Back
MM Siddiqui
Bhopal462023

भेल भोपाल महारत्न कंपनी के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर इंटक ने निकाला पैदल मार्च

MM SiddiquiMM SiddiquiJul 04, 2025 09:52:52
Bhopal, Madhya Pradesh:
भेल भोपाल। भेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर हेम्टू इंटक ने भेल कर्मचारियों के साथ भेल के 5 नंबर फाउंड्री गेट से लेकर 1 नंबर गेट तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान इंकलाबी नारों की गूंज रही। भेल इंटक अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रतिनिधि यूनियनों के चुनाव सम्पन्न हुए 3 वर्ष बीत चुके है। बीते इन 3 वर्षों में प्रतिनिधि यूनियनों की आपसी नूराकुश्ती की वजह से कर्मचारियों के आर्थिक हितों में लगातार कटौती की जा रही है|
0
Report
Bhopal462023

स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

MM SiddiquiMM SiddiquiJul 04, 2025 08:46:19
Bhopal, Madhya Pradesh:
भेल भोपाल|। भेल क्षेत्र में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनाई गई| श्रमिक नेता दीपक गुप्ता ने कहा की स्वामी विवेकानंद जी ने न केवल भारतीय समाज को जागरूक किया, बल्कि उन्होंने विश्वभर में भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और मानवता का महत्त्व बताया। स्वामी विवेकानंद का योगदान सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से नहीं, बल्कि शिक्षा, समाज सुधार और युवाओं के प्रेरणा स्रोत के रूप में रहा है|
0
Report