Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fazilka152123

फाजिल्का में सड़क हादसे ने मचाई तबाही, तीन गाड़ियों को हुआ नुकसान!

SUNIL NAGPAL
Jul 06, 2025 12:35:29
Fazilka, Punjab
फाजिल्का के मलोट रोड पर एक सड़क हादसा हुआ है l बताया जा रहा है कि दुकान पर काम करने वाला कर्मचारी ग्राहक की गाड़ी को नए टायर डाल ट्राई लेने के लिए गया था l कि रास्ते में आगे आए बाइक चालक को बचाने के चक्कर में बेकाबू हुई कार सड़क किनारे खड़ी एंबुलेंस व अन्य गाड़ी से टकरा गई l इस हादसे में जहां तीन गाड़ियों का नुकसान हो गया l वहीं कार चालक की टांग टूट गई है l जिसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l जानकारी देते हुए कार चालक मंगल सिंह ने बताया कि वह मलोट रोड पर टायरों की दुकान पर काम करता है l कि दुकान पर एक ग्राहक आया l जिसके द्वारा गाड़ी को नए टायर डलवाए गए l तो वह टायर डालने के बाद गाड़ी की ट्राई लेने के लिए गया था l कि जब वह वापिस आ रहा था कि रास्ते में गाड़ी के आगे अचानक एक बाइक चालक आ गया l जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़ी एंबुलेंस से जा टकराई l टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस की दूसरी ओर कार मैकेनिक गाड़ी ठीक कर रहा था कि एंबुलेंस दूसरी कार से टकरा गई l जिस वजह से तीन गाड़ियों का नुकसान हो गया l हालांकि कार चालक मंगल सिंह की टांग टूट गई l जिसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l और सूचना पुलिस को दी जा रही है l
0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Advertisement