Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184101

Terrorists open fire on Army vehicles in Kathua where as two soldiers were injured

Jul 10, 2024 12:16:16
Kathua,

Terrorists open fire on Army vehicles in Kathua where as two soldiers were injured after terrorists opened fire on Army vehicles in the remote Machedi area of Kathua district, officials said on Monday. The incident took place at Badnota village in LohaiMalhar, 150 kms from Kathua town, when some Army vehicles were on a routine patrol in the area, they said. Security forces retaliated and an exchange of fire was going on when last reports were received. Reinforcements have been rushed.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RSRajkumar Singh
Dec 27, 2025 06:36:22
Hajipur, Bihar:डिजिटल युग मे हर कोई रिल्स बना रहा है लेकिन हद तो तब हो गया जब एक महिला डिजिटल क्रिएटर ने थाना परिसर में ही रिल्स बना दिया जिसमें थाना में तैनात पुलिसकर्मियों और दरोगा जी को भी शामिल कर लिया।जिले के वैशाली थाना परिसर में बना एक रील इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।जिसको देखने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो गया है।दरअसल वायरल वीडियो में दिख रही महिला खुद को डिजिटल क्रिएटर बता कर एक दो नहीं बल्कि तीन तीन रिल्स बना रही है पहले वीडियो में दिख रहा है कि महिला थाना परिसर में मौजूद है और एक स्कोर्पियो सवार से कहती है कि आप मुझे धक्का मारेंगे तो धक्का मार कर जाइए।वहीं दूसरे रील में वही महिला थाना परिसर में कुर्सी पर बैठे एक दरोगा जी से कैमरे पर हाय हेलो कहने को कह रही है और पुलिसकर्मियों से हाय हेलो करवाया जा रहा है।जबकि तीसरे वीडियो में महिला किसी से बात करती दिख रही है और पीछे पुलिसकर्मी खड़े दिखाई दे रहे है।खास बात यह है कि सभी वीडियो थाना परिसर में ही शूट किया गया है जिसको लेकर तरह तरह की चर्चा की जा रही है।ऐसे में सवाल है कि पुलिस का पब्लिक फ्रेंडली होने के नाम पर थाना को रील का मंच बना देना कहाँ तक उचित है जबकि बिहार के डीजीपी लगातार पुलिस के इस गतिविधि पर रोक लगाने की नसीहत देते रहते है।ऐसे में देखना होगा कि वरीय अधिकारी इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर क्या कार्रवाई करते है。
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Dec 27, 2025 06:36:00
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 27, 2025 06:34:21
0
comment0
Report
VBVAIBHAV BALKUNDE
Dec 27, 2025 06:33:33
Latur, Maharashtra:लातूर महानगरपालिका निवडणुकीत महायुती होणार की फुटणार? यावर शहरात जोरदार चर्चा सुरू झाली आहे. भाजपकडून मित्रपक्षांसोबत महायुती बाबत खलबतं सुरू असून, लवकरच महायुतीची घोषणा होईल असे संकेत दिले जात आहेत. पण याच दरम्यान… महायुतीतील अजित पवार गटाच्या राष्ट्रवादीचे माजी मंत्री आणि आमदार संजय बनसोडे यांनी जाहीर भाषणात महानगरपालिकेवर राष्ट्रवादीचा झेंडा फडकवणार असं थेट विधान केलं आहे. या विधानामुळे… लातूर मध्ये महायुतीत सर्वकाही आलबेल नसल्याचे चित्र दिसत आहे. त्यामुळे लातूर महानगरपालिकेत महायुती टिकणार… की राष्ट्रवादी वेगळी वाट धरणार ? यावर चर्चा अधिकच रंगू लागली आहे.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Dec 27, 2025 06:33:04
Patna, Bihar:लोकेशन पटना पटना एयरपोर्ट पर तीसरा एयरोब्रिज बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है. एयरपोर्ट प्रशासन ने इसे शुरू करने के लिए डीजीसीए से अनुमति मांगी है. मंजूरी मिलते ही यह एयरोब्रिज डिपार्चर गेट नंबर 11 से जोड़ दिया जाएगा. फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को दो एयरोब्रिज की सुविधा मिल रही है. इनमें पहला डिपार्चर गेट नंबर 9 पर और दूसरा गेट नंबर 10 पर लगाया गया है . आने वाले समय में एयरपोर्ट पर कुल पांच एयरोब्रिज लगाने की योजना है. तीसरे के बाद चौथा एयरोब्रिज गेट नंबर 12 पर और पांचवां गेट नंबर 12-ए पर लगाया जाएगा. इससे यात्रियों की सुविधा और भी बढ़ जाएगी. एयरोब्रिज का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यात्रियों को अब विमान तक पहुंचने में बहुत कम समय लगेगा. यात्री डिपार्चर गेट से सीधे 2 से 3 मिनट में विमान के अंदर पहुंच सकेंगे. इसके अलावा धूप, बारिश या खराब मौसम का कोई असर यात्रियों पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि उन्हें खुले मैदान से होकर नहीं जाना होगा. अभी जिन गेटों पर एयरोब्रिज नहीं है, वहां यात्रियों को सिक्योरिटी चेक के बाद बस में बैठाया जाता है. बस यात्रियों को विमान के पास ले जाती है, फिर वहां उतरकर सीढ़ियों (लैडर) के जरिए विमान में चढ़ना पड़ता है. इस पूरी प्रक्रिया में करीब 15 से 20 मिनट का समय लग जाता है. नए एयरोब्रिज शुरू होने से यह परेशानी खत्म होगी और यात्रियों का समय भी बचेगा. कुल मिलाकर, पटना एयरपोर्ट पर एयरोब्रिज की संख्या बढ़ने से यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा.
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Dec 27, 2025 06:32:33
Motihari, Bihar:इलाक़े में चल रहा था नेपाल जाने वाले एलटीएफ तेल से नकली पेट्रोल और डीजल बनाने का खेल, स्थानीय थाना को भनक तक नहीं। दर्जनों ड्रम पेट्रोल और डीजल बरामद। सरगना सहित तीन गिरफ्तार... छापेमारी है जारी मोतिहारी में आज अहले सुबह पुलिस ने छापेमारी करते हुए नकली पेट्रोल और डीजल बनाने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मझरिया में नेपाल जाने वाली एटीएफ तेल जो भारत से नेपाल के लिए निर्यात होता है उसकी कटिंग होती थी फिर उसमें केमिकल मिलाकर नकली पेट्रोल और डीजल तैयार किया जाता था। तैयार हुए नकली पेट्रोल और डीजल को पश्चिमी चंपारण के सिरिसिया, बलथर, बैसखवा, मैनाटार सहित पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा, रक्सौल, सुगौली के ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर नकली पेट्रोल और डीजल बेची जाती थी। मोतिहारी से पहुँची तीन थाना की टीम ने आज सुबह करीब छह बजे नकली तेल के यहाँ छापेमारी करते हुए अवैध कारोबार का खुलासा किया है। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात को सूचना मिली थी। रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मझरिया गाँव का पास बड़े स्तर पर तेल का खेल चल रहा है। एसपी के निर्देश पर रामगढ़वा थाना, पलनवा थाना, रक्सौल थाना सहित मोतिहारी से स्पेशल टीम मौके पर मझरिया गांव पहुँच कर छापेमारी शुरू किया। पुलिस ने मौके से दर्जनों तेल से भरे ड्रम, तेल निकालने वाले पाइप, तेल भरे जाने वाले जार सहित तेल बनाने के केमिकल्स को जप्त किया है। मौके से तेल चोरी करने वाले और मिलावटी तेल बनाने वाले सिंडिकेट के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके निशानदेही पर टीम दूसरे स्थानों पर भी छापेमारी कर रही है। शाम तक गिरफ्तारी की संख्या और बढ़ जायेगी। ये तेल का खेल करने वाले सिंडिकेट नेपाली तेल टैंकर से तेल कटिंग का कार्य करता था और केमिकल्स से भी डीजल पेट्रोल बनाता था। और पेट्रोल पंप से सस्ते दामों पर बेचते थे। पकड़े गए तीनों बदमाश की निशानदेही पर गिरोह के अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Dec 27, 2025 06:32:23
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ एसआईआर अभियान के दौरान मतदाताओं की बड़ी लापरवाही आई सामने करीब 5 लाख मतदाताओं ने अभी तक नहीं भरे हैं फॉर्म आज फॉर्म न भरने पर वोटर लिस्ट से कट जाएंगे नाम, अभी तक 18 परसेंट लोगों ने नहीं भरे हैं फॉर्म डीएम संजीव रंजन ने बताया एसआईआर अभियान के दौरान अभी तक 18% करीब 5,20,000 मतदाताओं ने फॉर्म नहीं भरे हैं शुक्रवार को फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है अगर फॉर्म नहीं भरे गए तो वोटर लिस्ट से नाम कट सकते हैं इसमें मुख्य कारण कुछ लोग बाहर रह रहे हैं या कुछ लोग यहां से दूसरे स्थान पर रहने चले गए हैं कई क्षेत्र में मतदाता घरों पर नहीं मिले हैं मतदाता सूचियों में मृतक व दोहरी प्रविष्टि वाले नाम भी शामिल हैं जिन्हें हटाने की प्रक्रिया की जा रही है मतदाताओं ने अब तक गणना प्रपत्र नहीं भरा है उन्हें प्रशासन की ओर से कारण बताओं नोटिस भी जारी किया जाएगा।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Dec 27, 2025 06:32:01
Jaunpur, Uttar Pradesh:वाजिदपुर के पास तेज रफ्तार कार का भीषण हादसा, सीसीटीवी में कैद पलटती तीन बार गाड़ी, बाल–बाल बचे यात्री जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत वाजिदपुर के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सुल्तानपुर से वाराणसी की ओर जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार कार सड़क पर तीन से चार बार पलटते हुए उलट गई। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। संयोगवश घटनास्थल के पास ही एक निजी नर्सिंग होम स्थित था, जहां घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। इलाज के बाद सभी कार सवार अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया और इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कार के पलटने का खौफनाक मंजर साफ देखा जा सकता है, जिसे देखकर लोग हैरान रह जा रहे हैं।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Dec 27, 2025 06:31:49
Panna, Madhya Pradesh:राजा दहर मंदिर में भगवान के मुकुट और आभूषण चोरी कर ले गए चोर, दानपेटी भी तोड़ी. देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र की घटना, पन्ना जिले में मंदिरों को लगातार निशाना बना रहे चोर. पन्ना सतना नेशनल हाईवे पर स्थित प्रसिद्ध राजा दहर मंदिर में बीती रात्रि दो मूर्तियों के मुकुट और आभूषण एवं दान पेटी को अज्ञात चोर चुरा ले गए, आज सुबह जब मंदिर के पुजारीगण मंदिर पहुंचे तब उन्होंने देखा कि लालजी सरकार के मुकुट और दान पेटी गायब है. बताया जा रहा है कि मंदिर से कुछ दूर पर सिक्के भी बिखरे पड़े मिले है जिसकी सूचना देवेंद्र नगर थाना पुलिस को दी गई है. सूचना के बाद तत्काल ही देवेंद्र नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. बता दे कि देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में बीते दो दिनों से चोरों का आतंक बढ़ा है। वहीं दो दिन पहले पन्ना जिले पवई थाना क्षेत्र में भी दो मंदिरों में ताला तोड़कर चोरी हो चुकी है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top