Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182204

Massive Landslide Blocks Kishtwar-Padder Road

Jul 01, 2024 02:19:16
Pochal,

A large landslide, caught on camera, has blocked the Kishtwar-Padder road. Several pilgrims heading to Machail Mata and Mindal Mata shrines are now stranded. Officials estimate that road clearance efforts will take several days to complete.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SBSACHIN BIDLAAN
Dec 03, 2025 06:35:30
Delhi, Delhi:दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. विनोद नगर वार्ड से भाजपा उम्मीदवार सरला चौधरी ने जीत हासिल की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार तकरीबन 1800 वोट से जीत हासिल की है. दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार गीता रावत रही जबकि कांग्रेस उम्मीदवार विनय कुमार तीसरे स्थान पर रहें. जीत दर्ज करने के बाद सरला चौधरी ने कहा कि विनोद नगर वार्ड में विकास जारी रहेगा, पटपड़गंज विधानसभा के विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने क्षेत्र में पार्षद रहते और अब विधायक बनकर विकास के कार्य कर रहे हैं.जिसकी वजह से ये जीत हूई है. वही विधायक रविंद्र सिंह ने कहा कि यह भाजपा के विकास कार्यों की जीत है.
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Dec 03, 2025 06:35:16
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल के घरौंडा में भयानक हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने कार और बाइक को कुचला, बस को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत, कई घायल, पुलिस मौके पर नेशनल हाईवे- 44 पर एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें रोंग साइड से आए एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हुए है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया है, वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है पानीपत से करनाल की तरफ जाते हुए टोल से करीब एक किलोमीटर पहले हादसा हुआ। करनाल की तरफ से एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक आया। ट्रक चालक या तो नींद में था या फिर शराब के नशे में। ट्रक डिवाइडर क्रॉस करते हुए करनाल-पानीपत हाइवे पर पहुंच गया और पंजाब रोडवेज की बस को टक्कर मारी। कंडक्टर साइड में टक्कर लगी और सवारियों में अफरा तफरी मच गई। जिसमें कुछ सवारियां घायल हाे गई। फिर दो बाइकों को टक्कर मारी और फिर एक कार को अपनी चपेट में ले लिया और कार को कुचलता हुआ। सर्विस लेन की रेलिंग के पास जा पलटा। कार पूरी तरह से मूड़ गई। भयानक हादसा देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। वहीं ट्रक में सवार चालक को भी शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। इसके अलावा कार में दो लोग फंसे हुए है। जिनको काटकर बाहर निकाल गया है।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Dec 03, 2025 06:34:37
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर में बुधवार सुबह खनन सामग्री से भरा एक डंपर बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में डंपर ड्राइवर मोहसिन (38) की मौत हो गई, जबकि खलासी साजिद (30) गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल खलासी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं चालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। यह हादसा गागलहेड़ी क्षेत्र के पास हुआ। हादसे में डंपर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद उसमें भरी खनन सामग्री सड़क पर बिखर गई, जिसे क्रेन की मदद से हटाया जा रहा है। इसी जगह हाल में हुई थी 7 लोगों की मौतlocal लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले इसी स्थान पर एक डंपर की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई थी।
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Dec 03, 2025 06:34:19
Chaka, :ठंड का प्रकोप जारी है, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शोपियां -5.9 डिग्री सेल्सियस के साथ कश्मीर घाटी में सबसे ठंडा स्थान रहा। कश्मीर क्षेत्र में रात का तापमान हिमांक बिंदु से काफी नीचे चला गया है। पहलगाम में -4.6 डिग्री सेल्सियस के साथ कड़ाके की ठंड जारी रही, जबकि कुपवाड़ा में -4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुलमर्ग में -2.6 डिग्री सेल्सियस, कोकेरनाग में -1.2 डिग्री सेल्सियस और गंदेरबल में -3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऊंचाई वाले इलाकों में, सोनमर्ग में -3.6 डिग्री सेल्सियस और ज़ेथन रफीबाद में -4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू क्षेत्र में भी तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई है, जम्मू शहर में 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बनिहाल में -0.7 डिग्री सेल्सियस, भद्रवाह में -0.2 डिग्री सेल्सियस, राजौरी में 1.4 डिग्री सेल्सियस और सांबा में 2.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। कटरा में 7.6°C, जबकि उधमपुर और रामबन में 4.0°C और 4.1°C तापमान रहा। लद्दाख में, लेह में -7.0°C, कारगिल में -5.6°C और नुब्रा वैली में -4.7°C तापमान दर्ज किया गया। कश्मीर में अगले कुछ दिनों तक मौसम ठंडा रहने और सूखे और धूप वाले हालात रहने का अनुमान है। 5 दिसंबर तक आमतौर पर मौसम सूखा रहने की संभावना है। IMD कश्मीर के डायरेक्टर डॉ. मुख्तार अहमद ने कहा, “अभी जो ठंड पड़ रही है, वह आसमान साफ ​​होने और हिमालय से ठंडी हवा आने की वजह से है, जिससे रात का टेम्परेurion फ्रीजिंग पॉइंट से तेजी से नीचे चला जाता है। हालांकि, गुरुवार देर रात (4 दिसंबर) या शुक्रवार सुबह तक ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है, लेकिन बड़े पैमाने पर या भारी बर्फबारी की उम्मीद नहीं है。” अहमद ने कहा “दिसंबर के बीच के बाद ही अच्छी बर्फबारी हो सकती है। दिसंबर की शुरुआत में "अच्छी बर्फबारी" का कोई अनुमान नहीं है। उन्होंने आगे कहा लगातार शून्य से नीचे तापमान के कारण कई पानी के स्रोत आंशिक रूप से जम गए हैं, सुबह और शाम के समय हल्का से मध्यम कोहरा देखा जा रहा है, जिससे आने-जाने वालों के लिए विज़िबिलिटी प्रभावित हो सकती है।
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Dec 03, 2025 06:33:57
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर,पीलीभीत में उत्तराखंड की पुलिस ने कोर्ट के वारंट पर आरोपी के घर छापा मारा. आरोपी न मिलने पर पुलिस ने 82 की कार्यवाही का नोटिस उसके घर चस्पा किया है.आरोपी के कोर्ट में हाजिर होने की 4 दिसंबर तारीख नियत है. दरअसल थाना बिलसंडा के मोहम्मदपुर गांव का रहने वाला वनीत तिवारी बीते साल उत्तराखंड के थाना बनबसा में बाइक चोरी करने के आरोप का केस दर्ज हुआ था.बताया रहा है आरोपी लंबे समय से तारीखों पर नहीं जा रहा था जिस पर टनकपुर जिला चंपावत की मजिस्ट्रेट प्रियांशी नगरकाटा ने गिरफ्तारी का वारंट जारी कर 82 की कार्यवाही करने के पुलिस को निर्देश दिए जिस पर एसआई लक्ष्मण चंद और दीवान ध्यान सिंह ने गांव पहुंचकर आरोपी के परिजनों को कोर्ट की कार्रवाई के बारे में बताया。
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Dec 03, 2025 06:33:25
Chhattisgarh:बिचौलिये के अवैध धान पर प्रशासन की क़ार्रवाई, 26 बोरी चावल व 315 बोरी अवैध धान जब्त बलौदाबाजार जिले में अवैध धान भण्डारण एवं परिवहन पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है। संदिग्ध बिचौलियो के प्रतिष्ठानो पर दबिश दी जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रशासन की टीम के निरीक्षण के दौरान तीन प्रकरणों में 26 बोरी चावल एवं 315 बोरी अवैध धान जब्त किया गया। जिला खाद्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन प्रकरणों में लवन तहसील अंतर्गत ग्राम मरदा में थनवार साहू के दुकान से 150 बोरी धान एवं 26 बोरी चावल, आनंद दुकान से 55 बोरी धान तथा ग्राम अमलीडीह में अहिबरन यादव के दुकान 110 बोरी अवैध धान जब्त कर ग्राम पंचायत को सुपुर्द किया गया।
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Dec 03, 2025 06:33:11
Hisar, Haryana:हरियाणा में बास्केटबॉल के मैदान में हुए हादसे में खेल जगत ने दो खिलाड़ियों को खो दिया। ऐसे में खिलाड़ियों को मिलने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। हिसार में खिलाड़ियों को मिलने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर की मेंटेनेंस और नए प्रोजेक्ट को लेकर जी मीडिया ने विशेष तौर पर खेल विभाग के डिप्टी सुपरिडेंडेंट कृष्ण मालिक से बात की। कृष्ण मालिक ने बताया कि हिसार जिले के अंतर्गत आने वाले 12 राजीव गांधी खेल स्टेडियम में बास्केटबॉल के मैदान के पोल पुराने हो चुके हैं और इस बाबत विभाग को सूचित किया जा चुका है। फिलहाल वहां खिलाड़ियों को भी नहीं खेलने दिया जा रहा है। कृष्ण मालिक ने माना कि हिसार के महाबीर टेडियम में पिछले एक साल से हालत काफी खराब है और इसमें सिंथेटिक ट्रैक बनाने और उसे नए सिरे से ठीक करने के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। उन्होंने बताया कि हिसार के महाबीर स्टेडियम में बास्केटबॉल का नया मैदान लगभग 80% बनकर तैयार हो गया है और अगले महीने से खिलाड़ियों के सुपुर्द कर दिया जाएगा。
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Dec 03, 2025 06:32:07
Siwan, Bihar:देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 141 वीं जयंती और जिले का 53 वां स्थापना दिवस समारोह को नये संकल्पों एवं उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्मस्थान और पैतृक गांव जीरादेई स्थित प्रतिमा पर सीवान डीएम डॉ आदित्य प्रकाश और एसपी विक्राम सिहाग ने माल्यार्पण का नमन किया। माल्यार्पण के बाद डीएम ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के आवास का जायजा लिया। वहीं अधिकारियों ने उनके आवास व पुरातत्व विभाग के द्वारा किये गए कार्यों का भ्रमण किया और संरक्षा-सुधार से जुड़ी कमियों का निरीक्षण किया। राजेंद्र बाबू की जयंती और जिला स्थापना दिवस को लेकर पूरे जिले में उत्सव का माहौल देखा जा रहा है। जीरादेई में डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद डीएम ने कहा कि राजेंद्र बाबू ऐसे व्यक्तित्व थे की इनके गांव व नाम पर जो कुछ किया जाये कम ही है। डॉ राजेन्द्र प्रसाद का जीवन अत्यंत सादगीपूर्ण था। हमें उनसे त्याग, परिश्रम और देशभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए। जिले का 53वां स्थापना दिवस हमारे लिए गौरव का विषय है और जिले के निरंतर विकास के लिए सभी योजनाओं का अक्षरशः अनुपालन कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पैतृक आवास की कमियों को दूर करने के लिए पुरातत्व विभाग से समन्वय स्थापित कर जल्द सुधार कार्य कराया जाएगा। वही एसपी ने कहा कि आज का दिन जिले के लिए गौरव का है। एक ओर हम देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जिला अपना 53वां स्थापना दिवस मन रहा है। यह अवसर हमें अपनी जिम्मेदारियों को और बेहतर तरीके से निभाने की प्रेरणा देता है।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Dec 03, 2025 06:31:43
Patna, Bihar:बिहार में नई सरकार बनने के बाद अपराधियों का लगातार एनकाउंटर हो रहा है, इसको लेकर बिहार में सियासत तेज है। आरजेडी विधायक आलोक मेहता ने बयान देते हुए कहा एनकाउंटर नियम के तहत नहीं होता है, देश का कोई कानून ये अलाउ नहीं करता की पुलिस किसी व्यक्ति को सजा दे, कोर्ट देता है सजा तो… अगर अपराध नियंत्रण के नाम पर मानवाधिकार और मानवीय मूल्यों का उलंघन हो तो उसका विरोध होना चाहिए। आलोक मेहता, आरजेडी विधायक। वहीं जेडीयू विधायक अजीत कुमार ने कहा एनडीए सरकार की प्राथमिकता बिहार में विधि व्यवस्था बनाए रखना है और इसमें जो बाधक होंगे वैसे अपराधियों पर कार्रवाई होगी… सरकार और पुलिस मुहिम चला रही है तो ये सराहनीय है। अजीत कुमार, जेडीयू विधायक। वही RLM विधायक माधव आनंद ने कहा गृह मंत्री सम्राट चौधरी बने हैं, क्राइम पर कैसे कंट्रोल किया जाए यह सम्राट चौधरी से बेहतर कोई नहीं कर सकता है… जो निर्णय उचित है वो ले रहे है। माधव आनंद, विधायक, RLM। वही बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार ने कहा अपराध और अपराधियों को मुक्त करिए बिहार का परचम देश नहीं दुनिया में लहराएगा, अगर नियम के तहत नहीं है तो जाये आरजेडी हाई कोर्ट, मैं ख़ुद अपराधी को हरा कर बिहार विधानसभा आया हूँ। प्रमोद कुमार, विधायक, बीजेपी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top