दिल्ली में 2 बच्चों की गई जान, आखिर कौन है इसका जिम्मेदार?
दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में प्रशासन की लापरवाही के कारण 2 नाबालिग बच्चों की जान चली गई। मिलेनियम बस डिपो के पास खाली ग्राउंड में भरे पानी में फंसने से बच्चों की जान गई। बारिश के दौरान भाग्य विहार और मुबारकपुर जैसे इलाकों में जल जमाव की समस्या बनी हुई है। सवाल उठता है कि संबंधित प्रशासन अब तक इस समस्या का समाधान क्यों नहीं कर पाया। इन 2 बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार कौन है?
भलस्वा डेरी डिमोलिशन मामले पर भाजपा निगम पार्षद गायत्री दीपक चौधरी का बयान
भलस्वा डेयरी थाना इलाके में 37 वर्षीय व्यक्ति ने घर तोड़े जाने की खबर सुनकर डिप्रेशन में आकर अपली जान लेने की कोशिश की। पड़ोसियों ने समय रहते दरवाजा तोड़कर युवक को सुरक्षित बचा लिया। घटना की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भलस्वा डेयरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को मेडिकल के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। इस घटना पर भाजपा निगम पार्षद गायत्री दीपक चौधरी ने भी बयान दिया है।
भलस्वा डेयरी के लोगों में बेघर होने का डर, विरोध में निकाला मार्च और किया प्रदर्शन
दिल्ली के भलस्वा डेयरी में रहने वाले लोगों को अब बेघर होने का डर सता रहा है। कोर्ट के आदेश के बाद जल्द ही घर खाली करने की बात कही गई है जिससे नाराज होकर पशुपालन करने वाले व्यापारियों ने विरोध में मार्च निकाला। इस मार्च में बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे और युवा शामिल हुए। उन्होंने भलस्वा डेयरी के गुर्जर चौक को जामकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सरकार उनके घरों को न तोड़े और उन्हें वहीं रहने दे, अन्यथा उन्हें फांसी दी जाए।
संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में करंट लगने से मजदूर की गई जान
आउटर नॉर्थ दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में एक फैक्ट्री में काम कर रहे युवक की करंट लगने से जान चली गई। 35 वर्षीय युवक बिहार का रहने वाला था और दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था। वे अमित ऑटो वर्क कंपनी में करीब 20 साल से कलर कोटिंग का काम कर रहा था जबकि उसका छोटा भाई उसी कंपनी में मोल्डिंग मशीन का काम करता हैं।
दिल्ली में मछली मार्केट से कावड़ शिविर प्रभावित
दिल्ली के मजलिस पार्क में खुले मैदान में अवैध मछली मार्केट से आने वाली बदबू ने भोले बाबा के कावड़ शिविर को प्रभावित किया है। सावन मास में शिव भक्त गंगाजल लाकर भोले बाबा पर अभिषेक के लिए कावड़ शिविर लगा रहे हैं, लेकिन मछली मार्केट की बदबू के कारण उनकी पूजा की तैयारी में खलल पड़ रहा है। सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर जल लेकर आए शिव भक्त जहांगीरपुरी में मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन बाहर सरकारी जमीन पर लगाए गए कावड़ शिविर को अवैध मछली मार्केट से परेशानी हो रही है।
दिल्ली के मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास शिव शक्ति कावड़ संघ ने आयोजित किया कावड़ शिविर
दिल्ली के मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास "शिव शक्ति कावड़ संघ" द्वारा हर साल की तरह इस बार भी कावड़ शिविर का आयोजन किया गया। सभी पदाधिकारियों और कमेटी के अथक प्रयासों के साथ दिल्ली सरकार का सहयोग भी प्राप्त हुआ। सुरक्षा के लिए हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। शिविर में भोले भक्तों के लिए फल-फ्रूट, विभिन्न व्यंजन, पीने का स्वच्छ पानी, मेडिकल हेल्थ चेकअप की सुविधा और गर्मी से राहत के लिए बड़े कूलर भी लगाए गए हैं।
दिल्ली में प्रॉपर्टी विवाद के चलते नाबालिग को छत से फेंका
दिल्ली के रोहिणी स्थित अमन विहार थाना क्षेत्र में एक घटना सामने आई। प्रॉपर्टी विवाद के चलते हुई कहासुनी में एक नाबालिग लड़की को छत से फेंक दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।
दिल्ली के मुकंदपुर में जलजमाव और गंदगी से स्थानीय लोग परेशान
मुकंदपुर क्षेत्र में लंबे समय से जल जमाव और गंदगी की समस्या बनी हुई है। इससे स्थानीय निवासियों और आवागमन करने वालों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर गड्ढे और कीचड़ की वजह से लोगों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो उनकी स्थिति और भी दयनीय हो जाएगी। वे अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
दिल्ली में चोरों के हौसले बुलंद
राजधानी दिल्ली में चोरों के हौसले बुलंद हैं और एक के बाद एक लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। दिल्ली में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, जिससे यह बड़ा सवाल उठता है कि आखिर कब तक इन अपराधों पर अंकुश लगेगा।