Back
सास की हत्या: पूजा ने बहन से मिलकर बनाई खतरनाक योजना!
Jhansi, Uttar Pradesh
एंकर-झांसी टहरौली थानाक्षेत्र के ग्राम कुम्हरिया में 24 जून को हुई सुशीला नाम की महिला की हत्या के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले अनिल वर्मा को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी अनिल वर्मा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घटना में शामिल मृतका की बहू पूजा और उसकी बहन कामिनी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। तीसरे फरार आरोपी कामिनी के ब्वॉयफ्रेंड अनिल की तलाश की जा रही थी। जमीन का बंटवारा नहीं होने देने से नाराज पूजा ने अपनी बहन और उसके प्रेमी को घर बुलाकर सास की हत्या करा दी थी।
वी/ओ.1-अब जब पूरी कहानी खुलकर सामने आई तो पूजा के पहले के भी कारनामे सामने आए हैं। पूजा अपने पूर्व के पति मध्य प्रदेश निवाड़ी जिले के रहने वाले रमेश पर गोली चलवाने के आरोप को लेकर भी चर्चा में आ चुकी है। इसके बाद वह कुछ समय तक कल्याण नाम के शख्स के साथ लिव इन में रही। कल्याण की सड़क हादसे में मौत के बाद उसने संतोष से शादी की। पूजा की हालिया गिरफ्तारी मौजूदा पति संतोष की मां यानी अपनी सास की हत्या के आरोप में हुई है।
बाइट- संतोष.... आरोपी पूजा का पति
वी/ओ.2- झांसी के ग्राम कुम्हरिया में 24 जून को सुशीला का शव घर से बरामद हुआ था। मृतका के पति अजय कुमार राजपूत ने हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू की तो संपत्ति का विवाद खुलकर आया। सुशीला के छोटे बेटे संतोष की पत्नी पूजा चाहती थी कि परिवार की 16 बीघे की जमीन में से उसे 8 बीघे का हिस्सा दे दिया जाए। इसे बेचकर वह पति के साथ ग्वालियर में बसना चाहती थी। इस बात पर पूजा के पति संतोष और ससुर अजय की सहमति थी लेकिन सुशीला जमीन बेचने से इनकार कर रही थी।
बाइट- अजय कुमार राजपूत ....मृतका का पति
वी/ओ.2- दरअसल सास के रुख से नाराज पूजा ने खतरनाक योजना बनाई और ग्वालियर में रहने वाली अपनी बहन कामिनी को अपनी सास की हत्या के लिए राजी किया। योजना के अनुसार पूजा ने अपने मायके ग्वालियर में बर्थडे कार्यक्रम के बहाने पति और ससुर को वहां बुला लिया। घर में सास सुशीला अकेली रह गई। कामिनी अपने ब्वॉयफ्रेंड अनिल के साथ झांसी पहुंची पहले सुशीला को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया फिर गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस की गिरफ्त में आए अनिल वर्मा के कब्जे से लूटे गए 8 लाख के गहने, तमंचा, बाइक और कारतूस के अलावा एक इंजेक्शन की सिरिंज भी बरामद हुई है।
बाइट- ज्ञानेंद्र कुमार सिंह..... एसपी सिटी झांसी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement