जनता की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में माह के प्रथम और द्वितीय शनिवार को तहसील मुख्यालयों पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आयोजित किया जाता है।आज कादीपुर तहसील का संपूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार कादीपुर में आयोजित किया गया। आज कुल 135 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए एक का निस्तारण मौके पर उपजिलाधिकारी ने किया शेष प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
कोरिया और एमसीबी जिले में लगातार हो रही बारिश से हसदेव नदी के अमृतधारा जलप्रपात की रफ्तार बढ़ गई है। सोनहत ब्लॉक के जंगलों के बीच स्थित यह जलप्रपात अब 50 फीट से बढ़कर 150 फीट चौड़ा हो गया है।अमृतधारा जलप्रपात इस दृश्य रोमांच पर्यटकों को देखने के लिए मिल रहा है।
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन -जैसलमेर
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
बासनपीर छतरी विवाद का मामला,
पत्थरबाजों पर पुलिस की कार्यवाही,
दो दर्जन से अधिक लोगों को किया गिरफ्तार-जिसमे महिलाएं भी शामिल,मुख्य साजिशकर्ता हासमखां सहित 23 आरोपी गिरफ्तार,बासनपीर गांव बना पुलिस छावनी,
छतरीयों का निर्माण कार्य जारी,
मौके पर सामान्य हालात
जैसलमेर ( शंकर दान, जैसलमेर) एक रिपोर्ट
जैसलमेर के बासनपीर गांव में छतरी निर्माण को लेकर उपजा विवाद बीते लंबे समय से थमने का नाम नहीं ले रहा है। 2019 में जहां असामाजिक तत्वों द्वारा जैसलमेर के रियासत कालीन जुझार रामचंद्र सिंह सोढ़ा व पालीवाल जी की छतरी को ध्वस्त कर दिया गया था। रियासत काल के दौरान बीकानेर की सेना से लोहा लेते रामचन्द्रसिंह ने इसी जगह पर अपने प्राण त्यागे थे। जिसके कारण जैसलमेर वाशिंदों मैं उनके प्रति गहरी आस्था है। 2019 से शुरू हुए इस विवाद का समाधान होने के बाद समाज के मोजूज लोगों व पुलिस की समझाइश के बाद बीती 09जुलाई को छतरियों के निर्माण का कार्य शुरू हुआ। इसी बीच 10 जुलाई गुरुवार को छतरी निर्माण के दौरान ही समुदाय विशेष के ग्रामीणों द्वारा छतरी निर्माण करने वाले लोगों पर पथराव कर दिया गया। पत्थरबाजों में पुरुषों के साथ ही महिलाएं व छोटे बच्चे भी शामिल दिखे। मामला बढ़ता देख पुलिस जाब्ता भी बासनपीर गांव पहुँचा और पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस के पहुंचने के बाद जहां पत्थर बाज लोग अपने घरों में घुस गए वहीं पत्थरबाजी से कई गाड़ियों के शीशे भी टूटे। इस दौरान आठ पुलिसकर्मी, 1 तहसीलदार सहित 2 लोग घायल हो गए। जिन्हें जैसलमेर जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उनका उपचार किया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। वहीं पुलिस ने कार्यवाही करते हुए महिलाओ सहित करीब 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस घटना में पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने इस संबंध में लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। वही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी से बचने की भी अपील की गई है।
ये था मामला
दरअसल, साल 2019 में भी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बासनपीर गांव में रियासतकालीन वीर योद्धाओं की स्मृति में बनी छतरियों को गिराया गया था। इसके बाद गुरुवार को बासनपीर गांव में तालाब के पास कुछ लोग छतरियों का निर्माण कर रहे थे, जिसका गांव के लोगों ने विरोध किया।जब छतरियों के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हुआ तो फिर से ये विवाद और पथराव की घटना हुईं, जिसमें कई लोग घायल हुए।
पत्थर बरसते रहे-पुलिस देखती रही
घायल गणपत सिंह नोडियाला ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के वक्त प्रशासन मौके पर मौजूद था। लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की और मूकदर्शक बने रहे। दूसरे समुदाय के लोगों ने महिलाओं और बच्चों को आगे कर पत्थरबाजी करवाई और प्रशासन देखता रहा।
जीरो टोलरेस पर होगी कार्रवाई 23 लोगों को किया गिरफ्तार
जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया और अब स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी में शामिल उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। मामले की जांच जारी है। फिलहाल पुलिस गांव में शांति बनाए रखने के लिए लगातार गश्त कर रही है। स्थिति अभी नियंत्रण में है वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बासनपीर छतरियां विवाद:
एंकर : जैसलमेर जिले के बासनपीर गांव में पुरानी पौराणिक छतरियों के पुनः निर्माण एवं मरम्मत कार्य के दौरान उपजे विवाद ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया। निर्माण स्थल पर हुई पत्थरबाजी, राजकार्य में बाधा और पुलिस पर हमले के मामले में जिला पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मुख्य साजिशकर्ता हासमखां समेत 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में की गई इस त्वरित कार्रवाई ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि प्रशासन अब विधि व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाएगा। बासनपीर जूनी में छतरियों के पुनर्निर्माण को लेकर उपजे विरोध में शामिल भीड़ ने 10 जुलाई को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला कर दिया था।
इस मुख्य षड्यंत्रकर्ता हासमखां पुत्र सरादीन खां को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, हासमखां ने इस पूरे घटनाक्रम को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई और उच्च अधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास किया।पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें महिलाओं की संख्या भी अधिक है। गिरफ्तार आरोपियों में मरवत, सुमरि, तीजा, हुरा, हसीना, ईतिया, इस्लामखां, जाकिरखां, बच्चें खान, सुभानखां, बसीरखां, राणेखां, आसीनखां, इमामत, मदीना, जामा, बिस्मिल्ला, अनीमत, असीयत, नजीरां, और हसीना के नाम शामिल हैं।गिरफ्तार सभी आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इन धाराओं में राजकार्य में बाधा, पथराव, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, मारपीट और साजिश जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
जिला पुलिस ने अब शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी विशेष टीमें गठित कर दी हैं। वृत्ताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में गांव और आसपास के क्षेत्रों में दबिशें दी जा रही हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और जांच पूरी तरह निष्पक्ष और तथ्यों पर आधारित होगी।पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि "हम हर उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे जिसने कानून को हाथ में लिया है। यह मामला केवल छतरियों के निर्माण का नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने का है।"
बाईट-1- सुधीर चौधरी - एसपी- जैसलमेर
बाइट -महंत प्रताप पूरी,MLA पोकरण
बाइट -छुगसिंह सोढा, जुझार संघर्ष समिति
बाइट -बचल खान, बासनपीर निवासी
W/T-SHANKAR DAN, JAISALMER
कोटा
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कोटा में बोले, कोचिंग देश के लिए खतरनाक, नई शिक्षा नीति के खिलाफ
एंकर..कोटा के ट्रिपल आईटी कोटा का चौथा दीक्षांत समारोह शनिवार को रानपुर स्थित कैंपस में आयोजित हुआ. इस समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. समारोह में उपाधि लेने वाले छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नई शिक्षा नीति की बात की. उन्होंने कहा कि यह देश को आगे ले जाने का काम करेगी, लेकिन कोचिंग संस्थान नई शिक्षा नीति को फॉलो नहीं कर रहे हैं. कोचिंग कल्चर देश के लिए खतरनाक बन रहे हैं. यह सभी नई शिक्षा नीति के खिलाफ है. कोचिंग सेंटर पोचिंग सेंटर बन गए. देश में सीट्स कम हैं और कोचिंग संस्थान पूरे देश भर में खुल गए हैं. वह हमारे बच्चों के दिमाग को रोबोट बना रहे हैं. इससे साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम भी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि नौकरी करने की जगह नौकरी देने वाला बनने के लिए काम करें.
युवा ही भारत की संपदा : जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत आगे बढ़ रहा है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स यहां पर आ रहे हैं. यह तेल मिनरल या अन्य संपदा की वजह से नहीं है. यहां की संपदा यूथ है और इन युवाओं की वजह से ही यह आगे बढ़ रहा है. जहां भारत की 65 फीसदी की आबादी 35 साल से कम उम्र की है, जबकि चीन की औसत उम्र 39, यूएएस की 37 और जापान की 48 है. भारत की औसत उम्र ही 29 साल हो रही है, इसीलिए हमें कमिटमेंट करना होगा.
रिसर्च में काम करेंगे तो देश आगे बढ़ेगा' : राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि पेटेंट पर केंद्र सरकार खर्च करती है. स्टूडेंट्स रिसर्च में काम करें, जिससे देश को अच्छा फायदा होगा. ज्ञान का उपयोग समाज व देश के हित में करें. टीचर्स ने ज्ञान दिया, वह मार्गदर्शन देगा. जीवन में पाने के लिए सीखने की इच्छा रखना जरूरी है. शिक्षा का अर्थ निरंतर सीखना है. एक पड़ाव पार किया है. पीएम मोदी बोलते हैं, नौकरी मत करो, नौकरी देने का काम करें. इसके लिए बौद्धिक व अन्य क्षमता बढ़ानी होगी.
एक पेड़ मां और पिता के नाम लगाया : समारोह में आने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक पेड़ मां और पिता के नाम लगाया है. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा और कल्पना देवी भी मौजूद रहे. उपराष्ट्रपति धनखड़ ने इस दौरान कैंपस का निरीक्षण भी किया. इसके पहले उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सुबह 11:25 पर कोटा एयरपोर्ट पहुंचे. उनके साथ राज्यपाल बागड़े भी थे. प्रोटोकॉल से उनका कारगेड जगपुरा रानपुर होता हुआ ट्रिपल आईटी कैम्पस पहुंचा. रास्ते में जगह-जगह पूरी सिक्योरिटी रखी गई. समारोह में दीक्षांत अतिथि के रूप में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और अध्यक्षता ट्रिपल आईटी कोटा की गवर्निंग बोर्ड के अध्यक्ष रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने की. दोपहर 12 बजे समारोह शुरू हुआ. इसके बाद यहां से डेढ़ बजे वापस रवाना हुए.
बाइट 01 प्रोफेसर एनपी पा निर्देशक
बाइट 02 गोल्ड मेडलिस्ट छात्र
बाइट 03 डिग्री होल्डर छात्र
एंकर, विजुअल ,बाइट
अलवर ग्रामीण के उमरैण क्षेत्र में स्थित भगवान देवनारायण के प्राचीन मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में अब मामला तूल पकड़ने लगा है. समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है .और इसे धार्मिक आस्था पर हमला माना जा रहा है.
इसी को लेकर 14 जुलाई, सोमवार को देव डूंगरी मंदिर (पेट्रोल पंप के पास, उमरैण) पर सर्व समाज की महापंचायत बुलाई गई है. आयोजनकर्ताओं ने सभी समुदायों से अपील की है कि वे इस धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों.
समाजसेवी विश्राम गुर्जर, भविन्दर पटेल, निहाल सिंह गुर्जर और सतीश पटेल सहित समाज के प्रतिनिधियों ने आज वन मंत्री संजय शर्मा से मुलाकात की और मंदिर प्रकरण पर दो दिन का अल्टीमेटम दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इस अवधि में सरकार की ओर से संतोषजनक निर्णय नहीं लिया गया. तो समाज स्वयं मंदिर के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर देगा.
सभी वक्ताओं ने कहा कि यह मंदिर केवल एक संरचना नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है. जिसे नष्ट करना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है. महापंचायत को सफल बनाने के लिए सामाजिक एकता और जनभागीदारी को जरूरी बताया गया है. इसके साथ ही आर्थिक और नैतिक सहयोग की भी अपील की गई है. ताकि मंदिर पुनर्निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू किया जा सके.
बाइट__भवेंद्र पटेल ,सरपंच
(गुलाबी कुर्ते में)
बाइट__निहाल सिंह , समाजसेवी
(सफेद कुर्ता गले में सफेद स्वापी)
बाइट_विश्राम गुर्जर, पूर्व सरस डेयरी चेयरमैन
(क्रीम शर्ट में)
जयपुर
जयपुर विकास प्राधिकरण का दो अलग-अलग जोन में किया बुलडोजर एक्शन,, विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन शाखा ने आज जेडीए के जोन 12 व 11 में अलग-अलग जगह पर बुलडोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की,,, साथ ही अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी को ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की,,, आईजी कैलाश बिश्नोई के निर्देश पर जेडीए के जोन 12 में हाथोज व कालवाड़ क्षेत्र में बारिश के दौरान पानी भरने वाले क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की तो वही जेडीए के जोन 11 में द्वारका वाटिका के नाम से अवैध रूप से बसाईं जा रही कॉलोनी पर बुलडोजर चला कर कॉलोनी को ध्वस्त किया,,,, द्वारका वाटिका में अवैध रूप से बाउंड्री वॉल ग्रेवल सडक व टाइल्स लगाकर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन शाखा ने कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया।
खबर--TV व हाईपर
जिला--कोटपूतली-बहरोड़
लोकेशन-बहरोड़
रिपोर्टर-अमित कुमार
इनफॉरमर--राकेश शर्मा
मोबाइल नंबर -9784825825
इंट्रो:-बहरोड़ (कोटपूतली-बहरोड़) बहरोड़ में आज एक हादसे के दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना दोपहर की है। राजकीय बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय के सामने एक पीपल के पेड़ की भारी डाली अचानक गिर गई और बाइक सवार उसके नीचे आ गया। यह घटना पास के मेडीकल दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
हादसे में घायल हुए युवक गांव हमजापुर की ढाणी का रहने वाला निवासी भीम सिंह यादव (30) है। भीम सिंह ने बताया कि वो अपनी बाइक से बहरोड़ के राजकीय जिला अस्पताल से वापिस घर लौट रहा था। जिला अस्पताल में उसका ससुर गांव तलवाना निवासी राजेंद्र सिंह इलाज के लिए भर्ती था। भीम सिंह अपने ससुर की कुशलक्षेम जानने अस्पताल गया था और लौटते समय जब वह पशु अस्पताल के सामने पहुंचा, तभी पीपल के पेड़ की एक मोटी डाली अचानक से टूटकर उसके ऊपर गिर पड़ी।
घटना इतनी अचानक हुई कि बचाव का कोई मौका नहीं मिला। पेड़ की डाली गिरने से बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और भीम सिंह के कंधे व हाथ में गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल पहुंचाया।
दुकानदार प्रमोद यादव और राजू यादव ने बताया कि यह पीपल का पेड़ काफी पुराना और कमजोर हो चुका है, जिसकी डालियां पहले भी कई बार सड़क पर गिरी हैं। लोगों ने नगर परिषद से मांग की थी कि इस पेड़ की छंटाई करवाई जाए या फिर सुरक्षा के प्रबंध किए जाएं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
प्रवेंद्र शर्मा
लोकेशन-झल्लारा,सलूंबर
कोड-411784
mob-9928157095
एक्स-@pravendras55618
अमलोदा पंचायत में जलदाय विभाग के फर्जीवाडे की पोल खोलती तस्वीर आई सामने,
सालों पहले बनी पानी की टंकियों में एक बार भी गांव में नहीं आया है पानी,
जबकि इन टंकियों की साफ़-सफाई के नाम से लगातार उठ रहा है पैसा,
टंकी पर हर 6 माह बाद साफ़-सफाई करने की जानकारी कर दी जाती है चस्पा,
पूर्व सरपंच भगवती लाल मीणा सहित अन्य ने विभाग के फर्जीवाड़े की जांच करने की उठाई मांग,
बाईट- भगवती लाल मीणा, पूर्व सरपंच,
उदयपुर के खेरवाड़ा कस्बे में बीती रात नकाबपोश बदमाशों ने किराणा की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। हालाकि वे अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाए। लेकिन उनकी हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बदमाशों दुकान के बाहर लगे दोनों सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। घटना का पता सुबह जब दुकान मालिक दुकान पर पहुंचा तो चला। सूचना मिलने पर खेरवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुवायना कर मामला दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
बाइक- दुकान मालिक, पीड़ित
बिलासपुर। महासमुंद एसपी आशुतोष सिंह को हाईकोर्ट ने अवमानना नोटिस जारी कर तत्काल जवाब मांगा है। रायपुर निवासी कांस्टेबल नरेंद्र यादव ने नियुक्ति आदेश का पालन न करने पर अवमानना याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट ने 90 दिन के भीतर नियुक्ति देने का आदेश जारी किया था। लेकिन दिन बीत जाने के बावजूद एसपी ने कांस्टेबल को बहाल नहीं किया।जानकारी के अनुसार, रायपुर निवासी नरेन्द्र यादव को महासमुन्द में पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर रहते हुए सेवा से पृथक कर दिया गया था। इस मामले में दायर याचिका पर सुनवाई के पश्चात छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 21 फरवरी 2025 को सेवा से पृथक करने का आदेश निरस्त करते हुए सेवा में बहाल करने का आदेश दिया था। लेकिन 90 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी महासमुंद एसपी आशुतोष सिंह ने उन्हें आरक्षक पद पर ज्वाईनिंग नहीं दी। जिससे क्षुब्ध होकर याचिकाकर्ता नरेन्द्र यादव ने उच्च न्यायालय में अवमानना याचिका दायर की थी।याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता अभिषेक पाण्डेय एवं स्वाति कुमारी ने कोर्ट में तर्क दिया कि, उच्च न्यायालय के आदेश का पालन ना कर पीड़ित पक्षकार को लगातार प्रताड़ित एवं परेशान किया जाता है। इसके साथ ही उच्च न्यायालय के आदेशों की अवमानना करने पर दोषी अधिकारियों के विरूद्ध 6 माह का कारावास या 2000 रुपए, जुर्माना या दोनों दण्ड एक साथ दिए जाने का प्रावधान किया गया था।
राजधानी दिल्ली में उसे समय हड़कंप मच गया जिस समय कावड़ यात्रा के मार्ग पर करीब 1 किलोमीटर की दूरी में कांच फैला हुआ पाया गया इस बात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद क्षेत्र के विधायक संजय गोयल ने पहुंचकर वहां पर जायजा लिया और इसकी जानकारी दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा को दी साथ ही उन्होंने इस घटना से मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया है घटना के बाद दिल्ली का लोक निर्माण विभाग इस घटना के संबंध में नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा रहा है इस पूरी घटना को विस्तार से दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके भी साझा किया है
मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग
अनियंत्रित ई रिक्शा चालक ने सड़क किनारे रखे कई जल को किया खंडित
ई रिक्शा चालक ई रिक्शा को जंगल मे छोड़ हुआ फरार
पुलिस ने कांवड़ियों को समझाकर किया शांत
पुलिस ने हरिद्वार से जल मंगाकर कांवड़ियों को सौंपा
कांवड़िये जल लेकर अपने गंतव्य की और हुए रवाना
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के बामनहेड़ी पुल की घटना
बाइट =गौरव (कांवड़िया )
बाइट =राजू साव (सीओ सिटी )
त्रिपुरारी शरण
एंकर ...सीतामढ़ी शहर के सबसे भीड़ भाड़ वाले इलाके मेहसौल चौक पर शनिवार की रात बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने कारोबारी पुटू खान को गोली मार दी ।स्थानीय लोगों की मदद से घायल कारोबारी को आनन फानन में इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है ।आक्रोशित लोगों ने इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किए। मौके पर सीतामढ़ी के SP अमित रंजन पहुंचे और अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी का दावा किया ।इस घटना के बाद स्थानीय लोगो में काफी आक्रोश है ।
बाइट ...अमित रंजन ,SP सीतामढ़ी
बुलंदशहर गुलावठी थाना क्षेत्र के सिकन्द्राबाद अंडरपास के पास हुई मुठभेड़। जवाबी कार्रवाई में मेरठ निवासी शातिर सलमान पुलिस की गोली लगने से घायल। आरोपी पर 60 से ज़्यादा मुक़दमे दर्ज, अंतर्राज्यीय लुटेरा बताया जा रहा सलमान। आरोपी ने पांच जुलाई को साइकलिंग करने निकले व्यक्ति से की थी चैन लूट की वारदात।
आरोपी से लूटी गई की चैन , तमंचा, ज़िन्दा-खोखा कारतूस व बाइक बरामद।
बाइट - भास्कर मिश्रा (सीओ सिकंदराबाद)
भोपाल| राजधानी भोपाल से बेरसिया जा रही बस निपानिया के पास पलट गई| निपानिया गांव के पास हुए हादसे में कई लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है| बस में 40 से 50 लोग सवार थे | हादसे की वजह ड्राइवर द्वारा तेज गति से वाहन चलाना बताया जा रहा है|
एमसीबी जिला के जनकपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल में भरतपुर विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश कार्यक्रम में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्थानीय विधायक रेणुका सिंह ने बच्चो मिठाई खिलाकर बधाई दी. इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री माया प्रताप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष कौशल पटेल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा, हसदेव मंडल अध्यक्ष सुश्री बबीता निलेश मिश्रा न प उपाध्यक्ष, बी ई ओ स्माइल ख़ान, आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य दीपक बघेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, अधिकारी उपस्थि