सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन सप्ताह के तहत ब्लॉक परिसर में तीन दिवसीय विकास उत्सव मेले का आयोजन हुआ. शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख चंद्र प्रताप सिंह ने किया. विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. प्रधानमंत्री आवास योजना, समाज कल्याण, कृषि, पशुपालन, विद्युत और जल जीवन मिशन के स्टॉलों पर लोगों को लाभार्थी योजनाओं की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में बीडीओ महेश चंद्र त्रिपाठी, जेई अनिल कुमार यादव, बीईओ बलदेव यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।