सुल्तानपुरः पेड़ से गिरकर बुजुर्ग की मौत, बकरियों के लिए पत्ता तोड़ने चढ़े थे पेड़ पर
मोतिगरपुर थाने के दियरा बाजार में बुधवार शाम 58 वर्षीय हृदयराम पाल बकरियों के लिए पत्तियां तोड़ते समय गूलर के पेड़ से गिर गए। गिरने के बाद उनके सिर में गंभीर चोट लगी। उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर लाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के तीन बेटे हैं जो बाहर रहते हैं जबकि घर पर उनकी पत्नी मुन्नी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
सुल्तानपुरः फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक शव, जांच में जुटी पुलिस
सुल्तानपुर के मोतिगरपुर थाने के ढेमा गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में टीनशेड के बरामदे में बल्ली से लटकता हुआ मिला। मृतक की पहचान सभापति (36) पुत्र विश्वनाथ वर्मा के रूप में हुई। घटना के समय मृतक की पत्नी मालती वर्मा और बेटा आशू पटेल मायके में थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलासा हो सकेगा।
सुल्तानपुरः आबकारी और मोतिगरपुर पुलिस की संयुक्त छापेमारी, 500किग्रा. लहन और 37 ली. कच्ची शराब बरामद
सुल्तानपुर में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री को लेकर आबकारी और मोतिगरपुर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। क्षेत्र में छापेमारी कर 37 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की और 500 किग्रा. लहन को नष्ट कर फुरतीदीन निषाद को बेलहरी चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उप्र आबकारी एक्ट के तहत तीन मुकदमे मोतिगरपुर थाने में दर्ज किए गए। अभियान में आबकारी निरीक्षक डॉ. संजय उपाध्याय, बेलहरी चौकी इंचार्ज भरत सिंह और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
सुल्तानपुरः ग्राम सचिवालय में से हजारों का सामान उड़ा ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस
मोतिगरपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत रामपुर विरतिहा के ग्राम सचिवालय में लगे तालों को तोड़कर बीती रात शातिर चोरों ने अंदर लगी डबल बैटरी, इन्वर्टर, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और राउटर आदि चुरा ले गए। ग्राम प्रधान की शिकायत पर स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। रामपुर विरतिहा ग्राम पंचायत के सचिवालय में चोरी की यह दूसरी घटना है। करीब दो वर्ष पहले हुई चोरी की घटना की शिकायत पुलिस ने शिकायत के बाद भी दर्ज नहीं की थी।
सुल्तानपुरः आबादी की भूमि को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, 5 लोग घायल
सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर थाने के शुकुल दुलैचा गांव में आबादी की भूमि को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. इसमें तीन महिला समेत पांच लोग घायल हो गए. घायलों को सीएचसी मोतिगरपुर लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद तीन को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. गांव निवासी चौकीदार छोटेलाल और पड़ोसी मुन्नीलाल के बीच आबादी की भूमि को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है.
सुल्तानपुरः डीएम के निर्देश के बाद जगा तहसील प्रशासन, बुलडोजर चलाकर हटवाया अवैध अतिक्रमण
सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के सरैंया गाँव में खलिहान और बंजर खाते की भूमि पर अतिक्रमण कर बनवाये गए निजी मार्ग को बुलडोजर चलाकर हटाया गया। ग्राम प्रधान विंदवन कंचन वर्मा द्वारा कई बार तहसील प्रशासन से मामले की शिकायतें की गई। राजस्व गाँव सरैंया निवासी मुकेश यादव ने खलिहान की गाटा संख्या-116 और बंजर भूमि गाटा संख्या- 117 पर अतिक्रमण कर निजी मार्ग का निर्माण कर लिया गया है। लेखपाल की जांच के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रधान ने मामले की शिकायत डीएम से की थी।
चलती ई-बाइक में लगी आग, किशोरी बाल-बाल बची
सुलतानपुर में लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर शनिवार सुबह एक ई-बाइक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बाइक जलकर राख हो गई। बाइक चला रही किशोरी इस हादसे में सुरक्षित बच गई। कोतवाली देहात के अभियांकला गांव की रहने वाली किशोरी खुशी अपनी ई-बाइक से खरीदारी के लिए दोमुहां चौराहे गई थी। लौटते समय बाइक के पीछे से धुंआ उठने लगा। उसने तुरंत बाइक सड़क किनारे रोकी, लेकिन तभी बाइक में आग लग गई। लोग आग बुझाने की कोशिश करते रहे लेकिन पूरी बाइक जलकर खाक हो गई।