
Sitapur - एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
सीतापुर, महोली पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा. संगठन के सिधौली तहसील अध्यक्ष मिथलेश बाजपेयी ने बताया महोली तहसील के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी को हत्यारो को जल्द से जल्द पुलिस गिरिफ्तार करे और म्रतक पत्रकार के परिवार को सरकारी नौकरी 50 लाख आर्थिक सहायता दी जाए. उन्होंने बताया म्रतक स्व राघवेंद्र बाजपेयी के परिवार साथ पूरा पत्रकार समाज साथ में कदम से कदम मिलाते हुए साथ है।
Sitapur - राम नाम संकीर्तन भंडारे संग संपन्न
गोंदलामऊ इलाके के कुर्सी स्थित श्यामनाथ मंदिर पर एक साल से चल रहे राम नाम संकीर्तन की पूर्णाहुति कन्या भोज व भंडारे के साथ की गई। इससे पहले आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन भी किया गया। महाराज अवधेश दास ने बताया भगवान का नाम कलियुग में सच्ची भक्ति है श्री भगवान नाम में व्यक्ति के कल्याण का मार्ग छिपा हुआ है। इस अवसर पर रामबाबू शुक्ला, आसाराम मिश्रा, राजकुमार मिश्रा, देशराज गुप्ता, राजकुमार मिश्रा आदि सहित अन्य मौजूद रहे।
सीतापुरः सिधौली प्रीमियर लीग में आज लोधौरा इलेवन और गांधीनगर राइडर्स ने दर्ज की जीत
श्री गांधी विद्यालय कालेज मैदान पर आयोजित सिधौली प्रीमियर लीग में बुधवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में लोधौरा इलेवन ने फियरलेस फाइटर को हराकर जीत हासिल की जिसमें रौनक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले में गांधी नगर नाइट राइडर्स और लालपुर लायंस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। गांधी नगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 121 रनों का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया जिसमें सौरभ और गोलू की शानदार बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा। अंत में गांधी नगर नाइट राइडर्स ने 24 रनों से मैच अपने नाम किया। इस मैच में अक्षय यादव को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट के आयोजकों ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया।
सीतापुरः सिधौली प्रीमियर लीग का भाजपा विधायक मनीष रावत ने किया उद्घाटन
सिधौली के गाँधी डिग्री कालेज मैदान में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट सिधौली प्रीमियर लीग का उद्घाटन भाजपा विधायक मनीष रावत ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच ब्रदर्स इलेवन दरियापुर और नैमिष इलेवन की टीम के बीच खेला गया। इस दौरान विधायक मनीष रावत ने कहा कि खेल का आयोजन होने से न सिर्फ आपसी भाई चारा बढ़ता है, बल्कि मानसिक और शारीरिक विकास भी होता है। उन्होंने आयोजन समिति का भी हौसला बढ़ाते हुए ऐसे आयोजन भविष्य में करते रहने की बात कही। उद्घाटन के दौरान कोतवाली प्रभारी बलवंत शाही ने गेंद फेंकी और विधायक मनीष रावत ने बल्लेबाजी की।
सीतापुरः पीडीए अभियान के तहत गोंदलामऊ ब्लॉक के तेरवा में आयोजित की गई बैठक
पीडीए पखवाड़ा अभियान के तहत आज शनिवार को गोंदलामऊ ब्लॉक क्षेत्र के तेरवा गांव में बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक तेरवा सेक्टर अध्यक्ष नेकराम अर्कवंशी की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान सिधौली विधानसभा अध्यक्ष रमेश यादव ने समाजवादी पार्टी की नीतियों को सभी को समान अधिकार, सभी को समान शिक्षा का अधिकार देने की बात कही। सभी बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। विधानसभा उपाध्यक्ष जीतू सिंह, विधानसभा कोषाध्यक्ष राजेश शुक्ला, वंदना यादव, धरौली सेक्टर व तेरवा सेक्टर अध्यक्ष लवकुश शुक्ला, नेकराम मौजूद रहे।