Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rupesh Mansure
Betul460001

जी मीडिया की खबर का बड़ा असर,कलेक्टर ने खाद दुकानों पर मारा छापा,दुकान सील

Rupesh MansureRupesh MansureJun 30, 2025 14:47:16
Betul, Madhya Pradesh:
जी मीडिया की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। बैतूल जिले में किसानों से ब्लैक में ऊंचे दामों पर खाद बेचे जाने तीन तीन दिनों से कतार में लग लगने के बावजूद खाद नहीं मिलने की खबर को हमने प्रमुखता से उठाया था। अब कलेक्टर खुद एक्शन मोड में आ गए हैं। ग्राम भडूस में एक निजी खाद दुकान पर औचक निरीक्षण करते हुए स्टॉक रजिस्टर, बिल और गोदाम की गहन जांच की गई। पीओएस मशीन से वितरण नहीं मिलने और स्टॉक में गड़बड़ी पाए जाने पर कलेक्टर ने सख्त निर्देश उप संचालक कृषि विभाग को दिए हैं कि दोषी दुकानदार पर तुरंत कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने और भी खाद दुकानों का निरीक्षण किया और साफ किया है कि किसानों के साथ किसी भी तरह की लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
0
comment0
Report
Betul460001

जल और जंगल की नई कहानी,कान्हावाड़ी पहाड़ी बनी संरक्षण की मिसाल

Rupesh MansureRupesh MansureJun 28, 2025 10:29:55
Betul, Madhya Pradesh:
बैतूल के घोड़ाडोंगरी विकासखंड की कान्हावाड़ी पहाड़ी पर जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत मार्च 2025 से शुरू किए गए जल संरक्षण प्रयास अब रंग लाने लगे हैं। पहाड़ी पर बनाई गई 1850 कंटूर ट्रेंचों में औसतन 27.75 लाख लीटर वर्षा जल भूमि में समाहित होकर भू-जल स्तर बढ़ा रहा है। इस प्रयास में जन अभियान परिषद,ग्राम पंचायत,प्रस्फुटन समिति और नवांकुर समिति की सहभागिता उल्लेखनीय रही। अब आगामी हरियाली अमावस्या पर यहां बड़े पैमाने पर सतपुड़ा प्रजातियों का पौधारोपण होगा,जिससे क्षेत्र हरियाली और जल संरक्षण दोनों में मिसाल बनेगा।
0
comment0
Report
Betul460001

BETUL -वन भूमि पर हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई कर हटाए,टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर ने दिए आदेश

Rupesh MansureRupesh MansureJun 27, 2025 12:55:32
Betul, Madhya Pradesh:
बैतूल कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में फॉरेस्ट के अधिकारी भी उपस्थित रहें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि एसडीएम,एसडीओ फॉरेस्ट,पटवारी,डिप्टी रेंजर द्वारा वन ग्रामों की बाहरी सीमाओं का निर्धारण,नक्शा तैयार करना,स्थल सत्यापन की कार्यवाही अनिवार्य रूप से 30 जून तक पूर्ण कराएं। कार्य समयसीमा में नहीं होने पर वेतन आहरित नहीं किया जाएगा। वन भूमि पर अतिक्रमण की समीक्षा का कलेक्टर ने सारणी,शोभापुर, भैंसदेही और चिचोली के चिन्हित ग्रामों में हुए अतिक्रमण को त्वरित रूप से हटाने के निर्देश संबंधित एसडीएम को दिए।
0
comment0
Report
Betul460001

BETUL-तेज रफ्तार का कहर,बाइक सवार दो युवक नाले में गिरे,CCTV में कैद हुई घटना

Rupesh MansureRupesh MansureJun 27, 2025 11:25:19
Betul, Madhya Pradesh:
बैतूल जिले के गंज थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। टेलीफोन कॉलोनी में तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक अचानक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरे। पूरी घटना कॉलोनी में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बाइक तेज रफ्तार में आ रही थी और अचानक सीधे नाले में गिर गई। घटना में एक युवक घायल हुआ है जिसे तत्काल इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत यह रही कि घटना के समय तेज बारिश नहीं हो रही थी और नाले में बाढ़ जैसा पानी नहीं था,वरना हादसा और गंभीर हो सकता था। नाले पर रैलिंग या सांकेतिक बोर्ड नहीं लगा हुआ है जिससे यहां आने वाले दिनों में कोई भी बड़ी घटना हो सकती है। हालांकि इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं है।
1
comment0
Report
Advertisement
Betul460001

BETUL-यूरिया खाद के लिए बेहाल किसान,ब्लैक मार्केटिंग से बढ़ी मुश्किलें

Rupesh MansureRupesh MansureJun 27, 2025 10:10:41
Betul, Madhya Pradesh:
बैतूल जिले में यूरिया खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दूर-दराज़ के गांवों से किसान जिला मुख्यालय स्थित विपणन सोसायटी में यूरिया लेने पहुंच रहे हैं,लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि वे दिन भर भूखे-प्यासे लंबी लाइनों में खड़े रहते हैं, फिर भी शाम तक उन्हें खाद नहीं मिलती। कुछ किसान तो तीन-तीन दिनों से लगातार यहां चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अभी तक उनका नंबर नहीं आया। स्थिति इतनी खराब है कि बाजार में यूरिया की एक बोरी ब्लैक में 500 रुपये तक में बिक रही है। जिससे जिलेभर के किसान मुख्यालय पर जुट रहे हैं, ताकि सरकारी रेट पर खाद मिल सके। किसान बताते हैं कि उन्हें खरीफ की फसल के लिए कम से कम 20 बोरी खाद की जरूरत है, लेकिन उन्हें सिर्फ 5 बोरी ही मिल रही है।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top