Back
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कोचिंग को बताया देश के लिए खतरनाक!
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 12, 2025 18:32:11
Kota, Rajasthan
कोटा
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कोटा में बोले, कोचिंग देश के लिए खतरनाक, नई शिक्षा नीति के खिलाफ
एंकर..कोटा के ट्रिपल आईटी कोटा का चौथा दीक्षांत समारोह शनिवार को रानपुर स्थित कैंपस में आयोजित हुआ. इस समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. समारोह में उपाधि लेने वाले छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नई शिक्षा नीति की बात की. उन्होंने कहा कि यह देश को आगे ले जाने का काम करेगी, लेकिन कोचिंग संस्थान नई शिक्षा नीति को फॉलो नहीं कर रहे हैं. कोचिंग कल्चर देश के लिए खतरनाक बन रहे हैं. यह सभी नई शिक्षा नीति के खिलाफ है. कोचिंग सेंटर पोचिंग सेंटर बन गए. देश में सीट्स कम हैं और कोचिंग संस्थान पूरे देश भर में खुल गए हैं. वह हमारे बच्चों के दिमाग को रोबोट बना रहे हैं. इससे साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम भी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि नौकरी करने की जगह नौकरी देने वाला बनने के लिए काम करें.
युवा ही भारत की संपदा : जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत आगे बढ़ रहा है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स यहां पर आ रहे हैं. यह तेल मिनरल या अन्य संपदा की वजह से नहीं है. यहां की संपदा यूथ है और इन युवाओं की वजह से ही यह आगे बढ़ रहा है. जहां भारत की 65 फीसदी की आबादी 35 साल से कम उम्र की है, जबकि चीन की औसत उम्र 39, यूएएस की 37 और जापान की 48 है. भारत की औसत उम्र ही 29 साल हो रही है, इसीलिए हमें कमिटमेंट करना होगा.
रिसर्च में काम करेंगे तो देश आगे बढ़ेगा' : राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि पेटेंट पर केंद्र सरकार खर्च करती है. स्टूडेंट्स रिसर्च में काम करें, जिससे देश को अच्छा फायदा होगा. ज्ञान का उपयोग समाज व देश के हित में करें. टीचर्स ने ज्ञान दिया, वह मार्गदर्शन देगा. जीवन में पाने के लिए सीखने की इच्छा रखना जरूरी है. शिक्षा का अर्थ निरंतर सीखना है. एक पड़ाव पार किया है. पीएम मोदी बोलते हैं, नौकरी मत करो, नौकरी देने का काम करें. इसके लिए बौद्धिक व अन्य क्षमता बढ़ानी होगी.
एक पेड़ मां और पिता के नाम लगाया : समारोह में आने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक पेड़ मां और पिता के नाम लगाया है. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा और कल्पना देवी भी मौजूद रहे. उपराष्ट्रपति धनखड़ ने इस दौरान कैंपस का निरीक्षण भी किया. इसके पहले उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सुबह 11:25 पर कोटा एयरपोर्ट पहुंचे. उनके साथ राज्यपाल बागड़े भी थे. प्रोटोकॉल से उनका कारगेड जगपुरा रानपुर होता हुआ ट्रिपल आईटी कैम्पस पहुंचा. रास्ते में जगह-जगह पूरी सिक्योरिटी रखी गई. समारोह में दीक्षांत अतिथि के रूप में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और अध्यक्षता ट्रिपल आईटी कोटा की गवर्निंग बोर्ड के अध्यक्ष रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने की. दोपहर 12 बजे समारोह शुरू हुआ. इसके बाद यहां से डेढ़ बजे वापस रवाना हुए.
बाइट 01 प्रोफेसर एनपी पा निर्देशक
बाइट 02 गोल्ड मेडलिस्ट छात्र
बाइट 03 डिग्री होल्डर छात्र
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement