सीतापुरः सिधौली प्रीमियर लीग का भाजपा विधायक मनीष रावत ने किया उद्घाटन
सिधौली के गाँधी डिग्री कालेज मैदान में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट सिधौली प्रीमियर लीग का उद्घाटन भाजपा विधायक मनीष रावत ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच ब्रदर्स इलेवन दरियापुर और नैमिष इलेवन की टीम के बीच खेला गया। इस दौरान विधायक मनीष रावत ने कहा कि खेल का आयोजन होने से न सिर्फ आपसी भाई चारा बढ़ता है, बल्कि मानसिक और शारीरिक विकास भी होता है। उन्होंने आयोजन समिति का भी हौसला बढ़ाते हुए ऐसे आयोजन भविष्य में करते रहने की बात कही। उद्घाटन के दौरान कोतवाली प्रभारी बलवंत शाही ने गेंद फेंकी और विधायक मनीष रावत ने बल्लेबाजी की।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|