Back
हरसिमरत कौर बादल ने घग्गर दरिया का दौरा किया, बाढ़ से बचाव के लिए फंड की घोषणा!
Mansa, Punjab
एंकर : घग्गर नदी में लगातार बढ़ रहे पानी के स्तर को देखने और अपने हलके के सरदूलगढ़ मे घग्गर दरिया में बाढ़ से बचने के लिए प्रबंधकों को देखने के लिए भटिंडा से सांसद हरसिमरत। कौर बादल ने आज हल्का सदुलगढ़ का दौरा किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने घग्गर दरिया को चेक करते हुए सरदूलगढ़ के आस पड़ोस के गाँव की पंचायतों से प्रबंधों का जायजा लिया गया। इस अवसर पर उन्होंने गांववासियों को घग्घर के किनारों को मजबूत करने और बाढ़ से बचने के लिए जो भी प्रबंध किए जाएं उनके लिए।
फंड देने की बात कही वहीं इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि उन्होंने आज हल्का सरदूलगढ़ में गुजरती घग्गर का दौरा किया है क्योंकि घग्घर ने पिछले समय इस इलाक़े में काफी नुकसान किया था जिसकी भरपाई अभी तक भी सरकार ने नहीं की उन्होंने कहा कि नुकसान से पहले बचाव के लिए उन्होंने ये दौरा किया है और गाँव वासियों को फंड देने की बात कही है। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार लगातार पंजाब के लोगों को कर्जदार कर रही है और न ही कोई स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी सड़कें का निर्माण कर रही है कम से कम पुराने कामों को ही रिपियर कर लें उन्होंने कहा कि वह एमपीलैंड से खुद मदद करने के लिए पहुंची हैं। कि अपनी हिफाजत खुद की जाए सरकार को नुकसान के बाद पैसा नहीं देती जो मुख्यमंत्री मरी मुर्गी का मुआवज़ा देने का बात कर रहा था उन्होंने पंजाब के लोगों को ही मुर्गी बना रखा है और पंजाब के अन्न जन्मे बच्चे पर भी कर्जदार कर रहे है मौजूदा सरकार पंजाब के चौंतालीस हजार ऐकड सोने जैसी जमीन को स्क्वायर करने के लिए नया कानून बना दिया गया है जिससे पंजाब पंजाब नहीं रहेगा और ये अपनी मर्जी से किसान से जमीन लेकर किसी भी कॉरपोरेट को बेच सकते हैं
विक्रम मजीठिया पर केस दर्ज करने और लगातार रिमांड। लेने को लेकर हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि अगर पंजाब में नशा खत्म हो रहा है तो विक्रम को अंदर रखें मगर सरकार ड्रामेबाजी कर रही है। मुख्यमंत्री ने शराब के नशे में।
ऑर्डर कर विक्रम पर पर्चा दर्ज करवाया है। जो मुख्यमंत्री मानसा के विधायक और पूर्व मंत्री विजय सिंगला पर करप्शन के लिए खुद गवाह होने की बात कर रहा था।आज उसको भी क्लीन चिट दे दी है इससे साफ है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी हिल रही है जिसको बचाने की ये कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री पंजाब से हटे और पंजाब का भला हो सके
व्हाइट : हरसिमरत कौर बादल।
0
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement