Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192303

Shukroo Keller: A Neglected Gem in Kashmir's Tourism

Jul 19, 2024 13:15:28
Imamsahib, Kargam,

Shukroo Keller: A Neglected Gem in Kashmir's Tourism Map Lacks Facilities, While Kashmir's renowned destinations like Pahalgam and Gulmarg continue to draw countless tourists, many equally stunning locales remain hidden from the spotlight. One such overlooked gem is Shukroo Keller, a breathtakingly beautiful area in the Shopian district that suffers from a dire lack of basic facilities and infrastructure. Shukroo Keller, known for its lush meadows.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Dec 03, 2025 08:34:16
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस का अनिश्चितकालीन धरना, सरकार को जगाने ढोल धमाके के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे चौरासी विधानसभा क्षेत्र के लोग, गेट के सामने ही ढोल मंजीरे की धुनों ओर भजन कीर्तन कर रखी मांगे एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक ओर जिलाध्यक्ष गणेश घोघरा अपने समर्थकों के साथ 10वें दिन बुधवार को भी कलेक्ट्रेट पर पड़ाव डाले हुए है | इधर सरकार को जगाने के लिए चौरासी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता व लोग ढोल धमाके के साथ कलेक्ट्रेट के बाहर पड़ाव स्थल पर पहुंचे जहा गेट के सामने ही ढोल मंजीरों पर भजन कीर्तन किए ओर अपनी मांगे रखी। वही सरकार पर किसान, मजदूर ओर युवा विरोधी होने के भी आरोप लगाए। बॉडी- मनरेगा योजना में तहत काम की स्वीकृतियां जारी कर लोगो को रोजगार मुहैया करवाने, बकाया भुगतान देने ओर फसल खराबे का मुआवजा देने की मांग को लेकर कांग्रेस 10 दिनों से पड़ाव पर बैठी है। कांग्रेस विधायक ओर जिलाध्यक्ष गणेश घोघरा के साथ पड़ाव में कांग्रेस के कई नेता, जिला व ब्लॉक कार्यकर्ता जुट रहे है। आज बुधवार को भी चौरासी विधानसभा क्षेत्र के कई कार्यकर्ता व लोग ढोल धमाके के साथ सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पड़ाव में पहुंचे। पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, पूर्व राज्यमंत्री डॉ शंकर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियंकांत पंड्या समेत बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता ओर लोग पड़ाव में शामिल हुए। कलेक्ट्रेट गेट के सामने पड़ाव पर बैठे। ढोल मंजीरे की धुनों के साथ भजन कीर्तन किए ओर सरकार को सद्बुद्धि की कामना की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यहां का किसान, मजदूर, युवा अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्री के गेट पर बैठा है। लेकिन सरकार उनकी किसी भी मांग को पूरा नहीं कर रही है। किसानों को खाद नहीं मिल रहा। मजदूरों को मनरेगा योजना में न तो काम मिल रहा है और न ही मजदूरी। बकाया भुगतान लंबे समय से बाकी है। युवा रोजगार के लिए भटक रहे है। कांग्रेस ने इन मांगों के पूरा नहीं करने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है。 बाईट- विनोद कटारा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सीमलवाडा अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Dec 03, 2025 08:33:32
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 03, 2025 08:31:58
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Dec 03, 2025 08:31:04
Jammu, :श्री माता वैष्णो देवी MBBS सीट विवाद पर बोले CM उमर अब्दुल्ला श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में MBBS सीटों को लेकर जारी विवाद पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर now्दुल्ला ने स्पष्ट रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय NEET परीक्षा को मान्यता देता है और यह प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट आधारित है。 CM उमर अब्दुल्ला ने कहा: “जब आपने NEET को स्वीकार किया है, जो केवल मेरिट देखता है, तो आपके बच्चे को मेरिट नहीं मिली तो किसी को दोष कैसे दे सकते हैं?” “अगर आप धर्म के आधार पर सीटों का बंटवारा चाहते हैं, तो हमें ग्रांट-इन-एड लेना बंद करना होगा और फिर विश्वविद्यालय अपने नियम बदल सकता है।” उन्होंने कहा कि यदि एक धर्म के लिए सीटें आरक्षित करने के नियम बदले जाते हैं, तो सरकार को इससे कोई आपत्ति नहीं होगी。 CM के इस बयान के बाद विवाद पर नई बहस शुरू हो गई है।
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Dec 03, 2025 08:30:54
Forest Block, :In Jammu and Kashmir’s Ramban district, Chief Agriculture Officer Vinay Kumar Jandial visited Banihal today and interacted with local beekeepers. His visit comes after Prime Minister Narendra Modi praised Ramban’s Sulai Honey in the latest episode of Mann ki Baat. Chief Agriculture Officer Ramban, Vinay Kumar Jandial, reached the Agriculture Office in Banihal today where he met a group of beekeepers—many of whom are associated with the production of the now-famous Sulai Honey. The meeting comes days after Prime Minister Narendra Modi, in his Mann ki Baat address, highlighted the hard work of Ramban’s beekeepers. The PM said that honeybees in the hilly areas of Jammu and Kashmir produce a rare white-coloured honey from wild basil—locally known as Sulai. This honey, now GI-tagged, is gaining recognition across India as Ramban’s Sulai Honey. CAO Ramban, Vinay Kumar Jandial said, "I came here specially to congratulate the beekeepers. It is not a small matter that the Prime Minister of the country has appreciated their hard work. This will further boost their morale." The CAO said the Prime Minister’s acknowledgment will boost morale and help make Sulai Honey a brand with global potential. During the interaction, beekeepers also placed a key demand—that Sulai Honey be included under insurance coverage to protect them from losses caused by wild animal attacks and natural calamities. With the Prime Minister’s appreciation bringing national attention to Sulai Honey, local beekeepers now hope for further government support to strengthen this growing industry.
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Dec 03, 2025 08:30:40
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की। रुड़की पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास 50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है। वही पकड़े गए स्मैक तस्कर की पहचान मोहम्मद समीर के रूप में हुई है जो रुड़की कोतवाली क्षेत्र के बेलडा का रहने वाला है। वही पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बरेली से नशे की खेप लाने की बात कबूल की है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। वही एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल का साफ कहना है कि रुड़की शिक्षानगरी को नशे की गिरफ्त में नहीं आने देंगे और नशा मुक्ति अभियान आगे भी जारी रहेगा。
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Dec 03, 2025 08:30:21
Ajmer, Rajasthan:सूफ़ीज़म से मुतासिर साथ समुन्दर पार से अजमेर शरीफ पहुंचे 100 से ज़्यादा ज़ायरीन के वफद ने आलमी मशहूर सूफी हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि के दरबार मे हाज़री दी। इस्लाम की बारीकियां और सूफ़ीज़म के ज़रिये पैग़ामें औलिया जानने के लिए ये डेलिगेशन सूफी ख़ानक़ाहों पर भी हाज़री दे रहा है। अजमेर पहुंचे इन सभी ज़ायरीन को दरगाह के खादिम सैय्यद ज़हूर महाराज ने ज़ियारत कराई और सैय्यद फ़रीद महाराज ने दुआओ से नवाज़ा। ग़ैर मुल्की मेहमानों ने ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में अक़ीदत की चादर , फूल पेश कर ज़िंदगी मे ख़ुशहाली और क़ामयाबी की दुआ मांगी। डेलिगेशन के सदर डॉ. मर्सियोल ओर्बर् अपने 110 सदस्य के वफद के साथ अजमेर पहुंचे थे। जहां दरगाह के खुद्दामीन ने उनका इस्तख्बाल किया और सूफ़ियाना क़व्वाली की महफ़िल का प्रोग्राम भी मुनअक़िद हुआ । ब्राजील,मसीको, अर्जेटीना समेत आस पास के मकीनो को चिश्तिया सिलसिले से बेहद अक़ीदत है। यही वजह है कि ये वफद तुर्की, बुखारा,समरकंद होते हुए इंडिया पहुंचा है। इन सभी को इस्लाम की जानकारी और सूफिया इकराम की ज़िंदगी और रूहानी फ़ैज़ की मालूमात फ़राहम कराई जाती है। अजमेर शरीफ पहुंचे इस वफद का ये तीसरा सफर है जिसके तहत ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में इन्हें सुकून हासिल हुआ है।
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 08:29:24
58
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 03, 2025 08:23:30
Tonk, Rajasthan:दूनी टोंक जलसीना गांव में चरागाह भूमि से हटाया जा रहा अतिक्रमण दूनी तहसील क्षेत्र के जलसीना गांव में हाईकोर्ट के आदेश पर चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए मंगलवार को प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। कार्रवाई का नेतृत्व दूनी तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा ने किया। उनके साथ नायब तहसीलदार, गिरदावर, पटवारी, तथा घाड थाना प्रभारी हरिराम वर्मा मय जाप्ता भी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस लाइन से भी बस द्वारा पुलिस जाँच वाला जाप्ता बुलाया गया। चरागाह भूमि पर लंबे समय से सरसों की फसल बो रखी थी और कई स्थानों पर कच्चे-पक्के निर्माण, तार के खंभों से बाउंड्री, तथा अन्य अतिक्रमण कर रखा गया था। टीम ने हाईकोर्ट के निर्देशानुसार इस अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की। ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रशासन ने सीमांकन के बाद कार्रवाई आगे बढ़ाई, और अधिकारियों ने बताया कि चरागाह भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई।
55
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Dec 03, 2025 08:23:11
Chapra, Bihar:जिले में अपराध और शराब तस्करी के खिलाफ सारण पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में मींज़ी थाना क्षेत्र के तटीय इलाके में पुलिस और कुख्यात शराब माफियाओं के बीच सफल मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में एक अपराधी के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा अपराधी खुद को घिरता देख आत्मसमर्पण करने को मजबूर हो गया। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब माफियाओं का एक समूह भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी कर रहा है। सूचना के आधार पर मांझी के तटीय क्षेत्र में पुलिस टीम ने घेराबंदी शुरू की। घेराबंदी के दौरान पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोलियां चलाईं। इसी दौरान कुख्यात शराब माफिया अजय राय के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे धरदबोचा। वहीं, पुलिस की सख्त कार्रवाई से घबराकर दूसरे अपराधी ने मौके पर ही आत्मसमर्पण कर दिया। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक मोटर चालित नाव पर लदे भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब को ज़ब्त किया है। साथ ही अपराधियों के कब्जे से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और कई खोखे बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार यह गिरोह किसी बड़े अवैध शराब खेप को पार कराने की फिराक में था। घायल अपराधी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। वहीं पकड़े गए दोनों तस्करों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों और सरगनाओं का खुलासा हो सके। एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि जिले में अपराध और शराब तस्करी के खिलाफ चलाया गया यह विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा।
91
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 03, 2025 08:22:40
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एडीए ने हाथीखेड़ा में सैनिक गर्ल्स स्कूल को आवंटित जमीन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। यहां बने पक्के कमरे, लगाई गई कोयला बनाने की भट्ठियाँ व चारदीवार तोड़ी गई। भारी पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे दस्ते ने यह कार्रवाई शुरू की। एडीए के उपायुक्त अनिल कुमार चौधरी, सीओ नॉर्थ शिवम जोशी, हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना प्रभारी महावीर प्रसाद शर्मा व क्रिश्चयनगंज थाना प्रभारी अरविंदसिंह चारण भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस के साथ पहुंचे एडीए के दस्ते ने पहले वहां बने पक्के निर्माण को ध्वस्त किया और बाद में यहां बनाई गई कोयले की भट्ठियों को ध्वस्त किया। बाद में यहाँ बनाई गई चारदीवारी को हटाया जा रहा है। एडीए ने जेसीबी की मदद से इस अतिक्रमण को ध्वस्त कर 75 बीघा जमीन को मुक्त कराया गया। एडीए के डिप्टी कमिश्नर चौधरी ने बताया-यह 75 बीघा जमीन स्कूल को आवंटित की गई है और अब इसका कब्जा दिया जाना है।
16
comment0
Report
Advertisement
Back to top