Sitapur- गोंदलामऊ मंडल अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु 7 भाजपा के सक्रिय सदस्यों ने किया आवेदन
रूवार को विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र के मंगलम चौराहा पर पूर्व निर्धारित चुनाव आवेदन कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की ओर से गोंदलामऊ मंडल के अध्यक्ष पद के चुनाव अधिकारी सुधीर शुक्ला राना की मौजूदगी में सर्वेश रावत आदि आवेदन पत्र जमा किए। वर्तमान समय में सर्वेश रावत गोंदलामऊ के मण्डल महामंत्री है सर्वेश रावत 2012 से बूथ अध्यक्ष पद से लेकर जिला मंत्री किसान मोर्चा व वर्तमान में मण्डल महामंत्री का दायित्व संभाल रहे हैं तीन बार के लगातार सक्रिय सदस्य भी रह चुके हैं।
Sitapur -जर्जर सड़क से राहगीरों को आवागमन में हो रही परेशानी
विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र के गोपालपुर तेरवा से खेरवा गांव को जाने वाला मार्ग पूरी तरह उखड़ कर बिखर गया है। जिस से इस मार्ग पर चलने वाले राहगीर आये दिन चोटिल हो जाते हैं,वहीं राहगीरों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों की शिकायतों के बाद भी जर्जर मार्ग को अभी तक सही नहीं कराया गया है।