Back
B K Pandey
Sultanpur224001

Sultanpur: तेज रफ्तार कार घर में घुसी, दंपती घायल

B K PandeyB K PandeyMay 15, 2025 05:53:49
Kadipur, Uttar Pradesh:

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के करौंदी गांव में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी। पहले कार ने तख्त को टक्कर मारी जिस पर संजय चौहान और उनकी पत्नी सुशीला देवी बैठे थे। दोनों घायल हो गए। हादसे में दीपक पाल की बोलेरो कार और उनके घर का बरामदा भी क्षतिग्रस्त हो गया। सुशीला देवी को गंभीर हालत में सीएचसी जयसिंहपुर भेजा गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

0
Report
Sultanpur228132

Sultanpur - दिव्यांग युवक की मदद कर तहसीलदार ने पेश की मानवता की मिसाल

B K PandeyB K PandeyApr 22, 2025 08:58:10
Motigarpur Pathkauli, Uttar Pradesh:

जयसिंहपुर तहसील में मंगलवार को एक मार्मिक दृश्य सामने आया जब पैरों से दिव्यांग पप्पू जनसुनवाई में अपनी समस्या लेकर पहुँचा। तहसीलदार मयंक मिश्र ने जमीन पर बैठकर उसकी बात गंभीरता से सुनी। खतौनी की नकल न मिलने और पेंशन न मिलने की शिकायत पर उन्होंने तुरंत लेखपाल व जिला विकलांग अधिकारी से बात कर समाधान कराया। इस संवेदनशीलता की सराहना हो रही है, जिससे दिव्यांग युवक की आँखों में उम्मीद लौट आई।

0
Report
Sultanpur224001

Sultanpur - ब्लॉक परिसर में तीन दिवसीय विकास उत्सव मेले का आयोजन हुआ

B K PandeyB K PandeyMar 25, 2025 10:04:28
Kadipur, Uttar Pradesh:

 सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन सप्ताह के तहत ब्लॉक परिसर में तीन दिवसीय विकास उत्सव मेले का आयोजन हुआ. शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख चंद्र प्रताप सिंह ने किया. विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. प्रधानमंत्री आवास योजना, समाज कल्याण, कृषि, पशुपालन, विद्युत और जल जीवन मिशन के स्टॉलों पर लोगों को लाभार्थी योजनाओं की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में बीडीओ महेश चंद्र त्रिपाठी, जेई अनिल कुमार यादव, बीईओ बलदेव यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

0
Report
Sultanpur228132

Sultanpur - होली से पहले खाद्य विभाग की कार्रवाई, 63.5 किलो मिठाइयां नष्ट

B K PandeyB K PandeyMar 11, 2025 16:22:22
Motigarpur Pathkauli, Uttar Pradesh:

 सुल्तानपुर, डीएम कुमार हर्ष के निर्देश पर होली पर मिलावटी मिठाइयों की जांच के तहत खाद्य विभाग की टीम ने मोतिगरपुर कस्बे में लखनऊ-बलिया हाइवे पर राधिका डेयरी की मिठाइयों से भरी टाटा एस मैजिक को रोका. जांच में मिल्ककेक, कलाकंद, बतीसा, रसगुल्ला, मिक्स बर्फी व डोडा बर्फी के नमूने लिए गए. जिन्हें परीक्षण के लिए लखनऊ भेजा गया. एक्सपायरी डेट की 63.5 किलो मिठाइयां गोमती नदी में नष्ट कराई गईं. टीम में मुख्य खाद्य निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।

0
Report
Advertisement
Sultanpur228118

Sultanpur- आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ मनाएं होली और रमजान का त्यौहार, अराजकतत्वों के खिलाफ होगी कार्यवाही

B K PandeyB K PandeyMar 07, 2025 14:31:40
Anganakol, Uttar Pradesh:
मोतिगरपुर थाना परिसर में तहसीलदार मयंक मिश्र की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक हुई, जिसमें प्रधान, बीडीसी सदस्य और गणमान्य लोग शामिल हुए। प्रशासन ने होली और रमजान के शांतिपूर्ण आयोजन पर जोर दिया। बिना अनुमति डीजे पर रोक रहेगी। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि क्षेत्र में 106 स्थानों पर होलिका दहन होगा। होली और रमजान एक ही दिन होने की संभावना को देखते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। स्थानीय लोगों ने शांति बनाए रखने का संकल्प लिया।
0
Report
Sultanpur227805

Sultanpur-अपराधियों पर कसेगा शिकंजा, पुलिस की तीसरी आंख से सुरक्षा मजबूत

B K PandeyB K PandeyMar 07, 2025 14:26:39
Tikariya, Uttar Pradesh:

अपराध पर अंकुश लगाने और कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए पुलिस हाईटेक हो गई है। एसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, जिनका संचालन थाने से होगा। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि ये कैमरे 360° व्यू और सोलर सिस्टम से संचालित होंगे, बिजली बाधित होने पर भी निगरानी जारी रहेगी। दियरा, ढेमा, बेलहरी और मोतिगरपुर में कैमरे लग चुके हैं, इससे अपराधियों पर कसेगा शिकंजा, पुलिस की तीसरी आंख से सुरक्षा मजबूत होगी।इससे कानून-व्यवस्था और सुरक्षा मजबूत होगी।

0
Report
Sultanpur228151

Sultanpur- संविदा परिचालक से ₹5000 छीने, थाने में दी शिकायत

B K PandeyB K PandeyMar 06, 2025 09:05:57
Kharsoma, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में संविदा परिचालक से पैसे छीनने और धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित शिव प्रकाश शुक्ल, जो शाहगंज डिपो में कार्यरत हैं, ने शिकायत में बताया कि टीआई विजय चतुर्वेदी, पवन शुक्ल और आदित्य ने बस चेकिंग के दौरान ₹5000 की मांग की,मना करने पर बैग से जबरन पैसे छीन लिए और धमकी दी। घटना की सूचना एआरएम को देने के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Sultanpur228132

Sultanpur: सामूहिक विवाह योजना में 103 जोड़ों ने लिए सात फे

B K PandeyB K PandeyMar 01, 2025 11:47:38
Shahpur Lapta, Uttar Pradesh:

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मोतिगरपुर ब्लॉक परिसर में 103 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इनमें मोतिगरपुर से 28, जयसिंहपुर से 70 और पीपी कमैचा से 05 जोड़े शामिल रहे। वैदिक मंत्रोच्चार और मंगलगीतों के बीच विवाह की रस्में पूरी हुईं। मुख्य अतिथि विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने इसे गरीब परिवारों के लिए संजीवनी बताया। कार्यक्रम में प्रमुख मोतिगरपुर चंद्र प्रताप सिंह, प्रभाकर शुक्ल, अजय चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष विनय प्रजापति, लवकुश सैनी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

0
Report
Sultanpur224001

Sultanpur - कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

B K PandeyB K PandeyFeb 24, 2025 05:44:56
Kadipur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर जिले में 127 परीक्षा केंद्रों पर 79,666 परीक्षार्थी यूपी बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं, परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए जिले को पांच जोन में बांटा गया है. जहां 22 मजिस्ट्रेट, 127 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 6 सचल दल तैनात किए गए हैं. सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की भीड़ उमड़ी. छात्रों को गहन जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया. प्रथम पाली में हाईस्कूल में हिंदी की परीक्षा हुई. प्रशासन सीसीटीवी और औचक निरीक्षण के जरिए निगरानी कर रहा है।

0
Report
Sultanpur224001

Sultanpur - मुनिराज निषाद सहित दो जिला बदर, पुलिस ने कराई मुनादी

B K PandeyB K PandeyFeb 20, 2025 10:16:23
Kadipur, Uttar Pradesh:

मोतिगरपुर थाने के काछा भिटौरा निवासी अपराधी मुनिराज निषाद उर्फ मुनीराम को डीएम कुमार हर्ष के आदेश पर छह माह के लिए जिला बदर किया गया. बृहस्पतिवार को थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव, उपनिरीक्षक बुद्धिलाल, राधेश्याम व कांस्टेबलों की टीम ने गांव पहुंचकर डुगडुगी पिटवाकर मुनादी कराई. पुलिस ने परिजनों को सख्त चेतावनी दी कि यदि मुनिराज गांव या जिले में पाया गया तो कानूनी कार्रवाई होगी.वहीं कोतवाली नगर के पूरे मितई निवासी मोनू वर्मा उर्फ विवेक वर्मा के खिलाफ भी जिला बदर की कार्रवाई की गई है।

0
Report
Sultanpur228142

सुल्तानपुरः सड़क के ऊपर से गुज रहे तार में फंसा ट्रक, लाइनमैन गिरकर हुआ चोटिल

B K PandeyB K PandeyFeb 13, 2025 07:54:02
Baharpur, Uttar Pradesh:

मोतिगरपुर के दियरा चौराहे पर शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। चौराहे से पीढ़ी रोड पर जा रहा एक ट्रक सड़क के ऊपर से गुजरी केबिल को खींचते हुए आगे बढ़ गया, जिससे 5 खंभे टूट गए और फाल्ट ठीक कर रहा लाइनमैन संतोष कुमार खंभे से गिरकर घायल हो गया। घटना में एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। जेई अनिल कुमार यादव ने घायल लाइनमैन को प्राथमिक उपचार दिलाकर घर भेज दिया। खंभे टूटने से मोबाइल टॉवर और कई उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

0
Report
Sultanpur224001

Sultanpur - महाकुंभ में आये श्रद्धालुओं के लिए भंडारे में उमड़ी भीड़, ब्लॉक प्रमुख ने किया आयोजन

B K PandeyB K PandeyFeb 12, 2025 09:37:35
Kadipur, Uttar Pradesh:

अयोध्या और वाराणसी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय और ब्लॉक प्रमुख चंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में विद्युत उपकेंद्र दियरा पर विशाल भंडारा आयोजित हुआ. सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ भंडारा देर शाम तक चला, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. दोपहर 1 बजे विधायक ने स्वयं भोजन परोसा. आयोजन में जेई अनिल यादव व स्थानीय लोग सहयोग में जुटे रहे. श्रद्धालुओं ने सेवा कार्य की सराहना की।

1
Report
Sultanpur224001

Sultanpur - ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से कैथवारा गाँव की बिजली आपूर्ति हुई ठप

B K PandeyB K PandeyFeb 09, 2025 06:24:06
Kadipur, Uttar Pradesh:

मोतिगरपुर क्षेत्र के कैथवारा गाँव में शनिवार देर शाम 63 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया. आग लगते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची फायर सर्विस टीम ने आग पर काबू पाया. इस घटना से करीब 150 उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति ठप हो गई. दियरा उपकेंद्र के जेई अनिल कुमार यादव ने बताया कि रविवार को नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा, जिससे आपूर्ति बहाल हो सके. बिजली न होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है और वे जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।

0
Report
Sultanpur224001

Sultanpur: मोतिगरपुर ब्लॉक में 4 करोड़ की कार्य योजना मंजूर

B K PandeyB K PandeyFeb 05, 2025 02:27:20
Kadipur, Uttar Pradesh:

मोतिगरपुर ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार को क्षेत्र पंचायत बैठक हुई, जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 करोड़ रुपये की कार्य योजना को मंजूरी दी गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख चंद्र प्रताप सिंह ने की, जबकि सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय और एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि रहे। बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा हुई। विधायक ने आवास प्लस योजना और राशन कार्ड से वंचित परिवारों के लिए फैमिली आईडी बनाने पर जोर दिया। साथ ही, ग्राम प्रधानों के यात्रा भत्ते के जल्द भुगतान की घोषणा की गई।

0
Report
Sultanpur224001

सुल्तानपुरः बाबू कहाई सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ब्लैक पैंथर ने मारी बाजी

B K PandeyB K PandeyFeb 02, 2025 16:47:02
Kadipur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में बाबा गिरधर शाह क्रिकेट क्लब राईबिगो के मैदान पर खेली गई स्वर्गीय बाबू कहाई सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ब्लैक पैंथर की टीम ने चार विकेट से बदलापुर को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। ब्लॉक प्रमुख मोतिगरपुर चंद्र प्रताप सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम को 21000 और 11000 की नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया। रविवार को ब्लैक पैंथर की टीम के कप्तान सुधीर सिंह 'शिब्बू' ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। मैन ऑफ द मैच पवन और मैन ऑफ द सीरीज सचिन बने।

2
Report
Sultanpur224001

सुल्तानपुरःगन्ने की पत्ती हटाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

B K PandeyB K PandeyFeb 01, 2025 17:02:11
Kadipur, Uttar Pradesh:

मोतिगरपुर थानांतर्गत शनिवार सुबह भवानीपुर गांव में गन्ने की पत्तियों को हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि पन्नालाल और उसके परिजनों ने रामसुंदर पाल, उनकी पत्नी अनीता पाल और मां फूला देवी को लाठी-डंडों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। हमले में रामसुंदर के तीन भेड़ें भी घायल हो गई। शोर सुनकर लोगों को इकट्ठा होते देख आरोपी भाग निकले। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया गया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर विधिक कार्रवाई की बात कही।

2
Report
Sultanpur224001

Sultanpur : ई - रिक्शा पलटने से तीन महिलाएं घायल

B K PandeyB K PandeyJan 31, 2025 10:20:14
Kadipur, Uttar Pradesh:

 सुल्तानपुर में धर्मराज पाठक सीएचसी के सामने लखनऊ - बलिया हाईवे पर चढ़ते समय एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, हादसे में छीटपुर पारसपट्टी निवासी लोग घायल हो गए, मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया।

1
Report
Sultanpur224001

Sultanpur - राजकीय नलकूप का मोटर खराब, किसान हुए परेशान

B K PandeyB K PandeyJan 31, 2025 08:36:29
Kadipur, Uttar Pradesh:

खनुहट ग्राम पंचायत में संचालित राजकीय नलकूप संख्या-16 केजी का मोटर महीनों से खराब होने के कारण किसान सिंचाई के अभाव में परेशान है. करीब 20 दिन पहले विभागीय कर्मी मोटर खोलकर ले गए थे, लेकिन अभी तक उसे वापस नहीं लगाया गया है. इससे क्षेत्र में 50 बीघा गेहूं की फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है. किसानों ने बताया कि पास से गुजर रही शारदा सहायक खंड-16 नहर में भी पानी नहीं है, जिससे संकट और बढ़ गया है. किसानों ने जल्द से जल्द मोटर लगाए जाने की मांग की है, ताकि उनकी फसल बच सके ।

1
Report
Sultanpur224001

Sultanpur - पुलिया की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने लगाई डीएम से गुहार

B K PandeyB K PandeyJan 30, 2025 10:33:33
Kadipur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर, लोक निर्माण विभाग द्वारा अहदा से विरसिंहपुर मार्ग पर बस्ती के पास माइनर की पुलिया तोड़कर चौड़ीकरण किया गया, लेकिन पुलिया की मरम्मत न होने से सड़क का एक मीटर हिस्सा कटकर माइनर में बह गया है, जिससे कई राहगीर घायल हो चुके हैं, लगातार हो रही दुर्घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने डीएम से जल्द पुलिया की मरम्मत कराने की मांग की है।

1
Report
Sultanpur224001

सुल्तानपुरः पशुधन मंत्री ने गौशाला का किया लोकार्पण

B K PandeyB K PandeyJan 28, 2025 15:52:35
Kadipur, Uttar Pradesh:

मोतिगरपुर क्षेत्र के गुरेगांव में मंगलवार को पशुधन और दुग्ध मंत्री धर्मपाल सिंह ने वर्चुअली माध्यम से कान्हा उपवन वृहद गो संरक्षण केंद्र का लोकार्पण किया। यह केंद्र ब्लॉक जयसिंहपुर के गुरेगांव प्रथम और द्वितीय में निराश्रित पशुओं के आश्रय के लिए बनाया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि गौशाला से निराश्रित पशुओं को आश्रय मिलेगा और किसानों को छुट्टा पशुओं से राहत मिलेगी। इसके बाद उन्होंने चौहान बाजार में व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी।

0
Report
Sultanpur228118

Sultanpur- विधायक ने आवास योजना को लेकर की समीक्षा बैठक, पात्रों को लाभ देने की कही बात

B K PandeyB K PandeyJan 27, 2025 16:33:00
Ratan Pur, Uttar Pradesh:

सोमवार को सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने विधानसभा क्षेत्र मोतिगरपुर, जयसिंहपुर, कुरेभार, दोस्तपुर के ब्लाक मुख्यालयों पर कर्मचारियों एवं ब्लाक प्रमुखों के साथ ग्रामीण आवास प्लस सर्वे के तहत समीक्षा बैठक की। जिसमें आश्रय विहीन, बेसहारा जीवनयापन करने वाले परिवारों एवं बंधुआ मजदूरो के साथ निहायत गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की बात कही। योजना में किसी भी प्रकार कि गड़बड़ी व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

0
Report
Sultanpur228132

सुल्तानपुरः पुलिस ने किशोर की बचायी जान

B K PandeyB K PandeyJan 26, 2025 17:27:59
Motigarpur Pathkauli, Uttar Pradesh:

मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में गणतंत्र दिवस पर पीआरवी टीम ने एक 16 वर्षीय किशोर की जान बचाई है। किशोर ने अज्ञात कारणों के चलते जान देने का प्रयास किया था। उसने मफलर से छत की सीढ़ी में लगी रॉड में फांसी लगाई थी। परिजनों की नजर पड़ते ही उन्होंने शोर मचाया जिससे लोग जुट गए। पास में मौजूद कांस्टेबल मिथिलेश यादव और चालक होमगार्ड अंजनी सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने किशोर की जान बचाकर उसे सीएचसी पहुंचाया।

1
Report
Sultanpur224001

Sultanpur - विधायक ने किया 10 लाख की लागत से बने अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण

B K PandeyB K PandeyJan 26, 2025 09:40:49
Kadipur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर ,गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत पारसपट्टी में सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय द्वारा अन्नपूर्णा भवन का विधिवत लोकार्पण किया गया. इस भवन का निर्माण मनरेगा और राज्य वित्त योजना के तहत 9 लाख 75 हजार रुपये की लागत से किया गया है. विधायक ने ग्राम प्रधान लवकुश सैनी, सचिव रुचि दूबे ने अन्य अधिकारियों के साथ विधि-विधान से पूजन-अर्चना की . इसके बाद भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया, इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख चंद्र प्रताप सिंह, बीडीओ महेश चंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

0
Report
Sultanpur228132

सुल्तानपुरः मोतिगरपुर कस्बे में लखनऊ- बलिया हाइवे पर लगा जाम

B K PandeyB K PandeyJan 25, 2025 12:18:04
Motigarpur Pathkauli, Uttar Pradesh:

लखनऊ-बलिया हाईवे पर स्थित मोतिगरपुर कस्बे में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। शनिवार शाम को करीब 35 मिनट जाम के चलते हाईवे पर वाहनों की लंबी कटारे लग गईं। इस बीच राहगीर और स्कूली बच्चे जाम से जूझते रहे। जाम के दौरान कस्बे में सुरक्षा कर्मी गायब दिखे। 

1
Report
Sultanpur228132

सुल्तानपुरः टीबी मुक्त भारत के लिए सीएचसी मोतिगरपुर पर चलाया गया जागरूकता अभियान

B K PandeyB K PandeyJan 01, 2025 12:42:44
Motigarpur, Uttar Pradesh:

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सीएचसी मोतिगरपुर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। ब्लॉक प्रमुख मोतिगरपुर चंद्र प्रताप सिंह और भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय प्रजापति ने लोगों को जागरूक करते हुए टीबी मरीजों को गोद लेने की अपील की। टीबी हारेगा, देश जीतेगा की थीम के साथ सीएचसी अधीक्षक डॉ. अवनीश मिश्र ने टीबी के लक्षण वाले व्यक्तियों को किसी भी दिन अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ बेलनेस सेंटर पर जांच कराने की सलाह दी। इस मौके पर डॉ. सैयद अकील, सत्यदेव सिंह, उदय सिंह, जेपी सिंह आदि मौजूद रहे।

0
Report
Sultanpur224001

सुल्तानपुरः पेड़ से गिरकर बुजुर्ग की मौत, बकरियों के लिए पत्ता तोड़ने चढ़े थे पेड़ पर

B K PandeyB K PandeyDec 11, 2024 16:13:50
Kadipur, Uttar Pradesh:

मोतिगरपुर थाने के दियरा बाजार में बुधवार शाम 58 वर्षीय हृदयराम पाल बकरियों के लिए पत्तियां तोड़ते समय गूलर के पेड़ से गिर गए। गिरने के बाद उनके सिर में गंभीर चोट लगी। उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर लाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के तीन बेटे हैं जो बाहर रहते हैं जबकि घर पर उनकी पत्नी मुन्नी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

0
Report