Back
प्रयागराज में सोते युवक की जमीनी विवाद में हत्या, पुलिस ने किया मामला दर्ज!
Prayagraj, Uttar Pradesh
प्रयागराज के मऊआइमा में सोते समय युवक की गोली मारकर हत्या,
जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या की आशंका,
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो को हिरासत में लिया।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज के मऊआइमा इलाके में बीती देर रात विजय बहादुर नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की घटना के बाद सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला है कि जमीनी विवाद में विजय बहादुर की हत्या की गई है, मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो नामजद अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है। विजय बहादुर की हत्या के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटना स्थल पर एकत्रित हुए हैं। इलाके में सुरक्षा के लिहाज से एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि मऊआईमा निवासी विजय बहादुर बीती रात घर के बाहर सो रहा था, रात करीब 12 से 1:00 बजे के बीच में हमलावर पहुंचते हैं और सोते समय ही गोली मारकर विजय बहादुर की हत्या कर फरार हो जाते हैं। इस पूरे घटनाक्रम में सभी पहलुओं की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मऊआइमा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। दो नामजद अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, डीसीपी ने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
बाइट -- कुलदीप सिंह गुणावत, डीसीपी गंगा नगर, प्रयागराज
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement