Back
Rupesh Mansure
blurImage

बैतूल के जयवंती हक्सर कॉलेज में 5 फीट लंबा सांप मिलने से हड़कंप, सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया

Rupesh MansureRupesh MansureNov 08, 2024 17:18:36
:

बैतूल जिले के जयवंती हक्सर कॉलेज के रसायन विभाग में सांप दिखाई देने से हड़कंप मच गया। कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत सर्प कैचर विशाल विश्वकर्मा को बुलाया। सांप कॉलेज कैंपस में लगे बिजली के पोल में घुस गया था जिसे सर्प कैचर ने पोल का ढक्कन खोलकर बाहर निकाला। लगभग 5 फीट लंबे इस धामण प्रजाति के सांप के बारे में बताया गया कि यह जहरीला नहीं होता लेकिन बड़ा और फुर्तीला होने के कारण डर पैदा कर देता है। सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया जिससे छात्रों और कॉलेज प्रबंधन ने राहत की सांस ली।

0
Report
Betul460001blurImage

बैतूल में केंद्रीय मंत्री और विधायक ने फुटकर दुकानदारों से की खरीदी, 'वोकल फॉर लोकल' का दिया संदेश

Rupesh MansureRupesh MansureOct 30, 2024 17:01:15
Betul, Madhya Pradesh:

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा 'वोकल फॉर लोकल' को प्रमोट करने के संदेश का असर बैतूल में भी देखने को मिला। केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल और नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई भास्कर ने गंज मार्केट में छोटे दुकानदारों से दिवाली के लिए सामान खरीदा। उन्होंने लक्ष्मी जी की मूर्ति, बताशे, मोर पंख, झाड़ू और अन्य पूजा सामग्री जैसे सामान सड़क किनारे बैठे फुटकर दुकानदारों से खरीदे। मंत्री और विधायक को अपनी दुकान पर देख छोटे दुकानदारों में खुशी की लहर दौड़ गई।

0
Report
Betul460001blurImage

दीपावली पर मिलावटखोरी रोकने के लिए बैतूल में खाद्य विभाग का अभियान

Rupesh MansureRupesh MansureOct 26, 2024 15:50:11
Betul, Madhya Pradesh:

दीपावली के त्योहार को देखते हुए बैतूल जिले में मिलावटखोरी पर लगाम लगाने के लिए खाद्य विभाग की टीम लगातार सक्रिय है। टीम ने जिले भर की होटलों, मिठाई की दुकानों और डेयरी पर छापेमारी कर 100 से अधिक सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। विशेष रूप से उन दुकानों पर दबिश दी जा रही है जहां दीपावली के लिए भारी मात्रा में मिठाइयां बनाई जा रही हैं। बड़े होटलों और मिठाई कारखानों में भी जांच की जा रही है, खासकर मावे की गुणवत्ता की जांच की जा रही है।

0
Report
Betul460001blurImage

बैतूल में भाभी ने दी देवर की जान लेने की सुपारी, दो आरोपी गिरफ्तार

Rupesh MansureRupesh MansureOct 21, 2024 13:19:14
Nayegaon, Madhya Pradesh:

बैतूल पुलिस ने 6 महीने पुराने ब्लाइंड हत्याकांड का खुलासा किया। भाभी ने अपने देवर की जान लेने के लिए मात्र 2000 रुपए में सुपारी दी थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि भाभी फरार है। 27 अप्रैल को मलियाढाना में शव मिला था। जांच में पता चला कि मृतक झल्लार के गाड़ागोहान गांव का शंकर दहीकर था। शुरू में परिजनों ने शव की पहचान करने से इनकार किया था।

1
Report
Betul460001blurImage

बैतूल शहर में चाकूबाजी करने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

Rupesh MansureRupesh MansureOct 18, 2024 06:03:04
Nayegaon, Madhya Pradesh:

बैतूल कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों का पैदल जुलूस निकाला। कोतवाली थाने से जिला अस्पताल तक बदमाशों को पैदल ले गई पुलिस। बाज़ार के बीच से बदमाशों को ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक बदमाश शहर में खौफ फैलाना चाहते थे। इन्हें मालूम होना चाहिए कि पुलिस और कानून भी कोई चीज़ है। तीनों आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट लाया जाएगा। तीनों बदमाशों ने दो दिन पहले शहर में दहशत फैलाने का प्रयास किया था। आम राहगीरों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए थे।

0
Report
Betul460001blurImage

चाकूबाजी की घटना से आक्रोशित वार्ड वासियों ने किया चक्का जाम

Rupesh MansureRupesh MansureOct 17, 2024 16:19:06
Nayegaon, Madhya Pradesh:

बैतूल जिले के गंज थाना इलाके के खंजनपुर में मंगलवार की रात हुई चाकू बाजी की घटना के विरोध में आज खंजनपुर के वार्ड वासियों ने चक्का जाम कर दिया। वार्डवासियों ने पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि आदतन अपराधी बेख़ौफ़ होकर शहर में चाकू बाजी की घटना को अंजाम दे रहे हैं जिस पर पुलिस का अंकुश नहीं है। वहीं पुलिस गस्त पर भी सवाल खड़े किए गए हैं। बता दे कि मंगलवार की रात तीन आदतन अपराधी खंजनपुर इलाके में बाइक पर हाथ में चाकू लहराते हुए निकले और सड़क पर जो मिला उन्हें चाकू मारा।

0
Report
Betul460001blurImage

बैतूल में आदतन आरोपियों ने की चाकूबाजी, 6 घायल

Rupesh MansureRupesh MansureOct 16, 2024 16:06:26
Nayegaon, Madhya Pradesh:

बैतूल के खंजनपुर इलाके में तीन आदतन आरोपियों ने देर रात चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने सड़क पर अंधाधुंध हमले किए, जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। दो की हालत नाजुक है, जिनमें से एक को भोपाल रेफर किया गया है। शेष पांच का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बाइक पर चाकू लहराते और लोगों का पीछा करते दिखे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। यह घटना शहर में दहशत का कारण बनी हुई है।

0
Report
Betul460001blurImage

बैतूल में कॉलेज लाइब्रेरी के बेसमेंट में रखी किताबें हुई गीली,छात्रों ने किया हंगामा

Rupesh MansureRupesh MansureOct 15, 2024 16:45:34
Nayegaon, Madhya Pradesh:

बैतूल के जयवंती हक्सर महाविद्यालय में छात्रों ने कॉलेज लाइब्रेरी के बेसमेंट में रखी गीली किताबों को लेकर हंगामा किया। छात्रों ने खराब हुई किताबें हाथ में लेकर प्रदर्शन किया, जो बारिश के कारण पिछले एक महीने से गीली हो रही थीं। छात्रों ने कई बार प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन सुनवाई न होने पर एबीवीपी के नेतृत्व में आज हंगामा किया। गीली किताबें एससी-एसटी छात्रों को निशुल्क वितरण के लिए रखी गई थीं, लेकिन इससे छात्रों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।

1
Report
Betul460001blurImage

बैतूल में सूदखोरों से परेशान सरपंच पति ने ली खुद की जान, ग्रामीणों में रोष

Rupesh MansureRupesh MansureOct 15, 2024 16:43:09
Nayegaon, Madhya Pradesh:

बैतूल के चिचोली ब्लॉक के सेहरा गांव में महिला सरपंच के पति और भाजपा नेता ने सूदखोरों के दबाव में खुद की जान ले ली। मृतक के पास मिले नोट में तीन सूदखोरों के नाम लिखे गए, जो कर्ज चुकाने के बाद भी ब्याज पर ब्याज वसूल रहे थे। एक आरोपी ने मकल सिंह की सात एकड़ जमीन भी बिकवा दी थी। चिचोली निवासी पप्पू जायसवाल नाम के सूदखोर ने कर्ज चुकाने के बावजूद 1.2 लाख रुपये ब्याज मांगा था। इस घटना के विरोध में स्थानीय विधायक और ग्रामीण सड़कों पर उतर आए हैं।

0
Report
Betul460001blurImage

बैतूल में मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने दोनों पक्षों पर दर्ज किया मामला

Rupesh MansureRupesh MansureOct 15, 2024 16:21:18
Nayegaon, Madhya Pradesh:

बैतूल के आठनेर थाना क्षेत्र के खापा गांव में दो पक्षों के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जयपाल नरवर पर एक युवक के साथ मारपीट करने का आरोप है, जिसके परिणामस्वरूप युवक का सिर फट गया। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर चोरी का आरोप लगाते हुए सामान के दावे कर रहे हैं। दोनों को चोटें आई हैं और उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Betul460001blurImage

बैतूल में भाजपा नेता के खुद के जान लेने के मामले में कुनबी समाज का उग्र आंदोलन

Rupesh MansureRupesh MansureOct 15, 2024 16:19:07
Nayegaon, Madhya Pradesh:

बैतूल में भाजपा मंडल महामंत्री रविंद्र देशमुख की खुद की जान लेने के विरोध में कुनबी समाज ने शिवाजी चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। समाज ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। 7 अगस्त को देशमुख का शव उनके घर में मिला था। जांच में पता चला कि उन्होंने खुद को गोली मारी थी। नोट में उन्होंने भाजपा के स्थानीय नेताओं सहित 10 लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। पुलिस ने इन 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। कुनबी समाज के लोग न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हैं।

0
Report
Betul460001blurImage

तेज बारिश में नाली में बहा ढाई वर्षीय बच्चा, गई जान

Rupesh MansureRupesh MansureOct 14, 2024 10:02:17
Nayegaon, Madhya Pradesh:

बैतूल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के किदवई वार्ड में आज तेज बारिश के बीच घर के सामने खेल रहा बच्चा नाली में जा गिरा और तेज बहाव में बह गया। प्रत्यक्षदर्शियो की सूचना पर फौरन ही स्थानीय लोग, पुलिस, एसडीईआरएफ और नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंच गया था और बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। बच्चा घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर नाले में मिला है। जिसे तुरंत ही जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान बच्चों की जान चले गई।

0
Report
Betul460001blurImage

बैतूल में तेज रफ्तार ट्रक टोल प्लाजा पर पलटा, कोई जनहानि नहीं

Rupesh MansureRupesh MansureOct 13, 2024 14:31:37
Nayegaon, Madhya Pradesh:

बैतूल के मिलानपुर टोल प्लाजा पर आज एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पेपर रोल से भरा था और अहमदाबाद से नागपुर जा रहा था। गनीमत रही कि इस घटना में ड्राइवर और क्लीनर सुरक्षित हैं और कोई जनहानि नहीं हुई। टोल कर्मियों की अनुपस्थिति के कारण बड़ा हादसा टल गया।

1
Report
Betul460001blurImage

बैतूल में दशहरे पर जनप्रतिनिधियों ने किया शस्त्र पूजन

Rupesh MansureRupesh MansureOct 13, 2024 03:26:04
Betul, Madhya Pradesh:

बैतूल में दशहरे के मौके पर आज पहली बार जनप्रतिनिधियों ने पुलिस ग्राउंड में शस्त्र पूजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री और बैतूल सांसद दुर्गादास उईके थे। उनके साथ चार विधायक भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में थानों और पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया था। इसी कड़ी में बैतूल पुलिस ने भी दशहरे के अवसर पर विशेष शस्त्र पूजन कार्यक्रम रखा।

0
Report
Betul460001blurImage

दशहरे पर आरएसएस ने शहर में निकाला पथ संचलन

Rupesh MansureRupesh MansureOct 12, 2024 17:42:53
Nayegaon, Madhya Pradesh:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी के अवसर पर बैतूल में पथ संचलन का आयोजन हुआ। संघ ने 99 वर्ष पूर्ण कर 100वें वर्ष में प्रवेश किया। स्वयंसेवकों ने शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए घोष की स्वर लहरियों के साथ अनुशासनपूर्वक कदम बढ़ाए। विभिन्न मोहल्ला विकास समितियों और सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। मुस्लिम समाज ने भी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

0
Report
Betul460001blurImage

कोसमी में 5 वर्षीय बच्ची की सेप्टिक टैंक में डूबने से गई जान

Rupesh MansureRupesh MansureOct 12, 2024 03:07:01
Nayegaon, Madhya Pradesh:

कोतवाली थाना क्षेत्र के कोसमी इलाके में 5 वर्षीय मृतिका की सेप्टिक टैंक में डूबने से जान चली गई। बच्ची कल शाम 4 बजे से लापता थी। परिजन उसे कन्या भोजन में गया समझ रहे थे। देर रात लगभग 11-12 बजे निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में उसका शव मिला। बच्ची की मां मजदूरी करती थी और पिता ड्राइवर है। परिवार छिंदवाड़ा जिले के लिंगा गांव का रहने वाला है और किराए के मकान में रहता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

0
Report
Betul460001blurImage

बैतूल में भाजपा नेता ने ली अपनी जान, मामले में अबतक 10 पर FIR!

Rupesh MansureRupesh MansureOct 10, 2024 07:47:15
Nayegaon, Madhya Pradesh:

बैतूल में भाजपा नेता द्वारा अपनी जान लेने के मामले में पुलिस ने 10 नामजद के खिलाफ FIR दर्ज की। जहां मृतक ने अपनी जान लेने से पहले लिखे 6 पेज के नोट से कई नेताओं, ठेकेदार, व्यापारी व पत्रकारों समेत 10 लोगों को बेनकाब कर दिया। बता दें कि मृतक को रुपयों के लेनदेन में कुछ लोगों द्वारा संगठित रूप से प्रताड़ित कर बदनाम करने का जिक्र किया है। आरोपियों ने मृतक से लगभग 1 करोड़ से अधिक राशि ले चुके थे और लगातार पैसे देने के लिए दबाव बना रहे थे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

0
Report
Betul460001blurImage

अनियंत्रित होकर पलटी कार, घटना में 1 की गई जान, 4 घायल

Rupesh MansureRupesh MansureOct 09, 2024 17:09:20
Nayegaon, Madhya Pradesh:

बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के सापना डैम के पास में आज एक कार नियंत्रित होकर पलट गई। घटना में राजस्थान निवासी एक युवक की जान चल गई है। वही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में पांच लोग सवार थे जो गांजा तस्करी मामले में अपने दो साथियों की जमानत के लिए महाराष्ट्र गए हुए थे और महाराष्ट्र के गोंदिया से वापस राजस्थान जा रहे थे इसी दौरान सापना डैम पर यह घटना हो गई। फिलहाल घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Betul460001blurImage

महाराष्ट्र से हो रही थी गो तस्करी, पुलिस ने पिकअप वाहन सहित 11 गोवंशों को बचाया

Rupesh MansureRupesh MansureOct 08, 2024 08:19:26
Nayegaon, Madhya Pradesh:

बैतूल में गो तस्करी का मामला फिर से सामने आया है। बीती रात, पुलिस और हिंदू सेवा कार्यकर्ताओं ने एक पिकअप वाहन को रोका, जिसमें 11 मवेशियों को रखा गया था। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि 3 पशुियों की मौत पहले ही हो चुकी थी। वहीं पकड़े गए पिकअप को जब्त कर सभी गौवंशों को गौशाला भेजा गया है। आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि पिकअप वाहन गौवंश लेकर महाराष्ट्र भेजा जा रहा था।

0
Report
Betul460001blurImage

बैतूल में बारूद की फैक्ट्री का भंडाफोड़, बारूद सहित हजारों की संख्या में बम बरामद

Rupesh MansureRupesh MansureOct 08, 2024 08:04:22
Nayegaon, Madhya Pradesh:

बैतूल में पुलिस प्रशासन ने एक अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां भारी मात्रा में पटाखे बनाए जा रहे थे। मौके से 25 हजार सुतली और 60 किलोग्राम बारूद बरामद हुआ। फैक्ट्री का संचालन एक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था और सुरक्षा के लिए केवल कुछ टंकियों में पानी भरा हुआ था जिससे हादसा होने पर भारी तबाही संभव थी। छापे के दौरान बिहार व उज्जैन के 11 मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें 2 नाबालिग बच्चे भी शामिल थे। फैक्ट्री में 15 किलोग्राम बारूद के भंडारण की अनुमति थी जबकि वहां अधिक मात्रा में बारूद मिला।

0
Report
Betul460001blurImage

बैतूल में बेकरी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

Rupesh MansureRupesh MansureOct 06, 2024 12:56:10
Nayegaon, Madhya Pradesh:

बैतूल जिले के आठवीं नगर के वार्ड क्रमांक 15 में आज एक बेकरी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई, क्योंकि फैक्ट्री रियल इलाके में स्थित है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। फिलहाल, आठनेर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Betul460001blurImage

बैतूल में नदी किनारे मिली लापता युवक की स्कूटी, खुद की जान लेने की आशंका

Rupesh MansureRupesh MansureOct 06, 2024 02:31:08
Nayegaon, Madhya Pradesh:

बैतूल के गंज थाना क्षेत्र में हमलापुर के पास माचना नदी के किनारे एक लापता दवा व्यवसायी की स्कूटी और मोबाइल मिले। युवक कल शाम से लापता था। गंज थाना पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नदी में युवक की तलाश शुरू की। आशंका है कि युवक ने नदी में कूदकर उसने खुद की जान ले ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Betul460001blurImage

बैतूल में नगर पालिका ने कॉलेज चौक से हटाया अतिक्रमण

Rupesh MansureRupesh MansureOct 05, 2024 15:46:50
Betul, Madhya Pradesh:

बैतूल जिले के कॉलेज चौक इलाके में नगर पालिका परिषद ने आज अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। कुछ समय पहले इस क्षेत्र से बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन हाल ही में कुछ दिनों से यहां फिर से अतिक्रमण की शिकायतें मिली थीं। नगरपालिका ने अतिक्रमणकारियों को सख्ती से हटाते हुए आज इस इलाके से फिर से अतिक्रमण हटाया है। फल और सब्जियों की दुकानें पुनः लगाई जा रही थीं जिनकी शिकायत मिलने पर नगरपालिका ने नोटिस देकर कार्रवाई की। नपा के कर्मचारियों ने फल विक्रेता का सामान भी जप्त किया है।

0
Report
Betul460001blurImage

संभागीय बैठक में कांग्रेसी विधायकों को नहीं किया आमंत्रित,उपेक्षा का लगाया आरोप

Rupesh MansureRupesh MansureOct 04, 2024 17:15:47
Nayegaon, Madhya Pradesh:

बैतूल जिले में आज संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी ले रहे। इस बैठक में संभाग के तीनों जिलों से जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को आमंत्रित किया। जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत के अध्यक्ष, सांसद, विधायक, विभागों के प्रमुखों को आमंत्रित किया। लेकिन बैतूल में आयोजित हुई संभागीय बैठक में हरदा जिले में कांग्रेस के दो विधायकों को ना ही सूचना दी गई नहीं आमंत्रण भेजा गया। जिसका विरोध कांग्रेस के हरदा विधायक आर के दोगने ने शिकायत करने की बात कही है।

0
Report
Betul460001blurImage

सीएम राइस स्कूल बैतूल बाजार में परीक्षा फीस के गबन का खुलासा, जांच जारी

Rupesh MansureRupesh MansureOct 04, 2024 10:09:04
Betul, Madhya Pradesh:

सीएम राइस स्कूल बैतूल बाजार के छात्रों ने RTI के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जिसके बाद परीक्षा फीस के गबन का मामला सामने आया है। छात्रों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है, और शिक्षा विभाग इस मामले की जांच कर रहा है। जानकारी के अनुसार, छात्रों से 925 रुपए की परीक्षा फीस वसूली गई थी जबकि सरकार ने पात्र छात्रों को केवल 900 रुपए की फीस लौटाई है। मामले के उजागर होने के बाद स्कूल प्रबंधन गुपचुप तरीके से छात्रों को फीस लौटाने में लगा हुआ है।

0
Report
Betul460001blurImage

बैतूल में शारदीय नवरात्र पर 1100 कन्याओं का सामूहिक पूजन और भोज

Rupesh MansureRupesh MansureOct 04, 2024 09:48:08
Betul, Madhya Pradesh:

शारदीय नवरात्र के मौके पर बैतूल में एक अनूठा आयोजन किया गया, जिसमें 1100 से अधिक कन्याओं का सामूहिक पूजन और कन्या भोज आयोजित किया गया। यह आयोजन सेवा भारती द्वारा किया गया। कन्याओं को आयोजन स्थल तक लाने के लिए शहर के कई स्कूलों की बसें निःशुल्क सेवा में लगाई गई थीं। कई परिवारों ने मिलकर सभी 1100 कन्याओं का पूजन किया और उनका भोज कराया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बेटियों के महत्व को समझाना था जिसमें हर परिवार से एक कन्या को शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।

0
Report