Back
दिल्ली में 18 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, डिपोर्टेशन प्रक्रिया शुरू!
Delhi, Delhi
दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 18 बांग्लादेशी पकड़े गए, डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू
लोकेशन हौज खास
देश की राजधानी दिल्ली में लगातार अवेध रूप से रह रहे बांग्लादेश्यो पर दिल्ली पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है बीते कुछ महीनो में दिल्ली के अलग अलग इलाकों से हजारों अवेध बांग्लादेशियों को बांग्लादेश डिपोर्ट किया गया है इसी कड़ी में साउथ डिस्ट्रिक्ट की AATS (एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड) टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 18 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए साउथ डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी सुमित झा ने बताया की पकड़े गए कुल 18 अवेध बांग्लादेशीयो में 5 पुरुष, 7 महिलाएं और 6 बच्चे शामिल हैं। यह तमाम लोग लगभग पिछले 6 वर्षों से अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे थे।
Adcp ने आगे बताते हुए कहा की ज्यादातर लोगों को साउथ दिल्ली के पंस्चिल फ्लाईओवर इलाके के पास से पकड़ा गया, जहां ये झुग्गियों में रहकर कबाड़ी, कूड़ा बीनने और दिहाड़ी मजदूरी जैसे कामों में लगे हुए थे। दिल्ली पुलिस के द्वारा पूछताछ में सामने आया की इन सभी ने अवैध रास्तों से भारत में प्रवेश किया था और फर्जी पहचान के सहारे यहां बीते कई वर्षो से रह रहे थे, पकड़े गए सभी लोगों को डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है और FRRO के माध्यम से इनके डिपोर्टेशन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सुमित झा ने बताया कि, "यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस के विशेष अभियान का हिस्सा है। इससे बीते कुछ समय पहले भी साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने 63 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़कर वापस उनके वतन बांग्लादेश भेजा था। उन्होंने कहा के ये अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा।"
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि ऐसे अवैध प्रवासियों के कारण न केवल सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित होती है, बल्कि अपराध के मामलों में भी इनकी भूमिका देखने को मिलती है गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार दिल्ली पुलिस लगातार अवेध लोगो पर कार्यवाही कर रही है, दिल्ली पुलिस की यह सतर्कता राजधानी में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
बाइट...सुमित झा एडिशनल डीसीपी साउथ डिस्ट्रिक्ट
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement