Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229001

रायबरेली - कोहरे और चल रहे कार्यो की वजह से ट्रेनों में हो रहे विलम्ब

Nov 24, 2024 05:31:04
Raebareli, Uttar Pradesh
रायबरेली-प्रयागराज में चल रहे काम की वजह से ऊंचाहार एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को देर तक रोके जाने से लेटलतीफी बढ़ गई है। कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी होने से ज्यादातर गाड़ियां विलंब से पहुंचीं।
33
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNEENA JAIN
Nov 20, 2025 13:06:57
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर ट्रैफिक पुलिस इन दिनों तकनीक का ऐसा इस्तेमाल कर रही है कि NASA वाले भी देख लें तो सोच में पड़ जाएं। शहर में पुलिसकर्मी अब चौराहों पर खड़े होकर गाड़ियां रोकने का झंझट नहीं पाल रहे। सीधे मोबाइल उठाते हैं, दूर से फोटो क्लिक करते हैं, और बस... गुल्लक में एक और चालान का सिक्का टनटनाने लगता है। थाना सदर बाजार क्षेत्र के झंडा चौक निवासी आरके गुप्ता की एमआर प्रमोटर्स कंपनी का टेंपो रोज की तरह पानी लेकर फैक्ट्री की ओर जा रहा था। ड्राइवर अफजल आराम से सीट बेल्ट लगाए हुए था। हां, सीट बेल्ट ! क्योंकि भाई, टेंपो है... हेलमेट नहीं! लेकिन पुलिस को शायद उस दिन सड़क पर सब कुछ दो पहियों पर ही दिख रहा था। किसी कर्मयोगी ने दूर से फोटो खिंचई, ऐप पर डाली और धड़ाम ! टेंपो का बिना हेलमेट वाला लेकिन पुलिस को शायद उस दिन सड़क पर सब कुछ दो पहियों पर ही दिख रहा था। कुछ देर बाद गुप्ता जी के मोबाइल पर मैसेज आया। आपका 1000 रुपए का बिना हेलमेट चालान काटा गया है। बस फिर क्या था, कंपनी मालिक हैरान! ड्राइवर परेशान ! और टेंपो ठठाकर हंसने लगा होगा कि भाई, मैं तो तीन पहियों वाला हूं, मुझसे हेलमेट क्यों तुड़वाया जा रहा है? शक नहीं, ये वही सिस्टम है जिसमें अपराधी भले छिप जाएं, पर चालान किसी हालत में नहीं। शासन और पुलिस का फॉर्मूला भी सरल है। अपराध रोकना मुश्किल, चालान काटना आसान। अब आरके गुप्ता ने उच्चाधिकारियों से शिकायत कर दी है। आगे क्या होगा? शायद जांच कमेटी बनेगी, कमेटी से रिपोर्ट बनेगी, रिपोर्ट से फाइल बनेगी और फाइल घूमते-घूमते वही जगह पहुंच जाएगी जहां से शुरू हुई थी। लेकिन एक बात तो तय है कि सहारनपुर में सड़क पर निकलिए, टेंपो चलाइए, ट्रक चलाइए, बैल गाड़ी चलाइए, पर हेलमेट पहनकर ही चलाइए। क्योंकि यहां पुलिस आपके वाहन को उतनी ही गंभीरता से ले रही है, जितनी आपका वाहन किस श्रेणी का है, इस बात को हल्के में। चालान कांकरकुई हुआ है।
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Nov 20, 2025 13:06:35
Firozabad, Uttar Pradesh:फिरोजाबाद जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से एक लाइनमैन की मौत हो गई। नारखी क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र पर करंट लगने से 20 वर्षीय अरविंद की मौत हो गई। हादसे के बाद नाराज लोगों ने शव को निकालकर नारखी विद्युत स्टेशन के बाहर जाम लगाकर हंगामा किया। घटना के बाद विभागीय अफसर मौके से गायब हो गए, जिससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया। परिजनों और ग्रामीणों ने शव को उठाकर नारखी विद्युत स्टेशन के बाहर रखकर जाम लगाया और बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Nov 20, 2025 13:06:16
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Nov 20, 2025 13:05:58
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में अखिलेश यादव पर बरसे आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल,कहा हाथ में भारत का संविधान और मनवाएँगे इटली का यह संभव नहीं हरदोई में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित यूनिटी मार्च के दौरान प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के हालिया बयानों पर तीखा पलटवार किया। मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव संविधान की किताब हाथ में रखते हैं, लेकिन संवैधानिक संस्थाओं पर विश्वास नहीं करते।उन्होंने कहा कभी चुनाव आयोग पर आरोप,कभी मीडिया पर,कभी ज्यूडिशरी पर।आख़िर वह विश्वास किस पर करना चाहते हैं? क्या इटली के कानून पर? यह बिल्कुल स्वीकार नहीं होगा। शहर के गांधी मैदान से शुरू हुआ यूनिटी मार्च नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए बाल विद्या भवन पहुंचा, जहां जनसभा आयोजित की गई। मंत्री नितिन अग्रवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन के नेतृत्व में निकले इस मार्च में युवाओं और कार्यकर्ताओं की बड़ी भागीदारी दिखी। स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा धीरेंद्र शास्त्री पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा— स्वामी प्रसाद मौर्य विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरने का काम करते हैं।धीरेंद्र शास्त्री सनातन परंपरा की बड़ी धुरी और मिसाल हैं, जो भारतीय संस्कृति का विश्वभर में प्रचार कर रहे हैं। बिहार के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि -- बिहार की जनता ने दिखा दिया कि वह सुशासन चाहती है। जिस बिहार ने एक बार इंदिरा गांधी सरकार के खिलाफ आंदोलन की दिशा तय की थी, आज वही बिहार फिर सुशासन के साथ खड़ा हुआ है। अखिलेश यादव द्वारा "प्रहरी तैनात करने" वाले बयान पर आबकारी मंत्री ने कहा -- कौन रोक रहा है? चाहे जितने प्रहरी लगाएं। आयोग ने न रोका, न सरकार ने। लेकिन हर चुनाव हारने के बाद वोटर लिस्ट पर ठीकरा फोड़ना बंद करें.उन्होंने कहा कि यदि वोटर लिस्ट का ‘शुद्धिकरण’ हो रहा है तो यह चुनाव आयोग कर रहा है,सरकार नहीं।चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, उस पर लगातार आरोप लगाना लोकतांत्रिक व्यवस्था पर प्रश्न उठाना है।
0
comment0
Report
Nov 20, 2025 13:05:01
0
comment0
Report
SKShivam Kumar1
Nov 20, 2025 13:02:26
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Nov 20, 2025 13:02:18
Patna, Bihar:नेपाल में सियासत का पारा फिर चढ़ गया है. दो महीने पहले जहां Gen-Z युवाओं के बड़े आंदोलन से सरकार गिर गई थी, वहीं अब एक बार फिर से हालात बिगड़ते दिख रहे हैं. इस बार मामला है नेपाल के बारा जिले का, जहां गुरुवार को सरकार کو दिन के समय कर्फ्यू लगाना पड़ा. वजह वही युवा पीढ़ी का गुस्सा और राजनीति के पुराने चेहरों से सीधी टक्कर. नेपाल, जो अक्सर अपने शांत स्वभाव के लिए जाना जाता रहा है, अब लगातार उथल-पुथल का केंद्र बनता जा रहा है. इस बार मुद्दा सिर्फ विरोध का नहीं, बल्कि सिस्टम से सीधे जवाब मांगने का है. बारा जिले में हालात बिगड़ने के बाद जिला प्रशासन ने दोपहर 1 बजे से रात 8 बजे तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया. अधिकारियों کا कहना है कि یہ फैसला लोगों کی सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए लिया गया. यह आंदोलन लगातार दूसरे दिन और ज्यादा तेज हो गया था. प्रदर्शन कर रहे Gen-Z युवा पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की पार्टी CPN-UML के समर्थकों से भिड़ गए, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत बुधवार को सिमरा इलाके से हुई. यहां Gen-Z युवाओं का सामना CPN-UML के कार्यकर्ताओं سے हो गया. बात बहस से शुरू हुई और फिर झड़प में बदल गई. बताया गया ہے कि इस झड़प में करीब एक दर्जन UML समर्थक शामिल थे, लेकिन पुलिस ने सिर्फ दो लोगों को हिरासत में लिया. इस बात سے युवा और ज्यादा नाराज़ हो गए. उनका कहना है कि पुलिस पूरी कार्रवाई करने के बजाय दबाव में काम कर रही है. यहीं से विरोध और तेजी पकड़ने लगा.
0
comment0
Report
RMRakesh Malhi
Nov 20, 2025 13:01:43
Una, Himachal Pradesh:ऊना सदर से भाजपा विधायक सतपाल सत्ती ने ऊना में गोलीकांड से हुई हत्या को लेकर मौजूदा कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला है । उन्होंने ऊना में एक पत्रकार वार्ता में इस हत्याकांड के पीछे कांग्रेस के पूर्व विधायक के कारण पनपे जंगलराज को बताया है । सत्ती ने अवैध खनन से आए पैसे की बंदरबांट को कांग्रेस से संबंधित लोगों में विभाजित होने को इसका एक कारण बताया है । सत्ती ने कांग्रेस के पूर्व विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मरने वाला भी कांग्रेस समर्थक था और मारने वाला आरोपी भी कांग्रेस का पदाधिकारी था , जिन्हें कांग्रेस के पूर्व विधायक का संरक्षण प्राप्त था । सत्ती ने पूर्व विधायक के होटल में अनैतिक और गैर कानूनी कार्य होने का दावा किया और पूर्व विधायक को प्रदेश के मुख्यमंत्री का खुला संरक्षण प्राप्त होने का भी दावा किया । बीजेपी विधायक ने इस होटल के लिए माफ हुए लोन की फिर रिकवरी की मांग तक कर डाली । उन्होंने कहा कि हिमाचल के उप मुख्यमंत्री के ऊना जिले से संबंधित होने के बावजूद जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी प्रश्न चिह्न खड़े किए । उन्होंने बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी जिम्मेदार बताया और उनके द्वारा माफिया को अनुचित रूप से अपरोक्ष सहायता किए जाने का आरोप लगाया ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top