Back
Happy Independence day
Tainlo, Odisha
ସ୍ୱାଧୀନତା ଦିବସ ର ଅଭିନନ୍ଦନ ,Today, August 15, 2025, is a very special day for India as it marks the nation's 79th Independence Day. This national holiday commemorates the end of nearly 200 years of British colonial rule and the birth of a free and sovereign nation in 1947.
13
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Shamli, Uttar Pradesh:
देश आज मना रहा है अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस...जिलाधिकारी शामली अरविंद चौहान ने ध्वजारोहण कर सभी को शुभकामनाएं दीं...सभी अधिकारियों ने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लेकर सांकेतिक पैदल मार्च भी किया...इस महापर्व के पावन अवसर पर स्कूली बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया...शामली कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने किया ध्वजारोहण।
2
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
शहीदाने क़र्बला की याद को ताज़ा करते हुए चेहल्लम के मौके पर प्रेमनगर नगरा में बुर्राख का जुलूस निकाला गया जुलूस गड़िया फाटक इमामबाड़ा से प्रारम्भ होकर प्रेमनगर थाना रोड होता बापस इमामबाड़े पर समाप्त हुआ जुलूस में या हुसैन के नारों से फ़िज़ा गूंजती रही जुलूस में शामिल अखाड़े में युवाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया आजाद की बुर्राख आकर्षण का केंद्र रही इस मौके पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था चुरुस्त दुरुस्त रही रही.
6
Report
Khairagarh, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। ईतवारी बाजार एमसीपी प्वाइंट पर नियमित वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो (MH-12 WZ-0696) से 4,04,50,000 रुपये बरामद किए गए। वाहन में सवार गुजरात के दो युवक, पारस पटेल और अक्षय पटेल, को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में सीटों के नीचे गुप्त खांचे में नोटों के बंडल मिले। कोई वैध दस्तावेज न होने पर नकदी और वाहन जब्त कर लिया गया। मामला आयकर विभाग को सौंपा गया है, जो इस रकम के स्रोत की जांच करेगा। पुलिस को शक है कि यह कि
14
Report
नवा रायपुर में स्टंटबाजी करने वाले 09 बाइक राइडर्स जेल भेजे गए 09 Bike Riders Jailed for Stunt Ridin
Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर पुलिस ने नवा रायपुर की सड़कों पर दोपहिया वाहनों में स्टंट करने वाले 09 बाइक राइडर्स को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इनके स्टंट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया था। सूचना मिली कि 15 अगस्त 2025 को स्टंट की योजना थी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट व मंदिर हसौद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 07 दोपहिया वाहन जब्त किए। मोटर व्हीकल एक्ट व प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। रायपुर पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा। जनता से हेलमेट व सीट
14
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
डीपीबीएस महाविद्यालय में आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या एवं विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर विभाजन विभीषिका मूवी एवं विभिन्न विभागों द्वारा संयुक्त रूप से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जी. के. सिंह ने की। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों की रचनात्मकता को प्रोत्साहन, सामाजिक चेतना का विकास एवं उनके व्यक्तित्व में निखार लाती हैं
14
Report
Masaurhi, Bihar:
।मसौढ़ी। स्वतंत्रता दिवस पर कल्याणपुर पंचायत के डेहरी गांव में ध्वजारोहण कार्यकम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे। ध्वजारोहण डेहरी महादलित टोला निवासी 76 वर्षीय वृद्ध सुखू चौधरी करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन तीन दिनों से लगी थी। गुरुवार की दोपहर पटना के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम भी डेहरी गांव पहुंचे और कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान वहां मौजूद पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ एक बैठक भी गई। जिसमें कार्यक्रम को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए।
14
Report
Banda, Uttar Pradesh:
बाँदा SIR के विरोध में कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस,चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर की नारेबाजी,राहुल गांधी और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के आव्हान पर निकाला मशाल जुलूस, कर्नाटक में एक विधानसभा में मतों की चोरी के खुलासे के बाद किया प्रदर्शन,महाराष्ट्र और हरियाणा के मुख्यमंत्री सहित प्रधानमंत्री से की इस्तीफे की मांग,नगर के प्रमुख चौराहों से होते हुए माहेश्वरी देवी चौराहे तक निकाला मशाल जुलूस, सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन।
14
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी क्राफ्ट मेला मैदान में आज इस्कान के तत्वावधान में प्रथम भव्य जन्माष्टमी महोत्सव 2025 का शुभारंभ हुआ। प्रसिद्ध भजन गायक ध्रुव शर्मा ने अपने मनमोहक स्वर से कृष्ण भक्ति की ऐसी गंगा बहाई कि पूरा मैदान “हरे कृष्ण” के जयघोष से गूंज उठा। मधुर भजनों की लय पर श्रद्धालुओं ने भाव-विभोर होकर डांडिया भी खेला, जिससे माहौल और भी आनंदमय हो गया। सभी भक्त देर शाम तक भजन संध्या और डांडिया का आनंद लेते रहे।आयोजन दिव्यता और भव्यता के अनूठे संगम के साथ सम्पन्न हुआ। पहले दिन ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा और 10,000 से अधिक भक्त कार्यक्रम शामिल हुए। इससे पहले शाम 4 बजे कार्यक्रम की शुरुआत कीर्तन के साथ हुई, जिसने वातावरण को कृष्णमय बना दिया।
16
Report
Purba Bishnupur, West Bengal:
JAGARANI,leading social and cultural organisation of Chakdaha block.They annually organise a football league to promote rural player.This year 10 teams of 6 different Panchayet participated.Today final atch tok place at Bishnupur High School ground where JK Sporting club beat Kamdebpur Unique club by 2-1 goal.BDO Chakdaha block and Sabhapati Chakdaha Panchaet Samity were present as chief guest.
14
Report
Bhalgori, Jharkhand:
हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा यात्रा के तहत गुरूवार को निरसा के पंडरा मोड़ स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय से पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के नेतृत्व में खुशरी मोड़ तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी जिसमें सैंकड़ो की संख्या में पुरुष एवं महिलाए हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए
इस दौरान भारत माता की जय हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
14
Report
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी के निघासन तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्रांट नंबर 12 में शारदा नदी का कटान जारी है इसी के चलते देखते ही देखते कुछ ही सेकंड में शारदा नदी में समा गया शिव मंदिर जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है बताते हैं अभी तक 6 घर शारदा नदी में समा चुके हैं करोड़ों की परियोजना सिर्फ शोपीस बनकर रह गई काटन के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।
14
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद के गजरौला में भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य डा.सोरन सिंह चौधरी के नेतृत्व में भव्य एवं विशाल तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई। रैली में सैकड़ों बाइकों पर सवार लोग हाथों में तिरंगा लिए भारत माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। बृहस्पतिवार को गजरौला में हाईवे किनारे स्थित डा.सोरन सिंह चौधरी के कैंप कार्यालय से रैली का शुभारंभ हुआ। जिलाध्यक्ष उदय गिंरि गोस्वामी एवं डा.सोरन सिंह चौधरी ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
14
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
गजरौला में हाईवे किनारे स्थित श्री राम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व की धूम है। मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। यहां सात दिवसीय श्रीमदभागवत महापुराण भी आरंभ हो गई है। काशी से पधारे कथा व्यास, परम पूज्य, श्रीमद जगदगुरू मारूति किंकर जी महाराज अपने श्री मुख से अमृत वर्षा करेंगे। बृहस्पतिवार की शाम जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड में यूनिट हेड विनोद झा ने अपनी पत्नी रंजना झा के संग मंदिर में पहुंचकर पूजा अनुष्ठान किया। पंडित मोह मिश्रा ने पूजन संपन्न कराया। जुबिलंट में निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित, अशोक राय आदि भी मौजूद रहे।
14
Report
Tindwara, Uttar Pradesh:
बाँदा टप्पेबाजी और चोरी की घटनाओं करने वाले अंतरराज्जीय गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,बैंक परिसर परिसर बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में देते थे घटना को अंजाम,एक नाबालिक सहित दो महिलाओं को किया गिरफ्तार,अभियुक्ताओ के पास से 4 मोबाइल के साथ 27हजार 800 रुपये हुए बरामद,गिरफ्तार अभियुक्ताये मध्यप्रदेश की है निवासी,बाँदा पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्यवाही से हुई गिरफ्तारी,अतर्रा थाना अंतर्गत का मामला।
रिपोर्ट - राहुल द्विवेदी
14
Report