Back
क्या अनुभवहीन कंपनी को डैम निर्माण का टेंडर मिलेगा? जानें राकेश पठानियां की चिंता!
Nurpur, Himachal Pradesh
लोकेशन नूरपुर भूषण शर्मा
*योग्यता टैंडर शर्ते हटा कर सरकार अनुभवहीन कम्पनी को पंहुचाना चाहती है फायदा - राकेश पठानियां*
*कहा- फिना सिंह परियोजना डैम मेरा ड्रिम प्रोजेक्ट, डैम निर्माण से खिलवाड़ न करे सरकार*
*अरोप- नियमों को ताक में रख कर ऐसी कंपनी को आवंटित करने की तैयारी जिसके पास डैम बनाने का नही है कोई अनुभव*
एंकर - केन्द्र सरकार ने फिना सिंह परियोजना डैम को बनाने के लिए लगभग 300 करोड़ की राशी जारी की है । बजट आते ही जैसे प्रदेश सरकार ने डैम को बनाने के लिए टैंडर आमंत्रित किए है । टैडर निविदाएं खुलते ही विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरु कर दिया है जंहा हाल मे ही पुर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विपक्ष जयराम ठाकुर व पुर्व मंत्री विक्रम ठाकुर ने इस टैंडर प्रकिया मामले को जोर शोर से उठाते हुए प्रदेश सरकार को घेरते हुए अनुभवहीन कम्पनी को टैंडर देने का अरोप लगाया है । तो बही पुर्व मंत्री एवं नूरपुर विधानसभा के पुर्व विधायक राकेश पठानियां ने भी सरकार व विभाग को इस मुद्दे पर घेरा है उन्होंने कहा कि फिना सिंह परियोजना डैम मेरा ड्रिम प्रोजेक्ट, इस डैम निर्माण से खिलवाड़ न करे सरकार ।
विओ - पत्रकारो को सम्बंधित करते हुए पूर्व वन मंत्री राकेश पठानियां ने कहा कि फिना सिंह परियोजना डैम का 294 करोड़ की लगत का कार्य एक अनुभवहीन कम्पनी को आवंटित करने की सरकार की मंशा संदेह के घेरे में दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा की विधानसभा नूरपुर क्षेत्र के लिए भारत सरकार द्वारा वितपोषित तथा प्रदेश के जल शक्ति विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही फिना सिंह सिंचाई परियोजना के अन्तर्गत लगभग 300 करोड़ रूपये की लागत से एक बांध का निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इस बांध कार्य का टैंडर नियमों को ताक में रख कर ऐसी कंपनी को आवंटित करने की तैयारी प्रदेश सरकार ने कर ली है। अनुभवहीन है। हैरानी की बात है कि टैडंर की शर्तो को एक अनुभवहीन कंपनी के पक्ष में विशेषकर कंपनी को जान वूझ कर योग्य ठहराने के लिए, सुविधनुसार वदला गया है। पठानियां ने कहा कि अगर सरकार और विभाग इस टेंडर को निरस्त नहीं करती है और अनुभवहीन फर्म को ग़लत तरीक़े से काम आवंटित करती है तो भाजपा सत्ता में आने के उपरांत इस मामले की जाँच करवाएगी और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही होगी
Byte1- - राकेश पठानियां पूर्व वन मंत्री राकेश पठानियां
*फिना सिंह परियोजना डैम भाजपा की देन,कांग्रेस सरकार मे ठप रहा था काम , सिर्फ चेहतो करबाई ऎश - पठानियां*
एंकर - राकेश पठानियां ने कहा कि कांग्रेस सरकर ने पिछले पांच सालो मे कुछ नही इस परियोजना का काम ठप पडा़ था । सिर्फ चेहतो को ऎश करबाई । तव भाजपा सरकार सत्ता मे आई थी विशेष वजट दिया और इस परियोजना को केन्द्र सरकार को भेजा और देश की डैम की विशेष योजनाओं मे इसे जगहा मिली बो भी भाजपा की देन है की बजट आया है । उन्होंने कहा कि आचंम्भित करने वाली वात है कि इस मामले को लगातार प्रदेश भाजपा नेताओ द्वारा उजागर करने के उपरान्त भी प्रदेश सरकार ने अभी तक टैंडर निरस्त करने का फैसला नही लिया उलटे सरकार मामले को लीपापोथी करने में जुटी है। क्यूंकि मामला एक वड़े डैम के निर्माण का है अतः आवश्यक रूप से इसमें कार्य को किसी योग्य तथा इस कार्य में किसी विशेषज्ञ फर्म को ही आवाटित करने की शर्ते लगाई जाती है लेकिन फिना सिंह डैम के कार्य में एक कम्पनी के ऊपर मेहरवानी करते हुए टैडर से ऐसी योग्यता वाली शर्त जानवूझ कर हटाई गई है जिससे सरकार तथा सम्वध्ति विभाग का कार्यप्रणाली पर स्वाल पैदा हो गये है। पठानियां ने कहा की यह मामले की प्रत्यक्ष सच्चाई है कि उक्त टैंडर के आवंटन का लाभ लेने वाली तथा सरकार की पंसदीता कंपनी ने आज तक बांध निर्माण का कोई भी कार्य नहीं किया है। जवकि बांध निर्माण जैसा विशेष कार्य किसी योग्य तथा अनुभवशील कम्पनी को ही दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कांगडा चम्बा संसदीय क्षेत्र व नूरपुर विधानसभा से जुड़ी एक महत्वपूर्ण परियोजना फिना सिंह सिंचाई परियोजना के बांध निर्माण कार्य में ऐसी कोताही तथा धांधली को कतेई स्वीकार नहीं किया जाएगा अतः सरकार अविलंभ उक्त टैंडर को निरस्त करे तथा टैंडर को एसे विशेष कार्य के लिए निर्धरित शर्तों के साथ दोबारा लगाया जाए ताकि कार्य किसी योग्य तथा अनुभावशील कम्पनी को आंवटित हो। पठानियां ने कहा कि सरकार वताए कि जिस चहेती फर्म को बांध निर्माण कार्य आवंटित करने की उसको मंशा है उस फर्म ने आज तक कौन से बांध निर्माण का कार्य किया है। सरकार के पास भ्रष्टाचार के कंलक से वचने का एक ही उपाय कि टैडर को निरस्त करने निविदाएं पुनः मांगी जाएं।
Byte2- - राकेश पठानियां पूर्व वन मंत्री राकेश पठानियां
0
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement