Back
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: गांव की सरकार का सपना साकार!
Rudraprayag, Uttarakhand
उत्तराखण्ड़ में बजा त्रिस्तरीय पंचायत का बिगुल ।
बनेगी गॉव की अपनी सरकार बहेगी विकास की बयार।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025ए मुख्य विकास अधिकारी ने स्थलीय भ्रमण कर नामांकन प्रक्रिया और मतगणना स्थलों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
हरेन्द्र नेगी
रूद्रप्रयाग
स्लग- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
पैकेज
एंकर. प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बच चुका है। गांव के लोग अपने ग्राम पंचायत की सरकार बनाने के लिए गांव से निकल पडें है। गांव के जत्थे के जत्थे वार्ड सदस्यए प्रधानए क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सीट के लिए दावेदारी शुरू करने लगे हैं तो विकास खण्ड में प्रमुख और जिले में जिलापंचायत अध्यक्ष का समीकरण बिठाने लग गये है।
बीओं . रूद्रप्रयाग में तीन विकास खण्ड है और एशिया का सबसे बड़ा विकास खण्ड़ अगस्त्यमुनि जिसको मंदाकिनी के नाम से भी जाना जाता है। इस विकास खण्ड़ में 159 ग्राम पंचायतें आते हैं। जबकि 47 क्षेत्र ंपंचायत की सीटे और 18 जिला पंचायत की सीटें है। चुनाव लड़ने के लिए घमासान शुरू हो गया है। कहीं कहीं तो निबिरोध प्रधान भी चुन लिये गये है।तो कहीं एक ही परिवार में कई उम्मीदवार तैयार है।
बीओं.प्रधान और क्षेत्र पंचायत चुनाव लड़ने वाले स्थानीय लोगों विकास खण्ड़ में चुनाव लड रहे लोगों को समय पर व्यवस्था ठीक न होने पर अधिकारीयें पर आरोप लगाये कि व्यवस्था ठीक नहीं है जिससे ठीक किया जाना चाहियें। जो जरूरत की चुनाव में लडने वाले प्रतिनिधियों मिलने चाहिये थी वह अव्यवस्थिति है। उन्हे जिला प्रशासन को ठीक करना चाहिये जिससे समय की बचत भी होगी और जल्दी काम हो जायेगा। बडा विकास खण्ड होने के कारण कार्य सही समय पर नहीं हो पा रहा है।
बीओं.मुख्य विकास अधिकारी ने अगस्त्यमुन स्थित विकास खण्ड कार्यालय परिसर में सभी नामांकन पटलौं का क्रमवार निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नामांकन प्रक्रिया में आने वाले प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों को किसी प्रकार की असुविधा न होए इसके लिए प्रत्येक स्तर पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। नामांकन पटल पर आवश्यक सूचना पट्टए बैठने की व्यवस्थाए पेयजलए छायाए सुरक्षा व्यवस्था और कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
वार्ड सदस्य की सूचि .1145 सदस्यों का चुनाव होगा।
क्षेत्र पंचायत सदस्य .43
कुल प्रधान . 159
तो वहीं व्यवस्थाओ ंका जायला लेने मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड का निरीक्षण किया और समय पर सारी व्यवस्थाये ठीक करने की बात कही। तो वहीं चुनाव आरओं से जब बात की तो उन्होने कहा कि सब ठीक है। कुछ कार्य हैं जिन्हे ठीक किया जायेगा।
वाइट. अतुल सेमवाल आरओं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अगस्त्यमुनि।
वाइट. सम्राट प्रत्याशी क्षेत्र पंचायत
वाइट. पंचम सिहं नेगी क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement