पीडीए पखवाड़ा अभियान के तहत आज शनिवार को गोंदलामऊ ब्लॉक क्षेत्र के तेरवा गांव में बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक तेरवा सेक्टर अध्यक्ष नेकराम अर्कवंशी की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान सिधौली विधानसभा अध्यक्ष रमेश यादव ने समाजवादी पार्टी की नीतियों को सभी को समान अधिकार, सभी को समान शिक्षा का अधिकार देने की बात कही। सभी बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। विधानसभा उपाध्यक्ष जीतू सिंह, विधानसभा कोषाध्यक्ष राजेश शुक्ला, वंदना यादव, धरौली सेक्टर व तेरवा सेक्टर अध्यक्ष लवकुश शुक्ला, नेकराम मौजूद रहे।