Back
आवास सहायक का रिश्वत लेने के आरोप का विडियो वायरल
Masaurhi, Bihar
मसौढ़ी निशियावां पंचायत के आवास सहायक का रिश्वत लेने का एक विडियो स्थानीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल विडियो की पुष्टि PINEWZ नही करता है। बता दे कि आवास सहायक ने बीते बुधवार को पंचायत के उसमानचक निवासी बखोरी मोची के पुत्र सुदन कुमार के बिरूध क्षेत्र भ्रमण के दौरान गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला लहसुना थाना में दर्ज कराया था।प्राथमिकी दर्ज होते ही उक्त विडियो सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया में वायरल हो गया। मामले में जांच शुरू है।
13
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Bhilai, Chhattisgarh:
गुरु पूर्णिमा की पवन सर पर भारतीय जनता पार्टी के कोहका मंडल द्वारा सभी मंदिरों और शिवालियों में किया गया पंडितों और पुजारी का सम्मान जिसमें उन्हें श्रीफल वेट करके और सॉल्व के द्वारा किया गया सम्मान और इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी काका मंडल के सभी सदस्य और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
3
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी जिला जनकल्याण महासमिति के केंद्रीय अध्यक्ष डा. जितेन्द्र कुमार तिवारी बताया 13 जुलाई 2025 को प्रातः 11:00 बजे दीनदयाल उपाध्याय सभागार, झाँसी में आयोजित होने वाले "विश्व कीर्तिमान सम्मान समारोह" में माननीय श्री मनोज तिवारी, सांसद – पूर्वी दिल्ली, सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक एवं फिल्म अभिनेता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता झाँसी के सांसद माननीय श्री अनुराग शर्मा जी करेंगे। साथ ही, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रहेंगे जिला जनकल्याण महासमिति झाँसी एवं रानी झाँसी फाउंडेशन झाँसी के संयुक्त तत्वावधान दिनांक 15 अप्रैल को स्वच्छता,पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं कचरा प्रबंधन के प्रति जन-जागरूकता हेतु मात्रमात्र 6 घंटे में 1,28,000 लोगों के हस्ताक्षर संकलित कर एक विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया।
7
Share
Report
Ballia, Uttar Pradesh:
यूपी के बलिया में एनसीसी भवन पर जनपद के 9 कालेजों के एनसीसी कैंडिडेट्स को अब एनसीसी का बी सर्टिफिकेट दिया गया। 90 यूपी बटालियन के चीफ ऑफिसर स्नेह प्रकाश ने कहा कैडेट्स का रिजल्ट लगभग 100% रहा। वही सभी कैडेट्स को शुभकामनाएं दी। सर्टिफिकेट वितरण का कार्यक्रम कोतवाली क्षेत्र स्थित एनसीसी भवन पर किया गया।
0
Share
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
गांव शाहपुर तिगरी निवासी भाजपा कार्यकर्ता कौशेंद्र यादव शुक्रवार की तड़के तीर्थनगरी बृजघाट पहुंचे। उन्होंने वहां से जल लेकर साईकिल से लखनऊ के लिए प्रस्थान किया। चौपला चौराहे पर पहुंचे तो वहां पहले से ही मौजूद भाजपा नेता, आसाराम वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष, समाजसेवी विचित्र भाटी ने उनका फूला माला पहनाकर अभिनंदन किया। कौशेंद्र का स्वागत करने के लिए कई अन्य युवक भी आ गए। सभी ने कौशेंद्र यादव की हौसला अफजाई की।
4
Share
Report
Masaurhi, Bihar:
।।मसौढ़ी।। सावन के पहले दिन मसौढ़ी और पुनपुन के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ दिखी। सभी ने तालाब और नदी में स्नान कर भगवान शिव को जल अर्पित किया। पुनपुन बांध के समीप स्थित शिव की 25 फीट की प्रतिमा आस्था का केंद्र बनी हुई है। भक्तों ने भगवान शिव की आराधना कर उनसे सुख समृद्धि की कामना की।
12
Share
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
बुलन्दशहर : में कावड़ यात्रा को लेकर मिली खामियां मेरठ कमिश्नर और डीआईजी मेरठ ने बुलन्दशहर के थाना आहर इलाके में स्थित प्रसिद्ध अंबकेश्वर महादेव मन्दिर आहार का शिवरात्रि को लेकर निरीक्षण किया यहां लाखों की तादात में कांवरिया दूर-दूर से जल लेकर आते है मेरठ कमिश्नर डॉ ऋषिकेश भास्कर यशोद, ने बताया कि अनूपशहर नहर पटरी इलाके में कुछ खामियां मिली है
13
Share
Report
Bhilai, Chhattisgarh:
देव बलौदा, 11 जुलाई 2025: सावन माह में देव बलौदा में भगवान शिव की भव्य पालकी यात्रा 14 जुलाई को शुरू होगी। फूलों से सजी पालकी शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी। भक्त जलाभिषेक करेंगे और 'बम-बम भोले' के जयघोष के साथ वातावरण शिवमय होगा। शुभ योगों में होने वाली इस यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।
11
Share
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
बता की बड़ी खबर
हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत, डेढ़ दर्जन श्रद्धालु घायल।
गुरु पूर्णिमा पर डिबाई के गांव नयावास से स्नान करके लौट रहे थे श्रद्धालु।
अचानक ट्रैक्टर नियंत्रण बिगड़ने के कारण बताया जा रहा है हादसा।
मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
नरौरा थाना क्षेत्र में रतनपुर गांव के निकट नेशनल हाईवे 509 पर हुआ हादसा इस संबंध में ग्रामीण एसपी की वाइट
13
Share
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
मेरठ कमिश्नर और डीआईजी ने अंबकेश्वर महादेव मंदिर, आहार का दौरा कर कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई, सुरक्षा, स्वास्थ्य और यातायात प्रबंधन के निर्देश दिए। प्रशासन ने यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने का आश्वासन दिया।
13
Share
Report
Bangawan, Uttarakhand:
अमरिया क्षेत्र में आने वाले ग्राम गिधौर उस वक्त सनसनी फैल गई जब खेत में काम कर रहे किसान महेश पर तेंदुए ने हमला कर दिया गुरुवार की शाम किसान महेश अपने खेत में काम कर रहा था । इसी बीच
झाड़ियां में से निकले तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया अचानक हुए हमले से किसान ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। इस पर आसपास में काम करते ग्रामीणों ने शोर शराबा करना शुरू कर दिया शोर की आवाज सुन तेंदुआ किसान को छोड़कर भाग निकला हमले में किसान के हाथ और पैरों में गहरे निशान देखे गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभा
11
Share
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत में दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार ई रिक्शा की चपेट में आने से दो घायल लोग घायल हो गए। डॉक्टर ने महिला को जिला अस्पताल रेफर किया है। थाना बिलसंडा के करनैया गांव का रहने बाला अभिषेक कुमार बाइक से अपनी पत्नी मीना और बेटी राधिका की दवाई लेने बिलसंडा आया था। आरोप है वापस लौटते वक्त कनपरा गांव के पास अभिषेक की बाइक में ई रिक्शा वाले ने टक्कर मार दी। जिससे मीना और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें सरकारी अस्पताल बिलसंडा लाया गया। मीना के हेड इंजुरी देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
13
Share
Report
Nirsa, Jharkhand:
धनबाद पुलिस ने बीते एक माह के भीतर कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं। जिले में लंबित मामलों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है। एसएसपी प्रभात कुमार की अध्यक्षता में हुई मासिक क्राइम मीटिंग के बाद यह जानकारी साझा की गई।
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि बीते माह कुल 1167 मामलों का निष्पादन किया गया, जिससे जिले की पेंडेंसी 4100 से घटकर 3500 पर आ गई है। इसके अलावा, 2600 वारंटों का भी निष्पादन किया गया है, जो कि पुलिस की सक्रियता का परिचायक है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने अब तक का रिकॉर्ड 65 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है, जो सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ सख्त कार्रवाई को दर्शाता है।
13
Share
Report
SSandeep
FollowJul 11, 2025 02:11:35Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया
दलित मजदूर की पीटकर निर्मम हत्या
सपा जिला अध्यक्ष के बेटे और परिवार वालों पर हत्या का आरोप
मृतक मजदूर आरोपी के नव निर्मित मकान में करता था मजदूरी और देखभाल
मजदूरी मांगने पर दबंगों ने मजदूर परमहंस की हत्या
घर से ले जाकर पीटाई कर हत्या का आरोप
04 लोगों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का किया मुक़दमा दर्ज आरोपी फरार
मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सकरापार गांव का मामला,
14
Share
Report
SSandeep
FollowJul 11, 2025 01:12:39Deoria, Uttar Pradesh:
प्र०नि० खुखुन्दू मय टीम मुसैला मगहरा मार्ग पर दोघड़ा गांव के पास संदिग्ध वाहनो की चेकिंग कर रहे थे । इस दौरान मगहरा की तरफ से आ रहे एक बाईक सवार दो व्यक्तियों के तरफ टार्च की रोशनी से रुकने की इशारा किया गया नजदीक आने पर पुलिस टीम को देखकर अभियुक्त गण हड़बडा कर अपनी बाईक दोपड़ा छठ घाट के कच्चे मार्ग की तरफ बाईक मोड़कर भागने लगे तथा कुछ दुरी पर जाकर मोटरसाईकिल के झाड़ियो में चले जाने के कारण बाईक से गिर गए उसके बाद पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिए जवाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी ।
14
Share
Report