Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184101

Terrorists open fire on Army vehicles in Kathua where as two soldiers were injured

Jul 10, 2024 12:16:16
Kathua,

Terrorists open fire on Army vehicles in Kathua where as two soldiers were injured after terrorists opened fire on Army vehicles in the remote Machedi area of Kathua district, officials said on Monday. The incident took place at Badnota village in LohaiMalhar, 150 kms from Kathua town, when some Army vehicles were on a routine patrol in the area, they said. Security forces retaliated and an exchange of fire was going on when last reports were received. Reinforcements have been rushed.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RKRajiv Kumar
Dec 25, 2025 10:16:55
Begusarai, Bihar:बेगूसराय में लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पन्हास गांव पास, कानपुर-रींगार पूर्वी राजमार्ग पर स्थित मोबाइल दुकान से 23 वर्षीय सुमित कुमार सिंह का अपहरण हो गया। घटना 23 दिसंबर की रात लगभग 10:40 बजे की है जब सुमित, जो जेएसआरयू इंटरप्राइजेज नाम से मोबाइल दुकान चलाता था, दुकान बंद कर घर जा रहा था। लगभग 500 मीटर आगे बढ़ते ही सफेद रंग की चार पहिया गाड़ी में सवार बदमाशों ने उसकी मारपीट कर उसे गाड़ी में बैठा लिया और फरार हो गए। परिजनों ने 24 दिसंबर को लोहिया नगर थाना में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने खोज शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से पुष्ट हुआ कि सुमित को बदमाशों ने चार पहिया गाड़ी से उठाकर ले जाया। इसके बाद सदर-वन डीएसपी आनंद कुमार पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. फ्रेम में दिख रहा है कि बदमाशों ने सुमित को मारपीट के बाद ले जाया। 36 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल पाया है, जिससे परिजन चिंतित हैं। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है ताकि बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी हो सके।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Dec 25, 2025 10:16:37
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:गिरिडीह में एक बड़ा दिलचस्प मामला सामने आया है. यहाँ एक पति अपनी पत्नी के बार-बार मायके जाने से नाराज हो गया और नशे की हालत में जेसीबी लेकर ससुराल पहुंच गया, और ध्वस्त करने की धमकी देते हुए चारदिवारी तोड़ दिया. यह घटना जमुआ थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव की है. आरोपी पिंटू मंडल के मुताबिक शादी लगभग चार वर्ष पहले हुई थी. ससुराल में पत्नी मायके जाती है. सास–ससुर उसे रोकने के बजाय समर्थन करते हैं. कई बार विदाई कराने पर कोशिश हुई, लेकिन न तो वह आने को तैयार हुई और न ही घरवालों ने पहल की. बच्चों को भी नहीं आने नहीं दिया जाता है. ऐसे में उसने पूरे ससुराल को ध्वस्त कर देने का निर्णय लिया ताकि उसकी पत्नी वहीं रहे. पत्नी उर्मिला कहती हैं कि उसका पति हर रात शराब पीकर उसे पिटाई करता है, जिससे वह अपने दोनों बच्चों के साथ मायके में रह रही है. वह कहती हैं कि वह अपने ससुराल बीच-बीच में जाती है. जमुआ थाना प्रभारी विभूतिदेव कुमार ने कहा कि उर्मिला देवी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Dec 25, 2025 10:15:56
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र में चोपन पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। झपट्टामार गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह का तरीका बेहद शातिर था, जहां एक आरोपी महिला का वेश धारण कर वाहन चालकों को रोकता था और फिर जंगल की ओर ले जाकर मोबाइल और नकदी की झपट्टामारी की जाती थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में लूटा गया सामान बरामद किया है। सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत 24 दिसंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि तेलगुड़वा क्षेत्र में सक्रिय झपट्टामार गिरोह वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर चोपन पुलिस ने तेलगुड़वा चौराहे से आगे शौचालय के पास सड़क किनारे घेराबंदी की। मोबाइल टॉर्च की रोशनी में कुछ संदिग्ध दिखाई दिए, जो पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस टीम ने मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अटल धुरिया, रोहित विश्वकर्मा और धनंजय सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह का एक सदस्य सोनू महिला का वेश धारण कर सड़क पर वाहन चालकों को रोकता था और अन्य सदस्य उन्हें जंगल की ओर ले जाकर पीछे से मोबाइल व नकदी की झपट्टामारी करते थे। लूटे गए मोबाइल फोन को बिहार में बेचने की योजना थी और प्राप्त धनराशि आपस में बांटी जाती थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 18 अदद मोबाइल फोन, 2320 रुपये नकद, एक लेडीज सूट और महिला श्रृंगार का सामान बरामद किया है। पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश में दबिश दे रही है और पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है। मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया की कुल eight आरोपी हैं जिनमें की तीन को गिरफ्तार किया गया है तो अन्य पाँच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभिषेक वर्मा द्वारा बताया गया कि इन आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Dec 25, 2025 10:15:39
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग आगरा के एनएच-19 पर अब्बू लाला कट के पास सार्वजनिक भूमि पर अवैध धार्मिक ढांचा बनाए जाने का आरोप, रात के समय बिना अनुमति निर्माण कर मार्ग अवरुद्ध करने की कोशिश की गई, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बढ़ी हलचल, राष्ट्रीय बजरंग दल के महानगर मंत्री गौरव कुशवाहा ने थाना न्यू आगरा में तहरीर दी, tहरीर में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृज रौनक ठाकुर ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने का आग्रह किया, तहरीर के दौरान कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता थाना न्यू आगरा में मौजूद रहे, पुलिस ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया,
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Dec 25, 2025 10:15:25
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली.... - मिट्टी लदा अनियंत्रित तेज रफ्तार डंपर ट्रक सड़क किनारे पलटा - बिजली के खंभे को टक्कर मारते हुए केवल तोड़ते हुए पलटा डंफर ट्रक - सड़क किनारे खेल रहे बच्चो पर पलटा मिट्टी लदा डंफर ट्रक - डंपर और मिट्टी के मलबे में दबने से लगभग 5 वर्षीय शिवांश पुत्र छोटू की मौत - मलबे और डंपर ट्रक के नीचे और बच्चों के दबे होने की जताई जा रही है आशंका - घटना से मची चीख पुकार मौके पर सैकड़ो लोग इकट्ठा - मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस - ग्रामीणों ने घटनास्थल पर दोनों तरफ से की बैरिकेडिंग - इलाके में तनाव का माहौल लोगों में भारी आक्रोश, - शराब के नशे में धुत डंफर चालक को ग्रामीणों ने पकड़ा की जमकर पिटाई - मौके पर पहुंची पुलिस ने डंफर चालक को हिरासत में लिया - भारतमाला प्रोजेक्ट के सड़क निर्माण के लिए मिट्टी लेकर जा रहा था डंपर ट्रक - बबूरी थाना क्षेत्र के उतरौत बाजार की घटना。
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Dec 25, 2025 10:05:13
Bagheri Kalan, Rajasthan:खैरथल में हुए राम उर्फ रामू हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने बेहद कम समय में सुलझाकर बड़ी सफलता हासिल की है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनका खुलासा होने के बाद हत्या की वजह जानकर हर कोई हैरान रह गया। पुलिस के अनुसार खैरथल के वार्ड नंबर 2 निवासी राम उर्फ रामू की हत्या किसी आपसी रंजिश या लूट के इरादे से नहीं, बल्कि शक और गलतफहमी के चलते की गई। आरोपी रोहित को शक था कि उसकी बहन के मृतक रामू के साथ अवैध संबंध हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि 22 दिसंबर को आरोपी रोहित ने अपने साथी किशन सैनी के साथ मिलकर रामू को बहाने से बुलाया। मौका पाकर दोनों आरोपियों ने रामू का गला दबाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने इस वारदात को छिपाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए एक साजिश रची। आरोपियों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए मृतक रामू के शव को रेलवे ट्रैक पर ले जाकर पटक दिया।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Dec 25, 2025 10:04:36
Noida, Uttar Pradesh:हरदोई में विधायक निधि की सड़क बनी जलभराव की वजह, दो साल बाद नाली निर्माण की जगी उम्मीद हरदोई जनपद के विकासखंड भरावन अंतर्गत ग्राम पंचायत बहुती कलां के मजरा नया खेड़ा में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की कार्यप्रणाली का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां विधायक निधि योजना के तहत कराए गए निर्माण कार्य ने ग्रामीणों को राहत देने के बजाय लंबे समय तक परेशानी में डाल दिया। यह विकास कार्य ग्रामीणों के लिए आफत बन गया। दरअसल, विधायक निधि योजना के अंतर्गत नया खेड़ा गांव में 98 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क व नाली निर्माण कराया जाना था। वित्तीय वर्ष 2022-2023 में इसके लिए 4 लाख 75 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई। सड़क का निर्माण तो इंटरलॉकिंग के जरिए करा दिया गया, लेकिन सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण नहीं कराया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की ओर से लगाए गए नोटिस बोर्ड पर स्पष्ट रूप से इंटरलॉकिंग के साथ नाली निर्माण दर्शाया गया था। नाली न बनने के कारण ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गईं। बरसात के मौसम में जल निकासी न होन ेसे घरों में पानी भरने लगा और पूरे इलाके में जलभराव की स्थिति बन गई। शिकायतकर्ता कपिल शर्मा का कहना है कि निर्माण के दौरान ठेकेदार ने नाली निर्माण का भरोसा देकर उनकी एक दीवार गिरवा दी और नीम का पेड़ भी कटवा दिया, लेकिन अंत में नाली का निर्माण नहीं कराया गया। ठेकेदार ने बाद में नाली बनवाने का आश्वासन दिया, जो आज तक पूरा नहीं ہو सका। पीड़ित ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत 1076 टोल फ्री नंबर और जनसुनवाई पोर्टल पर की। इसके बाद नोटिस बोर्ड पर निर्माण कार्य की दूरी और लागत तो दर्ज कर दी गई, लेकिन नाली/खड़ंजा निर्माण का उल्लेख हटाया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार, मौके पर पहुंचे ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जेई भारत लाल ने बताया कि ठेकेदार ने “एक्स्ट्रा इंटरलॉकिंग” कर दी, इसी कारण नाली का निर्माण नहीं कराया गया। आरोप है कि बाद में नाली निर्माण का हवाला देकर शिकायतकर्ता से हस्ताक्षर कराकर शिकायत निस्तारित कर दी गई। शिकायतकर्ता का कहना है कि जब लगातार शिकायतें की गई तो नोटिस बोर्ड ही हटाया गया। लगभग दो वर्षों तक शिकायतें करते-करते जब ग्रामीण थक गए, तब लगभग two महीने पहले कपिल शर्मा ने Zee News हेल्पलाइन पर अपनी समस्या बताई। इसके बाद जी न्यूज़ की टीम ने उन्हें प्रोत्साहित किया और मामले को लेकर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार पाल, एसडीएम संडीला सहित संबंधित अधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद कपिल शर्मा अपनी शिकायत लेकर एसडीएम के पास पहुंचे और समाधान दिवस में भी प्रकरण उठाया। अधिशासी अभियंता के निर्देश पर जूनियर इंजीनियर भारत लाल गांव पहुंचे और ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिया। बाइट -- कपिल शर्मा शिकायतकर्ता बाइट -- अन्य ग्रामीण इस मामले में अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें Zee News के माध्यम से शिकायत की जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया कि नया खेड़ा गांव में विधायक निधि योजना के तहत इंटरलॉकिंग सड़क बनाई गई थी। शिकायत नाली निर्माण न होने को लेकर थी। उन्होंने कहा कि जेई को मौके पर भेजा गया है। जेई द्वारा बताया गया कि मंदिर से जुड़े एक विवाद के कारण एक स्थान पर नाली का निर्माण नहीं हो सका, जबकि अन्य स्थानों पर नालियां बनवाई गई हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर उन्हें अवगत कराया जाएगा। वहीं नोटिस बोर्ड हटाए जाने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि यह बात उनके संज्ञान में नहीं है और विभाग द्वारा बोर्ड नहीं हटाया गया है। फिलहाल विभागीय अधिकारी मौके पर हैं और समस्या का निराकरण कराया जाएगा। आश्वासन के बाद अब ग्रामीणों में नाली निर्माण को लेकर उम्मीद जगी है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि नाली का निर्माण हो जाता है तो बरसात में जलभराव की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी। दो साल तक परेशान रहने के बाद अब शिकायतकर्ता और ग्रामीण राहत महसूस कर रहे हैं और Zee मीडिया का आभार जता रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि यह आश्वासन कब और कितना जमीन पर उतरता है। आशीष द्विवेदी हरदोई
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Dec 25, 2025 10:04:15
Rohtak, Haryana:रोहतक में माता दरवाजा पर एक ब्यूटी पार्लर संचालक और साथ में काम करने वाली महिलाओं पर चाकू से हमला, ब्यूटी पार्लर संचालिका चाकू से गला रेत कर हत्या, संचालिका माया की हुई मौके हुई मौत, हत्या का आरोप उसके सगे भाई पर, एंकर आज रोहतक शहर के माता दरवाजा पर एक ब्यूटी पार्लर संचालिका महिला की उसी की दुकान में गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतिका की पहचान माया उम्र 30 साल निवासी कबीर कॉलोनी जींद रोड रोहतक के रूप में हुई है। आज सुबह जब मृतिका माया अपनी ब्यूटी पार्लर की दुकान पर साढ़े दस बजे के करीब साफ सफाई अपनी साथी महिला के साथ कर रही थी तो उसी का भाई ज्वाला वहां पहुंचा और उसके पीछे गले से चाकू से वार कर दिया। माया की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को उसकी सूचना मिली तो वह FSL की टीम और क्राइम ब्रांच वन की टीम पहुंची। शव को पोस्ट मार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिया है आरोपी भाई ज्वाला प्रसाद को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हरियाणा के रोहतक में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक ब्यूटी पार्लर संचालिका की उसके ही सगे भाई ने गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के वक्त महिला अपने पार्लर में काम कर रही थी। अचानक हुए इस हमले से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक, दोनों भाई-बहन के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने गुस्से में आकर तेजधार हथियार से बहन पर हमला कर दिया. उसने महिला का गला काट दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात के समय पार्लर में काम करने वाली एक अन्य युवती बीच-बचाव के लिए आगे आई लेकिन आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आसपास के लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। यह पूरी घटना रोहतक के माता दरवाजा चौक के पास स्थित एक ब्यूटी पार्लर में हुई है. मृतक महिला की पहचान कबीर कॉलोनी निवासी माया के रूप में हुई है. उसकी उम्र करीब 30 से 32 साल बताई जा रही है। माया इसी पार्लर के जरिए अपनी रोजी-रोटी चला रही थी। चार महीने पहले ही उसके पति से तलाक हुआ था। वह अकेली रेंट पर रहती थी और माता दरवाजा पर ब्यूटी पार्लर की दुकान चला रही थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि माया की शादी हो चुकी थी, लेकिन बाद में उसका तलाक हो गया था। इसके बाद वह ब्यूटी पार्लर चलाकर अपना जीवन जी रही थी. भाई से उसका विवाद किस कारण हुआ, यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया है. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए गए हैं. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई भेज दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 10:30 बजे हत्या की सूचना मिली थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या उसके सगे भाई ने ही की है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और हत्या में इस्तेमाल हथियार की तलाश जारी है. फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर भाई ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया. पूछताछ और सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि हमे इस हत्या की सूचना 11 बजे के पास मिली थी यह यह घटना सुबह साढ़े दस बजे की है। अभी मौके पर आए है आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही हत्या का कारण पता चलेगा। साथ में नमस्ते बाइट SHO सुशील कुमार ओल्ड सब्जी मंडी थाना
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Dec 25, 2025 10:03:58
Keonjhar, Odisha:ଆଙ୍କର: ଗୋନାସିକା କେନ୍ଦୁଝର ମହୋତ୍ସବକୁ ଉଦଘାଟନ କରିବେ ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ । ଆସନ୍ତା ୨୬ ତାରିଖରେ ଗୋନାସିକା କେନ୍ଦୁଝର ମହୋତ୍ସବୁକୁ ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ମୋହନ ଚରଣ ମାଝୀ ଉଦଘାଟନ କରିବେ ବୋଲି ସୂଚନା ଦେଇଛନ୍ତି ଜିଲ୍ଲାପାଳ ବିଶାଲ ସିଂହ । ଦରବାର ହଲ୍ ଠାରେ ଆଜି ଏସମ୍ପର୍କରେ ଏକ ସାମ୍ବାଦିକ ସମ୍ମିଳନୀରେ ସେ ସୂଚନା ଦେଇଛନ୍ତି । ଆସନ୍ତା ୨୬ ତାରିଖରୁ ଆରମ୍ଭ ହେବ ଗୋନାସିକା କେନ୍ଦୁଝର ମହୋତ୍ସବ ଏବଂ ଜାତୀୟସ୍ତରୀୟ ପଲ୍ଲିଶ୍ରୀ ମେଳା । ୨୬ ତାରିଖୁ ୩ୃ ତାରିଖ ଯାଏ ୫ଦିନ ଧରି ଚାଲିବାକୁ ଥିବା ଗୋନାସିକା କେନ୍ଦୁଝର ମହୋତ୍ସବର ଉଦଘାଟନୀ ସମାରୋହରେ ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ଯୋଗଦେବାକୁ ଥିବା ବେଳେ, ଉଦଯାପନୀ ଉତସବରେ ଯୋଗଦେବେ ଉପମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ କେ.ଭି. ସିଂଦେଓ । ୧୦ ଦିନ ଧରି ଚାଲିବାକୁ ଥିବା ଜାତୀୟସ୍ତରୀୟ ପଲ୍ଲିଶ୍ରୀ ମେଳା ଆସନ୍ତା ୪ ଜାନୁଆରୀ ଯାଏ ଚାଲିବ । ଏଥିରେ ରାଜ୍ୟ ତଥା ରାଜ୍ୟ ବାହାରୁ ୨ଶହ ଷ୍ଟଲ୍ ରେ ସ୍ୱୟଂ ସହାୟକ ଗୋଷ୍ଠୀର ସଦସ୍ୟମାନେ ନିଜର ସାମଗ୍ରୀ ବିକ୍ରୀ କରିବାର ବ୍ୟବସ୍ଥା କରାଯିବ ବୋଲି ଜିଲ୍ଲାପାଳ ପ୍ରକାଶ କରିଛନ୍ତି । ପୂର୍ବ ବର୍ଷ ଭଳି ଏବର୍ଷ ମଧ୍ୟ ଜନସାଧାରଣଙ୍କ ସହଯୋଗରେ ଶାନ୍ତି ଶୃଙଖଳାର ସହିତ ଗୋନାସିକା କେନ୍ଦୁଝର ମହୋତ୍ସବ ଏବଂ ଜାତୀୟସ୍ତରୀୟ ପଲ୍ଲିଶ୍ରୀ ମେଳା ଆୟୋଜିତ ହେବ ବୋଲି ଆଶା ପ୍ରକାଶ କରିଛନ୍ତି ଜିଲ୍ଲାପାଳ ବିଶାଲ ସିଂହ ।
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top