Back
Sultanpur- संविदा परिचालक से ₹5000 छीने, थाने में दी शिकायत
Kharsoma, Uttar Pradesh
सुल्तानपुर के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में संविदा परिचालक से पैसे छीनने और धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित शिव प्रकाश शुक्ल, जो शाहगंज डिपो में कार्यरत हैं, ने शिकायत में बताया कि टीआई विजय चतुर्वेदी, पवन शुक्ल और आदित्य ने बस चेकिंग के दौरान ₹5000 की मांग की,मना करने पर बैग से जबरन पैसे छीन लिए और धमकी दी। घटना की सूचना एआरएम को देने के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Noida, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा ।
नोएडा--
नोएडा में 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला को किया डिजिटल अरेस्ट
डिजिटल अरेस्ट साइबर ठगो ने दिया ₹3.29 करोड़ की साइबर ठगी की घटना को अंजाम
साइबर ठगो ने बुजुर्ग को डराया और कहा उनके आधार संदिग्ध खाते से जुड़े हुए है
उन खातों के जरिए अवैध कारोबार हो रहे है, अवैध हथियार खरीदे गए है
बुजुर्ग महिला को 10 जून से 24 जून के बीच व्हाट्सएप कॉल के जरिए पूछताछ के नाम पर डिजिटल अरेस्ट कर के रखा गया
साइबर ठगो ने बुजुर्ग को फर्जी NOC और डराया और ठगी को अंजाम दिया
साइबर ठगों ने खुद को CBI अधिकारी और पुलिसकर्मी बताया
महिला ने डर के कारण FD तुड़वाकर साइबर ठगो के अलग अलग खातों में पैसे डाले
RTGS के ज़रिए विपुल नगर (राजस्थान), भिवानी (हरियाणा), पंजाबी बाग (दिल्ली), कोलकाता और उडुपी में ट्रांसफर की गई रकम।
ठगी का एहसास होने के बाद बुजुर्ग महिला ने करवाया मुकदमा दर्ज
NCRP पोर्टल पर दर्ज करवाया शिकायत
थाना साइबर पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज
FIR दर्ज करने न बाद संदिग्ध मोबाइल नंबरों और खातों की जांच में जुटी नोएडा साइबर क्राइम पुलिस
wkt
0
Share
Report
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-स्यानाचट्टी में बनी झील से दहशत,यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से होटल में घुसा पानी
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी।
एंकर- उत्तरकाशी यमुनोत्री हाईवे पर स्थित स्याना चट्टी में रविवार को बादल फटने के बाद मलबा आने से झील बनी हुई है। देर रात तेज बारिश होने से झील में लेबल बढ़ गया और नदी किनारे बने होटल में पानी घुस गया। जिससे नदी किनारे रातभर दहशत का माहौल देखने को मिला। यमुना नदी के जलस्तर बढ़ने से स्यानाचट्टी पुल और कस्बे पर खतरा मंडराया हुआ है। वंही पालीगाड में रात तेज बारिश से पाली नदी का जलस्तर बढ़ा रहा जिससे इस क्षेत्र में रहने वाले लोग रात भर दहशत में दिखे। सभी को पुलिस और एसडीआरएफ ने सुरक्षित जगह पर भेजा। जलस्तर घटने के बाद सभी अपने घरों में चले गए। स्यानाचट्टी में बनी झील पर जिला प्रशासन जल्द मशीनों से मलबा हटाने की बात कर रहा है।लेकिन लोगों के अंदर दहशत का माहौल है।
बाइट-आपदा पीड़ित स्यानाचट्टी
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHGAN
9252160080
ब्यावर। शहर के वार्ड संखया 39 के प्रताप नगर की गली संखया 2 में विगत तीन माह से दूषित व गंदे पानी की सप्लाई मिल रही है। जिसके कारण क्षेत्रवासियों के पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। जलदाय विभाग को लगातर शिकायत करने के बाद भी अब तक इस और ध्यान नहीं दिए जाने से परेशान क्षेत्र की महिलाएं गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां पर सभी महिलाओं ने एडीएम मोहनलाल खटनावलिया से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए पेयजल सप्लाई में मिलने वाले पानी के नमूने भी दिखाए। क्षेत्र की महिलाओं ने बताया कि विगत तीन माह से वार्ड संखया 39 की गली संखया 2 में दूषित पेयजल की सप्लाई हो रही है। जिसके कारण यहां के निवासियों के पीने के पानी के लिए टैंकरों का सहारा लेना पड़ रहा है। महिलाओं ने बताया कि इस बाबत कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को अवगत कराया गया लेकिन अब तक उक्त समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। महिलाओं ने एमडीएम खटनावलिया से शीघ्र ही क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में ललीता शर्मा , गुणवंती चौहान, मीरा देवी, रेणु अग्रवाल, विमला छीपा, खुशी शर्मा, दीपक शर्मा, ज्ञानदेव झंवर तथा ओमप्रकाश शर्मा सहित अन्य शामिल रहे।
BITE_ललीता शर्मा क्षेत्रवासी
0
Share
Report
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज के मऊआइमा में सोते समय युवक की गोली मारकर हत्या,
जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या की आशंका,
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो को हिरासत में लिया।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज के मऊआइमा इलाके में बीती देर रात विजय बहादुर नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की घटना के बाद सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला है कि जमीनी विवाद में विजय बहादुर की हत्या की गई है, मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो नामजद अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है। विजय बहादुर की हत्या के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटना स्थल पर एकत्रित हुए हैं। इलाके में सुरक्षा के लिहाज से एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि मऊआईमा निवासी विजय बहादुर बीती रात घर के बाहर सो रहा था, रात करीब 12 से 1:00 बजे के बीच में हमलावर पहुंचते हैं और सोते समय ही गोली मारकर विजय बहादुर की हत्या कर फरार हो जाते हैं। इस पूरे घटनाक्रम में सभी पहलुओं की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मऊआइमा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। दो नामजद अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, डीसीपी ने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
बाइट -- कुलदीप सिंह गुणावत, डीसीपी गंगा नगर, प्रयागराज
0
Share
Report
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज के मऊआइमा में सोते समय युवक की गोली मारकर हत्या,
जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या की आशंका,
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो को हिरासत में लिया।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज के मऊआइमा इलाके में बीती देर रात विजय बहादुर नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की घटना के बाद सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला है कि जमीनी विवाद में विजय बहादुर की हत्या की गई है, मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो नामजद अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है। विजय बहादुर की हत्या के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटना स्थल पर एकत्रित हुए हैं। इलाके में सुरक्षा के लिहाज से एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि मऊआईमा निवासी विजय बहादुर बीती रात घर के बाहर सो रहा था, रात करीब 12 से 1:00 बजे के बीच में हमलावर पहुंचते हैं और सोते समय ही गोली मारकर विजय बहादुर की हत्या कर फरार हो जाते हैं। इस पूरे घटनाक्रम में सभी पहलुओं की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मऊआइमा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। दो नामजद अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, डीसीपी ने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
बाइट -- कुलदीप सिंह गुणावत, डीसीपी गंगा नगर, प्रयागराज
0
Share
Report
Rudraprayag, Uttarakhand:
उत्तराखण्ड़ में बजा त्रिस्तरीय पंचायत का बिगुल ।
बनेगी गॉव की अपनी सरकार बहेगी विकास की बयार।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025ए मुख्य विकास अधिकारी ने स्थलीय भ्रमण कर नामांकन प्रक्रिया और मतगणना स्थलों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
हरेन्द्र नेगी
रूद्रप्रयाग
स्लग- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
पैकेज
एंकर. प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बच चुका है। गांव के लोग अपने ग्राम पंचायत की सरकार बनाने के लिए गांव से निकल पडें है। गांव के जत्थे के जत्थे वार्ड सदस्यए प्रधानए क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सीट के लिए दावेदारी शुरू करने लगे हैं तो विकास खण्ड में प्रमुख और जिले में जिलापंचायत अध्यक्ष का समीकरण बिठाने लग गये है।
बीओं . रूद्रप्रयाग में तीन विकास खण्ड है और एशिया का सबसे बड़ा विकास खण्ड़ अगस्त्यमुनि जिसको मंदाकिनी के नाम से भी जाना जाता है। इस विकास खण्ड़ में 159 ग्राम पंचायतें आते हैं। जबकि 47 क्षेत्र ंपंचायत की सीटे और 18 जिला पंचायत की सीटें है। चुनाव लड़ने के लिए घमासान शुरू हो गया है। कहीं कहीं तो निबिरोध प्रधान भी चुन लिये गये है।तो कहीं एक ही परिवार में कई उम्मीदवार तैयार है।
बीओं.प्रधान और क्षेत्र पंचायत चुनाव लड़ने वाले स्थानीय लोगों विकास खण्ड़ में चुनाव लड रहे लोगों को समय पर व्यवस्था ठीक न होने पर अधिकारीयें पर आरोप लगाये कि व्यवस्था ठीक नहीं है जिससे ठीक किया जाना चाहियें। जो जरूरत की चुनाव में लडने वाले प्रतिनिधियों मिलने चाहिये थी वह अव्यवस्थिति है। उन्हे जिला प्रशासन को ठीक करना चाहिये जिससे समय की बचत भी होगी और जल्दी काम हो जायेगा। बडा विकास खण्ड होने के कारण कार्य सही समय पर नहीं हो पा रहा है।
बीओं.मुख्य विकास अधिकारी ने अगस्त्यमुन स्थित विकास खण्ड कार्यालय परिसर में सभी नामांकन पटलौं का क्रमवार निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नामांकन प्रक्रिया में आने वाले प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों को किसी प्रकार की असुविधा न होए इसके लिए प्रत्येक स्तर पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। नामांकन पटल पर आवश्यक सूचना पट्टए बैठने की व्यवस्थाए पेयजलए छायाए सुरक्षा व्यवस्था और कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
वार्ड सदस्य की सूचि .1145 सदस्यों का चुनाव होगा।
क्षेत्र पंचायत सदस्य .43
कुल प्रधान . 159
तो वहीं व्यवस्थाओ ंका जायला लेने मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड का निरीक्षण किया और समय पर सारी व्यवस्थाये ठीक करने की बात कही। तो वहीं चुनाव आरओं से जब बात की तो उन्होने कहा कि सब ठीक है। कुछ कार्य हैं जिन्हे ठीक किया जायेगा।
वाइट. अतुल सेमवाल आरओं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अगस्त्यमुनि।
वाइट. सम्राट प्रत्याशी क्षेत्र पंचायत
वाइट. पंचम सिहं नेगी क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी।
0
Share
Report
Bageshwar, Uttarakhand:
Anchor:बागेश्वर में पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही जिले की सियासत में गर्मी आ गई है। जिला पंचायत कार्यालय में नामांकन दाखिल करने पहुंचे पूर्व उपाध्यक्ष नवीन परिहार और नेता नीम गढ़िया अपने-अपने समर्थकों के साथ दमखम के साथ उतरे। जहाँ पुराने प्रत्याशी बीते पांच वर्षों के विकास कार्यों के भरोसे मैदान में हैं,वहीं नये उम्मीदवार सड़क, पानी जैसी बुनियादी समस्याओं को लेकर जनता के बीच जाने की बात कर रहें हैं.
Byte 01- नवीन परिहार, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष
Byte 02- नीमा गढ़िया, बीजेपी उम्मीदवार
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHGAN
9252160080
ब्यावर। निकटवर्ती ग्राम नून्द्री मेन्द्रातान स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगातार चोरियों का सिलसिला जारी है। बुधवार रात को भी स्कूल में घुसे अज्ञात चोरों ने पहले सीसी टीवी कैमरे को तौड़ा और बाद में कैमरा ही ले भागे। स्कूल में चोरी की वारदात की जानकारी गुरुवार सुबह हुई। पंचायत शिक्षक जगदीश मेघवाल ने बताया कि इस संबंध में संस्था प्रधान आशा बारेसा द्वारा पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दी है। मेघवाल ने बताया कि विद्यालय प्रशासन बार-बार चोरियों से परेशान है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी अज्ञात चोर स्कूल में लगे बोरवेल के वायर चोरी कर ले गए। पुलिस की और से चोरों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाहीं नहीं होने के चलते बार-बार स्कूल में चोरी की वारदातें घटित हो रही है।
0
Share
Report
Kaithal, Haryana:
Kaithal News
Reporter Vipin Sharma
0307ZDN_KTH_SURJEWALA_R
कैथल में देर रात नगर परिषद ने भगत सिंह चौक में अतिक्रमण को हटाया जिस पर हुई कैथल में राजनीति शुरू
-आदित्य सुरजेवाला ने भाजपा पर किया कटाक्ष , कहा सबका साथ सबका सत्यानाश सरकार
-नायब सैनी हंसी मजाक के सीएम ...उनका अधिकारियों पर कोई कंट्रोल नहीं। उनको ना कभी काम करना आता और ना कभी होएगा.
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर बिना नाम लिए सदा निशान: जो सरकार चला रहे है वो सेंटर में बैठे है तो ये नायब सैनी की सरकार है ही नहीं
-देर रात नगर परिषद के अधिकारियों ने आदेश दे तुड़वाए दुकानों के चबूतरे...मौके पर पहुंचे थे कैथल से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला
-दुकानदारों ने सुबह टूटे चबूतरों पर जताया रोष...प्रदर्शन कर किया रोड़ जाम
-मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और दुकानदारों को समझाने का किया प्रयास
-मौके पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि व कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला ने पहुंचकर सुनी दुकानदारो की समस्या
-आदित्य सुरजेवाला ने दुकान दारों के नुकसान की भरपाई की करी मांग
-आदित्य सुरजेवाला ने कहा रात को चोर गुंडे काम करते हैं
-बिना नोटिस के तोड़े गए दुकानों के चबूतरे कहाँ तक न्याय संगत जबकि पार्षदों को पता तक नही
-इस सरकार में पहले अधिकारी लोग आकर तोड़ेंगे फिर इनके राजनैतिक लोग आकर ठीक करने का आश्वाशन देंगे
-एक तरफ विकास के लिए मेयरों की मीटिंग ले रहे हैं और दूसरी तरफ चबूतरे तोड़ रहे है
-भाजपा के लोग खुद पर ब्लेम नही लेना चाहते इसीलिए अधिकारियों को भेजते हैं
कैथल में अतिक्रमण हटाने पर बवाल, आदित्य सुरजेवाला ने साधा BJP पर निशाना
एंकर : कैथल में देर रात नगर परिषद ने भगत सिंह चौक में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, जिसके बाद शहर में सियासी घमासान शुरू हो गया। दुकानों के चबूतरे तोड़े जाने से नाराज दुकानदारों ने सुबह प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दी। मौके पर पहुंचे कैथल से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने दुकानदारों की समस्याएं सुनीं और सरकार पर जमकर हमला बोला।आदित्य सुरजेवाला का BJP पर कटाक्ष
आदित्य सुरजेवाला ने BJP सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "यह 'सबका साथ, सबका सत्यानाश' वाली सरकार है।" उन्होंने CM नायब सैनी को 'हंसी-मजाक का मुख्यमंत्री' करार देते हुए तंज कसा कि उनका अधिकारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है।
सुरजेवाला ने बिना नाम लिए पूर्व CM मनोहर लाल पर भी निशाना साधा, कहा, "जो सरकार चला रहे हैं, वो केंद्र में बैठे हैं। यह नायब सैनी की सरकार है ही नहीं।"दुकानदारों में रोष, सड़क जाम
दुकानदारों ने बिना नोटिस के चबूतरे तोड़े जाने पर गुस्सा जाहिर किया। उनका कहना था कि कार्रवाई बिना सूचना के रात के अंधेरे में की गई, जो अन्यायपूर्ण है। प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर विरोध दर्ज किया। मौके पर पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों को समझाने की कोशिश की।
सुरजेवाला ने की नुकसान की भरपाई की मांग
आदित्य सुरजेवाला और चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों से बात की और उनके नुकसान की भरपाई की मांग उठाई। सुरजेवाला ने कहा, "रात को चोर-गुंडे काम करते हैं। बिना नोटिस चबूतरे तोड़ना कहां का न्याय है? पार्षदों को भी इसकी जानकारी नहीं थी।" उन्होंने BJP पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाया, कहा, "पहले अधिकारी तोड़फोड़ करते हैं, फिर BJP के नेता आकर ठीक करने का आश्वासन देते हैं।"विकास के नाम पर दिखावा?
सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ सरकार मेयरों की मीटिंग कर विकास की बात करती है, दूसरी तरफ चबूतरे तोड़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि BJP खुद जिम्मेदारी नहीं लेना चाहती, इसलिए अधिकारियों को आगे करती है।
इस घटना ने कैथल में सियासी माहौल को गरमा दिया है, और दुकानदारों के बीच असंतोष बढ़ता दिख रहा है।
आपको बता दे की भगत सिंह चौक के आसपास मार्केट के लोगों ने 8 से 10 फीट तक का दुकान के आगे अतिक्रमण किया हुआ था और नगर परिषद के कर्मचारी रात को अतिक्रमण हटाने इसलिए आए थे क्योंकि दिन में इस रोड पर काफी ट्रैफिक रहता है और जाम लग जाता है परंतु अब इस मामले में राजनीति हो रही है
Byte आदित्य सुरजेवाला कांग्रेस विधायक कैथल
Byte सुमित गर्ग चेयरपर्सन प्रतिनिधि
Byte पीड़ित दुकानदारों की
0
Share
Report
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी।
स्लग - मंदिर का मूर्ति तोड़े जाने के विरोध में ग्रामीण उग्र।
एंकर - खूँटी के रनिया में बजरंगबली मंदिर में हुई तोड़फोड़। बीती रात किसी ने रनिया में रात को बजरंगबली की मूर्ति को तोड़ दिया। आज सुबह लोग दर्शन करने गये तो देखा कि मंदिर में मूर्ति टूटा पड़ा है। जिससे हिंदू समाज दुखित के साथ उग्र है गये हैं। थाना कुछ ही दूरी पर है और अब हिंदूविरोधी मानसिकता का बढ़ता मनोबल से गांव के लोग नाराज़ हैं। वहीं रनिया और रनिया बंद कराने को लेकर सड़क पर उतरने लगे हैं। साथ ही, पुलिस व प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ नाराज ग्रामीण बैठक कर आगे की कार्रवाई के लिए कदम उठाने का विचार विमर्श किया जा रहा है।
बाईट - ग्रामीण, रनिया।
बाईट - ग्रामीण , रनिया ।
बाईट - ग्रामीण, रनिया।
0
Share
Report