Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
B K Pandey
Sultanpur224001

Sultanpur: तेज रफ्तार कार घर में घुसी, दंपती घायल

B K PandeyB K PandeyMay 15, 2025 05:53:49
Kadipur, Uttar Pradesh:

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के करौंदी गांव में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी। पहले कार ने तख्त को टक्कर मारी जिस पर संजय चौहान और उनकी पत्नी सुशीला देवी बैठे थे। दोनों घायल हो गए। हादसे में दीपक पाल की बोलेरो कार और उनके घर का बरामदा भी क्षतिग्रस्त हो गया। सुशीला देवी को गंभीर हालत में सीएचसी जयसिंहपुर भेजा गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

0
comment0
Report
Sultanpur228132

Sultanpur - दिव्यांग युवक की मदद कर तहसीलदार ने पेश की मानवता की मिसाल

B K PandeyB K PandeyApr 22, 2025 08:58:10
Motigarpur Pathkauli, Uttar Pradesh:

जयसिंहपुर तहसील में मंगलवार को एक मार्मिक दृश्य सामने आया जब पैरों से दिव्यांग पप्पू जनसुनवाई में अपनी समस्या लेकर पहुँचा। तहसीलदार मयंक मिश्र ने जमीन पर बैठकर उसकी बात गंभीरता से सुनी। खतौनी की नकल न मिलने और पेंशन न मिलने की शिकायत पर उन्होंने तुरंत लेखपाल व जिला विकलांग अधिकारी से बात कर समाधान कराया। इस संवेदनशीलता की सराहना हो रही है, जिससे दिव्यांग युवक की आँखों में उम्मीद लौट आई।

0
comment0
Report
Sultanpur224001

Sultanpur - ब्लॉक परिसर में तीन दिवसीय विकास उत्सव मेले का आयोजन हुआ

B K PandeyB K PandeyMar 25, 2025 10:04:28
Kadipur, Uttar Pradesh:

 सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन सप्ताह के तहत ब्लॉक परिसर में तीन दिवसीय विकास उत्सव मेले का आयोजन हुआ. शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख चंद्र प्रताप सिंह ने किया. विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. प्रधानमंत्री आवास योजना, समाज कल्याण, कृषि, पशुपालन, विद्युत और जल जीवन मिशन के स्टॉलों पर लोगों को लाभार्थी योजनाओं की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में बीडीओ महेश चंद्र त्रिपाठी, जेई अनिल कुमार यादव, बीईओ बलदेव यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

0
comment0
Report
Sultanpur228132

Sultanpur - होली से पहले खाद्य विभाग की कार्रवाई, 63.5 किलो मिठाइयां नष्ट

B K PandeyB K PandeyMar 11, 2025 16:22:22
Motigarpur Pathkauli, Uttar Pradesh:

 सुल्तानपुर, डीएम कुमार हर्ष के निर्देश पर होली पर मिलावटी मिठाइयों की जांच के तहत खाद्य विभाग की टीम ने मोतिगरपुर कस्बे में लखनऊ-बलिया हाइवे पर राधिका डेयरी की मिठाइयों से भरी टाटा एस मैजिक को रोका. जांच में मिल्ककेक, कलाकंद, बतीसा, रसगुल्ला, मिक्स बर्फी व डोडा बर्फी के नमूने लिए गए. जिन्हें परीक्षण के लिए लखनऊ भेजा गया. एक्सपायरी डेट की 63.5 किलो मिठाइयां गोमती नदी में नष्ट कराई गईं. टीम में मुख्य खाद्य निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।

0
comment0
Report
Advertisement
Sultanpur228118

Sultanpur- आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ मनाएं होली और रमजान का त्यौहार, अराजकतत्वों के खिलाफ होगी कार्यवाही

B K PandeyB K PandeyMar 07, 2025 14:31:40
Anganakol, Uttar Pradesh:
मोतिगरपुर थाना परिसर में तहसीलदार मयंक मिश्र की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक हुई, जिसमें प्रधान, बीडीसी सदस्य और गणमान्य लोग शामिल हुए। प्रशासन ने होली और रमजान के शांतिपूर्ण आयोजन पर जोर दिया। बिना अनुमति डीजे पर रोक रहेगी। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि क्षेत्र में 106 स्थानों पर होलिका दहन होगा। होली और रमजान एक ही दिन होने की संभावना को देखते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। स्थानीय लोगों ने शांति बनाए रखने का संकल्प लिया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top