का जायजा लेने और दुकानदारों को सांत्वना देने के लिए पंजाब विधानसभा के पूर्व स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह और पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस नंगल पहुंचे। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राणा कंवरपाल सिंह ने मुख्यमंत्री से अपील की कि दुकानदारों की मदद के लिए आर्थिक सहायता दी जाए ताकि उनका नुकसान कुछ हद तक भरपाई हो सके।

1
Report
Rupnagar140118blurImage

नंगल के अड्डा मार्केट में आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक

Bimal KumarBimal KumarNov 19, 2024 02:09:49
Anandpur Sahib, Punjab:

नंगल के अड्डा मार्केट में स्थित एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आग लगने से करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया। आग की सूचना मिलने के बाद नंगल बीबीएमबी फायर ब्रिगेड, नगर परिषद और एनएफएल अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान जताया जा रहा है। यह बाजार एक भीड़भाड़ वाला और रिहायशी इलाका है लेकिन गनीमत यह रही कि आग पड़ोस की दुकानों तक पहुंचने से पहले ही बुझा दी गई।

1
Report
Rupnagar140118blurImage

श्री आनंदपुर साहिब में नशे के खिलाफ बैठक, डीएसपी अजय सिंह ने किया पुलिस और जनता के सहयोग पर जोर

Bimal KumarBimal KumarNov 19, 2024 02:04:34
Anandpur Sahib, Punjab:

श्री आनंदपुर साहिब के डीएसपी अजय सिंह ने आज चंगर क्षेत्र के गांव मस्सेवाल में क्षेत्र की पांच पंचायतों के सरपंचों और प्रमुख व्यक्तियों के साथ नशे को रोकने के लिए एक विशेष बैठक की। DSP अजय सिंह ने बैठक में कहा कि नशे पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए पुलिस को आम लोगों का सहयोग चाहिए। उन्होंने बताया कि अगर नशे को रोकना है तो गांव के लोग पुलिस का सहयोग करें, तभी इस पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकेगा।

1
Report
Rupnagar140118blurImage

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर तख्त श्री केसगढ़ साहिब में धूमधाम से आयोजन

Bimal KumarBimal KumarNov 16, 2024 02:08:26
Anandpur Sahib, Punjab:

सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर तख्त श्री केसगढ़ साहिब को रंग-बिरंगे फूलों और रोशनी से सजाया गया। सुबह से ही संगत माथा टेकने के लिए पहुंच रही है। आज सुबह अखंड पाठ के भोग के बाद धार्मिक आयोजन किए गए। इसके बाद खालसा स्कूल श्री आनंदपुर साहिब से तख्त श्री केसगढ़ साहिब तक विशाल नगर कीर्तन निकाला गया, जो देर शाम तख्त श्री केसगढ़ साहिब में समाप्त हुआ। इस आयोजन ने श्रद्धा और उल्लास का माहौल बना दिया।

1
Report
Rupnagar140118blurImage

गुरु नानक देव जी के 555वें गुरुपर्व पर तख्त श्री केसगढ़ साहिब में आतिशबाजी और दीप जलाए गए

Bimal KumarBimal KumarNov 16, 2024 01:58:53
Anandpur Sahib, Punjab:

गुरु नानक देव जी के 555वें गुरुपर्व के मौके पर संगत तख्त श्री केसगढ़ साहिब में माथा टेकने पहुंची। रात के समय, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के बाहर एसजीपीसी और संगत द्वारा आतिशबाजी का आयोजन किया गया, जो देखने में बहुत ही आकर्षक था। शिरोमणि कमेटी द्वारा देसी घी के दीपक जलाए गए जिससे माहौल और भी भव्य हो गया। तख्त श्री केसगढ़ साहिब को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था, और लोग इस खूबसूरत दृश्य को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करते नजर आए।

1
Report
Rupnagar140117blurImage

श्री गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती पर श्री आनंदपुर साहिब में भव्य तैयारियां

Bimal KumarBimal KumarNov 15, 2024 03:25:51
Nikkuwal, Punjab:

श्री गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती को मनाने के लिए देश और विदेश में खास तैयारियां चल रही हैं। श्री आनंदपुर साहिब में विशेष आयोजन किया गया है जहां श्री केसगढ़ साहिब को रंग-बिरंगे फूलों और रोशनी से सजाया गया है। अखंड पाठ साहिब के समापन के बाद धार्मिक दीवान सजाया जाएगा। इसके बाद एक भव्य नगर कीर्तन खालसा स्कूल श्री आनंदपुर साहिब से शुरू होकर तख्त श्री केसगढ़ साहिब पर समाप्त होगा। दूर-दूर से श्रद्धालु संगत, श्री केसगढ़ साहिब में नतमस्तक होने पहुंच रहे हैं।

1
Report
Rupnagar140117blurImage

नंगल के कंचेहडा में गैस पाइप लाइन फटने से धमाका, कंपनी पर लापरवाही का आरोप

Bimal KumarBimal KumarNov 15, 2024 02:41:47
Nikkuwal, Punjab:

नंगल के कंचेहडा इलाके में एक घर में गैस पाइप लाइन फटने से जोरदार धमाका हुआ जिससे किचन में रखा कीमती सामान और खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने इस घटना के लिए गैस कंपनी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पहले भी बरारी गांव में ऐसी घटना हो चुकी है लेकिन कंपनी ने इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाया।

1
Report
Rupnagar140118blurImage

दिल्ली के लव कुमार बने करोड़पति, 500 रुपये में जीते 3 करोड़ का इनाम

Bimal KumarBimal KumarNov 13, 2024 15:11:38
Anandpur Sahib, Punjab:

दिल्ली के रहने वाले लव कुमार की किस्मत ने उन्हें चमत्कारी रूप से करोड़पति बना दिया। वह पंजाब के नंगल में अपने रिश्तेदारों से मिलने आए थे और नंगल बस स्टैंड के पास 500 रुपये की पंजाब स्टेट दिवाली बंपर लॉटरी खरीदी। इस लॉटरी ने उन्हें 3 करोड़ रुपये का दूसरा इनाम जितवाया। अब लव कुमार अचानक करोड़पति बन गए हैं और उनकी किस्मत को देखकर सभी हैरान हैं।

1
Report
Rupnagar140118blurImage

शादी समारोह में शराब पीने से रोकने पर भतीजे ने किया ताया पर हमला, गई जान

Bimal KumarBimal KumarNov 12, 2024 11:05:00
Anandpur Sahib, Punjab:

नूरपुर बेदी गांव के कीमा बास खड्ड राजगिरी में एक शादी समारोह के बाद शराब पीने से रोकने पर एक भतीजे ने गुस्से में अपने ताया पर कृपाण से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल ताया की कुछ देर बाद जान चली गई। नूरपुर बेदी पुलिस ने इस मामले में 24 घंटे के अंदर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

1
Report
blurImage

मंडियों में धान और मक्का पड़ा रह गया, किसानों की फसल के खराब होने का खतरा

Bimal KumarBimal KumarNov 12, 2024 10:58:29
:

मंडियों में धान और मक्के की फसल समय पर उठाई नहीं जा रही है जिससे ये बोरियों और खुले में पड़े हुए हैं। कई मंडियों में फसल रखने की भी जगह नहीं बची है जिससे किसान परेशान हैं। आनंदपुर साहिब मंडी में तो फसल रखने की जगह पूरी तरह खत्म हो चुकी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में मौसम खराब हो सकता है। अगर जल्द ही फसल नहीं उठाई गई, तो मंडी में पड़े-पड़े फसल खराब हो सकती है। फसल को ढकने के लिए रखी तिरपालें भी जगह-जगह से फट चुकी हैं जिससे फसल पर और ज्यादा असर पड़ सकता है।

1
Report
blurImage

पंजाब में भी छठ पूजा की धूम, श्री आनंदपुर साहिब और नंगल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे

Bimal KumarBimal KumarNov 08, 2024 17:36:02
:

पंजाब में भी छठ पूजा की धूम देखने को मिल रही है। हर साल बिहार और उत्तर प्रदेश से लोग छठ पूजा के लिए सतलुज नदी के पास माथा टेकने पहुंचते हैं। इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री आनंदपुर साहिब और नंगल में पूजा करने के लिए नदी के तट पर एकत्र हुए। आज सुबह सूर्योदय के बाद छठ व्रत खोला गया।

1
Report
blurImage

कीरतपुर साहिब-मनाली मार्ग पर एक्सयूवी-स्विफ्ट की भीषण टक्कर, एक की गई जान, तीन घायल

Bimal KumarBimal KumarNov 08, 2024 17:27:29
:

श्री कीरतपुर साहिब-मनाली मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें गलत दिशा से आ रही एक्सयूवी ने एक स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। हादसे में स्विफ्ट चालक की मौके पर ही जान चली गई जबकि बच्चों सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक्सयूवी सवार नशे की हालत में मौज-मस्ती करते हुए गलत दिशा में चल रहा था। टक्कर के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

1
Report
blurImage

पराली जलाने से श्री आनंदपुर साहिब की वायु गुणवत्ता हुई खराब, दृश्यता में कमी

Bimal KumarBimal KumarNov 08, 2024 17:23:48
:

पराली जलाने की घटनाओं में पिछले साल के मुकाबले कमी जरूर आई है लेकिन अभी भी कई जगह किसान पराली जला रहे हैं। इसका असर पर्यावरण पर पड़ रहा है और सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। हरे-भरे शहर श्री आनंदपुर साहिब और नंगल में भी पराली जलाने का असर दिखाई दे रहा है। श्री आनंदपुर साहिब की वायु गुणवत्ता सूचकांक 258 तक पहुंच गई है जो बेहद खराब स्तर पर है और दृश्यता में कमी का कारण बन रही है।

1
Report
Rupnagar140118blurImage

श्री आनंदपुर साहिब में शतरंज, फुटबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन

Bimal KumarBimal KumarNov 05, 2024 12:47:49
Anandpur Sahib, Punjab:

जिला खेल समन्वयक ने बताया कि श्री आनंदपुर साहिब में लड़कों और लड़कियों के लिए शतरंज, फुटबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। ये प्रतियोगिताएं भाई नंद लाल पब्लिक स्कूल और श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में हो रही हैं।

1
Report
Rupnagar140118blurImage

छठ पूजा की तैयारी जोरों पर, बाजारों में उमड़ी भीड़

Bimal KumarBimal KumarNov 05, 2024 12:43:16
Anandpur Sahib, Punjab:

हर साल की तरह इस बार भी छठ पूजा के लिए बिहार और यूपी के लोग बाजारों में जमकर खरीदारी कर रहे हैं। 36 घंटे तक बिना पानी के उपवास रखने की तैयारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश में लोग पूजा सामग्री खरीदने के लिए पूरे दिन बाजारों में देखे जा सकते हैं। सतलज नदी के घाट पर शाम को सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाएगा और अगले दिन सुबह सूर्योदय पर अर्घ्य देकर व्रत खोला जाएगा। इस साल छठ व्रत 5 अक्टूबर को शुरू होगा और 8 अक्टूबर, शुक्रवार की सुबह पूरा किया जाएगा।

1
Report
Rupnagar140118blurImage

हमीरपुर में पत्रकारों के साथ मारपीट मामले में गिरफ्तारी की मांग

Bimal KumarBimal KumarNov 04, 2024 13:02:03
Anandpur Sahib, Punjab:

हमीरपुर जिले के सरीला नगर पंचायत के अध्यक्ष और उनके साथियों द्वारा दो पत्रकारों के साथ बुरा व्यवहार करने का मामला शांत नहीं हो रहा है। आरोप है कि इन लोगों ने पत्रकारों को निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटा। इस घटना के बाद आज दर्जनों पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा से मुलाकात की और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है।

1
Report
Rupnagar140123blurImage

पूर्व विधानसभा स्पीकर राणा कंवर पाल सिंह का अनाज मंडियों का दौरा, किसानों की दुर्दशा पर जताई चिंता

Bimal KumarBimal KumarOct 26, 2024 16:04:31
Chak, Punjab:

पंजाब के पूर्व विधानसभा स्पीकर राणा कंवर पाल सिंह ने नंगल अनाज मंडी का दौरा कर किसानों की स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसान काफी परेशान हैं और उनकी हालत दिन-ब-दिन खराब हो रही है। राणा कंवर पाल सिंह ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर किसानों को परेशान करने का आरोप लगाया और कहा कि पंजाब सरकार भी सिर्फ बयानबाजी कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस काम नहीं हो रहा है।

1
Report
Rupnagar140118blurImage

पूर्व स्पीकर राणा केपी सिंह ने मंडियों में धान उठान न होने पर जताई चिंता

Bimal KumarBimal KumarOct 24, 2024 01:25:01
Anandpur Sahib, Punjab:

पंजाब विधानसभा के पूर्व स्पीकर राणा केपी सिंह ने आज नंगल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब की मंडियों में धान का उठान न होने के कारण किसान परेशान हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राज्य में 10 साल तक शासन किया और ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसानों को मंडियों में रात गुजारनी पड़ी हो। राणा केपी सिंह ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस अपने स्तर पर भी संघर्ष शुरू करेगी।

1
Report
Rupnagar140117blurImage

भाखड़ा बांध का आज ही के दिन हुआ था लोकार्पण

Bimal KumarBimal KumarOct 22, 2024 13:33:35
Nikkuwal, Punjab:
बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड) ने अपना 61वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर बीबीएमबी ने भाखड़ा बांध के निकट शहीदी स्मारक पर भाखड़ा बांध के निर्माण के दौरान शहीद हुए कर्मचारियों को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया। इस बीच हिमाचल पुलिस के जवानों और स्कूली छात्रों ने भी अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर स्कूली बच्चों की कला प्रतियोगिता एवं एक किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
1
Report
Rupnagar140118blurImage

ETT 5994 अध्यापक तीन हफ्तों से धरने पर

Bimal KumarBimal KumarOct 22, 2024 12:06:38
Anandpur Sahib, Punjab:

ETT 5994 अध्यापक पिछले तीन हफ्तों से पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की श्री आनंदपुर साहिब स्थित रिहाइश के बाहर धरने पर बैठे हैं। ठंड और अंधेरे के बीच ये अध्यापक रातें गुजारने को मजबूर हैं, लेकिन अब तक उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो पाई है।

1
Report
Rupnagar140118blurImage

ईटीटी 5994 भर्ती: शिक्षा मंत्री की कोठी के आगे महिला 5 उम्मीदवारों ने शुरू की भूख हड़ताल

Bimal KumarBimal KumarOct 21, 2024 14:16:55
Anandpur Sahib, Punjab:

ईटीटी टीईटी पास 5994 बेरोजगार अध्यापक यूनियन पंजाब की पांच महिला अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री की कोठी के बाहर सोमवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इसके साथ ही भूख हड़ताल पर बैठी पांचों महिला अभ्यर्थियों ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी है कि अगर दो दिन के भीतर स्टेशन चुनाव पोर्टल नहीं खोला गया तो बुधवार से भूख हड़ताल को आमरण अनशन में तब्दील कर दिया जाएगा।

1
Report
Rupnagar140118blurImage

नंगल भाखड़ा मज़दूर संघ इंटक सांझा मोर्चा द्वारा भाखड़ा दिवस के दिन किए जा रहे विशाल रोष प्रदर्शन

Bimal KumarBimal KumarOct 21, 2024 14:00:28
Anandpur Sahib, Punjab:

नंगल भाखड़ा मज़दूर संघ इंटक सांझा मोर्चा द्वारा 22 अक्टूबर को भाखड़ा दिवस के अवसर पर एक विशाल रोष प्रदर्शन किया जाएगा। कर्मचारियों को लामबंद करने के लिए भाखड़ा में गेट मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें भाखड़ा स्थित सभी कर्मचारियों और अन्य संगठनों से इस धरने प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की गई।

1
Report
Rupnagar140118blurImage

नंगल के अजौली मोड़ के पास पलटा ट्रक

Bimal KumarBimal KumarOct 21, 2024 13:51:08
Anandpur Sahib, Punjab:

नंगल से ऊना जा रहा एक ट्रक किसी जानवर को बचाते समय नंगल के पास अजोली मोड़ फ्लाई ओवर के पास पलट गया। ड्राइवर ने बताया कि वह आराम से गाड़ी चला रहा था लेकिन अचानक सामने से एक जानवर आ गया और उसे बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया।

1
Report
Rupnagar140125blurImage

जत्थेदार तख्त श्री केसगढ़ ने कंगना की फिल्म को लेकर जताई आपत्ति

Bimal KumarBimal KumarOct 19, 2024 03:35:20
Nangal, Punjab:

श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी सुल्तान सिंह ने कंगना रनौत की फिल्म पर सेंसर बोर्ड द्वारा दी गई मंजूरी पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत, जो सिखों के प्रति बुरी भावना रखती हैं, ने इस फिल्म में सिखों का अक्स खराब करने की कोशिश की है। ज्ञानी सुल्तान सिंह ने कहा कि ऐसी फिल्म पर सेंसर बोर्ड द्वारा प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए और सेंसर बोर्ड से रिलीज की इजाजत मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

1
Report
Rupnagar140118blurImage

गांव देहणी के लोगों ने पंचायती चुनावों में जताया एतराज, बोले 50 से ज्यादा बनी है जाली वोट

Bimal KumarBimal KumarOct 14, 2024 12:36:12
Anandpur Sahib, Punjab:
कीरतपुर साहिब के नजदीक देहनी गांव की वोटर लिस्ट में करीब 50 वोट होने पर कुछ लोगों ने आज श्री आनंदपुर साहिब के एसडीएम दफ्तर के बाहर हंगामा कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में 40 से 50 लोगों की फर्जी वोट बनाई गई है, ये लोग या तो हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं या फिर दूसरे गांव के रहने वाले हैं. इस बारे में एसडीएम श्री आनंदपुर साहिब ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
1
Report