Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184101

Terrorists open fire on Army vehicles in Kathua where as two soldiers were injured

Jul 10, 2024 12:16:16
Kathua,

Terrorists open fire on Army vehicles in Kathua where as two soldiers were injured after terrorists opened fire on Army vehicles in the remote Machedi area of Kathua district, officials said on Monday. The incident took place at Badnota village in LohaiMalhar, 150 kms from Kathua town, when some Army vehicles were on a routine patrol in the area, they said. Security forces retaliated and an exchange of fire was going on when last reports were received. Reinforcements have been rushed.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RKRANJAN KUMAR
Jan 25, 2026 14:30:50
Katihar, Bihar:गणतंत्र दिवस को लेकर कटिहार रेल पुलिस सतर्क कटिहार रेलवे स्टेशन पर यह पहल सुरक्षा के क्षेत्र में एक नया और सकारात्मक कदम राजधानी जैसे महत्वपूर्ण ट्रेनों का चेकिंग अभियान सेगवे फ्री गो पर अब फुर्ती से आरपीएफ जवान दौड़ेंगे कटिहार रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था अब और ज्यादा हाईटेक और प्रभावी हो जाएगी इस नई व्यवस्था से न सिर्फ पेट्रोलिंग तेज और प्रभावी हुई है, बल्कि जवानों के बीच भी उत्साह देखने को मिल रहा है गणतंत्र दिवस को लेकर कटिहार रेल पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर राजधानी जैसे महत्वपूर्ण ट्रेनों का चेकिंग अभियान किया और फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस के vuriy पदाधिकारी के साथ रेलवे पुलिस बल भी साथ-साथ रहे। वहीं दूसरी ओर कटिहार रेलवे स्टेशन पर हाईटेक पेट्रोलिंग की शुरुआत भी की गई। सेगवे फ्री गो पर अब फुर्ती से आरपीएफ जवान दौड़ेंगे। जिससे कटिहार रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था अब और ज्यादा हाईटेक और प्रभावी हो गई है। स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ जवान अब सेगवे फ्री गो वाहन के जरिए पेट्रोलिंग करते नजर आएंगे। इस आधुनिक वाहन के मिलने से आरपीएफ जवानों को ड्यूटी में काफी सहूलियत मिल रही है और उनकी कार्यक्षमता भी बढ़ी है। अब तक आरपीएफ जवानों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों और लंबे रास्तों का सहारा लेना पड़ता था, जिससे कई बार समय पर मौके पर पहुंचना मुश्किल हो जाता था। लेकिन सेगवे फ्री गो के आने से यह समस्या काफी हद तक खत्म हो गई है। जवान अब कम समय में एक जगह से दूसरी जगह आसानी से पहुंच पा रहे हैं। इस नई व्यवस्था से न सिर्फ पेट्रोलिंग तेज और प्रभावी हुई है, बल्कि जवानों के बीच भी उत्साह देखने को मिल रहा है। आरपीएफ कर्मियों का कहना है कि इस वाहन से ड्यूटी करना आसान होने के साथ-साथ अब उन्हें काम में भी ज्यादा मजा आ रहा है। रेलवे प्रशासन का मानना है कि सेगवे फ्री गो के इस्तेमाल से स्टेशन पर सुरक्षा निगरानी और मजबूत होगी और यात्रियों को भी पहले से ज्यादा सुरक्षित माहौल मिल सकेगा। कुल मिलाकर, कटिहार रेलवे स्टेशन पर यह पहल सुरक्षा के क्षेत्र में एक नया और सकारात्मक कदम साबित हो रही।
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Jan 25, 2026 14:30:28
Jaipur, Rajasthan:उत्तरी हवाओं के असर से बढ़ी गलन, कोल्डवेव से माइनस में पहुंचा तापमान, मौसम विभाग के अनुसार अभी राहत नहीं प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के विदा होते ही गलन भरी सर्दी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। कमजोर धूप और तेज उत्तरी हवाओं के चलते प्रदेशभर में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है。 पिछले 24 घंटों में बर्फिली हवाओं के असर से न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट आई है। शेखावाटी और उत्तर-पश्चिमी जिलों में शीतलहर का असर साफ नजर आ रहा है। नागौर में सबसे कम न्यूनतम तापमान माइनस 1.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, फतेहपुर में माइनस 0.7 डिग्री तापमान दर्ज हुआ。 पाली, लूणकरणसर, दौसा और सीकर में तापमान 1 डिग्री तक पहुंच गया。 प्रदेश के करीब 20 जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे बना हुआ है। केवल कोटा ऐसा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान चित्तौड़गढ़ में 22.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि सीकर में सबसे कम अधिकतम तापमान 15 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। लगभग 21 जिलों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री से नीचे बना हुआ है。 राजधानी जयपुर में भी सर्दी का असर तेज रहा। जयपुर में अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। ठंडी हवाओं के चलते दिन में भी लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आए。 आगे फिर बदलेगा मौसम मौसम विभाग के अनुसार 26 और 27 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। 26 जनवरी को दोपहर बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 27 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, कोटा और अजमेर संभाग में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। फिलहाल प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन उत्तरी हवाओं के चलते ठंड से अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Jan 25, 2026 14:30:12
Jaisalmer, Rajasthan:जैसलमेर से बड़ी खबर पद्मश्री सम्मान 2026 की हुई घोषणा जैसलमेर के प्रसिद्ध अलगोजा वादक तगाराम भील को पद्मश्री सम्मान की हुई घोषणा राष्ट्रपति द्वारा दिया जायेगा पद्मश्री सम्मान, तगाराम भील, देश-विदेश में लोकसंगीत से बनाई अलग पहचान, तगाराम 35 से अधिक देशों में दे चुके अपनी प्रस्तुतियां, घोषणा के बाद जैसलमेर जिले में खुशी की लहर, तगाराम भील अलगोजा जैसी दुर्लभ लोककला को दी नई पहचान, जैसलमेर जैसलमेर के मूलसागर में जन्मे प्रसिद्ध अलगोजा वादक तगाराम भील को कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार 2026 से नवाजे जाने की घोषणा की गई है। बता दे कि तगाराम भील ने पारंपरिक लोक वाद्य यंत्र अलगोजा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई और 35 से अधिक देशों में अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन कर चुके है। तगाराम का जन्म जैसलमेर से 10 किलोमीटर दूर मूलसागर में हुआ और मुलसागर को ही अपनी कर्मभूमी बनाया। जब तक तगाराम का जन्म हुआ तो उनके पिता केवल मनोरंजन के लिए इसका अलगोजा बजाते थे। घर की स्थिति को देखते हुए तगाराम के पिता ने उन्हें बकरियां चराने के लिए भेज देते थे और स्वयं ऊंट पर लकड़ी बेचकर घर का भरण पोषण करते थे.तगाराम को 7 साल की उम्र से अलगोजा रुचि थी, तगाराम चोरी छुपे पिता का अलगोजा जंगल में ले जाते और बजाने का प्रयास करते करीब 15 साल की उम्र में तगाराम अलगोजा के माहिर खिलाड़ी बन गए और वो अलगोजा की साधन में लीन हों गए.साल 1981 स्वतंत्रता के एक कार्यक्रम के लिए अलगोजा बजाने वाले की जरूरत थी, तब तगाराम जी को पहले बार मंच पर कार्यक्रम करने का मौका मिला। उसके बाद तगाराम भील ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होने अपने अलगोजा वाध्यंत्र बजाने की कला के दम पर 35 से अधिक देशों में राजस्थान का नाम रोशन कर चुके है। आज उसी साधना, संघर्ष और समर्पण की बदौलत मूलसागर की मिट्टी से निकले तगाराम भील को पदम श्री से नवाजा जाएगा। बाइट - तगाराम भील,प्रसिद्ध अलगोजा वादक
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 14:28:09
Madhubani, Bihar:MURDER,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने युवक अब्दुल मानन की गोली मारकर की हत्या,हत्या से इलाके में फैली सनसनी।बारदात खुटौना थाना क्षेत्र के कुसमार गांव के पास की है।अब्दुल मानन अपने दोस्त गोविंद के साथ रात में बाइक से घर जा रहे थे,तभी पीछा कर रहे अपराधियों ने बाइक रोककर गोली मार दी।गोली लगते युवक सड़क पर गिर पड़ा।दोस्त और अन्य लोगों ने खुटौना अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया,DMCH में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।बारदात से आक्रोशित ग्रामीणों ने खुटौना फुलपरास मुख्य सड़क को जाम कर हंगामा किया।हालांकि कई थाने की पुलिस पहुंचकर लोगों को अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया और जाम हटाया गया।इलाके में दहशत है।
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 14:23:33
Firozabad, Uttar Pradesh:फिरोजाबाद में 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस वर्ष के मतदाता दिवस की थीम है "वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम" इस अवसर पर उपस्थित जनों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई, साथ ही हरी झंडी दिखाकर स्कूली बच्चों की मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया गया, इस अवसर पर निर्वाचन कार्य में सराहनीय भूमिका निभाने वाले बीएलओ, सुपरवाइजरों और 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता, दिव्यांग मतदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया,इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान केवल एक अधिकार नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है, क्योंकि जब हम वोट देते हैं, तो हम केवल एक प्रतिनिधि नहीं चुनते बल्कि अपने भविष्य की दिशा तय करते हैं, इस अवसर पर सभी जिलास्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Jan 25, 2026 14:19:43
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर से 13 वर्षीय किशोरी 5 जनवरी को रहस्यमय परिस्थितियों में अचानक लापता हो गई थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की लेकिन शुरुआती जांच में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी एक खौफनाक साजिश की परतें खुलती चली गईं. पुलिस जांच में सामने आया कि किशोरी को उसके इंस्टाग्राम फ्रेंड ने बहला-फुसलाकर घर से बाहर बुलाया और अगवा कर लिया. इसके बाद उसे गीडा क्षेत्र के नौसढ़ स्थित एक होटल में ले जाया गया जहाँ तीन दिनों तक उसे बंधक बनाकर रखा गया. पीड़िता के अनुसार इस दौरान उसके साथ गंभीर अपराध किया गया. जब बच्ची की हालत बिगड़ने लगी तो आरोपियों ने जबरन दवाइयाँ खिलाईं और पहचान छिपाने के इरादे से उसे बड़हलगंज स्थित एक स्पा सेंटर को सौंप दिया. स्पा सेंटर में भी उसे शोषण के लिए मजबूर किया गया. हालत और ज्यादा खराब होने पर आरोपियों ने ठिकाना बदला और उसे दोबारा नौसढ़ के एक होटल में ले आए. पूरे 22 दिन तक मासूम को एक जगह से दूसरी जगह घुमाया जाता रहा. 22 जनवरी को पुलिस को इस पूरे नेटवर्क की ठोस जानकारी मिली. इसके बाद गोरखनाथ पुलिस ने तत्काल छापा मारकर बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया. मामले में अब तक इंस्टाग्राम फ्रेंड होटल मालिक होटल मैनेजर स्पा सेंटर मैनेजर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अभिनव त्यागी, एसपी सिटी गोरखपुर. बालिका को सकुशल बरामद कर लिया गया है. मेडिकल परीक्षण कराया गया है. न्यायालय में बयान दर्ज होने के बाद मुकदमे में गंभीर धाराएं जोड़ी जाएंगी. POCSO और दुष्कर्म की धाराओं को और सख्त किया जाएगा. पूरे नेटवर्क की भूमिका की गहन जांच की जा रही है. पुलिस को आशंका है कि यह मामला सिर्फ एक अपराध नहीं बल्कि मानव तस्करी और स्पा नेटवर्क से जुड़ा संगठित गिरोह हो सकता है. जिसमें आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियाँ संभव हैं. गोरखपुर में सामने आई ये घटना सिर्फ एक परिवार का दर्द नहीं बल्कि पूरे समाज और सिस्टम के लिए चेतावनी है. अब देखना होगा मासूम को इंसाफ कब तक मिलता है और इस शर्मनाक नेटवर्क पर पूरी तरह शिकंजा कब कसता है.
0
comment0
Report
G1GULSHAN 1
Jan 25, 2026 14:19:11
Jind, Haryana:पूर्व डिप्टी सीएम का सैणी सरकार पर बड़ा हमला आज कोई गाड़ी भी नई ले तो उसको भी आती है फिरौती की कॉल मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का कर रहे है काम कांग्रेस की राह पर चल पड़ी है भाजपा प्रदेश में कांग्रेस वाला होगा भाजपा का हाल जब किसान आंदोलन हुआ, जाट आंदोलन हुआ तो बृजेंद्र सिंह को नहीं आई सदभावना की याद पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उचाना हलके के बधाना, खटकड़, अलीपुरा, सुदकैन खुर्द गांव में पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के साथ-साथ उनके दुख में शरीर हुए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा अहरीवाल में भाजपा नेताओं में आपस में हो रही बयान बाजी, कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह द्वारा निकाली जा रही सदभाव यात्रा पर जमकर हमला बोला。 सरकार के सवा साल पूरा होने पर बोलते हुए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आढ़तियों की आढ़त में सरकार ने कटौती करने का काम किया। हजारों की संख्या में परिवार पहचान पत्र में गलतियों के चलते बुजुर्गों की पेंशन रोकी गई। लाडो लक्ष्मी योजना के एक हजार रुपए कम दे रही है और कह रही है कि इसकी एफडी करवाएगी। इससे साफ नजर आता है कि सरकार का दीवालिया पीट चुका है। मुख्यमंत्री प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दौर कर रहे है बजट के सुझाव को लेकर, वित्त मंत्री के तौर पर सरकार के खजाने का देखने का भी काम करें कि जो सुझाव आए है उन पर सही तरह से कार्य हो उसको लेकर सरकार के खजाने में पैसा है या नहीं। मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे है। किसानों को उसकी फसल खराब होने की पूरी भरपाई नहीं मिली पाई है। भावांतर भरपाई योजना जिस तरह से ढिलाई रही, फसल खरीद में जिस तरह की कटौती रही इससे साफ दिखता है कि सरकार की मंशा साफ है कि गरीब, कमेरे को प्रताडि़त करके उसे व्यस्त किया जा रहा है。 अहरीवाल में भाजपा नेताओं में चल रही बयानबाजी पर चुटकी लेते हुए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ये तो अभी शुरूआत है। ऐसी ही शुरूआत कांग्रेस में शुरू हुई थी बढ़ती-बढ़ती आज कांग्रेस का हाल देखे क्या हुआ। भाजपा में इसकी शुरूआत हो चुकी है भाजपा का भविष्य भी उसी राह पर है जिस राह पर कांग्रेस का रहा。 मुख्यमंत्री, भाजपा के मंत्रियों द्वारा बदमाश बदमाशी छोड़ दे या हरियाणा छोड़ के बयान पर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बयान देने से क्या कानून व्यवस्था सुधरी है। मुख्यमंत्री का वो बयान आज भी याद करता हॅूं कि जब बहादुरगढ़ में मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद पहले भाषण में कहा था कि गुंडे हरियाणा छोड़ दे। आज का दिन है आंकड़ों में क्राइम बहुत बड़ा है। आज कोई नई गाड़ी खरीद ले तो उसको भी फिरौती की धमकी आती है इस तरह के हालात तो हरियाणा के कभी नहीं सुने थे। ऐसे में तो लोग नई गाड़ी लेना छोड़ देंगे। कानून व्यवस्था कंट्रोल करने में मुख्यमंत्री पूरी तरह विफल है。 कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह द्वारा निकाली जा रही सदभाव यात्रा पर बोलते हुए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बृजेंद्र सिंह से सवाल पूछते हुए पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि मेरे को ये बताए कि सदभाव किस चीज का। जाट आंदोलन में उनके पिता (बीरेंद्र सिंह) प्रदेश से राज्यसभा सांसद थे केंद्र में मंत्री थे। प्रदेश में कानून व्यवस्था के अंदर 52 लोगों की जान गई जब सदभावना याद नहीं आई। किसान आंदोलन के दौरान हांसी के अंदर निकाली गई ट्रैक्टर यात्रा हर किसी ने देखी है। संसद में जाकर वोट तीनोंं कृषि कानूनों के पक्ष में दिए तब उन्हें याद नहीं आई सदभावना। भाजपा में बैठकर दस साल अच्छे-अच्छे पदों पर रहे कांग्रेस में आते ही सदभावना याद आ गई। सदभावना किसके प्रति जिस प्रदेश बांटना, जातिगत तौर पर इस प्रदेश को तोडऩा इस चीज की सदभावना हरियाणा नहीं चाहता। हरियाणा आज प्रगति चाहता है प्रगति के लिए लड़ाई लडऩी पडेगी。
0
comment0
Report
SASALMAN AMIR
Jan 25, 2026 14:18:45
Naugarh, Uttar Pradesh:एंकर ,,, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सिद्धार्थनगर जनपद मुख्यालय के बुद्ध विद्यापीठ डिग्री कॉलेज के प्रांगण में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी शिव शरण अप्पा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन और एडीएम गौरव श्रीवास्तव ने शिरकत की। इस मौके पर शहर के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों के अलावा विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी शिरकत की और मतदान को लेकर लोकतांत्रिक मर्यादाओं के पालन करने की शपथ ली। इस कार्यक्रम में एस आई आर प्रक्रिया के तहत अच्छा काम करने वाले तीन बीएलओ को सम्मानित भी किया गया। मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी शिवशरण अप्पा ने कहा कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पूरे जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। और जिन लोगों के निर्वाचन कार्ड अब तक नहीं बने हैं उनका फॉर्म भरवा कर उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है इसमें बढ़-चढ़कर हर किसी को हिस्सा लेना चाहिए。
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Jan 25, 2026 14:18:23
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा में गणतंत्र दिवस से पहले अमरोहा पुलिस सतर्क, डिडौली में चला सघन वाहन चेकिंग अभियान अमरोहा में गणतंत्र दिवस को लेकर अमरोहा पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आ रही है। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के उद्देश्य से रविवार की शाम करीब 6 बजे डिडौली कोतवाली पुलिस ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने मुख्य मार्गों, चौराहों और संवेदनशील इलाकों में वाहनों की सघन जांच की। बिना वैध कागजात चल रहे वाहनों को रोका गया और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए वाहन चालकों व यात्रियों से पूछताछ की गई। चेकिंग के चलते क्षेत्र में कुछ समय के लिए हलचल भी देखी गई। पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों से यातायात और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की और कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। पुलिस का स्पष्ट कहना है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि आमजन बिना किसी भय के राष्ट्रीय पर्व मनाया जा सके
0
comment0
Report
HSHarish Sharma2
Jan 25, 2026 14:18:10
Palwal, Haryana:पलवल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर करेंगे ध्वजारोहण, जिला प्रशासन ने तैयारियां कीं पूरी नेતाजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में सोमवार 26 जनवरी को प्रात: 10 बजे 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर बतौर मुख्य अतिथि पधारकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे तथा भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। समारोह के दौरान जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें भारत की अनेकता में एकता तथा विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिलेगी。
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Jan 25, 2026 14:17:33
Jalgaon, Maharashtra:राजकारणात विधानांची मर्यादा ओलांडली का? मंत्री गुलाबराव पाटील यांच्या महिलांबद्दलच्या वक्तव्यावरून राजकारण तापले Anchor : राजकारणात वक्तव्यांमुळे वाद निर्माण होणे नवीन नाही. मात्र महिलांबाबत केलेल्या विधानांवरून पुन्हा एकदा राजकीय वातावरण तापलं आहे. मंत्री गुलाबराव पाटील यांच्या एका वक्तव्यावरून विरोधकांनी आक्षेप घेतला असून, माजी मंत्री एकनाथ खडसे यांनी जोरदार टीका केली आहे. नेमकं प्रकरण काय आहे? व्हीओ : जळगाव येथे राष्ट्रीय मतदार दिनाच्या पूर्वसंध्येला जळगावमध्ये आयोजित कार्यक्रमात बोलताना त्यांनी मतदानाच्या अधिकारावर भाष्य करताना केलेल्या वक्तव्यामुळे राजकीय वर्तुळात खळबळ उडाली आहे. कार्यक्रमात उपस्थित शिवसेना जिल्हाप्रमुखांना उद्देशून बोलताना गुलाबराव पाटील म्हणाले, मतदानाच्या दिवशी तुमची बायको हेमा मालिनी आहे असं समजा. बाईट : गुलाबराव पाटील मंत्री Vo मंत्री गुलाबराव पाटील यांच हेमा मालिनीचे नाव घेऊन उदाहरण देणे ही काही नवीन गोष्ट नाही यापूर्वी देखील त्यांनी अनेकदा हेमामालिनीचे नाव घेऊन अनोखे उदाहरणे दिली आहेत, हेमा मालिनीच्या नावावरून केलेले विधान सोशल मीडियावर व्हायरल होताच, त्यावर तीव्र प्रतिक्रिया उमटू लागल्या. या वक्तव्यावर माजी मंत्री एकनाथ खडसे यांनी आक्षेप घेतला आहे. खडसे म्हणाले की, महिलांवर अशा प्रकारच्या टिप्पणी करणे ही वाईट सवय असून, नंतर माफी मागण्याची पद्धत चुकीची आहे. राजकीय नेत्यांनी शब्दांची जबाबदारी घ्यावी, असेही त्यांनी स्पष्ट केले. बाइट – एकनाथ खडसे माजी मंत्री व्हीओ : या टीकेनुसार...
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Jan 25, 2026 14:17:18
CHANDI, Harnaut, Bihar:बिहार शरीफ विधानसभा के वार्ड नंबर 33 महलपर इलाके में पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक डॉ. सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत 1 करोड़ 96 लाख रुपये की लागत से पीसीसी ढलाई सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने मतदाता दिवस पर क्षेत्र के मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से मिली जीत के बाद वे लगातार क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण से 50 एकड़ से अधिक जलमग्न भूमि की समस्या खत्म होगी और किसानों व आम लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष बनने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि “पहले लालू परिवार के मुखिया थे और अब बेटे अध्यक्ष बने हैं, जो आज भी हैं और कल भी रहेंगे।”
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top