Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184101

Terrorists open fire on Army vehicles in Kathua where as two soldiers were injured

Jul 10, 2024 12:16:16
Kathua,

Terrorists open fire on Army vehicles in Kathua where as two soldiers were injured after terrorists opened fire on Army vehicles in the remote Machedi area of Kathua district, officials said on Monday. The incident took place at Badnota village in LohaiMalhar, 150 kms from Kathua town, when some Army vehicles were on a routine patrol in the area, they said. Security forces retaliated and an exchange of fire was going on when last reports were received. Reinforcements have been rushed.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 03, 2025 11:40:16
Sikar, Rajasthan:सीकर Nडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई सीकर कोतवाली थाना पुलिस ने देर रात एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक युवक को एमडीएमए ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है। सालासर रोड पर संदिग्ध रूप से घूम रहे बाइक सवार युवक को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें एमडीएमए ड्रग बरामद हुई। आरोपी की पहचान शक्ति सिंह निवासी खोरी डूंगर के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से बाइक भी जब्त कर ली है। थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत स्पेशल टीम लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में देर रात सूचना मिलने पर टीम ने त्वरित एक्शन लेते हुए आरोपी को धरदबोचा। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पर काफी कर्ज हो गया था, जिसके चलते उसने ड्रग्स बेचने का रास्ता अपनाया जांगिड़ ने बताया कि आरोपी से यह जानकारी जुटाई जा रही है कि वह एमडीएमए कहां से लाता था और इसके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं। पुलिस यह भी पता कर रही है कि आरोपी ने पहले कितनी मात्रा में ड्रग्स बेची और किन-किन लोगों को सप्लाई की। बाइट सुनील जांगिड़ थाना अधिकारी कोतवाली सीकर
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Dec 03, 2025 11:40:04
Jhunjhunu, Rajasthan:पिलानी में नाबालिग के साथ दो साल तक सामूहिक दुष्कर्म और ब्लैकमेल के सनसनीखेज मामले में पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ बुधवार को भीम आर्मी और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने झुंझुनूं जिले के पिलानी थाना क्षेत्र में शहर में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। पीड़िता की मां घरों में झाड़ू-पोछा का काम करती थीं और कई बार बेटी को साथ ले जाती थीं। आरोप है कि 3-4 अधेड़ उम्र के व्यक्तियों ने अवसर का फायदा उठाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया, वीडियो बनाया और दो वर्षों तक ब्लैकमेल कर बार-बार गलत कार्य करने पर मजबूर किया। डर और समाज के डर से पीड़िता ने लंबे समय तक चुप्पी साधे रखी, लेकिन मानसिक पीड़ा असहनीय होने पर मां को बताया। परिवार ने पिलानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया, मगर अब तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले को लेकर भीम आर्मी के नेतृत्व में रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई。
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Dec 03, 2025 11:39:29
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर धान खरीद को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त है कि हर किसान का धान खरीदा जाए। लेकिन शाहजहांपुर की तिलहर मंडी में आलम यह है कि किसानों को धान खरीदने की बजाय उन्हें बैरंग लौटाया जा रहा है। साथ ही उनके साथ गाली गलौज भी की जा रही है। किसान पिछले एक महीने से अपना धान मंडी लेकर पहुंचे हैं लेकिन उनके धन की खरीद नहीं हो रही है। जिसके चलते आज किस पेट्रोल लेकर आग लगने पहुंचा था। फिलहाल अधिकारी किसानों की समस्याओं को दूर करने का दावा कर रहे हैं。 तिलहर मंडी में हंगामा कर रहे हैं यह परेशान हाल किसान अपना यहां धान बेचने आए थे. लेकिन यहां माफिया सबसे ज्यादा हावी है. किसान पिछले कई दिनों से अपना ध्यान लेकर मंडी में पड़े हुए हैं. लेकिन उनका दान खरीदने के बजाय उन्हें भगाया जा रहा है। या फिर उनके साथ गाली गलौज की जा रही है। किसानों का आरोप है कि क्रय केंद्र प्रभारी और धन माफिया प्रति कुंतल 200 रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। इसी के चलते आज एक नाराज किसान यहां पेट्रोल लेकर आग लगने पहुंचा था। लेकिन समझाने बुझाने के बाद किसान शांत हुआ। यहां यह एक अकेला किसान ऐसा नहीं था जिसे केंद्र से भगाया गया हो। बल्कि कई ऐसे किसान थे जिन्हें मंडी से बैरंग लौटाया गया。 शिव कुमार के अभिषेक शर्मा, पीड़ित किसान राज सिंह वर्मा, किसान किशन मिश्रा, किसान हालांकि जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि जिन किसानों का धान मंडी में पहुंच जाता है, उनके धन की खरीद करवाई जा रही है। जो भी किसानों की समस्या होती है उनका समाधान करवाया जाता है। शिवेंद्र प्रताप सिंह, मंडी सचिव, तिलहर शाहजहांपुर में लगभग सभी मंडियों का यही हाल है। यहां बिचौलिए और धन माफिया हावी और किसान दर-दर भटक रहा है। आलम यह है कि किसान अपने धान को औने पौने दामों पर बेचकर सिस्टम को कोس रहा है। जबकि बिचौलिए मालामाल है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री के आदेशों का शाहजहांपुर में किसी भी तरह का पालन नहीं हो रहा है। और किसान मंडी में जाकर आग लगाने को मजबूत है.
48
comment0
Report
OTOP TIWARI
Dec 03, 2025 11:39:10
Surajpur, Chhattisgarh:एंकर -- आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस है,इसी क्रम में सूरजपुर में भी जिला प्रशासन की तरफ से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित जिले के विधायक और पदाधिकारी के साथ जिला प्रशासन मौजूद रहेगा, लेकिन इसी बीच सूरजपुर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो मानवता को शर्मसार करती है, दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जो सूरजपुर के विश्रामपुर इलाके में स्थित ज्ञानोदय मुकबधिर विद्यालय का बताया जा रहा है, जहां 100 से ज्यादा बच्चों की दर्ज संख्या है, इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि नाबालिक मुक बधिर बच्चे जो ना तो बोल सकते हैं और ना ही सुन सकते हैं, ऐसे बच्चों से मजदूरी का काम कराया जा रहा है, स्थानीय व्यक्ति के द्वारा स्कूल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया गया है, वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्चे मजदूरी कर रहे हैं और जब स्थानीय व्यक्ति के द्वारा यह पूछा गया कि उन्हें यह काम करने के लिए किसने बोला तो वह स्कूल के संचालक विजय राज अग्रवाल का फोटो दिखा रहे हैं, वही जब केयरटेकर से बात की गई तो उसे यह बच्चों से मजदूरी करना गलत नहीं लगा और वह बड़ी ही बेशर्मी से कैमरे के सामने यह मान रहा था कि वह बच्चों से यह काम करवा रहा है, वही यह पूरा मामला सोशल मीडिया में आने के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से कुछ भी कहने से बचा जा रहा है, तो जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले को गंभीर माना और 24 घंटे के अंदर BEO को जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही, वही महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भी इस मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कही, हम आपको बता दें इस स्कूल के संचालक विजय राज अग्रवाल भाजपा का बड़ा नेता और प्रदेश स्तर का पदाधिकारी हैं, अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब सरकार दिव्यांगों के अधिकार और सम्मान की बात कर रही है, तो जिले में ही चल रहे इस अमानवीय व्यवहार पर शिक्षा विभाग क्या कार्रवाई करेगा ?
49
comment0
Report
Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar Dixit
Dec 03, 2025 11:38:19
33
comment0
Report
Dec 03, 2025 11:38:13
39
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Dec 03, 2025 11:38:01
Lucknow, Uttar Pradesh:वक्फ पोर्टल में जानकारी अपलोड करने में किस तरह की दिक्कत आ रही है आपका पास वक्फ पोर्टल खुल रहा है,जब पोर्टल खोलते थे तो क्या पोर्टल हैंग कर रहा था या करता है ? क्या आपके तरफ इन्टरनेट तो स्लो नहीं चल रहा है,क्या आपको कोई तकनीकी समस्या तो नहीं आ रही है,कोई और समस्या जो आप फेस कर रहे हों लखनऊ में शिया सेंट्रल वर्क बोर्ड के दफ्तर में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिले से अपनी वक़्फ़ संपत्ति को उम्मीद पोर्टल पर दर्ज करने के लिए काफी लोग आज फिर पहुंचे हैं, लोगों का कहना है की सबसे पहले तो संपत्ति के लिए जब उम्मीद पोर्टल की साइट खोलने हैं वह साइड काफी स्लो है और लोग अपने मोबाइल में साइट खोल कर दिखा रहे हैं साइट नहीं खुल रही है कुछ लोग का कहना है कि काफी देर से हम लोगों को जानकारी हुई इसलिए संपत्ति दर्ज करने में दिक्कत हो रही है, कुछ लोगों को यह पता ही नहीं है की साइट में कहां पर जाना है कैसे क्या भरना है कैसे संपत्ति को अपलोड करना है पिछले 5 दिन से साइट नहीं खुल रही थी आज साइट खुल भी रही है मगर काफी स्लो चल रही है कई लोग का कहना है कि 150 से 200 साल पुरानी मस्जिदों के मुतवल्ली का इंतकाल हो चुका है ऐसे में दूसरा मुतवल्ली बनाने के लिए हम लोग यहां दौड़ रहे हैं उसमें टाइम लग रहा है दफा 37 जो उम्मीद पोर्टल पर लगा है उसको यहां वक़्फ़ बोर्ड के दफ्तर में मैं दरखास दी जाती है और खुद रिपोर्ट मिलने में तीन से चार दिन लग जाते हैं ऐसे में गवर्नमेंट को समय बढ़ाना चाहिए अब संपत्ति दर्ज हो पाएगी या नहीं 2 दिन में यह जानकारी नहीं है बाइट.. voxpop 4 से 5 लोगो के जो अपनी संपत्ति दर्ज करने पहुंचे हैं
20
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Dec 03, 2025 11:37:46
Agra, Uttar Pradesh:जमीयत उलेमा-ए-हिंद के चीफ मौलाना महमूद मदनी ने कहा, “देश के लोगों को समझना चाहिए कि जिहाद क्या है, जिहाद कितने तरह का होता है, यह किन हालात में किया जाता है, इसे कब किया जा सकता है, इसे कौन कर सकता है और कौन नहीं। दूसरी बात, देश को यह मानना ​​होगा कि जिहाद इस्लाम में एक पवित्र धार्मिक शब्द है। अगर किसी को इस्लाम से दिक्कत है, तो उन्हें खुले तौर पर यह कहना चाहिए कि वे इस्लाम के दुश्मन हैं और मुसलमानों को नहीं मानते, फिर वे जिहाद को जैसे चाहें वैसे कह सकते हैं...” मौलाना महमूद मदनी ने कहा, “इसे (जिहाद) ज़रूर सिखाया जाना चाहिए। यह कॉन्सेप्ट सभी धर्मों में है, और सभी को इसके बारे में सिखाया जाना चाहिए..”
26
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 03, 2025 11:36:38
Baran, Rajasthan:छबड़ा में किसानो को मिले पर्याप्त टोकन, पुलिस प्रशासन और कृषि विभाग की मौजूदगी में हुआ वितरण बारां जिले के छबड़ा में अब खाद की समस्या हल होती नजर आ रही है। छबड़ा के खेल मैदान में बुधवार को किसानों को पर्याप्त टोकन मिलने किसानों की समस्या हल होती दिखाई दे रही है। 2 दिन से सुबह जल्दी भूखे प्यासे लाइन में लगने के बाद भी टोकन नहीं मिलने से किसानो में नाराजगी थी और कूपन नहीं मिलने का विरोध भी प्रकट किया था। सहायक कृषि निदेशक चौथमल मीना ने बताया कि समिति के पास कुल 3411 बैग खाद के उपलब्ध हैं। प्रत्येक किसान को आधार कार्ड और कागज के सत्यापन के बाद 2-2 बैग दिए जा रहे हैं। खेल मैदान में पुलिस प्रशासन और कृषि विभाग की निगरानी में टोकन का वितरण किया गया। बुधवार को 1711 टोकन वितरित किए गए, बाकी टोकन वितरण उपखंड अधिकारी के द्वारा भी उपखंड कार्यालय के बाहर किसानों को टोकन दिए गए।
20
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Dec 03, 2025 11:36:22
14
comment0
Report
Dec 03, 2025 11:36:12
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर: बुलंदशहर में ऑनलाइन गेमिंग और हवाला के कारोबार का भंडाफोड़। सिकंदराबाद पुलिस ने काले धन को सफेद करने वाले गिरोह के 6 सदस्य किये गिरफ्तार। भोले-भाले लोगों को पैसे का लालच देकर उनके खाते इस्तेमाल करता था गिरोह। खाते से हवाला के पैसे के आदान- प्रदान तक खाताधारक को बंधक बनाकर रखता था गिरोह। पुलिस ने हरियाणा, खुर्जा और सिकंदराबाद के गांव महेपा जागीर निवासी समेत 6 लोग गिरफ्तार किये। मुख्यारोपी और गिरोह के सरगना की पलिस सरगर्मी से कर रही है तलाश। आरोपियों के कब्जे से 1 कार, 1 चैक बुक, विभिन्न कंपनियों के 9 मोबाइल फ़ोन्स बरामद। एक बड़े हवाला गिरोह से जुड़े हैं आरोपियों के तार, वैधानिक कार्रवाई में जुटी सिकंदराबाद पुलिस।
2
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 03, 2025 11:35:07
Noida, Uttar Pradesh:सनसनीखेज हत्या का खुलासा शारीरिक संबंध का वादा न पूरा करने पर महिला की हत्या लखनऊ।गोमतीनगर में महिला की हत्या के मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों देवेन्द्र और सूरजपाल ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया。 अभियुक्त देवेन्द्र ने महिला से शारीरिक संबंध बनाने को कहा था, जिस पर महिला ने शराब पिलाने पर साथ चलने की हामी भरी थी。 आरोपी सूरज की झोपड़ी में शराब पीने के बाद, जब महिला ने संबंध बनाने के बजाय पैसे को लेकर हंगामा शुरू कर दिया, तो गुस्से में आकर दोनों ने उसे धक्का दे दिया。 सिर तख्ते से टकराने के कारण महिला की मौत हो गई। बाद में शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया था。 लखनऊ पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्यवाही जारी है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top