Back
अजमेर में बारिश ने मचाई तबाही, दीवार गिरने से रिक्शा चालक की मौत!
Ajmer, Rajasthan
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर- अजमेर में बुधवार को हुई तेज बारिश ने शहर को आफत में डाल दिया। कई इलाकों में जल भराव हो गया, तो कहीं कमजोर दीवारें भरभराकर गिर पड़ीं। हादसों की श्रृंखला में सबसे दर्दनाक घटना कलेक्ट्री के सामने हुआ जहा एक भवन की दीवार गिरने से एक रिक्शा चालक की मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भारी बारिश के चलते दीवार अचानक भरभराकर गिरी और उसी समय वहां खड़ा एक रिक्शा चालक मलबे के नीचे रिक्शा सहित दब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत नगर निगम, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ को सूचना दी। कुछ ही देर में रेस्क्यू टीमें पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।बारिश के कारण ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह परिसर में स्थित छबीली गेट की दीवार भी ढह गई। गनीमत रही कि उस समय कोई राहगीर वहां मौजूद नहीं था। वहीं, होटल मेरवाड़ा एस्टेट भागचंद की कोठी की दीवार गिरने से भी अफरा-तफरी मच गई।नगर निगम की टीमों ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने और जल निकासी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। प्रशासन की ओर से शहरवासियों को सतर्क रहने और कमजोर संरचनाओं से दूर रहने की अपील की गई है।
बाइट - शम्भू सिंह, थानाधिकारी, सिविल लाइन्स
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement