Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192303

Shukroo Keller: A Neglected Gem in Kashmir's Tourism

Jul 19, 2024 13:15:28
Imamsahib, Kargam,

Shukroo Keller: A Neglected Gem in Kashmir's Tourism Map Lacks Facilities, While Kashmir's renowned destinations like Pahalgam and Gulmarg continue to draw countless tourists, many equally stunning locales remain hidden from the spotlight. One such overlooked gem is Shukroo Keller, a breathtakingly beautiful area in the Shopian district that suffers from a dire lack of basic facilities and infrastructure. Shukroo Keller, known for its lush meadows.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 08, 2025 10:00:53
Mathura, Uttar Pradesh:सनसनीखेज हत्या-लूट का 48 घंटे में पर्दाफाश: बरसाना पुलिस ने 4 हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार बहन पर अश्लील टिप्पणियों और कर्ज के अपमान ने लिया हत्या का रूप, लूटा गया सामान बरामद मथुरा: थाना बरसाना पुलिस ने 4 दिसंबर 2025 को ग्राम डाहरौली में हुई हत्या सहित लूट की जघन्य घटना का खुलासा कर लिया है। इस मामले में मुख्य हत्या रोपी सोनू सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना और रंजिश का खुलासा 5 दिसंबर को मृतक महादेव पुत्र खच्चर के भाई गणपत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात लोगों ने उनके भाई की हत्या कर शव को कुएँ में फेंक दिया और नगदी से भरा बैग लूट लिया। गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपी सोनू ने पूछताछ में बताया कि मृतक महादेव परचून की दुकान चलाता था और वह अक्सर सोनू की बहन तथा दूसरे आरोपी गुलशन की माँ को लेकर अश्लील टिप्पणियाँ करता था, जिससे वे दोनों गाँव वालों के सामने अपमानित महसूस करते थे। इसके अलावा, कर्जा न चुका पाने पर महादेव ने सोनू की बहन को उसके पास छोड़ने की घिनौनी शर्त रखी थी, जिसके बाद सोनू और गुलशन ने मिलकर महादेव की हत्या की साजिश रची। ऐसे दिया वारदात को अंजाम 4 दिसंबर की रात करीब 9 बजे, गुलशन द्वारा मैसेज मिलने पर सोनू, सचिन और मोहित ने महादेव को गाँव के बाहर रोक लिया। महादेव के गाली-गलौज करने और थप्पड़ मारने के बाद, तीनों ने मिलकर उसे डंडों से पीटा। बाद में गुल्शन भी मौके पर आ गया। चारों ने मिलकर महादेव को खेत में घसीटा और लाठी-डंडों व नुकीले पत्थरों से तब तक वार किए जब तक उसकी मृत्यु नहीं हो गई। आरोपियों ने मृतक के थैले से ₹4,500 नकद, दुकान की चाबियाँ और मोबाइल लूट लिए, जिसे उन्होंने आपस में बाँट लिया。 बरामदगी और कानूनी कार्रवाई पुलिस ने आज 8 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर यशोदाकुण्ड के पास से चारों आरोपी सोनू, मोहित, सचिन, गुलशन को 04 तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर रक्त रंजित डंडे, नुकीला पत्थर, लूटा गया थैला, मोबाइल और चाबियों का गुच्छा बरामद किया गया है। पुलिस ने चारों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है。
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Dec 08, 2025 09:50:44
Yamuna Nagar, Haryana:हरियाणा में क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसल खराबा वेरिफिकेशन के दौरान निलंबित किए गए छह पटवारियों के विरोध में यमुनानगर के दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एसडीएम जगाधरी विश्वनाथ प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने यह मुद्दा माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार और उपायुक्त तक पहुँचाने की मांग की और कहा कि निलंबित पटवारियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए, अन्यथा राज्यभर में पटवारी एवं कानूनगो संगठन पुलिस कार्रवाई के विरोध में ठोस निर्णय लेने को बाध्य होंगे। जिला प्रधान रामफल ने कहा कि छह पटवारियों पर निलंबन की कार्रवाई बिल्कुल अनुचित है और वास्तविक परिस्थितियों को समझे बिना कठोर कदम उठाया गया है। संगठन ने शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखी ताकि सरकार तक सही तथ्य पहुँचें और निर्दोष कर्मचारियों का भविष्य प्रभावित न हो। एसोसिएशन ने बताया कि इस वर्ष मौसम की मार से प्रदेश में भारी पैमाने पर फसल का नुकसान हुआ। सरकार ने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर खराबा वेरिफिकेशन का आदेश जारी किया, जिसके तहत हरियाणा में लगभग 31 लाख एकड़ भूमि का निरीक्षण कराया गया। यह कार्य प्रदेश के मात्र 750–800 पटवारियों ने सिर्फ 20 दिनों में पूरा किया, जो अत्यंत कठिन और समय-संवेदी कार्य था। कम समय और बड़े क्षेत्र के कारण कई बार एक ही भू-भाग की फोटो विभिन्न खसरा नंबरों के साथ उपयोग की गई। यह कार्यप्रणाली न केवल यमुनानगर बल्कि पूरे प्रदेश में अपनाई गई, ताकि किसान समय पर मुआवजा प्राप्त कर सकें। फोटो अपलोड की तकनीकी चुनौतियाँ एसोसिएशन ने बताया कि प्रत्येक खसरा नंबर के लिए अलग फोटो अपलोड करना संभव नहीं था, क्योंकि— अधिकांश क्षेत्रों में नुकसान एक जैसा था, सर्वे का क्षेत्र अत्यधिक बड़ा था, पोर्टल पर अपलोड की प्रक्रिया समय लेने वाली थी, कई गाँवों में नेटवर्क की गंभीर समस्या थी। ऐसे में कर्मचारियों ने किसानों का हित सर्वोपरि मानते हुए कार्य पूरा किया। मुख्यम माँगें 1. निलंबित छह पटवारियों का निलंबन तुरंत रद्द किया जाए। 2. फोटो अपलोड में तकनीकी त्रुटियों की वास्तविकता को देखते हुए जवाबदेही तय की जाए। 3. पर्याप्त प्रशिक्षण और संसाधन दिए बिना किसी को दंडित न किया जाए। 4. क्षतिपूर्ति पोर्टल की तकनीकी खामियों की जाँच कर सुधार किए जाएँ। Last वीओ -- एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द निलंबन वापस नहीं लिया गया, तो राज्यभर के पटवारी एवं कानूनगो संगठन आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होंगे, जिसका असर पूरे प्रदेश के राजस्व कार्यों पर पड़ेगा। एसडीएम जगाधरी ने ज्ञापन स्वीकार कर आश्वासन दिया कि मामला उच्च स्तर पर भेजा जाएगा। एसोसिएशन ने उम्मीद जताई कि सरकार मामले की निष्पक्ष समीक्षा कर निलंबन वापस लेगी और कर्मचारियों को न्याय मिलेगा।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Dec 08, 2025 09:50:16
Barh, Bihar:बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा सोमवार को अपने ससुराल मोकामा पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की और सूबे की तरक्की और उन्नति के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने सपरिवार महादेव गंगा घाट में गंगा आरती, रुद्राभिषेक और पूजन-अर्चन किया। इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मोकामा के नगर सभापति नीलेश कुमार माधव ने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का स्वागत किया। उन्होंने पूजन-अर्चन के बाद बिहार के उत्तरोत्तर विकास का भगवान से आशीर्वाद मांगा। मुरली मनोहर मन्दिर के प्रधान पुजारी पवन उपाध्याय ने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को वैदिक रीति से पूजन-अर्चन कराया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान से बिहार में सुख शांति की दुआ मांगी। बाइट- विजय सिन्हा,उपमुख्यमंत्री,बिहार
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top