Raebareli- हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ा युवक, घंटो थमी रहीं लोगों की सासें
रायबरेली में एक दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल हुआ है। यहां मानसिक रूप से अस्थिर युवक हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ा नज़र आ रहा है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण इस युवक को नीचे उतरने की मिन्नतें करते रहे लेकिन वह नहीं उतरा। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही युवक शान्ति के साथ नीचे उतर गया। युवक के सकुशल नीचे उतरने पर लोगों ने राहत की सांस ली। मामला जगतपुर थाना इलाके के विजई सिंह के पुरवा का है। यहां खेतों से गुज़र रही 33 हज़ार वोल्ट की लाइन के लिए पिंजड़ानुमा खम्भे लगे हैं। इन्ही में से एक खम्बे पर भटपुरवा निवासी युवक अतुल को ग्रामीणों ने ऊपर चढ़ा देखा तो उनके हाथ पांव फूल गए।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|