Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184101

Terrorists open fire on Army vehicles in Kathua where as two soldiers were injured

Jul 10, 2024 12:16:16
Kathua,

Terrorists open fire on Army vehicles in Kathua where as two soldiers were injured after terrorists opened fire on Army vehicles in the remote Machedi area of Kathua district, officials said on Monday. The incident took place at Badnota village in LohaiMalhar, 150 kms from Kathua town, when some Army vehicles were on a routine patrol in the area, they said. Security forces retaliated and an exchange of fire was going on when last reports were received. Reinforcements have been rushed.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
DTDinesh Tiwari
Nov 28, 2025 11:15:37
Jaipur, Rajasthan:जयपुर जयपुर विकास प्राधिकरण ने बढे हुए में कार्यक्षेत्र निर्माण परियोजनाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। जेडीए प्रशासन ने क्वालिटी कंट्रोल सिस्टम को और मजबूत करते हुए जांच तंत्र में सख्ती बढ़ाने का निर्णय लिया है। जेडीसी आनंदी ने निर्माण कार्यों की गहन जांच के लिए एक नई क्वालिटी कंट्रोल टीम का गठन किया है, जो अब सभी प्रोजेक्ट्स—सड़क निर्माण, भवन निर्माण और पैच वर्क—को सख्ती से परखेगी。 नई टीम में तीन अधिशासी अभियंता एक अधीक्षण अभियंता और एक अतिरिक्त मुख्य अभियंता शामिल किया गया है। टीम का समन्वय निदेशक अभियांत्रिकी देवेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में होगा, व जेडीसी आनंदी स्वयं क्वालिटी कंट्रोल रिपोर्ट और कार्रवाई की मॉनिटरिंग करेंगी। गुणवत्ता में किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी और संबंधित ठेकेदार या अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई भी करेगी। जेडीए ने निर्माण कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए क्वालिटी टेस्टिंग लैब का टेंडर जारी कर दिया है, ताकि सामग्री की जांच तुरंत और वैज्ञानिक तरीके से हो सके। इसके साथ ही थर्ड पार्टी ऑडिट का विकल्प भी शामिल किया गया है, जिससे किसी भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर दोहरी जांच संभव हो सके。
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Nov 28, 2025 11:09:11
Nagaur, Rajasthan:HEADLINE - मकराना खनिज विभाग ने बिना रॉयल्टी अदा किए जा रहे डंपर ट्रक को जप्त\nINTRO - मकराना खनिज विभाग ने शुक्रवार को एक के कार्यवाही को अंजाम देते हुए विभाग की टीम द्वारा बिना रॉयल्टी अदा किए जा रहे डंपर ट्रक को जप्त करने की कार्रवाई की गई है।\nBODY- यह कार्रवाई खनिज विभाग के खनि अभियंता ललित मंगल के सानिध्य में गठित टीम द्वारा चावंडिया रोड पर अंजाम दी गई है। खनिज विभाग की टीम शुक्रवार को सुबह चावंडिया रोड़ पर पहुंची तो वहां पर एक डंपर ट्रक खंडों से भरा हुआ था, जिसे विभाग की टीम ने रुकवाया गया और उससे रोयल्टी अदा करने के दस्तावेज मांगे, जो चालक के पास नहीं थे। जिस पर खनिज विभाग की टीम ने डंमर ट्रक को जप्त करते हुए पुलिस थाना मकराना पहुंचाया है। जहां पर खनिज विभाग द्वारा डंपर चालक के विरुद्ध रिपोर्ट भी दी गई है। खनिज विभाग के खनि अभियंता ने बताया कि शुक्रवार को सुबह चावंडिया रोड़ पर मार्बर खंडो से एक डंपर ट्रक भरा हुआ था, जिसमें लगभग 35 टन अवैध खनन किए हुए खंडे भरे हुए थे। जिस पर टीम ने जप्त की कार्यवाही कर पुलिस थाना मकराना को सुपूर्द किया है और डंपर ट्रक पर 1 लाख 61 हजार रुपए के लगभग जुर्माना भी लगाया है। विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई को भी अंजाम दिया जाएगा।\nबाइट- ललित मंगल, खनि अभियंता, मकराना
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 28, 2025 11:08:35
Sikar, Rajasthan:सीकर में बजरंग कांटा पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी घोषित होने पर जश्न मनाया गया। झुंझुनूं जिला प्रभारी यशपाल गुर्जर व भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में युवाओं ने भाजपा की घोषित नई कार्यकारिणी में सीकर निवासी श्रवण सिंह बगड़ी को प्रदेश महामंत्री तथा सीताराम पोषवाल को प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर जश्न मनाया। युवाओं ने आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। झुंझुनूं जिला प्रभारी यशपाल गुर्जर ने कहा कि श्रवण सिंह बगड़ी पार्टी के जमीनी कार्यकर्त्ता हैं। बगड़ी को दोबारा प्रदेश महामंत्री बनाए जाने से पार्टी को शेखावाटी में अधिक मजबूती मिलेगी। सीताराम पोषवाल काफी समय से पार्टी के हर मोर्चे पर सक्रिय हैं। पोषवाल को प्रदेश मंत्री बनाए जाने से पार्टी से जुड़े युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ताओं में विशेष उत्साह है। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष स्वदेश शर्मा ने कहा कि भाजपा ने हमेशा जमीनी कार्यकर्ताओं को मौका देकर सम्मान दिया है。
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Nov 28, 2025 11:08:21
Nagaur, Rajasthan:HEADLINE - मकराना में उत्कृष्ट कार्य करने पर सुपरवाइजर व बीएलओ सम्मानित, मकराना एसडीएम के सानिध्य में उपखंड कार्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम INTRO - भारत निर्वाचन आयोग और निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के तहत शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र 113-मकराना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक सुपरवाइजर व 14 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को सम्मानित किया गया। BODY - शुक्रवार को उपखंड कार्यालय पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। उपखण्ड अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी अंशुल सिंह ने सर्वाधिक डिजिटलाइज्ड करने वाले सुपरवाइजर धन्नाराम सहित बजरंगलाल व्यास, राजेश प्रसाद, हिमांशु कुमार, सरफुदिन, रतनाराम, बजरंगलाल चौकीदार, आनंद कुमार आर्य, इमरान, सुल्तानराम, भंवरलाल, अल्ताफ हुसैन, राजेंद्र सिंह, बनवारीलाल लखिवाल, मनमोहन को माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बजरंग सिंह राठौड़, खनि अभियंता मकराना ललित मंगल, सहायक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हुक्मा राम लेगा, तहसीलदार कृष्णा शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Nov 28, 2025 11:07:54
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Nov 28, 2025 11:07:06
Vidisha, Madhya Pradesh:विदिशा में आज गुस्सा फट पड़ा… IAS संतोष वर्मा के खिलाफ आक्रोश की लपटों ने सड़कों को जला दिया। ब्राह्मण समाज ही नहीं— सर्व समाज एक मंच पर उतर आया। पुतला दहन… जमकर नारेबाज़ी… और गिरफ्तारी की मांग—विदिशा की हवा में आज सिर्फ एक ही आवाज गूंजती रही— "संतोष वर्मा को जेल भेजो!" विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि पुतले पर लोगों ने थप्पड़ बरसाए, लात और जूते तक मारे, जैसे जनभावना सीधे संतोष वर्मा पर उतर आई हो। आक्रोश का आलम यह था कि भीड़ ने कहा— इंसाफ नहीं मिला तो विदिशा थमेगा नहीं। यूथ ब्राह्मण विकास परिषद और कई सामाजिक संगठनों के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता भी विरोध में शामिल रहे और कड़ी कार्रवाई की खुलकर मांग की। विदिशा में यह विरोध सिर्फ प्रदर्शन नहीं— यह जनता का लावा है जो फट चुका है। अब सबकी नजरें सरकार पर— क्या IAS संतोष वर्मा पर कठोर कार्रवाई होगी? या आक्रोश का यह तूफान और विस्फोटक रूप लेगा?
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Nov 28, 2025 11:06:35
CHANDI, Harnaut, Bihar:हिलसा शहर के प्रमुख धार्मिक धरोहर और कोचिंग हब के रूप में पहचान बना चुके सूर्य मंदिर तालाब के उत्तर दिशा तथा थाने के पीछे स्थित बाली गली में आए दिन असामाजिक तत्वों द्वारा फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताज़ा मामला अभी-अभी का है, जब लफंगों ने फिर से गोली चलाईं, जिसके चलते कोचिंग संस्थानों की ओर जा रहे छात्र–छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. स्थानीय लोगों का कहना है कि गोली चलने की आवाज़ थाने तक साफ़-साफ़ पहुँचती है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस इन घटनाओं को नजरअंदाज़ कर रही है. लोगों में यह भी सवाल उठ रहा है कि आखिर पुलिस किसी बड़ी घटना का इंतजार क्यों कर रही है? डीएसपी कुमार ऋषि राज ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है. फायरिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है. दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 28, 2025 11:06:19
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन में मतदाता सूची डिजिटाइजेशन का काम अब तेज़ रफ्तार पकड़ चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप सिंह ने बताया है कि पूरा जिला अब अंतिम चरण में है。 उज्जैन में मतदाता सूची डिजिटाइजेशन तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप सिंह के मुताबिक 28 नवंबर तक 85% काम पूरा हो चुका है。 उन्होंने बताया कि जिले की पाँचों ग्रामीण विधानसभा— नागदा, खाचरोद, महिदपुर, तराना, घटिया और बड़नगर—लगभग लक्ष्य पर पहुँच चुकी हैं। बड़नगर 95% से अधिक डिजिटाइजेशन पूरा कर चुका है。 वहीं उज्जैन उत्तर में 72% और उज्जैन दक्षिण में 67% काम हो गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र का 100% काम आज ही पूरा करना है, जबकि शहरी विधानसभा का डिजिटाइजेशन 30 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा。 जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया करीब 15 लाख 96 हजार मतदाताओं में से 13 लाख 50 हजार प्रविष्टियों का डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है। बाकी 2 लाख प्रविष्टियाँ आज और आने वाली तारीख तक पूरी कर दी जाएँगी。 शहरी क्षेत्रों में बीएलओ को मतदाताओं को ढूंढने में दिक्कतें आ रही हैं, क्योंकि कई लोग पुराने पते से शिफ्ट होकर नई जगह रह रहे हैं, जबकि उनका नाम अभी भी पुराने मतदान केंद्र पर दर्ज है。 इसी वजह से जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से सहयोग की अपील की है ताकि बीएलओ सही जानकारी लेकर तेजी से काम पूरा कर सकें। मतदाता सूची को समय पर अपडेट करने के लिए प्रशासन लगातार काम कर रहा है। फिलहाल ग्रामीण क्षेत्र आज 100% लक्ष्य की ओर है, जबकि शहर में 30 नवंबर तक सभी रिकॉर्ड अपडेट कर दिए जाएंगे। बाइट - संदीप सिंह जिला निर्वाचन अधिकारी
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 28, 2025 11:05:59
Morena, Madhya Pradesh:एंकर- ग्वालियर एक कलयुगी चचेरे भाई ने अपनी बहन की मजबूरी का फायदा उठाकर उसका लंबे अरसे तक दैहिक शोषण किया और इस कलयुगी भाई ने बहन से पैसे भी ऐंठना चाहे जब बहन इस भाई की हरकतों से तंग आ गई यहां तक कि उसके शादी संबंध भी तुड़वा दिए तब युवती ने इंदरगंज थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया वहीं पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपी कलयुगी भाई को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। दरअसल रामबाग कॉलोनी पारदी मोहल्ले में रहने वाली 28 साल की युवती ने शिकायत की है कि उसके पिता का कई साल पहले निधन हो गया था उसकी मां किसी तरह दूसरों के घरों में जाकर मेहनत मजदूरी करती है जबकि उसके दो भाई भी मजदूर हैं। छह महीने पहले एक दिन वह घर में अकेली थी तब उसके भाई ने आकर उसके साथ दुष्कर्म किया बाद में वह लड़की को बदनाम करने की धमकी देकर उसका शोषण करता रहा। यहां तक कि इस भाई ने दो बार उसके सगाई संबंध भी तुड़वा दिए। बाद में परेशानी युवती ने अपनी मां को आरोपी की पूरी हरकत बताई और जिसके बाद इंदरगंज थाने में पहुचकर शिकायत की वहीं पुलिस ने फरियादी पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी चचेरे भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार आंगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
0
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Nov 28, 2025 11:05:43
Dumka, Jharkhand:दुमका कांग्रेस पार्टी अब अपने पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रवक्ता की खोज करने मे जुट गई है। देश स्तर से लेकर जिला स्तर तक मिडिया टैलेंट हंट कार्यक्रम चला कर प्रवक्ता बनाने के लिए वैसे लोगों की तलाश मे जुटी है जो कांग्रेस पार्टी से प्रेरित होकर अच्छा वक्ता बन सके। इसके लिए आने वाले लोगों को साक्षात्कार के माध्यम से उन लोगों का चयन किया जाएगा और उन्हें जिला स्तर से लेकर देश स्तर तक प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा जो पार्टी को आगे बढ़ने का काम करेगा। इसके लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से एक रजिस्ट्रेशन नंबर इशू कराया गया है जिसमें रजिस्ट्रेशन करने के बाद कांग्रेस पार्टी के संयोजक के द्वारा sाक्षात्कार लेने के बाद प्रवक्ता पद दिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य है कि आने वाले समय में वैसे लोग जो कांग्रेस पार्टी से प्रेरित हैं और एक अच्छे वक्ता के रूप में सामने आ सकते हैं वैसे लोगों को जोड़कर कांग्रेस पार्टी मजबूत बनना चाहती है जिससे आने वाले समय में कांग्रेस लोगों के बीच अपनी बातों को रख सके।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 28, 2025 11:05:23
Siwan, Bihar:सीवान में विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस की टीम ने राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। हसनपुरा के राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार सिन्हा को 15 हजार की रिश्वत लेते टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। राजस्व कर्मचारी ने श्रेयस नामक व्यक्ति से परिमार्जन करने के लिए 65 हजार रुपए की डिमांड की थी। गिरफ्ताऱ दिलीप कुमार सिन्हा हसनपुरा ब्लॉक के राजस्व कर्मचारी है। विजिलेंस डीएसपी की अगुवाई में छह सदस्यों की टीम ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार सिन्हा हसनपुरा के गोपालपुर में अपना प्राइवेट ऑफिस भी चलाते है। राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार सिन्हा ने श्रेयस कुमार व्यक्ति से परिमार्जन करने के लिए 65 हजार रुपए की डिमांड की थी। जिसके बाद 15 हजार रुपए में राजस्व कर्मचारी काम करने को तैयार हो गए थे। इसी बीच 10 नवंबर को पीड़ित ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद 25 नवंबर को सत्यापन किया गया। जिसमें मामला सही पाया गया। मामले सही पाए जाने के बाद 27 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज कर दी गई। इसके बाद विजीलेंस की टीम राजस्व कर्मचारी के प्राइवेट ऑफिस में पहुंची और राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल विजिलेंस की टीम गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी को अपने साथ लेकर जाने की तैयारी में लगी हुई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top