Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Barnala148101

बरनाला में धूमधाम से मनाया गया देवशयनी एकादशी व्रत, विशाल निशान यात्रा की शुरुआत!

DEVINDER SHARMA
Jul 06, 2025 05:31:11
Barnala, Punjab
Approval by..Assignment Desk   Date...06-06-2023  Send  2C app File..   4 File   Station ..Barnala  Story slug..... 0607ZP_BNL_YATRA_R REPORTER....Devinder Sharma A/L--- आज पूरे देश भर में देवशयनी एकादशी व्रत का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है इस उपलक्ष में आज बरनाला श्याम खाटू भक्तों द्वारा एक विशाल निशान यात्रा निकाली गई  जिसमें सैकड़ो की गिनती में श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम जी का निशान उठाकर खाटू श्याम धाम बरनाला में नतमस्तक होकर इस देवशयनी एकादशी व्रत की शुरुआत की, इस पावन पर्व पर बरनाला के मंदिरों में मोर पंख, गुलाब के फूल, और तुलसी के पौधे भी वितरित किए गए, "हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा"  के नारे आकाश में गूंज रहे थे बरनाला मंदिर में श्रद्धालुओं की रौनक देखने को मिली,  मंदिरों में भजन कीर्तन का भी आयोजन,इस दिन श्री भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना करने से सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं विशाल निशान यात्रा में श्रद्धालुओं की तरफ से नाचते गाते श्री श्याम जी के भजनों को गुनगुनाते उत्साह देखने को मिला, शहर में जगह-जगह मीठे पानी की छबील भी लगाई जा रही है ELEMENTS.... Visual Byte details..... भव्य विशाल निशान यात्रा के शॉट, खाटू श्याम मंदिर के शॉट, श्रद्धालुओं द्वारा नाचते गाते भजन गुनगुनाते के शॉट, मीठे पानी की छबील के शॉट, श्रद्धालुओं की बाइट्स VO....देवशयनी एकादशी व्रत का पर्व के उपलक्ष में आज श्री खाटू श्याम जी की भव्य विशाल निशान यात्रा बड़ी ही धूमधाम से निकाली गई शुभ एकादशी मौके यह पैदल निशान यात्रा बरनाला रेलवे स्टेशन श्री प्राचीन शिव मंदिर से शुरू कर होकर महेश कॉलोनी खाटूधाम मंदिर तक बड़ी ही धूमधाम से निकली गई जिसमें सैकड़ो की गिनती में निशान उठाए खाटू श्याम भक्तों द्वारा खाटू श्याम के भजनों का गुणगान किया गया इस मौके मंडल के श्रद्धालुओं में विकास गुप्ता संजय कुमार नरेश कुमार ने बताया यह निशान यात्रा खाटू श्याम भक्तों द्वारा निकाली जा रही है और इस निशान यात्रा के तहत आपसी प्रेम भाव निष्ठा भावना का संदेश दिया गया इस दौरान भगवान विष्णु जी की पूजन अर्चना का भी विधान है सनातन धर्म में एकादशी के व्रत का विशेष महत्व है जिसे आज बरनाला के श्रद्धालुओं की तरफ से बड़ी धूमधाम से मनाया गया और एक विशाल निशान यात्रा के तहत इस व्रत की शुरुआत की गई है पूरे विश्व भर में यह एकादशी व्रत पर बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है Byte.... विकास गुप्ता Byte.... संजय कुमार Byte..... नरेश कुमार 
0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Advertisement