दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में प्रशासन की लापरवाही के कारण 2 नाबालिग बच्चों की जान चली गई। मिलेनियम बस डिपो के पास खाली ग्राउंड में भरे पानी में फंसने से बच्चों की जान गई। बारिश के दौरान भाग्य विहार और मुबारकपुर जैसे इलाकों में जल जमाव की समस्या बनी हुई है। सवाल उठता है कि संबंधित प्रशासन अब तक इस समस्या का समाधान क्यों नहीं कर पाया। इन 2 बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार कौन है?