Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192303

Shukroo Keller: A Neglected Gem in Kashmir's Tourism

Jul 19, 2024 13:15:28
Imamsahib, Kargam,

Shukroo Keller: A Neglected Gem in Kashmir's Tourism Map Lacks Facilities, While Kashmir's renowned destinations like Pahalgam and Gulmarg continue to draw countless tourists, many equally stunning locales remain hidden from the spotlight. One such overlooked gem is Shukroo Keller, a breathtakingly beautiful area in the Shopian district that suffers from a dire lack of basic facilities and infrastructure. Shukroo Keller, known for its lush meadows.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
AMAnurag Mishra
Dec 08, 2025 03:48:20
0
comment0
Report
AKAtul Kumar
Dec 08, 2025 03:47:51
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Dec 08, 2025 03:47:39
0
comment0
Report
ASARVINDER SINGH
Dec 08, 2025 03:47:08
Hamirpur, Himachal Pradesh:ज़िला हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बनाल के तहत 15 वर्ष पहले लापता जवान बलदेव के घर पहुंचने पर ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया। बलदेव को सोशल मीडिया ने अपने परिवार से मिलाया है। बलदेव के भाई और दो जीजा राजस्थान के बीकानेर जिला से लेकर घर सकुशल वापिस लौट आए। साथ ही उन्होंने जिस राजस्थानी परिवार ने बलदेव को अपने घर पर रखा उसका आभार प्रकट किया । बलदेव का घर आने पर उसके परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े बजाकर उसका स्वागत किया। उसकी आरती और पूजा इत्यादि करके गृह प्रवेश करवाया। बलदेव से मिलने के लिए उसके रिश्तेदार बहन-जीजा, मित्र संबंधी गांव के लोग पहुंचे और बलदेव को सुकुशल पाकर खुश हुए। विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत, पंचायत प्रधान कांता देवी, राजपूत महासभा के जिला महासचिव जोगेंद्र ठाकुर सहित लोगों ने जहां उसका स्वागत किया और मुंह मीठा करवाया। आपको बता दे कि बलदेव वर्ष 2010 में अपने भाई की शादी में शामिल होने के बाद घर से दिल्ली और फिर वहां से गुवाहटी–अगरतला में अपनी ड्यू्टी पर जाने के लिए रवाना हुए थे, लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। उनके रिश्तेदारों ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ दिन पूर्व उनकी तस्वीर राजस्थान के एक परिवार ने साझा की थी जिसकी पहचान उन्होंने की थी उन्होंने बताया कि उसके बाद घर के सदस्य ने राजस्थान पहुंचकर उसे परिवार का भी आभार व्यक्त किया और आज उन्हें घर वापस लेकर पहुंचे हैं।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 08, 2025 03:46:40
Begusarai, Bihar:एंकर, बेगूसराय में एक बार फिर ठंड ने दस्तक दे दी है। पिछले तीन दिनों से लगातार गिरते तापमान ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। कई इलाकों में सुबह और शाम के वक्त कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। बेगूसराय में ठंड का टॉर्चर लोगों के बीच साफ़ देखा जा सकता है। बढ़ती ठंड के कारण लोग परेशान हो रहे हैं और घरों से निकलने में हिचकिचा रहे हैं। बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों, जैकेट, स्वेटर और मफलर का सहारा ले रहे हैं। अगर बात करें शहर के कैंटीन चौक की—जहां सुबह-सुबह पहले लोगों की अच्छी-खासी भीड़ दिखती थी—तो अब स्थिति बिल्कुल बदल गई है। कड़ाके की ठंड के कारण आज मॉर्निंग वॉक के लिए निकलने वालों की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि सुबह का तापमान अचानक गिर गया है, जिससे ठंड की मार और ज्यादा बढ़ गई है। ठंड बढ़ने के साथ ही सड़कें भी खाली दिखाई देने लगी हैं। पहले रोज़ सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए भीड़ रहती थी, पर तीन दिनों से ठंड इतनी है कि लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड का असर और बढ़ सकता है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Dec 08, 2025 03:45:16
Noida, Uttar Pradesh:जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में बीती रात आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 शिखा ठाकुर अपनी टीम के साथ थाना 135 एक्सप्रेस-वे पुलिस के संयुक्त सहयोग से चेकिंग अभियान पर निकली थीं। रात का सन्नाटा और पुस्‍ता मार्ग पर फैली हल्की धुंध के बीच टीम जब ग्राम नगली पुस्ता कट के पास पहुँची, तो एक मारुति सुजुकी डिज़ायर टू-वेरिस्ट (नंबर DL1ZD0429) संदिग्ध हालत में खड़ी दिखाई दी। शक के आधार पर टीम ने गाड़ी को घेरकर दबिश दी। जांच में गाड़ी से संतरा मसालेदार ब्रांड की 180 ML धारिता वाली 131 अवैध देशी शराब की बोतलें बरामद हुईं, जो केवल हरियाणा में बिक्री हेतु अनुमन्य थीं। गाड़ी में मौजूद दो युवक—रोहित अवाना पुत्र हृदय सिंह और रूपेश कुमार पुत्र आनंद—इन अवैध शराब की बोतलों को गौतमबुद्ध नगर में बेचने के इरादे से लेकर घूम रहे थे। अवैध शराब की इतनी बड़ी खेप पकड़ने के बाद दोनों अभियुक्तों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ प्रासंगिक धाराओं के अंतर्गत थाना 135 एक्सप्रेस-वे में अभियोग पंजीकरण कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई।
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Dec 08, 2025 03:31:20
Raipur, Chhattisgarh:ब्रेकिंग बालोद धर्मांतरेित व्यक्ति की लाश को गांव के समसान घाट में दफनाने का बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने किया जमकर विरोध... गुंडरदेही थाना क्षेत्र के परसदा गांव की घटना... बुजुर्ग लच्छन साहू 85 वर्ष की मौत हो गई बुजुर्ग कई सालों से धर्मांतरण अपना कर ईसाई धर्म मानता था... आज उनकी मौत के बाद ग्रामीणों और विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने किया जमकर विरोध घण्टो विरोध के बाद गुंडरदेही पुलिस मौके पर पहुँची और समझाने की कोशिश की लेकिन न तो संगठन के लोग माने न ग्रामीण जिसके बाद मृतक के सव को गांव के सार्वजनिक समसान में अंतिम संस्कार न करके उसके निजी जमीन में अंतिम संस्कार करने ले गए....1 बजे से साम 5 बजे तक चला हंगामा
75
comment0
Report
RSRakesh Singh Thaku
Dec 08, 2025 03:30:46
82
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Dec 08, 2025 03:16:39
Haridwar, Uttarakhand:हरिद्वार में शौर्य दिवस के मौके पर निकाली जा रही बजरंग दल की शोभायात्रा पर ज्वालापुर क्षेत्र में अचानक पथराव होने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। सैनी आश्रम से शुरू हुई यह यात्रा जैसे ही ज्वालापुर दुर्गा चौक के पास पहुंची, तभी असामाजिक तत्वों ने शोभायात्रा को निशाना बनाया और पत्थर फेंके। घटना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता आक्रोश में आ गए और हरिद्वार के आर्यनगर चौराहे पर बैठकर जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे क्षेत्र में हालात और संवेदनशील हो गए। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीमें भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुट गईं। फिर बजरंग दल के चेहरे ने स्पष्ट आरोप लगाया कि यात्रा पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों द्वारा पथराव किया गया और हरिद्वार में कानून व्यवस्था अब पूरी तरह बिगड़ चुकी है, क्योंकि धार्मिक यात्राओं पर खुलेआम हमला होना प्रशासन की विफलता को दिखाता है। वहीं एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने मौके पर बताया कि शोभायात्रा पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव की जानकारी मिली है। मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान कर आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि स्थिति नियंत्रण से बाहर न जाए और शांति व्यवस्था पूरी तरह बहाल रहे। शौर्य दिवस की शोभायात्रा पर अचानक पथराव दर्जनों लोग बचाव में भागे, माहौल अचानक तनावपूर्ण। बजरंग दल के कार्यकर्ता पत्थरबाजों को संदेश अगर प्रशासन नहीं जागा तो हम तैयार हैं। बजरंग दल की चेतावनी आज रात तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो हिन्दू संगठन एक साथ जवाब देगा。
84
comment0
Report
Advertisement
Back to top