Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pauri GarhwalPauri Garhwal

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में भारी बारिश के बाद जीप बह गई, पर्यटकों का सुरक्षित रेस्क्यू

Sept 14, 2024 10:41:40
F-3, Uttarakhand

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में भारी बारिश के कारण ढेला नदी के पास एक जीप तेज बहाव में बह गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि जीप नदी में उतरने के बाद तेज बहाव में बहने लगी, जबकि उसमें पांच पर्यटक सवार थे। चालक ने बहाव कम होने का इंतजार किए बिना जीप नदी में उतार दी थी। जैसे ही जीप का संतुलन बिगड़ा, स्थानीय लोगों और अन्य पर्यटकों ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए सभी सवारों का रेस्क्यू किया और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 01, 2025 12:08:44
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Dec 01, 2025 12:04:51
Lucknow, Uttar Pradesh:सुप्रीम कोर्ट द्वारा उम्मीद पोर्टल पर वक़्फ़ संपत्तियों को रजिस्ट्रेशन करने की तारीख को बढ़ाने से मना करने को लेकर शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी ने कहा 6 महीने का समय और बढ़ाया जाए ओर जो मुतवल्लि सम्पत्ति दर्ज नही कराएगें उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेगे उत्तर प्रदेश में शिया और सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड की संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर दर्ज करने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर है ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी की उम्मीद पोर्टल पर संपत्तियों को दर्ज करने की तारीख को 1 साल या 6 महीने बढ़ाया जाए आज सुप्रीम कोर्ट ने साफ आदेश कर दिया की तारीख को नहीं बढ़ाया जाएगा ऐसे में यूपी में सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के पास 126000 से ज्यादा संपत्ति उत्तर प्रदेश में है और शिया वक़्फ़ बोर्ड के पास 8000 से ज्यादा संपत्ति उत्तर प्रदेश में है यूपी के शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी ने कहा कि शिया वक़्फ़ बोर्ड के पास 8000 से ज्यादा संपत्ति है जिसमें से 3000 से ज्यादा संपत्तियों को अब तक उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है 5000 संपत्ति बची है मगर समय काफी कम है जो संपत्ति नहीं दर्ज हो पाएगी वह ट्रिब्यूनल में जाएगी 6 महीने का समय अगर और बढ़ा दिया जाएगा तो संपत्ति आसानी से दर्ज हो जाएंगे
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 01, 2025 12:03:56
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ - मुख्यमंत्री के आदेश के बाद एक्शन में पुलिस. लखनऊ में चलाई जा रही ड्राइव गैर-कानूनी तरीके से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी के खिलाफ़ चल रही है रेड. यूपी पुलिस नागरिकों की पहचान करने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू कर चुकी है. रोहिंग्या और बांग्लादेशी रह रहे हैं; वहां से DCP निपुण अग्रवाल खुद ग्राउंड पर उतरे हैं. लोगों के आधार कार्ड और आई कार्ड चेक किए जा रहे हैं - Lucknow. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सड़कों पर पुलिस अलग-अलग जगह पर चेकिंग कर रही है. मुख्यमंत्री ने अवैध घुसपैठियों की जांच पड़ताल की बात कही थी. आज लखनऊ में सरोजिनी नगर में पुलिस ड्राइव करते हुए दिख रही है. तमाम लोग जो कूड़ा बनने का काम करते हैं उनके कागजात चेक कर रहे हैं. इसमें यह जो लोग हैं उनमें अधिकतर के आधार कार्ड असम के बने हुए हैं. कुछ पिछले साल दो साल में उत्तर प्रदेश आए हैं तो कुछ दो दशक से यहां रहने का दावा कर रहे हैं. जो कागजात पुलिस को दिखाए जा रहे हैं उसपर पुलिस का कहना है कि पुलिस इनका आधार भी वेरीफाई कराएगी. असम के लोकल पुलिस स्टेशन से उनका पत्राचार करेगी और जानेगी कि यह कब से असम में रह रहे हैं, कहा के रहने वाले हैं या जरूरत पड़ने पर आधार कार्ड की एजेंसी से भी पत्राचार करेगी. और जानेगी, समझेगी कि ये जो लोगों के आधार कार्ड बने हैं यह कितने सही हैं।
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Dec 01, 2025 12:02:48
Katihar, Bihar:पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने संस्कृत में लिया शपथ, लोगों ने जताया हर्ष प्राचीन और जननी भाषा संस्कृत में अपना शपथ ग्रहण लेकर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र संस्कृत भाषा वैज्ञानिक और प्राचीनतम भाषा है । तार किशोर प्रसाद का यह कार्य उत्कृष्ट पांचवीं बार कटिहार विधानसभा 63 से चयनित भाजपा के भाजपा के कद्दावर नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री, बिहार तार किशोर प्रसाद ने जहां अपनी मातृभाषा मैथिली व हिंदी को छोड़ते हुए इस बार प्राचीन और जननी भाषा संस्कृत में अपना शपथ ग्रहण लेकर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने । वहीं उनके शपथ ग्रहण को लेकर विद्वान सहित स्थानीय लोगों ने अपनी कई प्रतिक्रिया व्यक्ति की । पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर प्रभु नारायण लाल दास ने कहा कि हम सभी के लिए गौरवान्वित करने वाला है । संस्कृत भाषा वैज्ञानिक और प्राचीनतम भाषा है । तार किशोर प्रसाद का यह कार्य उत्कृष्ट है । अमित गुप्ता ने कहा कि यह देश के लिए गौरव की बात है कि उन्होंने संस्कृत भाषा में अपना शपथ ग्रहण लिया । हमारे सनातन धर्म में संस्कृत को बहुत महत्व दिया जाता है । जानी मानी महिला नेत्री सीमा झा ने कहा कि हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि तार किशोर प्रसाद ने संस्कृत भाषा में अपना शपथ ग्रहण लिया। जहां संस्कृत में भाषा लीक से हट गई थी , उसे तार किशोर प्रसाद ने जोड़ने का काम किया है । इसीलिए की बच्चों से लेकर बड़े तक इस पर हर्ष व्यक्त किया है और हमारा सौभाग्य कि तार किशोर प्रसाद हमारे विधायक है ।
0
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Dec 01, 2025 12:02:27
Dumka, Jharkhand:दुमका जिला की जलसहिया अब सरकार और बिभाग से आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। दुमका के इंडोर स्टेडियम परिसर मे बैठक कर जलसिया ने यह निर्णय लिया है।अपने बकाया मानदेय को लेकर जलसहिया सरकार और बिभाग के ऊपर केस करने की बात कही है। दो साल से अधिकतर जलसहिया को उसका मानदेय नहीं दिये जाने से नाराज जलसहिया अब कोर्ट के शरण मे जाकर अपना हक लेना चाहती है इसके साथ ही जल सहिया ग्रामीण क्षेत्र मे समवेदक द्वारा जलमिनार 2019 के योजनाओं को अधिकतर पूर्ण नहीं करने और उसका रिपोर्ट पी एच ई डी बिभाग को देने के बाद भी कोई कारवाही नहीं करने का बिरोध जताया है। जलसहिया संघ के अध्यक्ष ने कहा कि आपातकालीन एक दिवसीय बैठक इंडोर स्टेडियम के परिसर मे रखा गया जिसमे सभी जलसाहियाओं ने यह निर्णय लिया कि बहुत से जलसहिया को बकाया मानदेय 34 हजार रुपया नहीं मिला है उसमे अब हमलोग सरकार के ऊपर केस करने वाले है। सरकार के द्वारा पैसा तो दिया गया लेकिन वापस मार्च क्लोज़िंग मे पैसा वापस ले लिया गया और लगातार बिभाग के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता रहा लेकिन अब बर्दाश्त से बाहर हो गया है 2 साल से ऊपर हो गया है आने वाला समय में 1 साल हो जाए 2 साल हो जाए इसलिए अब हम लोग ने कोर्ट एफिडेविट कर लिया है कि जो पैसा वापस गया है उसको लेकर विभाग और सरकार के ऊपर केस करने वाले हैं वहीं दूसरे मामले में सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं हर घर जल योजना मामले में 2019 से काम शुरू हुआ और 2025 में काम पूरा हो जाना था लेकिन विभाग के द्वारा बाहर के ठेकेदारों को जैसे तैसे काम देकर ग्रामीण क्षेत्र में टंकी बना दिया गया लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में पानी नहीं मिला और जलसहिया को दोषी ठहराया जा रहा है जबकि सभी जलसहिया विभाग को समय-समय पर इसका रिपोर्ट देती आई है लेकिन विभाग इसकी सुनवाई नहीं करते हैं। पूरे जिले का हर घर जल योजना का रिपोर्ट उपायुक्त से लेकर विभाग को दिया जाएगा और अगर एक सप्ताह के अंदर काम नहीं होगा तो झाड़ू का वार होगा।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Dec 01, 2025 12:02:05
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं में कोरोना काल में तत्कालीन जिला कलेक्टर यूडी खान से हुए विवाद के मामले में भाजपा नेताओं पर आज आने वाला फैसला टल गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय ने मामले में निर्णय आगामी तिथि तक सुरक्षित रख लिया है। वहीं सुमन कुलहरी और सतीश गजराज नहीं हुए थे आज न्यायालय मे उपस्थित,जमानत हुई जप्त उल्लेख्य है कि वर्ष 2021 में भाजपा नेताओं द्वारा ज्ञापन देने के दौरान विवाद उत्पन्न हुआ था। भाजपा नेताओं का आरोप था कि कलेक्टर यूडी खान ने उन्हें खड़े होकर ज्ञापन नहीं लिया और कुर्सी पर बैठे-बैठे ही स्वीकार किया, जिससे वे नाराज हो गए। इसी दौरान नेताओं ने कलेक्टर के चेंबर में टेबल बजाकर नाराजगी जताई। मामले में तत्कालीन कलेक्टर के बॉडीगार्ड ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें महामारी के दौरान एक साथ भीड़ एकत्र करने, मास्क नहीं पहनने और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में भाजपा के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, तत्कालीन सांसद नरेंद्र खीचड़, सूरजगढ़ के पूर्व विधायक सुभाष पूनिया, तत्कालीन जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, विशंभर पूनिया, कमलकांत शर्मा सहित करीब 16 कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया था। न्यायालय द्वारा फैसला सुरक्षित रखे जाने के बाद अब सभी की निगाहें अगली तारीख पर टिकी हैं, जब इस चर्चित प्रकरण पर अंतिम निर्णय आएगा।
0
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Dec 01, 2025 12:01:48
Paradeep, Odisha:ଚାଲୁଛି ପାରାଦୀପରେ ରାଷ୍ଟ୍ରୀୟ ସ୍ବୟଂ ସେବକ ସଂଘ ତାର ପାଳନ କରୁଛି ଶତବାର୍ଷିକୀ। ଏହି ଅବସରରେ ପାରାଦୀପ ରେ ଆରମ୍ଭ ହେବ ବ୍ୟାପକ ଗୃହ ସଂପର୍କ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ। ଆଜି ତାର ଉଦଘାଟନୀ উତ୍ସବ। ଏହି ଅବସରରେ ପାରାଦୀପ ଷଣ୍ଢକୁଦ ଜଗନ୍ନାଥ ମନ୍ଦିର ଜଗନ୍ନାଥଙ୍କ ଠାରୁ ଆଜ୍ଞାମାଳ ନିଆଯାଇଛି। ପାରାଦୀପ ର ୧୯ଟି ଓ୍ବାର୍ଡ ର ପ୍ରତ୍ୟେକ ପରିବାର ନିକଟରେ ପହଞ୍ଚିବା ସହିତ ରାଷ୍ଟ୍ରୀୟ ସ୍ବୟଂ ସେବକ ସଂଘର ବିଚାର ପ୍ରତ୍ୟେକଙ୍କ ଘରେଘରେ ପହଞ୍ଚିବା ଲକ୍ଷ ରଖାଯାଇଛି। ଯାହାକି ବ୍ୟାପକ ଗୃହ ସଂପର୍କ ନାମରେ ରାଷ୍ଟ୍ରୀୟ ସ୍ବୟଂ ସେବକ ସଂଘ ଆରମ୍ଭ କରିଛି ଏହି ପ୍ରୟାସ। ୧୯୨୫ ମସିହାରେ ଆରମ୍ଭ ହୋଇଥିଲା ଏହି ରାଷ୍ଟ୍ରୀୟ ସ୍ବୟଂ ସେବକ ସଂଘ। ଆଜି ଠାରୁ ଆରମ୍ଭ ହୋଇଥିବା ଏହି ବ୍ୟାପକ ଗୃହ ସଂପର୍କ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ डିସେମ୍ବର ୩୦ତାରିଖ ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ ଚାଲିବ ବୋଲି ରାଷ୍ଟ୍ରୀୟ ସ୍ବୟଂ ସେବକ ସଂଘର କାର୍ଯ୍ୟକର୍ତ୍ତା ତନ୍ମୟ କୁମାର ଦାସ୍ କହିଛନ୍ତି।
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Dec 01, 2025 12:01:33
Gaya, Bihar:गया के सरकारी स्कूल में बार बालाओं के डांस का वीडियो वायरल,अश्लील गानों पर डांस का वीडियो हुआ वायरल,सरकारी स्कूल आयोजित किया गया था कार्यक्रम, बारात के स्वागत में आर्केस्ट्रा डांस का किया गया था आयोजन。 गया के टनकुप्पा प्रखंड के मध्य विद्यालय भूदान के परिसर में बार बालाओं के द्वारा आर्केस्ट्रा डांस का आयोजन किया गया।जिसमें जमकर अश्लील गाने पर ठुमके लगाए गए।जिसका किसी ने वीडियो बनकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।जो सोमवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार को गांव में हीं बारात आई थी।जिसे सरकारी स्कूल में ठहराया गया था। बारात के स्वागत में स्कूल परिसर में बार बालाओं के द्वारा आर्केस्ट्रा डांस का आयोजन किया गया।विद्या की देवी सरस्वती के मंदिर में आर्केस्ट्रा का आयोजन कर रात भर बार बालाओं के द्वारा अश्लील गानों पर ठुमके लगाए गए।जिस स्थान पर बच्चों को शिक्षा दी जाती है उसी स्थान पर रात में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया है।वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह सारे नियम कानून को दरकिनार कर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया है।शादी के दिनों में पंचायत के सरकारी स्कूलों में बारात को ठहराया जाता है। जहां बार बालाओं के द्वारा आर्केस्ट्रा डांस का आयोजन किया गया।
0
comment0
Report
Dec 01, 2025 11:54:08
Jhansi, Uttar Pradesh:विश्व एड्स दिवस पर परेड का आयोजन आज गांधी भवन से मुख्य चिकित्सा अधिकारी, झाँसी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी, झाँसी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर परेड का भारम्भ किया गया। इस अवसर पर डा० सुधाकर पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, झाँसी ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एच०आई०वी एड्स के विषय वस्तु " बाधाएं दर किनार, एच.आई.वी.पर सशक्त प्रहार" पर उपस्थित छात्र-छात्राये, सम्पूर्ण सुरक्षा कार्यकम, परमार्थ समाज सेवी सस्था तथा स्वास्थ्य विभाग को लोगों को संदेश दिया कि जागरूता ही एड्स का सबसे बड़ा बचाव है। डा० यू०एन० सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी / जिला एड्स कार्यकम अधिकारी ने परेड में शामिल समस्त लोगो को संदेश दिया कि हमें एड्स के बचाव की जानकारी लोगो को देने में बहुत बाधाएं आती है।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 01, 2025 11:53:43
Kota, Rajasthan:दबलान क्षेत्र में शराब के नशे में महिला ने जहर खा लिया इलाज के दौरान एमबीएस अस्पताल में मौत शव को मोर्चरी पर रखा गया। बूंदी जिले के दबलाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने शराब के नशे में जहर का सेवन कर लिया जिसकी इलाज के दौरान सोमवार सुबह निजी अस्पताल में मौत हो गई जिसके शव को मोर्चरी पर रखा गया है। दबलाना थाने के हेड कांस्टेबल रामचरण ने जानकारी देते हुए बताया कि मंजू पत्नी नारायण ने घर में शराब के नशे में जहर खा लिया जिसे परिजन कोटा के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे थे जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। हेड कांस्टेबल ने बताया कि मृतक महिला शराब पीने की आदत में थी उसने नशे में जहरीला पदार्थ खा लिया जिसकी मौत हो गई है परिजन पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते पुलिस ने समझा इसका प्रयास कर रहे हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top