Back
डांक पार्सल गाड़ी में थी 199 कार्टून अंग्रेजी शराब। पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार।
Masaurhi, Bihar
।।मसौढ़ी।। पटना गया एनएच 22 पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक डांक पार्सल गाड़ी से भारी संख्या में अंग्रेजी शराब जप्त की है। मामले में चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पटना एसएसपी के निर्देश पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इस दौरान पुलिस को देखकर एक डांक पार्सल गाड़ी का चालक वाहन को खड़ा कर चुपके से फरार होने लगा। पुलिस को शक हुआ। पुलिस पीछे लगी। गाड़ी पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान गाड़ी में 199 कार्टून में रखा अंग्रेजी शराब मिला।
14
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Sishania Ghoplapur, Uttar Pradesh:
संचारी दस्तक अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा के ग्राम पंचायत शंकरपुर कला में विटामिन ए नियमित टीकाकरण एवं डायरिया रोको अभियान का निरीक्षण अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ विजय कुमार के द्वारा किया गया जिसमें नियमित टीकाकरण में 15 बच्चों को टीकाकरण किया गया वहीं 15 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई जिसमें पांच गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया साथ ही साथ विटामिन ए के 15 बच्चों को विटामिन ए का डोज दिया गया जिसमें उपस्थित एनम रंजन सिंह,सीएचओ प्रिया चौधरी, आशा शकुंतला एवं सुशीला आंगनबाड़ी चंद्र मती ग्राम प्रधान बृजकिशोर मौके पर मौजूद थे
3
Share
Report
Bongam, :
Fayaz Jamal Bhat // Kulgam
Army Pays Tribute to Soldier Killed in Awantipora Road Accident
Indian Army on Wednesday paid rich floral tributes to a soldier who tragically lost his life in a devastating road accident at Awantipora. The accident, which occurred on NH44 near Dangerpora Padgampora, claimed the lives of three persons, including two siblings, and left two others critically injured. The injured are currently undergoing treatment at SMHS Hospital in Srinagar.
0
Share
Report
Bongam, :
𝙒𝙚𝙖𝙩𝙝𝙚𝙧 𝙐𝙥𝙙𝙖𝙩𝙚 𝙅&𝙆:16.07.25
● *16-17th July: Generally cloudy with Intermittent spells of light to moderate Rain/thundershower at many places with intense showers at few places with heavy to very heavy rain at isolated places of J&K.*
●18-20 July: Spells of light to moderate Rain/thundershower at scattered to fairly widespread places.
● *21-23rd July: Generally cloudy with Intermittent spells of light to moderate Rain/thundershower at many places with intense showers
0
Share
Report
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झांसी प्रेमनगर थाना रोड डॉन बॉस्को स्कूल के पास बिजली के ट्रांसफार्मर की जर्जर हालत कभी भी किसी वक्त ट्रांसफार्मर गिर सकता है दो खंबे के ऊपर लगा बिजली का ट्रांसफार्मर झुक चुका है स्कूल की बाउंड्री बगल में लगी है आपको बता दें कि बड़े हादसे का शिकार हो सकता है बिजली विभाग की लापरवाही देखने को मिली बिजली के कर्मचारी यहां प्रेमनगर थाने का मेन रोड है पर ध्यान नहीं दे रहे हैं बारिश के मौसम के चलते हुए ट्रांसफार्मर का लोहे का खंबा गल चुका है ट्रांसफार्मर भी टेढ़ा हो गया है l वहां के जनता से बात करी उन्होंने बताया की कोई भी यहां अधिकारी देखने को नहीं आता है l
4
Share
Report
PVPramod Vishwakarma
FollowJul 16, 2025 11:25:01Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
मऊ पहुंचे कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का बड़ा बयान — "श्रीराम का नाम लीजिए और कुछ भी कर लीजिए", मीडिया से बात करते हुए कही ये बात।
4
Share
Report
Andhawa, Uttar Pradesh:
वार्ड बॉय कर रहा है मरीजों का इलाज आंतरिक स्वास्थ्य केंद्र शहजादपुर पुर का मामला
कौशांबी सिराथू तहसील क्षेत्र के शहजादपुर गांव अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को केवल वार्ड ब्वाय, आंगनवाड़ी और आशा ही अस्पताल में मौजूद मिली बाकी सभी नदारद थे। वार्ड ब्वाय क्षेत्र से आए हुए मरीजों का इलाज कर रहा था और उन्हें लाल पीली दवाएं दे रहा था जिसे उसको खुद पता नहीं है। मौके पर रघुनाथपुर से आए मरीज लालचंद्र, बढ़नावा के अवनीश कुमार व शहजादपुर की बबली देवी और रेणु देवी वार्ड ब्वाय को दिखाकर अपना इलाज करा
0
Share
Report
Godhwapar, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के कस्बे में शिव शक्ति अखाड़ा के प्रमुख महन्त मधुराम शरण शिवा जी के द्वारा सशस्त्र पद यात्रा निकाली गई
2
Share
Report
PVPramod Vishwakarma
FollowJul 16, 2025 09:22:12Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
मऊ। घोसी क्षेत्र के एक स्कूल में छात्रों को कलावा बांधने और तिलक लगाकर आने पर शिक्षकों ने रोका, जिससे विवाद खड़ा हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के पदाधिकारी कोतवाली पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।
8
Share
Report
PVPramod Vishwakarma
FollowJul 16, 2025 08:40:45Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
घोसी। हाईकोर्ट के आदेश पर घोसी तहसील प्रशासन ने जमुवारी गांव की पोखरी (गाटा संख्या 492) पर अतिक्रमण कर बने मकान को बुलडोजर से गिरा दिया। यह कार्रवाई तहसीलदार डॉ. धर्मेंद्र पांडेय के नेतृत्व में की गई। दो दिन में दूसरी कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप है।
0
Share
Report
Halia, Uttar Pradesh:
हलिया (मिर्ज़ापुर):हलिया विकास खंड के कोटाघाट से चौदहवा सम्पर्क मार्ग पर ग्राम पंचायत से बनाई गई इंटरलाकिंग मार्ग को जल जीवन मिशन द्वारा हर घर नल योजना के पाइप लाइन को बिछाने के लिए खुदाई करने के बाद इंटरलाकिंग मार्ग का मरम्मत कार्य कार्यदाई संस्था द्वारा मरम्मत कार्य नहीं कराये जाने से बारिश का जल जमाव होने से लोगो को आवागमन में काफ़ी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है जबकि जिलाधिकारी मिर्ज़ापुर प्रियंका नि
10
Share
Report
Stiotion, Gajraula, Uttar Pradesh:
बुधवार की दोपहर 1:30 बजे गजरौला के गांव शाहपुर तिगरी निवासी कोशिंदर यादव ने लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर से अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर जारी की। बता दें कि 11 जुलाई को गजरौला में भाजपा नेता एवं आसाराम वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष विचित्र भाटी ने कौशिंदर यादव को फूल मालाएं पहनाकर रवाना किया था। विचित्र भाटी ने बताया कि कोशिंदर सीएम आवास के बाहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के लिए प्रयासरत है।
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी ढाई महीने से घर से लापता हुआ 19 वर्षीय वंश गुप्ता को आखिरकार कोतवाली पुलिस ने सकुशल बरामद करते हुए उसे परिजनों। को सौंप दिया। वंश के सकुशल लौटते हुए परिवार में खुशियों बौछार आ गई। आपको बता दे कि कोतवाली क्षेत्र के राम जानकी मंदिर के पीछे रहने वाली प्रियंका गुप्ता का पुत्र 19 वर्षीय वंश घर से 24 अप्रैल को रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। इसकी खोजबीन में लगी कोतवाली पुलिस ने हर कोना ओर नाते रिश्तेदार सहित उसके साथियों से जानकारी एकत्रित की थी। लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था। इधर परिवार में भी रो रो कर बुरा हाल था। आज कोतवाली पुलिस ने ढाई माह बाद लापता वंश को सकुशल बरामद कर परिजन के सुपुर्द कर दिया है। वंश के लौटने पर परिवार में खुशी की माहौल बन गया।
4
Share
Report
झांसी बस स्टैंड के सामने बनी मार्केट में चोरों ने टीन शेड काटकर दुकान से नगदी और कपड़े चोरी कर ले गए
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झांसी सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड के सामने बनी मार्केट में करीब रात के 11:30 बजे चोर ने पीछे से सीढ़ी लगाकर दुकान की टीन पर चढ़कर टीन कटर से काटकर दुकान में उतरकर नगदी पैसा और वह कपड़े लेकर फरार हो गया कैश का आंकड़ा लगभग 40000 हजार बताया जा रहा है पीड़ित ने बताया कि बस स्टैंड के सामने पुलिस मौजूद रहती है उसके बाद भी चोरों के हौसले बुलंद है जब दुकानदार ने सुबह आकर देखा तो उसका सामान बिखरा पड़ा हुआ था
14
Share
Report
PVPramod Vishwakarma
FollowJul 16, 2025 07:19:07Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
मऊ भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर सभासदो ने बोर्ड के बैठक से बनाई दूरी, बैठक रद्द होने पर बोले चेयरमैन अरशद जमाल
14
Share
Report
PVPramod Vishwakarma
FollowJul 16, 2025 07:03:36Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना से चिरैयाकोट मार्ग पर स्थित भैंसई नदी पुल पर बैट्री ऑटो और आदित्य बस में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो चालक व एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल मऊ सदर अस्पताल भेजा गया।
5
Share
Report