Back
हरदोई में कोतवाली से 200 मीटर दूर चोरी, पुलिस की सुरक्षा पर सवाल!
Hardoi, Uttar Pradesh
स्लग- हरदोई में कोतवाली से 200 मीटर दूर शटर तोड़कर हुई चोरी,पुलिस की मुस्तैदी पर उठे सवाल
एंकर-- हरदोई में सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है और चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।पुलिस चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।मंगलवार की रात चोरों ने कोतवाली से 200 मीटर दूर एक निर्माणाधीन शोरूम को निशाना बनाया और यहां से सामान चोरी कर ले गए,पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
Vo--जिले में कोतवाली सवायजपुर निवासी आदेश कुमार सिंह उर्फ अंकित सिंह पुत्र वेद प्रकाश सिंह की एक बड़ी दुकान सवायजपुर कोतवाली से 200 मीटर दूर एवं फायर स्टेशन से 100 मीटर पहले रूपापुर-सवायजपुर मुख्य मार्ग पर है, जिसमें वह कार शोरूम बनवा रहे हैं, जिसका काम चल रहा है। मंगलवार की शाम को ठेकेदार एवं मजदूर करीब 7 बजे दुकान बंद करके चले गए, अगले दिन बुधवार सुबह जब मिस्त्री संतोष शोरूम पर पहुंचा तो उसे शटर टूटा मिला। मिस्त्री ने घटना की जानकारी मालिक आदेश कुमार सिंह को दी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। आदेश कुमार सिंह के भाई अनूप सिंह ने बताया कि अज्ञात चोर शोरूम का शटर तोड़कर जनरेटर का अल्टीनेटर, एक ग्लेंडर मशीन, लाइट फिटिंग का समान तार, लाइटें, पंखा आदि चोरी कर ले गए। आदेश कुमार सिंह ने घटना के संबंध में सवायजपुर कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई चोरी से पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
बाइट -- अनूप सिंह
बाइट -- शिल्पा कुमार सीओ हरपालपुर हरदोई
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement