Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192303

Shukroo Keller: A Neglected Gem in Kashmir's Tourism

Jul 19, 2024 13:15:28
Imamsahib, Kargam,

Shukroo Keller: A Neglected Gem in Kashmir's Tourism Map Lacks Facilities, While Kashmir's renowned destinations like Pahalgam and Gulmarg continue to draw countless tourists, many equally stunning locales remain hidden from the spotlight. One such overlooked gem is Shukroo Keller, a breathtakingly beautiful area in the Shopian district that suffers from a dire lack of basic facilities and infrastructure. Shukroo Keller, known for its lush meadows.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RKRupesh Kumar
Dec 06, 2025 10:05:19
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल के गंज इलाके में 2 तारीख को राहुल हिरानी के साथ मारपीट का मामला अब पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से तेजी से आगे बढ़ रहा है। जानकारी के अनुसार बाइक को लेकर हुए विवाद के बाद पांच आरोपियों ने बेस बल्ले से राहुल से बुरी तरह मारपीट की थी। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ था। पुलिस ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी शुभम को सोनाघाटी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। शुभम आदतन अपराधी बताया जा रहा है, जिस पर पहले भी हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। गंज थाना पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों में मुख्य आरोपी शुभम का इलाके में जुलूस निकालकर सख़्त संदेश दिया। साथ ही घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस लगातार CCTV फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि बचे हुए आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा।
110
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 06, 2025 10:05:03
Noida, Uttar Pradesh:हरिद्वार के जिला अस्पताल की बदहाली की ताजा तस्वीर सामने आई है। जिसमें मोर्चरी में रखे एक शव को चूहे खा गए। शुक्रवार को 36 साल के लखन कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। जिसके बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया था। सुबह शव लेने पहुंचे परिजनो शव को देखकर हक्के-बक्के रह गए। क्योंकि शव की आंख-नाक और सिर का एक हिस्सा चूहे कुतर चुके थे। परिजनों का दावा है कि जिस डीप फ्रीजर में बॉडी को रखा गया उस फ्रीजर में एक बड़ा छेद था जिससे चूहे अंदर घुस गए। शव साथ हुई अमानवीयता पर स्थानीय लोगों और पंजाबी समाज के लोगों में आक्रोश देखने को मिला। जिसके बाद परिजनों के साथ जमा हुए लोगों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों का कहना है की लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं अस्पताल प्रबंधन फ्रिज की मेंटेनेंस करने वाली कंपनी केटीपीएल पर लापरवाही का आरोप लगा रहा है。
94
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Dec 06, 2025 10:02:55
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा विश्वकर्मा समाज का पैदल जयपुर कुच विश्वकर्मा जयंती पर राजकीय अवकाश की मांग आठ दिसंबर को जयपुर पहुंचेगी पैदल यात्रा जहां सीएम आवास पहुंचकर देंगे सीएम को ज्ञापन गणेशपुरा स्थित जांगिड़ छात्रावास से शुरू हुआ कुच कुच को लेकर पुलिस प्रशासन बनाए हुए है निगाह विश्वकर्मा जयंती पर प्रदेश में राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर श्री विश्वकर्मा सेना राजस्थान के बैनर तले विश्वकर्मा समाज ने दौसा के गणेशपुरा स्थित जांगिड़ छात्रावास से जयपुर के लिए पैदल कुच किया कुच का नेतृत्व कर रहे विश्वकर्मा समाज के लोगों का कहना है उनकी यह पैदल यात्रा 8 दिसंबर को घाट की गुनी स्थित विश्वकर्मा मंदिर पहुंचेगी जहां से सीएम आवास पहुंचकर छुट्टी की मांग को लेकर सीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा उन्होंने कहा पूर्व में भी राज्य सरकार से समाज ने विश्वकर्मा जयंती पर छुट्टी घोषित करने की मांग की थी लेकिन उनकी मांग अभी तक पूरी नहीं हुई ऐसे में समाज के सैकड़ो महिला पुरुष दौसा से पैदल जयपुर पहुंचकर सीएम से छुट्टी की गुहार लगाएंगे कुच को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी निगाह बनाए हुए हैं。
103
comment0
Report
VRVikash Raut
Dec 06, 2025 10:02:11
Deoghar, Jharkhand:देवघर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर देवघर में है। वहीं उन्होंने ठाढ़ी गांव स्थित नव-निर्मित भाजपा कार्यालय भवन का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और समर्थक मौजूद रहे। नड्डा के स्वागत के लिए सुबह से ही कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। ढोल-नगाड़ों, नारेबाजी और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच उन्होंने भवन का उद्घाटन कर पार्टी के संगठनात्मक विस्तार को नई दिशा देने की बात कही। उद्घाटन समारोह के बाद जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देवघर संगठनात्मक रूप से मजबूत जिला रहा है और नए कार्यालय भवन के निर्माण से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह भवन कार्यकर्ताओं के लिए ऊर्जा और प्रेरणा का केंद्र बनेगा। नड्डा ने केंद्र और राज्य में भाजपा की योजनाओं, विकास कार्यों तथा संगठन की नीति-रीतियों पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, मधु कोड़ा, चंपई सोरेन, अर्जुन मुंडा, सांसद डॉ. निशिकांत दुबे, सांसद ढुल्लू महतो सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। सभी नेताओं ने जेपी नड्डा का अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। नेताओं ने कहा कि नड्डा के आगमन से देवघर संगठन को नई ऊर्जा मिली है और आने वाले दिनों में भाजपा की सक्रियता और तेज होगी। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी से पूरा परिसर भाजपा के रंग में रंगा दिखाई दिया। नड्डा के इस दौरे को पार्टी आने वाले राजनीतिक कार्यक्रमों की तैयारी से जोड़कर देख रही है।
23
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Dec 06, 2025 10:01:49
Chapra, Bihar:हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पूरे सूबे में अतिक्रमण के खिलाफ चल रही मुहिम का आज सारण जिले में दूसरा चरण शुरू किया गया, जिसके तहत आज नगर निगम, जिला प्रशासन और सारण पुलिस के संयुक्त अभियान में थाना चौक से पंकज सिनेमा होते हुए मोहम्मद चौक तक अतिक्रमण से जाम की समस्याओं से आम लोगों को निजात दिलाने के लिए नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ बुलडोजर ने अतिक्रमण पर करना प्रहार किया ,इस दौरान दुकानदार भी अपने दुकानों के सामानों को बचाने के लिए जद्दो जेहाद करते दिखे, वही नगर निगम के अधिकारियों ने अतिक्रमण अभियान प्रतिदिन चलाई जाने का एक रोस्टर भी जारी कर दिया है और शहर के दुकानदारों को यह निर्देश भी दिया गया है कि वह सरकारी जमीन के अतिक्रमण को खाली कर दें अन्यथा नगर निगम और जिला प्रशासन हाईकोर्ट के निर्देशों का अक्षरशः पालन करेगा और अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान लगातार चलता रहेगा
101
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Dec 06, 2025 10:01:08
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर के इंद्राणा में गांव में बीते दो सप्ताह से तेंदुओं की दहशत बनी हुई है गांव के आसपास तीन से चार तेंदुओं का झुंड देखा जा रहा है जिसके कारण लोग डर के माहौल में जीवन यापन कर रहे हैं शाम होते ही ग्रामीण अपने घरों की ओर चले जाते हैं वन विभाग ने भी माना है कि इंद्राणा सहित सिहोरा और कटंगी क्षेत्र में लगातार तेंदुओं का मूवमेंट हो रहा है और उनकी संख्या भी बढ़ रही है इंद्राणा गांव के रहने वाली बेड़ी लाल चक्रवर्ती ने बताया कि जब वह शौच के लिए जंगल की ओर गए थे लौटते समय उन्होंने देखा कि तेंदुए ने गाय का शिकार किया था वे भाग कर गांव पहुंचे थे ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी इससे पहले भी तेंदुआ गांव की भीतर हो चुका है कभी यह गांव की छत पर तो कभी मंदिर में भी दिखाई पड़ता है
98
comment0
Report
IAImran Ajij
Dec 06, 2025 09:51:11
Bagaha, Bihar:इस वक़्त की बड़ी ख़बर चम्पारण के बगहा से आ रही है जहाँ गोरखपुर-बेतिया मुख्य मार्ग NH-727 पर शनिवार को ईंख काश्तकार संघ बिहार प्रदेश के बैनर तले बड़ी संख्या में किसान हाथों में गन्ना लेकर सड़क पर उतर आए। गन्ना किसानों नें चीनी मिल प्रबंधन समेत सिस्टम के विरोध में जमकर प्रदर्शन किये। दरअसल उतर प्रदेश की तर्ज़ पर बिहार में भी किसानों ने गन्ना मूल्य बढ़ोतरी, धान खरीद में तेजी, डीजल की दरों में कमी समेत चीनी मीलों में गन्ना माप तौल में घटतौली से निजात दिलाने कों लेकर धर्म काँटा की स्थापना करने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की। बताई जा रहा है की बढ़ती महंगाई के बीच नगदी फसलों में ख़ास गन्ना की खेती किसानी में लागत के अनुरूप आमदनी नहीं होने क़ों लेकर 500 रूपये प्रति क्विंटल दर निर्धारित करने की मांग हो रही है ताकि क़र्ज औऱ मौसमों की मार झेल रहें अन्नदाताओं क़ों राहत मिल सकें। यहीं वज़ह है की प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि गन्ना क्रय केंद्रों पर सरकारी धर्मकांटा नहीं होने से मापतौल में लगातार घटतौली की शिकायतें मिल रही हैं। किसानों का कहना है कि चीनी मिल प्रबंधन मनमानी कर रहा है, जिस पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं किसान गन्ना आपूर्ति के साथ हीं नगदी भुगतान की भी मांग प्रमुखता से कर रहें हैं ताकि किसान परिवार खुशहाल हो सकें। इधर ईंख काश्तकार संघ बिहार के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम अपनी मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन बगहा के एसडीएम गौरव कुमार को सौंपा है। ज्ञापन में गन्ना मूल्य में उचित बढ़ोतरी, धान खरीद में सुगमता के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने और डीजल दरों में कमी की माँग, नगदी भुगतान औऱ कृषि यंत्रों पर आम रैयत को अनुदान देने का अनुरोध किया है। बता दें की चम्पारण में बिहार के किसानों ने चेतावनी दी है कि उनकी माँगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। लिहाजा आज हाथों में गन्ना लेकर सड़कों पर प्रदर्शन के चलते NH-727 पर कुछ समय तक यातायात भी प्रभावित रहा। बाइट - रामकुमार श्रीवास्तव उर्फ़ छोटे श्रीवास्तव, सचिव, बिहार प्रदेश ईंख काश्तकार संघ बाइट - मदन मोहन दूबे, वरिय काशत्कार बाइट - मुन्ना गुप्ता, गन्ना किसान
83
comment0
Report
Advertisement
Back to top