Shukroo Keller: A Neglected Gem in Kashmir's Tourism Map Lacks Facilities, While Kashmir's renowned destinations like Pahalgam and Gulmarg continue to draw countless tourists, many equally stunning locales remain hidden from the spotlight. One such overlooked gem is Shukroo Keller, a breathtakingly beautiful area in the Shopian district that suffers from a dire lack of basic facilities and infrastructure. Shukroo Keller, known for its lush meadows.
Shukroo Keller: A Neglected Gem in Kashmir's Tourism
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
अमेठी के भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के अयोध्या मार्ग थौरी में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन कार सवार लोग बाल-बाल बच गए। हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिससे वहां हड़कंप मच गया। भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस घटना से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
देवरिया जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र में पुलिस पर दो लोगों की पिटाई करने का गंभीर आरोप लगा है। मामला देवरिया मीर गांव का है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले अहिल्यापुर गांव में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गई थी। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों में विवाद हो गया, जिसके बाद कई लोगों को जेल भेजा गया। अब जमानत पर छूटकर लौटे अभियुक्त श्याम बिहारी के घर पुलिस ने दबिश दी, जहां पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। थानाध्यक्ष कंचन राय पर खास तौर पर यह आरोप लगे हैं। मामला गंभीर होता दिख रहा है।
देवरिया बनकटा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक 6 वर्षीय बच्ची के साथ 53 वर्षीय पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म की घटना हुई है। पीड़ित की माँ ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचकर फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है।
बस्ती जिले में अवैध रूप से मिट्टी के खनन का खेल जारी है. जल जीवन मिशन योजना की टंकी के बाउंड्री वाल के अंदर से मिट्टी निकाला जा रहा है. ट्रैक्टर ट्रालियों में मिट्टी लादकर हरैया रजवाहा नहर की पटरी पर डाला जा रहा है. लोगों का कहना है कि सरयू नहर खंड अयोध्या के अधिकारियों की पूरी तरह से मिलीभगत है. सरयू नहर खंड अयोध्या के हरैया रजवाहा नहर के लिए अवैध मिट्टी का खनन हो रहा है.नहर बनने के बाद से ही नहर में पानी नहीं आ रहा है और जिसे लेबल ठीक करने का टेंडर मिला है ,वहीं खनन अधिकारी अवैध खनन करवा रहे है।
अड़बड़हवा (बिचला टोला) देवीपुर महराजगंज में शाइन एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के द्वारा 125 जरूरतमंद व वृद्धजनों में श्री संध्या चौधरी जी व शुभम चौधरी जी के सौजन्य से कंबल वितरण गया. एनजीओ के अध्यक्ष शमशाद आलम ने बताया कि 2018 से लगातार हर वर्ष कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित कर गांव की बुजुर्ग ,विधवा महिलाएँ व जरूरतमंद लोगों में कंबल वितरित किया जाता है।
सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान हाईव पर ओवरटेक के दौरान दो कारों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोग घायल हो गए। घटना के दौरान हाईवे पर आस पास के ग्रामीणों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी सिकंदरा में भर्ती कराया। कार सवार सौरभ शर्मा ने बताया कि वह अपने साथी के साथ कुंभ स्नान करने जा रहा था। पीछे से आ रही तेज रफ्तार लग्जरी कार ने टक्कर मार दी जिससे एक कार पलट गई और आगे जा रही कार डिवाइडर तोड़कर फंस गई।
In Budget 2025, Finance Minister Nirmala Sitharaman announced major relief for salaried individuals. Now those earning up to ₹12 lakh per year will not have to pay any income tax. Different tax slabs will apply to those earning above this limit. (Video Credit- Zee Business)
हाथरस पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा आदेशानुसार फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत सासनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 01 तमंचा व 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है,अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
महाराजगंज जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी अनुनय झा ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले मतदाताओं और छात्र–छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए भारत के लोकतंत्र को सशक्त बनाने का आह्वान किया,उन्होंने युवा मतदाताओं और छात्र–छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि अपने मत की ताकत को पहचानना जरूरी है, साथ ही यह भी अहम है कि हम अपने मत का बिना पूर्वाग्रह और प्रलोभन के प्रयोग करें, तभी हम भारत को एक सशक्त लोकतंत्र बना सकेंगे,जिलाधिकारी ने कहा कि अपने मत के प्रयोग से आप लोकतांत्रिक सरकार को चुन सकते हैं और आपके द्वारा चुनी गई सरकार देश की दशा व दिशा को तय करती है।