
Sultanpur: तेज रफ्तार कार घर में घुसी, दंपती घायल
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के करौंदी गांव में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी। पहले कार ने तख्त को टक्कर मारी जिस पर संजय चौहान और उनकी पत्नी सुशीला देवी बैठे थे। दोनों घायल हो गए। हादसे में दीपक पाल की बोलेरो कार और उनके घर का बरामदा भी क्षतिग्रस्त हो गया। सुशीला देवी को गंभीर हालत में सीएचसी जयसिंहपुर भेजा गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
Sultanpur - दिव्यांग युवक की मदद कर तहसीलदार ने पेश की मानवता की मिसाल
जयसिंहपुर तहसील में मंगलवार को एक मार्मिक दृश्य सामने आया जब पैरों से दिव्यांग पप्पू जनसुनवाई में अपनी समस्या लेकर पहुँचा। तहसीलदार मयंक मिश्र ने जमीन पर बैठकर उसकी बात गंभीरता से सुनी। खतौनी की नकल न मिलने और पेंशन न मिलने की शिकायत पर उन्होंने तुरंत लेखपाल व जिला विकलांग अधिकारी से बात कर समाधान कराया। इस संवेदनशीलता की सराहना हो रही है, जिससे दिव्यांग युवक की आँखों में उम्मीद लौट आई।
Sultanpur - ब्लॉक परिसर में तीन दिवसीय विकास उत्सव मेले का आयोजन हुआ
सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन सप्ताह के तहत ब्लॉक परिसर में तीन दिवसीय विकास उत्सव मेले का आयोजन हुआ. शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख चंद्र प्रताप सिंह ने किया. विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. प्रधानमंत्री आवास योजना, समाज कल्याण, कृषि, पशुपालन, विद्युत और जल जीवन मिशन के स्टॉलों पर लोगों को लाभार्थी योजनाओं की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में बीडीओ महेश चंद्र त्रिपाठी, जेई अनिल कुमार यादव, बीईओ बलदेव यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Sultanpur - होली से पहले खाद्य विभाग की कार्रवाई, 63.5 किलो मिठाइयां नष्ट
सुल्तानपुर, डीएम कुमार हर्ष के निर्देश पर होली पर मिलावटी मिठाइयों की जांच के तहत खाद्य विभाग की टीम ने मोतिगरपुर कस्बे में लखनऊ-बलिया हाइवे पर राधिका डेयरी की मिठाइयों से भरी टाटा एस मैजिक को रोका. जांच में मिल्ककेक, कलाकंद, बतीसा, रसगुल्ला, मिक्स बर्फी व डोडा बर्फी के नमूने लिए गए. जिन्हें परीक्षण के लिए लखनऊ भेजा गया. एक्सपायरी डेट की 63.5 किलो मिठाइयां गोमती नदी में नष्ट कराई गईं. टीम में मुख्य खाद्य निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।