Back
Journalist Awadhesh Kumar
Central Delhi110084

बुराड़ी झरोदा वार्ड नंबर 10 में एक और कूड़े का पहाड़ बनाने की तैयारी।

JAJournalist Awadhesh KumarJul 09, 2025 05:46:57
New Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के झरोदा वार्ड नंबर 10 में बनाया जा रहा एक और कूड़े का पहाड़ समाज सेवी कुलदीप चौधरी का आरोप है कि उनका बेटा स्वयं इस वार्ड से निगम पार्षद है ऐसे में दूसरे वार्ड का कूड़ा लाकर उनके वार्ड में डाला जा रहा है जिसको लेकर स्थानीय लोगों की चिंताएं बड़ी हुई है क्योंकि मानसून का समय है ऐसे में कूड़ा स्थानी लोगों के लिए मुसीबत का सबक बन गया है मैं आपको बता दूं कि यहां अवैध तरीके से डाला गया कूड़ा यहां पर काफी गंदगी और बीमारियां फैलने का काम कर रहा है।
13
Report
North West Delhi110034

15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों को अब पेट्रोल नहीं मिलेगा

JAJournalist Awadhesh KumarJul 01, 2025 13:19:40
Delhi, Delhi:
स्टोरी -- राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई 2025: सरकार ने आज से 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों पर पेट्रोल देने पर रोक लगा दी है। इस कदम का उद्देश्य वायु प्रदूषण को कम करना और पर्यावरण की सुरक्षा करना है।दिल्ली में इस नई नीति के तहत 250 से अधिक स्थानों पर संयुक्त ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। विशेष ध्यान राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर दिया जा रहा है, जहां राजस्थान और हरियाणा से आने वाली गाड़ियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है हालांकि, पेट्रोल पंपों पर लगे कैमरे अभी तक पर्याप्त संख्या में नहीं हैँ।
1
Report
Central Delhi110084

तिमारपुर विधानसभा के सूरघाट पास मुख्य सड़क पर बड़ा होल, संबंधित विभाग को बड़े हादसे का इंतजार

JAJournalist Awadhesh KumarJun 30, 2025 17:53:42
New Delhi, Delhi:
स्टोरी -- उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर सुरघाट के पास नाले के ऊपर बनी पुलिया में हुआ बड़ा होल । जिसे रिपेयर करने के बजाय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सिमेंटिड बेरिगेटिंग कर वाल पर लिख दिया गया यह पुलिया क्षतिग्रस्त है कृपया धीरे वाहन धीरे चलाए। बैरी गेटिंग के चलते सड़क संक्रिया हुई तो कई बार यहां वाहन चालक होते हैं हादसों के शिकार तो सुबह-श्याम ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग हो रहे हैं परेशान लेकिन नही हो रहा समस्या का कोई समाधान नहीं हैँ।
1
Report
North West Delhi110081

दिल्ली में 2 बच्चों की गई जान, आखिर कौन है इसका जिम्मेदार?

JAJournalist Awadhesh KumarAug 11, 2024 13:13:33
Delhi, Delhi:

दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में प्रशासन की लापरवाही के कारण 2 नाबालिग बच्चों की जान चली गई। मिलेनियम बस डिपो के पास खाली ग्राउंड में भरे पानी में फंसने से बच्चों की जान गई। बारिश के दौरान भाग्य विहार और मुबारकपुर जैसे इलाकों में जल जमाव की समस्या बनी हुई है। सवाल उठता है कि संबंधित प्रशासन अब तक इस समस्या का समाधान क्यों नहीं कर पाया। इन 2 बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार कौन है?

1
Report
Advertisement
North Delhi110042

भलस्वा डेरी डिमोलिशन मामले पर भाजपा निगम पार्षद गायत्री दीपक चौधरी का बयान

JAJournalist Awadhesh KumarAug 11, 2024 02:09:04
Delhi, Delhi:

भलस्वा डेयरी थाना इलाके में 37 वर्षीय व्यक्ति ने घर तोड़े जाने की खबर सुनकर डिप्रेशन में आकर अपली जान लेने की कोशिश की। पड़ोसियों ने समय रहते दरवाजा तोड़कर युवक को सुरक्षित बचा लिया। घटना की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भलस्वा डेयरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को मेडिकल के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। इस घटना पर भाजपा निगम पार्षद गायत्री दीपक चौधरी ने भी बयान दिया है।

1
Report
North Delhi110042

भलस्वा डेयरी के लोगों में बेघर होने का डर, विरोध में निकाला मार्च और किया प्रदर्शन

JAJournalist Awadhesh KumarAug 09, 2024 05:10:39
Delhi, Delhi:

दिल्ली के भलस्वा डेयरी में रहने वाले लोगों को अब बेघर होने का डर सता रहा है। कोर्ट के आदेश के बाद जल्द ही घर खाली करने की बात कही गई है जिससे नाराज होकर पशुपालन करने वाले व्यापारियों ने विरोध में मार्च निकाला। इस मार्च में बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे और युवा शामिल हुए। उन्होंने भलस्वा डेयरी के गुर्जर चौक को जामकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सरकार उनके घरों को न तोड़े और उन्हें वहीं रहने दे, अन्यथा उन्हें फांसी दी जाए।

0
Report
North Delhi110042

संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में करंट लगने से मजदूर की गई जान

JAJournalist Awadhesh KumarAug 01, 2024 03:36:16
Delhi, Delhi:

आउटर नॉर्थ दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में एक फैक्ट्री में काम कर रहे युवक की करंट लगने से जान चली गई। 35 वर्षीय युवक बिहार का रहने वाला था और दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था। वे अमित ऑटो वर्क कंपनी में करीब 20 साल से कलर कोटिंग का काम कर रहा था जबकि उसका छोटा भाई उसी कंपनी में मोल्डिंग मशीन का काम करता हैं।

0
Report
North Delhi110033

दिल्ली में मछली मार्केट से कावड़ शिविर प्रभावित

JAJournalist Awadhesh KumarJul 30, 2024 05:11:53
New Delhi, Delhi:

दिल्ली के मजलिस पार्क में खुले मैदान में अवैध मछली मार्केट से आने वाली बदबू ने भोले बाबा के कावड़ शिविर को प्रभावित किया है। सावन मास में शिव भक्त गंगाजल लाकर भोले बाबा पर अभिषेक के लिए कावड़ शिविर लगा रहे हैं, लेकिन मछली मार्केट की बदबू के कारण उनकी पूजा की तैयारी में खलल पड़ रहा है। सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर जल लेकर आए शिव भक्त जहांगीरपुरी में मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन बाहर सरकारी जमीन पर लगाए गए कावड़ शिविर को अवैध मछली मार्केट से परेशानी हो रही है।

1
Report
North Delhi110033

दिल्ली के मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास शिव शक्ति कावड़ संघ ने आयोजित किया कावड़ शिविर

JAJournalist Awadhesh KumarJul 30, 2024 04:15:38
New Delhi, Delhi:

दिल्ली के मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास "शिव शक्ति कावड़ संघ" द्वारा हर साल की तरह इस बार भी कावड़ शिविर का आयोजन किया गया। सभी पदाधिकारियों और कमेटी के अथक प्रयासों के साथ दिल्ली सरकार का सहयोग भी प्राप्त हुआ। सुरक्षा के लिए हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। शिविर में भोले भक्तों के लिए फल-फ्रूट, विभिन्न व्यंजन, पीने का स्वच्छ पानी, मेडिकल हेल्थ चेकअप की सुविधा और गर्मी से राहत के लिए बड़े कूलर भी लगाए गए हैं।

2
Report
North Delhi110042

दिल्ली में प्रॉपर्टी विवाद के चलते नाबालिग को छत से फेंका

JAJournalist Awadhesh KumarJul 28, 2024 07:15:26
Delhi, Delhi:

दिल्ली के रोहिणी स्थित अमन विहार थाना क्षेत्र में एक घटना सामने आई। प्रॉपर्टी विवाद के चलते हुई कहासुनी में एक नाबालिग लड़की को छत से फेंक दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।

1
Report
Central Delhi110042

दिल्ली के मुकंदपुर में जलजमाव और गंदगी से स्थानीय लोग परेशान

JAJournalist Awadhesh KumarJul 28, 2024 07:06:10
Delhi, Delhi:

मुकंदपुर क्षेत्र में लंबे समय से जल जमाव और गंदगी की समस्या बनी हुई है। इससे स्थानीय निवासियों और आवागमन करने वालों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर गड्ढे और कीचड़ की वजह से लोगों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो उनकी स्थिति और भी दयनीय हो जाएगी। वे अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

1
Report
North Delhi110042

दिल्ली में चोरों के हौसले बुलंद

JAJournalist Awadhesh KumarJul 21, 2024 11:05:48
Delhi, Delhi:

राजधानी दिल्ली में चोरों के हौसले बुलंद हैं और एक के बाद एक लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। दिल्ली में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, जिससे यह बड़ा सवाल उठता है कि आखिर कब तक इन अपराधों पर अंकुश लगेगा।

1
Report