Back
Madan Pal Singh Arkvanshi
Sitapur261303blurImage

Sitapur - एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

Madan Pal Singh ArkvanshiMadan Pal Singh ArkvanshiMar 12, 2025 14:14:08
Terwa, Uttar Pradesh:

सीतापुर, महोली पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा. संगठन के सिधौली तहसील अध्यक्ष मिथलेश बाजपेयी ने बताया महोली तहसील के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी को हत्यारो को जल्द से जल्द पुलिस गिरिफ्तार करे और म्रतक पत्रकार के परिवार को सरकारी नौकरी 50 लाख आर्थिक सहायता दी जाए. उन्होंने बताया म्रतक स्व राघवेंद्र बाजपेयी के परिवार साथ पूरा पत्रकार समाज साथ में कदम से कदम मिलाते हुए साथ है।

0
Report
Sitapur261303blurImage

Sitapur - राम नाम संकीर्तन भंडारे संग संपन्न

Madan Pal Singh ArkvanshiMadan Pal Singh ArkvanshiFeb 27, 2025 13:44:15
Sidhauli, Uttar Pradesh:

गोंदलामऊ इलाके के कुर्सी स्थित श्यामनाथ मंदिर पर एक साल से चल रहे राम नाम संकीर्तन की पूर्णाहुति कन्या भोज व भंडारे के साथ की गई। इससे पहले आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन भी किया गया। महाराज अवधेश दास ने बताया भगवान का नाम कलियुग में सच्ची भक्ति है श्री भगवान नाम में व्यक्ति के कल्याण का मार्ग छिपा हुआ है। इस अवसर पर रामबाबू शुक्ला, आसाराम मिश्रा, राजकुमार मिश्रा, देशराज गुप्ता, राजकुमार मिश्रा आदि सहित अन्य मौजूद रहे।

0
Report
Sitapur261303blurImage

सीतापुरः सिधौली प्रीमियर लीग में आज लोधौरा इलेवन और गांधीनगर राइडर्स ने दर्ज की जीत

Madan Pal Singh ArkvanshiMadan Pal Singh ArkvanshiFeb 05, 2025 16:33:30
Sidhauli, Uttar Pradesh:

श्री गांधी विद्यालय कालेज मैदान पर आयोजित सिधौली प्रीमियर लीग में बुधवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में लोधौरा इलेवन ने फियरलेस फाइटर को हराकर जीत हासिल की जिसमें रौनक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले में गांधी नगर नाइट राइडर्स और लालपुर लायंस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। गांधी नगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 121 रनों का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया जिसमें सौरभ और गोलू की शानदार बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा। अंत में गांधी नगर नाइट राइडर्स ने 24 रनों से मैच अपने नाम किया। इस मैच में अक्षय यादव को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट के आयोजकों ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया।

0
Report
Sitapur261303blurImage

सीतापुरः सिधौली प्रीमियर लीग का भाजपा विधायक मनीष रावत ने किया उद्घाटन

Madan Pal Singh ArkvanshiMadan Pal Singh ArkvanshiFeb 02, 2025 15:56:16
Sidhauli, Uttar Pradesh:

सिधौली के गाँधी डिग्री कालेज मैदान में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट सिधौली प्रीमियर लीग का उद्घाटन भाजपा विधायक मनीष रावत ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच ब्रदर्स इलेवन दरियापुर और नैमिष इलेवन की टीम के बीच खेला गया। इस दौरान विधायक मनीष रावत ने कहा कि खेल का आयोजन होने से न सिर्फ आपसी भाई चारा बढ़ता है, बल्कि मानसिक और शारीरिक विकास भी होता है। उन्होंने आयोजन समिति का भी हौसला बढ़ाते हुए ऐसे आयोजन भविष्य में करते रहने की बात कही। उद्घाटन के दौरान कोतवाली प्रभारी बलवंत शाही ने गेंद फेंकी और विधायक मनीष रावत ने बल्लेबाजी की। 

0
Report
Sitapur261303blurImage

सीतापुरः पीडीए अभियान के तहत गोंदलामऊ ब्लॉक के तेरवा में आयोजित की गई बैठक

Madan Pal Singh ArkvanshiMadan Pal Singh ArkvanshiFeb 01, 2025 14:38:00
Sidhauli, Uttar Pradesh:

पीडीए पखवाड़ा अभियान के तहत आज शनिवार को गोंदलामऊ ब्लॉक क्षेत्र के तेरवा गांव में बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक तेरवा सेक्टर अध्यक्ष नेकराम अर्कवंशी की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान सिधौली विधानसभा अध्यक्ष रमेश यादव ने समाजवादी पार्टी की नीतियों को सभी को समान अधिकार, सभी को समान शिक्षा का अधिकार देने की बात कही। सभी बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। विधानसभा उपाध्यक्ष जीतू सिंह, विधानसभा कोषाध्यक्ष राजेश शुक्ला, वंदना यादव, धरौली सेक्टर व तेरवा सेक्टर अध्यक्ष लवकुश शुक्ला, नेकराम मौजूद रहे।

1
Report
Sitapur261303blurImage

सीतापुरः सिधौली तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की मण्डलायुक्त लखनऊ रौशन जैकब ने की अध्यक्षता

Madan Pal Singh ArkvanshiMadan Pal Singh ArkvanshiFeb 01, 2025 13:59:07
Sidhauli, Uttar Pradesh:

सिधौली तहसील मुख्यालय पर आज शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रही मण्डलायुक्त लखनऊ मण्डल रौशन जैकब ने दर्जनों लम्बित प्रकरणों को त्वरित निस्तारण के निर्देश देते हुए प्राप्त 194 शिकायती प्रार्थना पत्रों में से मौके पर 17 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया। अन्य शिकायती पत्रों का उपस्थित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से ससमय निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए. स्थानीय भाजपा विधायक मनीष रावत ने कुछ शिकायतों को लेकर भी त्वरित कार्रवाई के लिए मंडलायुक्त महोदया को अवगत कराया.

1
Report
Sitapur261303blurImage

Sitapur: जल जीवन मिशन की लापरवाही से गोपालपुर पूर्वी के ग्रामीण परेशान

Madan Pal Singh ArkvanshiMadan Pal Singh ArkvanshiJan 28, 2025 12:29:48
Sidhauli, Uttar Pradesh:

सीतापुर जिले के गोंदलामऊ विकास खंड की ग्राम पंचायत गोपालपुर पूर्वी में जल जीवन मिशन की लापरवाही से ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार की हर घर जल योजना के तहत गांव में पाइपलाइन बिछाई गई, लेकिन खोदी गई सड़कों को सही नहीं कराया गया है। मजरा गनेशपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर डाली गई पाइपलाइन के बाद मिट्टी डालने के बाद खड़ंजे को ठीक नहीं किया गया है। बारिश के बाद गड्ढे और भी बड़े हो गए हैं जिससे गांव की इंटरलॉकिंग और खड़ंजा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ग्रामीण गड्ढों में गिरकर जख्मी हो रहे हैं, और कई बार शिकायत करने के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है।

0
Report
Sitapur261303blurImage

Sitapur: तेरवा में पानी की टंकी का निर्माण, लेकिन पाइपलाइन में लीकेज से परेशान ग्रामीण

Madan Pal Singh ArkvanshiMadan Pal Singh ArkvanshiJan 25, 2025 09:02:17
Sidhauli, Uttar Pradesh:

विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र की ग्राम पंचायत तेरवा में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के तहत दो वर्ष पूर्व 2 करोड़ 86 लाख रुपये की लागत से पानी की टंकी का निर्माण किया गया था। लेकिन पाइपलाइन में जगह-जगह लीकेज के कारण गांव में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है जिससे ग्रामीण परेशान हैं। गांव की सड़कों पर लगे खड़ंजे, इंटरलॉकिंग रोड़ और नालियों को कार्यदाई संस्था एलंटी द्वारा जेसीबी से खोदकर पाइपलाइन डाली गई थी लेकिन अब तक इन्हें सही नहीं किया गया है। इसके कारण ग्रामीणों के घरों तक शुद्ध पानी नहीं पहुंच रहा है। तेरवा बाजार परिसर में गोविन्द शुक्ला, विनोद शुक्ला, रामोतार और शिवकुमार जैसे 

0
Report
Sitapur261303blurImage

Sitapur: भाजपा विधायक मनीष रावत ने किया इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन

Madan Pal Singh ArkvanshiMadan Pal Singh ArkvanshiJan 23, 2025 13:32:13
Sidhauli, Uttar Pradesh:

भाजपा विधायक मनीष रावत ने सुरजन बसावन पुरवा में इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत डिकोली में ग्रामीणों के साथ बैठक कर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। मनीष रावत ने कहा कि योगी सरकार प्रदेश के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और वे सभी के लिए योजनाएं पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

0
Report
Sitapur261303blurImage

Sitapur - SDM कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलाएं व पुरुष अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे

Madan Pal Singh ArkvanshiMadan Pal Singh ArkvanshiJan 20, 2025 16:27:36
Sidhauli, Uttar Pradesh:

काफी पहले ऑनलाइन आवेदन किए जाने के बाद भी विधवा वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिली तो काफी संख्या में सिंहपुर, लहूरिवान, किरतापुर,पैसिया,झकरावा, हुसैनगंज, गनीपुर कंटाईन गांव के ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता संगठन काफी संख्या में इलाके के ग्रामीण तहसील मुख्यालय पर पहुंच गए. सोमवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हो रहा था और तहसील के उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर काफी संख्या में बुजुर्ग महिलाएं व पुरुष अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। 

0
Report
Sitapur261303blurImage

Sitapur - दो बाइकों में आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल

Madan Pal Singh ArkvanshiMadan Pal Singh ArkvanshiJan 16, 2025 08:56:33
Sidhauli, Uttar Pradesh:

संदना थाना क्षेत्र के सिधौली मिश्रिख मार्ग पर स्थित भारत पेट्रोल पम्प के सामने दो मोटरसाइकिल सवारों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार संदना थाना क्षेत्र के अनोगी निवासी नीरज 30 वर्ष व बच्चा सिंह उम्र 50 वर्ष मोटरसाइकिल से सिधौली के लिए जा रहे थे.इस दुर्घटना में बच्चा सिंह सहित एक अज्ञात अन्य व्यक्ति घायल हो गया। बच्चा सिंह के परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया और वहीं दूसरे घायल को सीएचसी गोंदलामऊ में भर्ती कराया गया है।

0
Report
Hardoi241202blurImage

Sitapur - भाजपा विधायक मनीष रावत का क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया जन्मदिन

Madan Pal Singh ArkvanshiMadan Pal Singh ArkvanshiJan 13, 2025 12:17:44
Bharawan, Uttar Pradesh:

सीतापुर, सिधौली विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक मनीष रावत के जन्मदिन पर केक काटकर उनके दीर्घायु की कामना की। भाजपा विधायक मनीष रावत के जन्मदिन के अवसर, विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र के कुचलाई, सिधौली नगर पंचायत में स्थित विधायक निवास व सिधौली विकास खण्ड क्षेत्र के मनवा चौराहे पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा बड़ी धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान मुकेश अवस्थी, नीरज सिंह, सूर्य बक्श सिंह, कल्लू सिंह, जाकिर प्रधान,मुन्ना पाण्डेय, सहित सैकड़ों लोगों ने कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन की बधाई दी।

1
Report
Sitapur261303blurImage

Sitapur - ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर , बाइक सवार युवक की मृत्यु

Madan Pal Singh ArkvanshiMadan Pal Singh ArkvanshiJan 13, 2025 05:35:22
Sidhauli, Uttar Pradesh:

सीतापुर,नेशनल हाईवे पर मनिकापुर चौराहे के निकट एक बाइक और ट्रक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी . जिसमें बाइक सवार की मौके पर मृत्यु  हो गई , ट्रक बाइक जल कर खाक हो गए। बाइक से सिधौली की ओर जा रहा था तभी नेशनल हाईवे के मनिकापुर चौराहे के निकट विपरीत दिशा से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया , स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सिधौली सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर बाइक को ट्रक घसीटता रहा और चिंगारी उठीं तो बाइक व ट्रक हाईवे पर जलने लगा देखते ही देखते हाईवे पर लम्बा जाम लग गया।

0
Report
Amethi227807blurImage

Sultanpur - नेशनल हाइवे पर भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, काफी समय तक बाधित रहा राजमार्ग

Madan Pal Singh ArkvanshiMadan Pal Singh ArkvanshiJan 03, 2025 12:29:55
Dharauli, Uttar Pradesh:

सीतापुर से लखनऊ जाने वाले दिल्ली लखनऊ नेशनल हाइवे संख्या 24 पर सीतापुर की ओर से एक ट्रेक्टर ट्राली भूसा लाद कर आ रही थी. सिधौली कस्बा के विसवां चौराहा स्थित हाइवे पर ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा है । प्रसाशनिक अधिकारियों की फटकार के बाद लगभग एक माह पूर्व ही हाइवे प्रसाशन ने दोनो तरफ की। सर्विस लेन का निर्माण करवाया था एक माह में ही सर्विस लेन की बजरी उखड़ने लगी है ऐसा लोगो का कहना है शुक्रवार को एक बार फिर एक भूसा से लदे ट्रैक्टर ट्राली विसवां चौराहा के पास पलट गया। हालांकि इस घटना में कोई चोटिल नही हुआ। आवागमन कई घंटों तक बाधित रहा।

0
Report
Amethi227807blurImage

Sitapur: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेरवा के सरकारी आवास खंडहर में तब्दील

Madan Pal Singh ArkvanshiMadan Pal Singh ArkvanshiDec 29, 2024 05:06:02
Dharauli, Uttar Pradesh:

सीतापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेरवा के सरकारी आवासों में कोई भी रहने को तैयार नहीं है। देखरेख के अभाव में करोड़ों की लागत से बनी इमारतें खंडहर बनती जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते अस्पताल और आवासीय परिसर में जंगल और झाड़ियां उग आई हैं। गोंदलामऊ विकास खंड के तेरवा गांव में 15 वर्ष पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया था।

0
Report
Hardoi241202blurImage

सीतापुरः नन्ही-मुन्नी छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना की प्रस्तुति से लोगों को किया मंत्रमुग्ध

Madan Pal Singh ArkvanshiMadan Pal Singh ArkvanshiDec 24, 2024 10:10:22
Bharawan, Uttar Pradesh:

शनिवार को विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र के संदना स्थित शिव शक्ति मैरिज लॉन में ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय संगोष्ठी और उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया। इस दौरान विकास खण्ड क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय बरताल की नन्ही-मुन्नी छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना हे शारदे मां हे शारदे मां मनोहारी रूप से प्रस्तुत किया गया जो कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

0
Report
Sitapur261302blurImage

Sitapur- गोंदलामऊ मंडल अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु 7 भाजपा के सक्रिय सदस्यों ने किया आवेदन

Madan Pal Singh ArkvanshiMadan Pal Singh ArkvanshiDec 12, 2024 09:42:43
Kamlapur, Uttar Pradesh:

रूवार को विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र के मंगलम चौराहा पर पूर्व निर्धारित चुनाव आवेदन कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की ओर से गोंदलामऊ मंडल के अध्यक्ष पद के चुनाव अधिकारी सुधीर शुक्ला राना की मौजूदगी में सर्वेश रावत आदि आवेदन पत्र जमा किए। वर्तमान समय में सर्वेश रावत गोंदलामऊ के मण्डल महामंत्री है सर्वेश रावत 2012 से बूथ अध्यक्ष पद से लेकर जिला मंत्री किसान मोर्चा व वर्तमान में मण्डल महामंत्री का दायित्व संभाल रहे हैं तीन बार के लगातार सक्रिय सदस्य भी रह चुके हैं। 

0
Report
Sitapur261302blurImage

Sitapur -जर्जर सड़क से राहगीरों को आवागमन में हो रही परेशानी

Madan Pal Singh ArkvanshiMadan Pal Singh ArkvanshiDec 11, 2024 11:40:18
Kamlapur, Uttar Pradesh:

विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र के गोपालपुर तेरवा से खेरवा गांव को जाने वाला मार्ग पूरी तरह उखड़ कर बिखर गया है। जिस से इस मार्ग पर चलने वाले राहगीर आये दिन चोटिल हो जाते हैं,वहीं राहगीरों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों की शिकायतों के बाद भी जर्जर मार्ग को अभी तक सही नहीं कराया गया है।

0
Report