Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sirmaur173025

पांवटा साहिब में गैंगवार: पुलिस की ढिलाई से बढ़ी दहशत!

GYAN PRAKASH
Jul 06, 2025 12:32:21
Paonta Sahib, Himachal Pradesh
कथित गैंगवार मामले में नहीं रही सख्त कार्यवाही, पीड़ित पक्ष और एसीसीएफ ने लगाए गंभीर आरोप एंकर - चार बार हमलों का शिकार हो चुके पांवटा साहिब के ध्रुव और उसके साथियों के मामले में एंटी क्रप्शन एन्ड क्राइम कंट्रोल फोर्स ने कड़ा संज्ञान लिया है। फोर्स के नेशनल एसिस्टेन्ट चीफ नाथू राम चौहान ने ध्रुव, उसके साथियों और परिजनों ने इस मामले से जुड़े गंभीर राज खोले। एसीसीएफ असिस्टेंट चीफ ने कहा कि इस घटना को साजिश के तहत गैंगवार दर्शाया जा रहा है। इस मामले में पुसिस सख्त कार्यवाही करती तो घटना की चार बार पुनरावृत्ति न होती। अपने आरोप लगाए सरेआम किराए के गुंडो से मारपीट करवाना सोशल मीडिया पर विदेशी पिस्तौल दिखाकर धमकाना और नाम लेकर गोली से उड़ाने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। वीओ - पांवटा साहिब में पिछले 1 महीने में चार बार कथित तौर पर गेंगगवार हुए। दर्जनों युवकों की आपसी भिड़ंत में एक दर्जन से अधिक युवक घायल और गंभीर रूप से घायल हुए। हालांकि जब पहली बार खूनी झड़प हुई तो पुलिस में तभी इसकी शिकायत की गई थी मगर, पुलिस के ढुलमुल रवैये की वजह से आरोपियों के हौसले बढ़ते गए। एक के बाद तीन बार वारदातों को अंजाम दिया गया। लगातार हो रही घटनाओं के चलते इस प्रकरण को गेंगवार का भी नाम दिया गया। चार बार हुई वारदातों में हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराओं में मामले भी दर्ज हुए मगर, हमलावर कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाकर लगातार हमले करते रहे हैं। यह भी खुलासा हुआ है कि पिछले सप्ताह हुई खूनी सड़क में अधिकतर लोग अन्य राज्यों से बुलाए गए थे। बार-बार हो रही वारदातों से पांवटा साहिब क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। पत्रकार वार्ता में एससीएफ के नेशनल असिस्टेंट नाथूराम चौहान ने गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने एक सुपारी किलर का विदेशी पिस्तौल और गोलियों के साथ काम हो जाने की बात कहने का वीडियो भी दिखाया। नाथूराम चौहान ने हैरानी जताई कि तमाम सबूत होने के बावजूद भी इस व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे पुलिस किसी बड़ी वारदात का इंतजार कर रही है। बाइट - नाथूराम चौहान, नेशनल असिस्टेंट चीफ वीओ - पत्रकार वार्ता में पीड़ित ध्रुव कुमार उसके साथियों और परिजनों ने बेहद गंभीर खुलासे किए। उन्होंने कहा कि बुलबुल नमक गैंग पिछले कई दशकों से क्षेत्र में नशे का व्यापार कर रहे हैं। इन लोगों के खिलाफ आवाज उठाने के करण उन्हें और उनके साथियों को भी नशा तस्करी से जोड़ा जा रहा है। तस्करों के बार-बार हमले को गेंगवार का नाम दिया जा रहा है। जबकि उनका नशा तस्करी से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। एक पीड़ित ने नशा तस्कर बुलबुल गेंग के बड़े संचालक द्वारा कई लोगों के नाम लेकर गोली मारने की धमकी की बात कही। उन्होंने हैरानी जताई कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकाय होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। वही एक पीड़ित महिला ने बताया कि उसके बेटे पर कई बार हमले हो चुके हैं और अब बार-बार जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच की जाए नशा तस्कर गैंग कौन है इसका खुलासा किया जाए और जो लोग बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं उनके खिलाफ जल्द सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। बाइट - पीड़ित पक्ष वीओ - उधर इस संबंध में एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने कहा कि मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच चल रही है। इस संबंध में क्रास एफआईआर दर्ज है और कई आरोग्य को गिरफ्तार भी किया गया है। ज्ञान प्रकाश जी मीडिया पांवटा साहिब
0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Advertisement