Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raisen464551

आदिवासी महिलाओं का शराब माफियाओं के खिलाफ जोरदार विरोध, क्या सुनेंगे प्रशासन?

Raj Kishore Soni
Jul 02, 2025 14:05:56
Raisen, Madhya Pradesh
एंकर रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के आदिवासी अंचल में अबैध शराब के खिलाफ महिलाओं का आक्रोश चरम पर है।आदिवासी अंचल ग्राम जैथारी प्रतापगढ़, गुदरीई, मरेटी आदि गांव-गांव से निकलकर अब यह विरोध सिलवानी थाने की दहलीज़ तक पहुंच चुका है। आदिवासी महिलाओं ने दर्जनों की संख्या में एकत्रित होकर बजरंग चौराहे से आबकारी विभाग विभाग के खिलाफ अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई को लेकर नारे लगाते हुए 1 किलोमीटर पैदल चलकर सिलवानी थाने पहुंची जहां सभी महिलाओं ने राज्यपाल के नाम एसडीओपी अनिल मौर्य को एक मांग पत्र सोपा। सिलवानी थाना परिसर में आदिवासी समुदाय की दर्जनों महिलाएं धरने पर बैठ गईं। इन महिलाओं ने आबकारी विभाग पर शराब माफियाओं को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण महिलाएं सिलवानी थाने में धरना देने पहुंची महिलाओं का कहना है कि गांव-गांव में महिलाएं टोलियां बनाकर अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमार रही हैं। कई जगहों पर जब्त शराब को वे खुद पुलिस के हवाले कर चुकी हैं, लेकिन आबकारी विभाग और जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते शराब माफिया अब भी बेखौफ हैं।धरना दे रही महिलाओं ने बताया कि हम खुद जाकर शराब पकड़ते हैं पुलिस को देते है पर आबकारी वाले सिर्फ दिखावे की कार्रवाई करते हैं शराब माफिया असली माफिया शराब बेचकर खुलेआम घूम रहे हैं। थाना परिसर पुलिस अफसरों की मौजूदगी महिलाओं का समूह प्रतापगढ़ जैथारी गुदरई मरेठी और अन्य गांवों से आई महिलाएं कहती हैं कि उन्होंने अब कानून व्यवस्था की कमान खुद संभाल ली है। वहीं दूसरी और आबकारी विभाग पर सीधा सवाल उठते हुए महिलाएं कह रही हैं कि विभाग के संरक्षण में ही शराब का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। सवाल ये है कि जब महिलाएं खुद शराब पकड़कर पुलिस को सौंप रही हैं तो आबकारी विभाग की निष्क्रियता क्यों बनी है क्या प्रशासन इन बहादुर महिलाओं की आवाज़ को सुनेगा या फिर यह आंदोलन और तेज होगा बाइट... महिलाएं बाइट अनिल मौर्या SDOP
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement