Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184101

Terrorists open fire on Army vehicles in Kathua where as two soldiers were injured

Jul 10, 2024 12:16:16
Kathua,

Terrorists open fire on Army vehicles in Kathua where as two soldiers were injured after terrorists opened fire on Army vehicles in the remote Machedi area of Kathua district, officials said on Monday. The incident took place at Badnota village in LohaiMalhar, 150 kms from Kathua town, when some Army vehicles were on a routine patrol in the area, they said. Security forces retaliated and an exchange of fire was going on when last reports were received. Reinforcements have been rushed.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
KCKumar Chandan
Dec 09, 2025 06:33:38
Ranchi, Jharkhand:झारखंड विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी रहा। विपक्ष के विधायक एक जुट सदन के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे तो वहीं सत्ताधारी दल ने पलटवार किया मंत्री योगेन्द्र महतो ने कहा, हमारी सरकार जिस तरह से काम कर रही है विपक्ष दिशा विहीन हो गई है। क्या करें और क्या न करें ये विपक्ष की स्थिति हो गई है। विपक्ष को अब राज्य में 2039 तक इंतजार करना होगा。 बाइट ...योगेन्द्र महतो, मंत्री मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा धान अधिप्राप्ति हर साल होती है पर इसको हर साल कैबिनेट में लाना होता है,पर इस बार ऐसा संकल्प ड्राफ्ट किया है कि हर साल कैबिनेट में लाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और अब धान खरीद में देरी अगले साल से नहीं होगी। इस साल 15 दिसंबर से धान खरीद होगी। हम लोग चाहते हैं एमएसपी के दर को बढ़ाएं एमएसपी केंद्र सरकार द्वारा तय होता है ,केंद्र सरकार का किसानों के प्रति रवैया क्या है जग जाहिर है। हमारी सरकार ने जो वादा किया है धीरे धीरे पहुंचने का काम करेगें। सबसे ज्यादा समस्या है किसान को बिचौलिए को धान बेचना होता है, केंद्र सरकार एमएसपी को लीगलाइज कर देती तो किसान को लाभ मिलता। विपक्ष का काम सिर्फ विरोध करना है, ये बेल में जा कर किस तरह की हरकत करते हैं। विपक्ष को समझ होनी चाहिए जनता का सवाल आने पर सवाल जवाब होने देना चाहिए。 बाइट ...शिल्पी नेहा तिर्की, मंत्री बीजेपी विधायक नबीन जयसवाल ने कहा, अपने वादों से ये सरकार मुकर रही है। किसानों से 2450 रुपए धान खरीदने का वादा किया गया पर चुनाव के समय 3200 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा किया था। ये सरकार जनता को ठग कर , हसीन सपने दिखा कर वोट ले ली और अब चोट से रही है। सदन चलाना सरकार की जवाबदेही है。 बाइट ...नबीन जयसवाल, विधायक, बीजेपी जे एम एम विधायक एमटी राजा ने कहा, विपक्ष दिल्ली में जाकर विरोध करे तो सबका भला हो जाएगा, राज्य का भी भला हो जाएगा। ये सरकार को काम भी नहीं करने दे रहे और बदनाम भी कर रहे हैं। इनका कोई इरादा कामयाब नहीं होगा。 कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह ने कहा विपक्ष के लोग यहां तमाशा कर रहे हैं। है जनता भी देख रही है ये लोग क्या कर रहे हैं। बाइट ...श्वेता सिंह, विधायक, कांग्रेस बीजेपी विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा हमारे पर सवाल बहुत है पर राज्य की सरकार जवाब देना नहीं चाहती है।जब सदन पर पूछते हैं तो ये चर्चा से भागते हैं बाइट ...पूर्णिमा साहू, बीजेपी विधायक
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Dec 09, 2025 06:31:55
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की। एंकर - रुड़की नगर निगम के विकास कार्यों की धीमी रफ्तार को लेकर कुछ पार्षदों ने अपनी नाराज़गी खुलकर जाहिर की है। पार्षद अनुराग त्यागी ने कहा है कि नगर निगम बोर्ड को बने जनवरी में एक साल पूरा होने जा रहा है, लेकिन उनके वार्ड में अब तक सिर्फ 25 लाख रुपये तक के टेंडरों के काम ही शुरू हो पाए हैं और ये आंकड़ा बिल्कुल नकाफी है। पार्षद अनुराग त्यागी का कहना है कि जिन उम्मीदों और सोच के साथ वे नगर निगम में पहुंचे थे, आज हालात देखकर खुद को जीरो महसूस कर रहे हैं। पार्षद प्रमोद पाल ने भी बजट की कमी पर बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से जो विकास के वादे किए गए थे, वे बजट के अभाव में पूरे नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने मांग रखी है कि वार्डों में विकास कार्यों को गति देने के लिए मौजूदा बजट 25 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये किया जाए। वहीं नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी का कहना है कि टेंडरों की राशि को लेकर कोई तय प्रावधान नहीं है। उन्होंने बताया कि अब तक जो दो बोर्ड बैठकें हुई हैं, उनमें उपलब्ध बजट के अनुसार आवश्यक कार्य करवाए जा रहे हैं।
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Dec 09, 2025 06:31:35
Uttarkashi, Uttarakhand:नागराजा मंदिर में युवकों ने चोरी, नागराजा की डोली थाना कोतवाली पहुंची वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल उत्तरकाशी उत्तरकाशी जनपद के डुंडा ब्लॉक के चिनाखोली गांव में दो रोज पूर्व युवकों के द्वारा नागराजा मंदिर में दानपात्र और देवता का अन्य सामान चोरी कर लिया दोनों युवक सहारनपुर उत्तरप्रदेश के बताए जा रहे है वही बताया जा रहा है कि चोरी का बक्सा भारी होने के कारण युवकों ने बक्से को आधे रास्ते में छुपा दिया और वहां से भाग गए हालांकि पुलिस ने दोनों युवकों को वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया था लेकिन युवक चोरी की वारदात से मना कर रहे थे।भगवान नागराजा देव डोली उत्तरकाशी थाना कोतवाली पहुंची और देव डोली ने युवकों की पहचान की और देव डोली ने बताया कि युवकों ने चोरी की है थाना कोतवाली में देव डोली पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वही इस दृश्य को देखने के लिए थाना कोतवाली में भीड़ लग गई।गजब का दृश्य न्याय करने देव डोली पहुंचे थाने तो पुलिस कर्मी भी देखते रह गए इसी लिए उत्तराखंड को देवभूमि कहते है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 09, 2025 06:31:00
Pratapgarh, Rajasthan:state government के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आगामी दिनों में प्रदेश सहित जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम कार्ययोजना के अनुरूप आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में आगामी कार्यक्रमों, फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं तथा विभागीय प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। बैठक के दौरान कलेक्टर ने विभागवार आवंटित कार्यों की प्रगति जानी तथा निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें और आमजन तक सरकारी योजनाओं एवं लाभकारी कार्यक्रमों की जानकारी अधिकतम स्तर तक पहुँचाना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग अपने लंबित कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु विभिन्न विभागों के बीच समन्वय मजबूत रखा जाए तथा जनकल्याण से संबंधित सभी गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण हो।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Dec 09, 2025 06:30:45
Dausa, Rajasthan:लालसोट, दौसा बीएलओ–सुपरवाइजर सम्मानित रिटर्निंग अधिकारी बोले सामूहिक प्रयासों से मिली SIR में बड़ी सफलता, डीजे की धुन पर नाचे SDM तथा कार्मिक, माने खुशी लालसोट उपखंड मुख्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह में लालसोट विधानसभा क्षेत्र के 263 बीएलओ, सुपरवाइजरों एवं तहसीलदारों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समय से पूर्व एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) अभियान में 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने वाले कार्मिकों को सम्मानित करना रहा। समारोह को संबोधित करते हुए SDM एवं रिटर्निंग अधिकारी विजेंद्र मीणा ने कहा कि लालसोट विधानसभा क्षेत्र ने जिले में सबसे पहले निर्धारित समय से पहले एसआईआर अभियान का लक्ष्य हासिल कर एक अनूठा कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ ने तनावमुक्त होकर पूरी निष्ठा व लगन से कार्य किया, वहीं सहायक निर्वाचन अधिकारी, तहसीलदार और सुपरवाइजरों ने भी बीएलओ के समक्ष आने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान कर सुगमता बनाए रखी। उन्होंने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को पूरी टीम की सामूहिक सफलता बताया। इस अवसर पर SDM एवं रिटर्निंग अधिकारी विजेंद्र मीणा सहित अन्य कार्मिकों ने डांस कर खुशी का इजहार किया। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी रामगढ़ पचवारा बद्रीनारायण मीणा, तहसीलदार सीमा गुनावत, तहसीलदार राहुवास, तहसीलदार रामगढ़ पचवारा, अधिशासी अधिकारी मंडावरी, नगर परिषद आयुक्त नवरत्न शर्मा सहित रमेश चंद्र शर्मा, वीरेंद्र जैन, कमलेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में बीएलओ, सुपरवाइजर एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Dec 09, 2025 06:23:15
Dhamtari, Chhattisgarh:धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में बीती रात एक युवक की बेरहमी से चाकू गोदकर हत्या कर दी गई..... बताया जा रहा है मृतक रोहित नाग, जो ठेलकाबोड़ का रहने वाला था, अपने रिश्तेदारों के घर सेमरा गांव आया हुआ था...... रात को खाना खाने के बाद वह सड़क पर टहलने निकला था, तभी कुछ स्थानीय युवकों से उसका विवाद हो गया..... मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गुस्से में युवकों ने चाकुओं से वार कर दिए.... रोहित लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा, लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए...... वही घटना की खबर मिलते ही परिजनों ने रोहित को घायल हालत में धमतरी के एक निजी अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया..... इधर हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.... पुलिस के मुताबिक, चार से पांच युवक इस वारदात में शामिल थे, जिनमें से कुछ अभी फरार हैं। उनकी तलाश जारी है..... वही परिजन और ग्रामीणों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top