Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Alwar301001

भगवान देवनारायण मंदिर तोड़ने पर भड़का समाज, महापंचायत का आह्वान!

SKSwadesh Kapil
Jul 12, 2025 18:31:57
Alwar, Rajasthan
एंकर, विजुअल ,बाइट अलवर ग्रामीण के उमरैण क्षेत्र में स्थित भगवान देवनारायण के प्राचीन मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में अब मामला तूल पकड़ने लगा है. समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है .और इसे धार्मिक आस्था पर हमला माना जा रहा है. इसी को लेकर 14 जुलाई, सोमवार को देव डूंगरी मंदिर (पेट्रोल पंप के पास, उमरैण) पर सर्व समाज की महापंचायत बुलाई गई है. आयोजनकर्ताओं ने सभी समुदायों से अपील की है कि वे इस धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों. समाजसेवी विश्राम गुर्जर, भविन्दर पटेल, निहाल सिंह गुर्जर और सतीश पटेल सहित समाज के प्रतिनिधियों ने आज वन मंत्री संजय शर्मा से मुलाकात की और मंदिर प्रकरण पर दो दिन का अल्टीमेटम दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इस अवधि में सरकार की ओर से संतोषजनक निर्णय नहीं लिया गया. तो समाज स्वयं मंदिर के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर देगा. सभी वक्ताओं ने कहा कि यह मंदिर केवल एक संरचना नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है. जिसे नष्ट करना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है. महापंचायत को सफल बनाने के लिए सामाजिक एकता और जनभागीदारी को जरूरी बताया गया है. इसके साथ ही आर्थिक और नैतिक सहयोग की भी अपील की गई है. ताकि मंदिर पुनर्निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू किया जा सके. बाइट__भवेंद्र पटेल ,सरपंच (गुलाबी कुर्ते में) बाइट__निहाल सिंह , समाजसेवी (सफेद कुर्ता गले में सफेद स्वापी) बाइट_विश्राम गुर्जर, पूर्व सरस डेयरी चेयरमैन (क्रीम शर्ट में)
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top