Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Unnao209801

Unnao - ARTO ने गांधीगिरी में समझाये यातायात के नियम

Jan 06, 2025 12:04:10
Unnao, Uttar Pradesh

परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा माह के तहत अनोखा अभियान चलाया। ARTO (सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी) अरविंद सिंह ने गांधीगिरी का तरीका अपनाते हुए वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने वाहन स्वामियों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। बता दे कि ARTO अरविंद सिंह ने सड़क पर दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट बांधने की अपील की हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RBRAMESH BALI
Nov 26, 2025 09:15:24
Chikri Ban, :एंकर : हर साल 26 नवंबर को देश में संविधान दिवस मनाया जाता है। आज ही के दिन वर्ष 1949 में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के नेतृत्व में भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था। इसी क्रम में पुंछ में नियंत्रण रेखा पर स्थित पीएम श्री गर्ल्स हाई स्कूल दिगवार मलदयालां में संविधान दिवस बड़े ही उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। वीओ : देशभर की तरह पुंछ में भी संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन वर्ष 1949 में स्वतंत्र भारत का संविधान तैयार होकर राष्ट्र को समर्पित हुआ था। इस खास दिन पर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर को विशेष रूप से याद किया जाता है, जिन्होंने दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे प्रभावशाली संविधान तैयार कर राष्ट्र को एक मजबूत लोकतांत्रिक ढांचा प्रदान किया। संविधान दिवस के अवसर पर पीएम श्री गर्ल्स हाई स्कूल दिगवार मलदयालां में संगोष्ठी और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 26 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। चार टीमों के बीच हुई क्विज प्रतियोगिता में छात्राओं ने शानदार तैयारी और उत्साह का प्रदर्शन किया। बाद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर जिला नोडल अधिकारी दर्शन कुमार भी मौजूद रहे, जिन्होंने संविधान के महत्वपूर्ण प्रावधानों, मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए छात्रों को लोकतांत्रिक मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रतिभागियों और अध्यापक वर्ग ने भी संविधान की रक्षा और देशहित को सर्वोपरि रखने की सामूहिक शपथ ली और संविधान के महत्व पर अपने विचार साझा किए।
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Nov 26, 2025 09:07:22
Deoghar, Jharkhand:देवघर।\n\nएंकर। बाबा बैद्यनाथ धाम की पावन भूमि पर आयोजित नौ दिवसीय अतिरुद्र महायज्ञ का शुभारंभ आज कलश यात्रा के साथ हुआ। स्थानीय झोंसागढ़ी गौशाला परिसर से सुबह कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं, श्रद्धालु एवं यज्ञ समिति के सदस्य शामिल हुए। सिर पर पवित्र जल से भरे कलश लेकर महिलाएं मंगल गीतों के साथ यात्रा में शामिल हुईं। यात्रा शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए यज्ञ स्थल पहुंची।\n\nकलश यात्रा के दौरान भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला। डीजे, भजन-कीर्तन और धार्मिक झांकियों ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। आयोजन समिति ने बताया कि यह महायज्ञ समाज में शांति, समृद्धि और कल्याण के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। अगले नौ दिनों तक वेद मंत्रों, अनुष्ठानों, प्रवचनों और भगवान शिव की विशेष आराधना की जाएगी।\n\nयज्ञ स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की भी विशेष तैयारी की गई है। प्रशासन के सहयोग से भीड़ नियंत्रण, स्वास्थ्य शिविर और स्वच्छता की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। महायज्ञ के प्रथम दिन बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति से कार्यक्रम स्थल में उल्लास का माहौल रहा।\n\nबाइट : आयोजक
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 26, 2025 09:06:48
Khunti, Jharkhand:खूँटी जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। खूंटी–सिमडेगा मुख्य मार्ग पर तोरपा थाना क्षेत्र के चुरगी गाँव के पास लौह अयस्क से भरा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में ट्रक में भीषण आग लग गई, जिसमें चालक मौके पर ही जिंदा जल गया। आज इस दर्दनाक हादसे में चालक की मौत हो गई जबकि खलासी घायल हो गया है। यह ट्रक ओडिशा से टाटा जा रहा था। चुरगी के पास ट्रक पूरी तरह आग की चपेट में आ गया। हादसे के बाद ट्रक का खलासी किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहा, जिसे गंभीर हालत में तोरपा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के बाद मौका देखकर खलासी भाग गया है। जिसके कारण पुलिस को किसी प्रकार की जानकारी जुटने में परेशानी बढ़ गयी है। घटना की जानकारी मिलते ही तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा, पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेंब्रम और एसआई अमरेन्द्र कुमार मंडल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना देने के बावजूद भी एक घंटे तक घटनास्थल पर नहीं पहुँची। इस दौरान ट्रक धू-धूकर जलता रहा और देखते ही देखते पूरी तरह राख में तब्दील हो गया। फिलहाल मृत चालक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है तथा आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Nov 26, 2025 09:06:33
Bhiwani, Haryana:भिवानी के भीम स्टेडियम में 69वें राष्ट्रीय स्कूली खेलों के महाकुंभ का हुआ शुभारंभ सांसद धर्मबीर सिंह ने 26 से 30 नवंबर तक चलने वाली पांच दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का किया शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सभी प्रदेशों की झलक भिवानी के भीम स्टेडियम में दिखी 19 आयु वर्ग के देश के सभी राज्यों से 1599 एथलेटिक्स खिलाड़ी ले रहे है हिस्सा, 200 के लगभग कोच, मैनेजर, डीपीई व पीटीआई की भी लगी ड्यूटी सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा : फिट इंडिया मुहिम को लेकर सभी सांसद व विधायक करवा रहे है प्रतियोगिताओं का आयोजन भिवानी में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन जिला व प्रदेश के लिए गौरव की बात हरियाणा के खिलाडिय़ों का खेलों में 25 प्रतिशत के लगभग योगदान, ओलंपिक, एशियाड़ सहित विभिन्न खेलों में प्रदेश के खिलाड़ी जीत रहे अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर मैडल अनुशासन व समय का पालन करने वाले खिलाडिय़ों को आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता : सांसद धर्मबीर सिंह प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे विभिन्न राज्यों के खिलाडिय़ों ने कहा : ठहरने, खाने व उचित खेल मैदान की व्यवस्था से है खुश सांसद धर्मबीर सिंह ने खिलाडिय़ों से लिया परिचय व विभिन्न राज्यों से आए खिलाडिय़ों की परेड़ का किया निरीक्षण
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 26, 2025 09:04:22
Prayagraj, Uttar Pradesh:शिकायतकर्ता विनायक शंकर मिश्र, 153A/40 टैगोर टाउन प्रयागराज,उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उनकी उम्र 62 वर्ष है। शिकायत है कि एल.आई.सी. चीफ रिटायर्ड मैनेजर के रूप में उनके Group Mediclaim Scheme के सदस्य थे। प्रीमियम प्रतिमाह देते थे। TP A मेडी असिस्ट के अंतर्गत न्यू इंडिया इन्शुरेंस से अपने सभी एम्प्ल्योईज का बीमा कराते हैं। उनके हार्ट में दर्द हुआ, इलाज प्रयागराज स्थित मेदांता हॉस्पिटल में हुआ। कुल बिल 46,000 रहा। क्लेम के बारे में हेड ऑफिस (लखनऊ) से आश्वासन मिला कि क्लेम मिलेगा, दस्तावेज भेजे; बाद में मामला कहाँ तक पहुँचा जानने के लिए शिकायतकर्ता ने लखनऊ हेड ऑफिस में कॉल किया लेकिन फोन नहीं उठा; कई ईमेल भी भेजे गये पर उत्तर नहीं मिला। TPए मैनेजर Digvijay Mishra से संपर्क करने की कोशिश की गयी पर कॉल नहीं उठा। इस मामले को 2 साल हो गए, अभी तक सुनवाई नहीं हुई। Zee Helpline से सहायता माँगी गई। शिकायतकर्ता की शिकायत के सभी प्रयासों के कागजात की जाँच कर लें और प्रयागराज से लखनऊ तक बीमा अधिकारियों से समझें कि क्लेम के पैसे क्यों नहीं दिए गए और क्यों जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हो रही। शिकायतकर्ता को कॉल कर उनके अपडेट लिए गए और TPए मैनेजर ने कहा कि दस्तावेज भेज दिए गए हैं; अब जाँच होगी। कई बार शिकायतकर्ता को कॉल किया गया और अपडेट दिए गए। अंततः शिकायतकर्ता ने बताया कि 46,000 में से 23,123 रुपये वापस हो चुके हैं; बाकी पैसे बचे हैं। 12 नवंबर को लखनऊ कार्यालय पहुँचने की बात बताई गई। आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्टर भेजा जाएगा। शिकायतकर्ता हमारा फोन नहीं उठा रहे हैं। केस की शूटिंग समाप्ति तक पहुँच चुकी है। बाइट – विनायक शंकर मिश्र, पीड़ित।
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Nov 26, 2025 09:04:00
Patna, Bihar:पटना के बड़े वास्तु शास्त्री पंडित पुनीत अलोक छवि आज राबड़ी को मिले नए आवास की वास्तु जांच करने पहुंचे और नए 39 हार्डिंग रोड घर को देखकर कहा कि यह राबड़ी देवी के आवंटित новым सरकारी आवास का वास्तु परिवार के अंकुल नहीं है. नए आवंटित आवास में भी अग्नि का प्रभाव है जो कहीं से भी परिवार का भला नहीं करेगा. इस घर में आने से राजनीतिक अवसाद के साथ ही कानूनी मामले में पराजय और कई बाधाएं सामने आएगी. वास्तु शास्त्री पंडित पुनीत आलोक ने राबड़ी देवी के वर्तमान घर को भी देखा और बताया कि 10 सर्कुलर रोड में भी परेशानी थी जिसकी चर्चा उन्होंने 2010 में लालू को बताया था. जिसके बाद यहाँ सामने बने छठ तालाब बंद किया गया और वायु के दोष को कम करने की कोशिश की गयी.
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 26, 2025 09:03:47
Chaka, :कश्मीर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है, श्रीनगर में -3.9°C के साथ सीज़न की सबसे ठंडी रात रिकॉर्ड की गई, शोपियां घाटी में -6.2°C के साथ सबसे ठंडा रहा, जबकि ज़ोजिला देश में -16°C तक गिर गया। श्रीनगर में आज सीज़न की अब तक की सबसे ठंडी रात रिकॉर्ड की गई, जिसमें मिनिमम टेम्परेचर -3.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। पूरी कश्मीर घाटी में ठंड का प्रकोप तेज़ हो गया है, हर इलाके में टेम्परेचर ज़ीरो से नीचे है। ठंड की स्थिति बड़े पैमाने पर है, जिसका असर घाटी और लद्दाख क्षेत्र के सभी हिस्सों पर पड़ रहा है। टेम्परेचर से पता चलता है कि कश्मीर और लद्दाख में लगभग हर जगह मिनिमम टेम्परेचर रिकॉर्ड किया गया है। IMD कश्मीर के दिए गए डेटा के अनुसार - श्रीनगर में मिनिमम -3.9°C रिकॉर्ड किया गया, जबकि शोपियां घाटी में -6.2°C के साथ सबसे ठंडा रहा। इसके बाद पुलवामा में -5.8°C, बारामूला में -5.9°C, पंपोर में -5.5°C, अनंतनाग में -5.5°C, अवंतीपोरा में -5.0°C, और श्रीनगर एयरपोर्ट में -4.0°C रहा। सेंट्रल और नॉर्थ कश्मीर में, बडगाम और बांदीपोरा दोनों में -4.2°C, कुपवाड़ा में -4.0°C, गंदेरबल में -2.8°C, सोनमर्ग में -3.1°C, जबकि काजीगुंड में -3.4°C तक गिरावट आई। पहलगाम में -4.6°C तक पहुंच गया। साउथ कश्मीर में, कुलगाम में -2.2°C, जबकि गुलमर्ग में 0.0°C रहा। देश भर में सबसे ठंडी जगह ज़ोजिला दर्रा रहा, जहां तापमान -16.0°C तक जमा देने वाला रहा। लद्दाख इलाके में कड़ाके की सर्दी जारी रही, लेह में -8.2°C, कारगिल में -9.0°C, और नुबरा में -6.8°C रहा। जम्मू इलाके में, मैदानी इलाकों में तापमान जमाव बिंदु से ऊपर रहा, जम्मू शहर में 8.8°C, कटरा में 8.5°C, कठुआ में 8.0°C, और जम्मू एयरपोर्ट पर 8.6°C रहा। ऊपरी इलाकों में ठंड ज़्यादा रही: बनिहाल में -0.7°C, भद्रवाह में 0.5°C, रामबन में 4.3°C, बटोटे में 4.6°C, राजौरी में 2.6°C, किश्तवाड़ में 4.0°C, रियासी में 7.4°C, उधमपुर में 6.0°C, और सांबा में 3.9°C। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले दिनों में पूरे इलाके में मौसम आमतौर पर सूखा रहेगा। इससे पता चलता है कि अभी की ठंडी लहर और रात का तापमान ज़ीरो से नीचे रहने की संभावना है, और शायद और बढ़ सकता है, क्योंकि यह इलाका 40 दिन के सबसे कठोर सर्दी के समय "चिल्लई-कलां" के करीब पहुंच रहा है, जो पारंपरिक रूप से 21 दिसंबर से शुरू होता है।
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Nov 26, 2025 09:03:09
Delhi, Delhi:करोड़ों की लागत से साढ़े 6 किलोमीटर की सीवर ट्रंक लाइन की सफाई 12 साल बाद होने जा रही है. मंत्री आशीष सूद ने इसका उद्घाटन किया. जनकपुरी, वीरेंद्र नगर, शिव नगर, हरि नगर और अन्य इलाकों के लोगों को इसका फायदा मिलेगा. घरों में गंदे पानी की समस्या का समाधान भी होगा. लोकेशन: जेल रोड, जनकपुरी. खबर के अनुसार 2013 में ट्रंक लाइन की सफाई हुई थी और उसके बाद दूसरी बार नहीं. अब इससे ट्रंक लाइन केशोपुर ट्रीटमेंट प्लांट में गिरती है. इस विकास कार्य के अंतर्गत लगभग 6.5 किमी ट्रंक लाइन की सफाई पर करोड़ों रुपए खर्च होंगे और लगभग 6 महीने का समय लगेगा, जिससे आसपास के लोगों को फायदा होगा और घरों में पानी की गुणवत्ता सुधरेगी. बाइट: आशीष सूद, विधायक जनकपुरी, कैबिनेट मंत्री, दिल्ली सरकार.
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 26, 2025 09:02:38
Jaipur, Rajasthan:जयपुर मिलिट्री स्टेशन के गांदीव स्टेडियम में बुधवार को स्पेशल ओलंपिक्स स्टेट गेम्स एथलेटिक्स–2025 का आयोजन हुआ, कार्यक्रम सप्त शक्ति आर्मी विमेन्स वेलफेयर एसोसिएशन और स्पेशल ओलंपिक्स भारत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया, उद्घाटन समारोह की शुरुआत प्रदेशभर से आए स्पेशल एथलीटों के आकर्षक मार्च-पास्ट से हुई, इसके बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, बैंड डिस्प्ले और टॉर्च रिले के जरिए दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। बच्चों को नई दिशा और पहचान मिलेगी— उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि स्पेशल ओलंपिक्स विशेष बच्चों की छिपी प्रतिभा को सामने लाने का सशक्त मंच है, उन्होंने कहा कि आज हुए MOU से स्पेशल ओलंपिक्स से जुड़े बच्चों को आगे बढ़ने के नए अवसर मिलेंगे, उन्होंने अभिभावकों और समाज से अपील की कि विशेष बच्चों को अधिक से अधिक मौके दें, क्योंकि ये खेल, नौकरी और अन्य क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं, राजस्थान से 300 से ज्यादा बच्चे इस स्टेट गेम्स में हिस्सा ले रहे है, यहां से चयनित एथलीट नेशनल ओलंपिक्स में भाग लेंगे और उसके बाद चिली में होने वाले इंटरनेशनल ओलंपिक्स में देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर पाएंगे, साथ ही कहा कि MOU से प्रतिभाशाली बच्चों को नई दिशा और पहचान मिलेगी, क्लोजिंग— सप्त शक्ति कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मंजिंदर सिंह ने दिया कुमारी और डॉ.नड्डा का धन्यवाद जताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और इन्हें निरंतर आयोजित किया जाना चाहिए, इस अवसर पर स्पेशल ओलंपिक की राष्ट्रीय अध्यक्षा मल्लिका नड्डा, जीओसी-इन-चीफ साउथ वेस्टर्न कमांड लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, AWWA की क्षेत्रीय अध्यक्षा बरिंदर जीत कौर, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरप्रीत कौर, स्पेशल ओलंपिक राजस्थान की अध्यक्षा विनीता, चीफ ऑफ स्टाफ साउथ वेस्ट कमांड लेफ्टिनेंट जनरल एचएस वंद्रा, स्पेशल ओलंपिक राजस्थान के महासचिव डीके सिंह, सेना के अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे, बाइट— दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री राजस्थान
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top