Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaithal136027

कैथल में अतिक्रमण हटाने पर बवाल, सुरजेवाला ने BJP पर साधा निशाना!

VIPIN SHARMA
Jul 03, 2025 10:04:10
Kaithal, Haryana
Kaithal News Reporter Vipin Sharma 0307ZDN_KTH_SURJEWALA_R कैथल में देर रात नगर परिषद ने भगत सिंह चौक में अतिक्रमण को हटाया जिस पर हुई कैथल में राजनीति शुरू -आदित्य सुरजेवाला ने भाजपा पर किया कटाक्ष , कहा सबका साथ सबका सत्यानाश सरकार -नायब सैनी हंसी मजाक के सीएम ...उनका अधिकारियों पर कोई कंट्रोल नहीं। उनको ना कभी काम करना आता और ना कभी होएगा. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर बिना नाम लिए सदा निशान: जो सरकार चला रहे है वो सेंटर में बैठे है तो ये नायब सैनी की सरकार है ही नहीं -देर रात नगर परिषद के अधिकारियों ने आदेश दे तुड़वाए दुकानों के चबूतरे...मौके पर पहुंचे थे कैथल से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला -दुकानदारों ने सुबह टूटे चबूतरों पर जताया रोष...प्रदर्शन कर किया रोड़ जाम -मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और दुकानदारों को समझाने का किया प्रयास -मौके पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि व कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला ने पहुंचकर सुनी दुकानदारो की समस्या -आदित्य सुरजेवाला ने दुकान दारों के नुकसान की भरपाई की करी मांग -आदित्य सुरजेवाला ने कहा रात को चोर गुंडे काम करते हैं -बिना नोटिस के तोड़े गए दुकानों के चबूतरे कहाँ तक न्याय संगत जबकि पार्षदों को पता तक नही -इस सरकार में पहले अधिकारी लोग आकर तोड़ेंगे फिर इनके राजनैतिक लोग आकर ठीक करने का आश्वाशन देंगे -एक तरफ विकास के लिए मेयरों की मीटिंग ले रहे हैं और दूसरी तरफ चबूतरे तोड़ रहे है -भाजपा के लोग खुद पर ब्लेम नही लेना चाहते इसीलिए अधिकारियों को भेजते हैं कैथल में अतिक्रमण हटाने पर बवाल, आदित्य सुरजेवाला ने साधा BJP पर निशाना एंकर : कैथल में देर रात नगर परिषद ने भगत सिंह चौक में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, जिसके बाद शहर में सियासी घमासान शुरू हो गया। दुकानों के चबूतरे तोड़े जाने से नाराज दुकानदारों ने सुबह प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दी। मौके पर पहुंचे कैथल से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने दुकानदारों की समस्याएं सुनीं और सरकार पर जमकर हमला बोला।आदित्य सुरजेवाला का BJP पर कटाक्ष आदित्य सुरजेवाला ने BJP सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "यह 'सबका साथ, सबका सत्यानाश' वाली सरकार है।" उन्होंने CM नायब सैनी को 'हंसी-मजाक का मुख्यमंत्री' करार देते हुए तंज कसा कि उनका अधिकारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है। सुरजेवाला ने बिना नाम लिए पूर्व CM मनोहर लाल पर भी निशाना साधा, कहा, "जो सरकार चला रहे हैं, वो केंद्र में बैठे हैं। यह नायब सैनी की सरकार है ही नहीं।"दुकानदारों में रोष, सड़क जाम दुकानदारों ने बिना नोटिस के चबूतरे तोड़े जाने पर गुस्सा जाहिर किया। उनका कहना था कि कार्रवाई बिना सूचना के रात के अंधेरे में की गई, जो अन्यायपूर्ण है। प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर विरोध दर्ज किया। मौके पर पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों को समझाने की कोशिश की। सुरजेवाला ने की नुकसान की भरपाई की मांग आदित्य सुरजेवाला और चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों से बात की और उनके नुकसान की भरपाई की मांग उठाई। सुरजेवाला ने कहा, "रात को चोर-गुंडे काम करते हैं। बिना नोटिस चबूतरे तोड़ना कहां का न्याय है? पार्षदों को भी इसकी जानकारी नहीं थी।" उन्होंने BJP पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाया, कहा, "पहले अधिकारी तोड़फोड़ करते हैं, फिर BJP के नेता आकर ठीक करने का आश्वासन देते हैं।"विकास के नाम पर दिखावा? सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ सरकार मेयरों की मीटिंग कर विकास की बात करती है, दूसरी तरफ चबूतरे तोड़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि BJP खुद जिम्मेदारी नहीं लेना चाहती, इसलिए अधिकारियों को आगे करती है। इस घटना ने कैथल में सियासी माहौल को गरमा दिया है, और दुकानदारों के बीच असंतोष बढ़ता दिख रहा है। आपको बता दे की भगत सिंह चौक के आसपास मार्केट के लोगों ने 8 से 10 फीट तक का दुकान के आगे अतिक्रमण किया हुआ था और नगर परिषद के कर्मचारी रात को अतिक्रमण हटाने इसलिए आए थे क्योंकि दिन में इस रोड पर काफी ट्रैफिक रहता है और जाम लग जाता है परंतु अब इस मामले में राजनीति हो रही है Byte आदित्य सुरजेवाला कांग्रेस विधायक कैथल Byte सुमित गर्ग चेयरपर्सन प्रतिनिधि Byte पीड़ित दुकानदारों की
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement