Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sultanpur227808

Sultanpur- जिला पंचायत सदस्य राम शंकर यादव ने किया सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण

Mar 23, 2025 16:54:56
Maniyarpur, Uttar Pradesh

कुड़वार क्षेत्र के जिला पंचायत वार्ड नंबर31 के रवानियाँ पश्चिम गांव में रेलवे क्रॉसिंग से नेशनल हाईवे की ओर जिला पंचायत निधि से बन रही,सड़क का जिला पंचायत सदस्य राम शंकर यादव ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सड़क को निर्धारित मानकों के अनुसार बनाने के निर्देश दिए।स्थानीय ग्रामीणों नेभी इस दौरान अपनी समस्याएं रखीं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPramod Sinha
Dec 09, 2025 14:38:45
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा में एक आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर انہیں हिरासत में ले लिया है. इन आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. घटना 29 नवंबर की रात लगभग एक बजे की बताई जा रही है. पीड़िता ने शिकायत 8 दिसंबर को पुलिस में दर्ज कराई. खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि खंडवा के मूंदी थाना क्षेत्र में रहने वाली 27 वर्षीय पीड़िता ने अपने पति के साथ गांव के पटेल खेत में सिंचाई का ठेका लिया था. खेत मेन रोड से लगा होने के कारण वहां लोगों की आवाजाही रहती है. घटना वाली रात गांव के ही 6 लोग खेत पर बनी टपरी में पहुंचे. उन्होंने महिला के पति से कहा कि उन्हें ठंड लग रही है, अलाव जलाना है. पति अलाव जलाकर खेत में पानी देने चला गया. पति के जाते ही आरोपियों ने मौका पाकर महिला के साथ गैंगरेप किया. वारदात के बाद वह काफी डर गई थी क्योंकि आरोपियों ने पति को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. इन 6 में से एक आरोपी नाबालिग है । पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया. वही नाबालिग आरोपित को बाल सुधार गृह भेजा गया है.
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Dec 09, 2025 14:38:24
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा के गुड्डी गांव की सानिया अली ने खंडवा के निखिल कोचले से विवाह किया। विवाह के बाद सानिया सती कोचले नाम से पहचानी जाएगी। महादेवगढ़ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से दोनों का विवाह संपन्न कराया गया।VO, सानिया अली और निखिल दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और एक दूसरे को पहचानते थे। सानिया बचपन से ही हिंदू रीति-रिवाज, त्योहार और धर्म संस्कृति से प्रभावित थीं। पिछले दिनों दो महीने तक वह मथुरा में भी रहीं। वहीं पर उसने Ramcharitmanas का अध्ययन किया और सनातन धर्म संस्कृति को समझा। वहां से लौट कर उसने अपने साथी निखिल कोचले से विवाह रचाने की ठान ली। परिवार वालों ने विरोध किया लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग रहीं। सानिया ने कहा कि वह हिंदू धर्म संस्कृति से काफी प्रभावित थीं इसलिए अपनी मर्जी से निखिल से विवाह कर रही हैं। मंदिर के संयोजक अशोक पालीवाल ने बताया कि ऐसे बहुत से मुस्लिम युवक-युवतियां हैं जो सनातन धर्म संस्कृति से प्रभावित हैं और स्वतंत्रता पूर्वक अपना जीवन जीना चाहते हैं। सानिया ने भी निखिल से विवाह करने के बारे में उन्होंने संपर्क साधा। दोनों की उम्र की वैधता और रजामंदी परखने के बाद मंदिर ने उनका विवाह रचा दिया। BYTE: अशोक पालीवाल, संरक्षक, महादेवगढ़ मंदिर
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Dec 09, 2025 14:37:56
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Dec 09, 2025 14:37:15
0
comment0
Report
SMSURYA MOHANTY
Dec 09, 2025 14:36:17
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Dec 09, 2025 14:35:07
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल स्लग - मोहनिया में दिनदहाड़े युवक की पिटाई से हत्या, शहर में हड़कंप वार्ड 9 के सलीम अली की बदमाशों ने बेरहमी से हत्या, शव रखकर NH-19 जाम, पुलिस-फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी。 वियो - कैमूर जिले के मोहनिया शहर में मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मोहनिया के वार्ड नंबर 9 बड़ी बाजार निवासी खुर्शीद गद्दी के 28 वर्षीय पुत्र सलीम अली के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मोहनिया पुलिस, डीएसपी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी。 स्थानीय लोगों के अनुसार सलीम को NH-19 के सर्विस रोड से पकड़कर वार्ड नंबर 12 स्थित गली में ले जाया गया और वहां लाठी-डंडों, बांस और सीमेंट के बर्तनों के टुकड़ों से उसकी हत्या कर दी गई। घटनास्थल पर टूटे बर्तन, बांस का बल्ली और जूता-चप्पल मिले हैं, जो घटना की भयावहता दर्शाते हैं。 हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शव को NH-19 पर रखकर सड़क जाम कर दिया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया, लेकिन लोगों का गुस्सा जारी है。 नगर पंचायत मोहनिया के वार्ड पार्षद याहिया खान ने बताया कि अपराधیوں ने सलीम को मारकर मोहल्ले में फेंक दिया। उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े हुई इस जघन्य हत्या से शहर में दहशत का माहौल है। पार्षद ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के लिए चार लोगों को उठाया है, लेकिन गिरफ्तारी जल्द होनी चाहिए। मृतक के परिजन का कहना है कि सलीम परिवार का बड़ा बेटा था और उसकी हत्या अत्यंत क्रूरता से की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के समय आसपास के लोग मौजूद थे, पर किसी ने जानकारी नहीं दी。 मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि परिवार द्वारा कुछ नाम बताए गए हैं, जिनके आधार पर छापेमारी चल रही है। आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। हत्या का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा। पुलिस ने घटनास्थल से कई सबूत भी जब्त किए हैं और मामले की गहन जांच जारी है。
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 09, 2025 14:34:26
Jaipur, Rajasthan:राज्य सरकार के 2 साल: परिवहन में सड़क सुरक्षा पर जोर, आईटी से पारदर्शिता - जानिए, परिवहन और रोडवेज से जुड़ी उपलब्धियां, 10 साल की सड़क सुरक्षा रणनीति पर काम जारी - रोडवेज में 810 नई बसों की खरीद, धार्मिक महत्व के स्थानों के लिए नई बस सेवा - राखी पर 16 लाख बहनों को कराई नि:शुल्क यात्रा, 10 नए बस अड्डों का शुरू हुआ निर्माण जयपुर। राज्य सरकार के परिवहन विभाग और राजस्थान रोडवेज में पिछले 2 वर्ष मे कई महत्वपूर्ण नवाचार हुए हैं। राज्य सरकार ने परिवहन विभाग की भ्रष्टाचार में लिप्त छवि को सुधारने के लिए परिवहन सेवाओं में आईटी के उपयोग से पारदर्शिता लाने पर जोर दिया है। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देते हुए हादसे कम करने की तैयारी है। वहीं राजस्थान रोडवेज में भी नवाचारों के माध्यम से घाटा पाटने और राजस्व लीकेज खत्म के प्रयास किए जा रहे हैं। दरअसल परिवहन विभाग का प्रमुख रूप से फोकस आईटी नवाचार और विभाग में पारदर्शिता लाने को लेकर रहा है। विभाग ने वाहन पोर्टल से जुड़ी 24 सेवाओं और सारथी पोर्टल से जुड़ी 18 सेवाओं को ऑनलाइन किया है। इससे परिवहन विभाग से जुड़े काफी कार्य घर बैठे ऑनलाइन किए जा सकते हैं। दिल्ली-वडोदरा-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर अगस्त 2024 से एनआईसी द्वारा आईटीएमएम को इंटिग्रेट किया गया है। यानी यहां इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लागू किया जा चुका है। इससे ओवरस्पीडिंग करने पर वाहन चालकों को नोटिस दिए जा रहे हैं। इसी तरह बगैर वाहन फिटनेस, बीमा, आरसी, परमिट, पीयूीसीसी नहीं होने वाणिज्यिक वाहनों के टोल डेटा के आधार पर चालान किए जा रहे हैं। परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा को लेकर भी कवायद शुरू की है। इसके तहत बेसिक लाइफ सपोर्ट के ट्रेनिंग सेंटर्स में आमजन को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है। वर्ष 2024-25 के दौरान विभाग ने स्टेज कैरिज वाहनों के संचालन में टैक्स कटौती की थी। वहीं स्पेयर टैक्स में छूट की अवधि बढ़ाकर 1 माह करने, प्राइवेट सर्विस व्हीकल, टूरिस्ट व्हीकल, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज वाहनों के टैक्स में भी 10 फीसदी कटौती की चुकी है। परिवहन विभाग में यह रही प्रमुख उपलब्धियां - ई-डिटेक्शन सिस्टम को लागू किया गया, इससे टोल डेटा के आधार पर चालान - 47 डिजिटल कार इंटरसेप्टर और 42 बाइक इंटरसेप्टर को ITMS से इंटिग्रेट किया - इससे ओवरस्पीडिंग, गलत दिशा में वाहन चलाने, नो पार्किंग आदि चालान हो रहे - मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना में घायलों की मदद पर राशि 5 से 10 हजार की गई - घायल व्यक्ति को 72 घंटे तक सभी राजकीय-निजी अस्पताल में नि:शुल्क उपचार - सड़क सुरक्षा के लिए योजनाबद्ध रूप से 10 साल की सड़क सुरक्षा रणनीति बनाई जा रही - बाहर ले जाए गए वाहनों के ओटीटी रिफंड के लिए अवधि 6 माह से बढ़ाकर 2 वर्ष की गई - ई-रवन्ना के ओवरलोडिंग प्रकरणों में कम्पाउंडिंग राशि 95 प्रतिशत कम की गई - अन्य राज्यों से लाए वाहनों के ओटीटी की गणना पोर्टल से करने की व्यवस्था हुई लागू - ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन्स की पॉलिसी 2 जुलाई से लागू, 21 ATS के लिए पीआरसी जारी - वाहन ट्रांसफर के समय वाहन को RTO-DTO कार्यालय लाने की अनिवार्यता खत्म - प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 200 करोड़ का ई-व्हीकल प्रमोशन फंड - खैरथल-तिजारा, डीग, अनूपगढ़ में जिला परिवहन कार्यालय खोले गए - बाड़मेर के धोरीमन्ना, चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में उप जिला परिवहन कार्यालय खोले गए - विभिन्न श्रेणियों में 95 नए मार्ग खोले, यातायात के लिए 2001 परमिट जारी किए गए वरिष्ठ नागरिकों को किराए में 20 प्रतिशत छूट बढ़ाई वहीं दूसरी तरफ रोडवेज में बसों में किराए में रियायत देने के लिए अलग-अलग श्रेणियों में राहत दी गई है। 60 से 80 वर्ष आयु के वरिष्ठ नागरिकों को राज्य सीमा में यात्रा करने पर 30 प्रतिशत छूट को बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जा चुका है। 31 अक्टूबर 2025 तक 81.42 लाख यात्री इस सेवा का लाभ ले चुके हैं। मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से ग्रसित रोगी के एक सहयोगी को रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है। इसमें भी 5168 यात्रियों ने सुविधा का लाभ उठाया है। लोकतंत्र सेनानियों को नि:शुल्क यात्रा सुविधा दी गई, जिसमें 31 अक्टूबर तक 10064 लोग इसका लाभ प्राप्त कर चुके हैं। घाटे से उबरने लगी राजस्थान रोडवेज - धार्मिक स्थानों के लिए बसें बढ़ाने पर जोर, गोवर्धनजी, सालासर बालाजीधाम, - रामदेवरा, श्रीनाथजी, श्री करणमी माता, कैलादेवी माता के लिए एसी बसें चलाई गई - ग्रामीण क्षेत्राें यात्रियों की सुविधा के लिए ''आपणी बस-राजस्थान रोडवेज'' की शुरुआत - वर्ष 2024-25 में रोडवेज बसों में सर्वकालिक उच्चतम यात्रीभार 99.3 प्रतिशत अर्जित - महाकुंभ 2025 में 11 लाख किमी बस संचालन से 78 हजार यात्रियों को सुविधा दी गई - 2 वर्ष में 798 एक्सप्रेस, 12 सुपरलग्जरी, कुल 810 बसें खरीदकर शामिल की गई - रोडवेज के बेड़े में विभिन्न श्रेणी की 352 बसें अनुबंध पर ली गई - महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों की मदद हेतु व्हीकल ट्रेकिंग व पैनिक बटन सुविधा शुरू की - रोडवेज बसों में परीक्षार्थियों को परीक्षा से 2 दिन पहले, 2 दिन बाद नि:शुल्क यात्रा - रोडवेज बसों में पिछले 2 वर्ष में 164.98 लाख अभ्यर्थियों ने नि:शुल्क यात्रा की - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 2 वर्ष में 12.78 लाख महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा - इस वर्ष रक्षाबंधन पर 2 दिन नि:शुल्क यात्रा, 16.04 लाख महिलाओं ने की नि:शुल्क यात्रा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top