Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184101

Terrorists open fire on Army vehicles in Kathua where as two soldiers were injured

Jul 10, 2024 12:16:16
Kathua,

Terrorists open fire on Army vehicles in Kathua where as two soldiers were injured after terrorists opened fire on Army vehicles in the remote Machedi area of Kathua district, officials said on Monday. The incident took place at Badnota village in LohaiMalhar, 150 kms from Kathua town, when some Army vehicles were on a routine patrol in the area, they said. Security forces retaliated and an exchange of fire was going on when last reports were received. Reinforcements have been rushed.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 20, 2026 18:21:42
Gorakhpur, Uttar Pradesh:आपस में हुए विवाद में चली गोली, गोली से घायल युवक को एम्स में कराया गया भर्ती । सिंघड़िया के पास देर शाम कहासुनी के बाद युवक को गोली मार दी गई, गोली युवक के पेट में लगी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया। कैंट पुलिस ने संतकबीरनगर जिले की रहने वाली युवती को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार, घटना देर शाम करीब की है। आरोपित युवती की पहचान संतकबीरनगर जिले की रहने वाली अंशिका के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक खोराबार थाना क्षेत्र के जंगल सिकरी गांव का रहने वाला अमिताभ है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी दौरान छीना-झपटी हुई और तमंचे से गोली चल गई, जो अमिताभ के पेट में जा लगी। बताया जा रहा है कि घटना के समय मौके पर चार अन्य लोग भी मौजूद थे, जिनमें अमिताभ का एक दोस्त भी शामिल था। गोली चलने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए एम्स पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि घटना किस परिस्थिति में और क्यों हुई इसकी जांच कराई जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
0
comment0
Report
Jan 20, 2026 18:09:13
0
comment0
Report
Jan 20, 2026 17:59:17
0
comment0
Report
Jan 20, 2026 17:57:11
Mahoba, Uttar Pradesh:महोबा जिले के कबरई विकासखंड में सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है । जहां बरीपुरा मौजा में नहर का पानी छोड़े जाने से एक दर्जन किसानों की कई बीघा गेहूं की फसल जलमग्न हो गई है। आरोप है कि पूर्व प्रधान ने अपने फायदे के लिए नहर को ज्यादा खोल दिया, जिससे खेत तालाब बन गए। फसल डूबने से परेशान किसान अब सरकार से मुआवजे की मांग कर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। ​महोबा के कबरई विकासखंड के बरीपुरा मौजा में सिंचाई विभाग की लापरवाही ने एक दर्जन किसानों को खून के आंसू रुला दिए है। दरअसल बरीपुरा नहर का पानी अनियंत्रित तरीके से छोड़े जाने के कारण किसानों की करीब 12 बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह जलमग्न हो गई है । डढ़हत माफ गांव निवासी किसानों का आरोप है कि पूर्व ग्राम प्रधान हरिचरन ने अपने निजी स्वार्थ के लिए नहर के पानी को क्षमता से अधिक खोल दिया। नतीजा यह हुआ कि नहर का पानी खेतों में घुस गया और देखते ही देखते खेत तालाब में तब्दील हो गए। कहीं-कहीं तो पानी का स्तर चार फिट तक पहुंच गया है, जिससे गेहूं की खड़ी फसल डूबकर बर्बाद होने की कगार पर है। हैरानी की बात यह है कि जब खेतों में पानी भरना शुरू हुआ, तो पीड़ित किसानों ने तत्काल सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। किसानों ने गुहार लगाई कि पानी को रोका जाए या कम किया जाए, लेकिन जिम्मेदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी और अधिकारियों की उदासीनता एवं पूर्व प्रधान की मनमानी के कारण आशाराम, मनसुख, सुमेरा, लखनलाल, केसरदास और राधारानी जैसे तमाम किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है। आज ये किसान अपने खेतों के किनारे खड़े होकर अपनी डूबी हुई फसल को बेबसी से देख रहे हैं। जिस फसल से इन्हें घर चलाने और कर्ज चुकाने की उम्मीद थी, वह आज सरकारी तंत्र की लापरवाही की भेंट चढ़ गई है। अब पीड़ित किसान प्रशासन से न्याय की गुहार लगा कर मुआबजा की मांग कर रहे है ।
81
comment0
Report
Jan 20, 2026 17:47:20
Belach, Uttar Pradesh:सोनभद्र. जनपद में सड़क पर चलने के लिए टैक्स देना पड़ता है, टैक्स किसी विभाग को नहीं बल्कि गब्बर टैक्स देना होता है, जी हां, आपने सही सुना । एसपी से मिलने पहुंचे दंपति ने साहब को घटना बताई, कहा कि कोतवाली में तहरीर देने के बाद भी दीवान कहता है कि समझौता करोगे कि क्या करोगे, सड़क पर ऑटो चलाने के लिए तीन लोग पैसा मांगते है, आरोप लगाया कि बीते दिन राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में टैक्स न देने पर मारपीट की गई साथ ही पत्नी को भी बेइज्जत किया, साहब कार्यवाही चाहिए। Vo 1 :- चूर्क स्थित पुलिस लाइन एसपी साहब से मिलने के लिए ऑटो चालक अपनी पत्नी संग पहुंचा, जहां लाव लस्कर के साथ कप्तान साहब ऑफिस से निकल रहे थे इसी बीच ऑटो चालक राजेंद्र भारती अपनी पत्नी संग मिलने पहुंचा, पत्र देकर बताया कि वह कई साल से राबर्ट्सगंज से मधुपुर ऑटो चलाता है, बीते कुछ दिन से छेदी, रवि सोनकर और अवधेश केसरी प्रतिदिन का बीस रुपया मांगते हैं, न देने पर मारपीट करते है मेरे पत्नी संग भी मारपीट की गई, राबर्ट्सगंज कोतवाली में तहरीर दिया गया जहां कस्बा चौकी भेज दिया गया, चौकी में दीवान कहते हैं कि समझौता करोगे कि क्या करोगे, अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, ये तीनों अपने को नंबर टेकर बताते है, धमकी देते है कि पुलिस कार्रवाई करा देंगे। मौके पर ही पीड़ित की बात सुनकर एसपी अभिषेक वर्मा ने एप्लीकेशन को फॉरवर्ड करते हुए राबर्ट्सगंज कोतवाल को दे दिया और तंज लहजे में कहा कि छेदी भाई को मेरे पास लेकर आओ, वीडियो में दिख रहा है कि एसपी चाहे की बात को गंभीरता से सुन रहे हैं, उनके आगे पीछे सीओ, थाना प्रभारी समेत भारी सुरक्षा अमला साथ चल रहा था।
0
comment0
Report
Jan 20, 2026 17:43:14
0
comment0
Report
Jan 20, 2026 17:40:59
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top