Back

देव बलौदा में सावन माह में निकलेगी भव्य शिव पालकी, भक्तों में उत्साह
Bhilai, Chhattisgarh:
देव बलौदा, 11 जुलाई 2025: सावन माह में देव बलौदा में भगवान शिव की भव्य पालकी यात्रा 14 जुलाई को शुरू होगी। फूलों से सजी पालकी शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी। भक्त जलाभिषेक करेंगे और 'बम-बम भोले' के जयघोष के साथ वातावरण शिवमय होगा। शुभ योगों में होने वाली इस यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।
13
Report