Raebareli - दबंगों ने दम्पत्ति समेत महिला को पीटकर किया लहूलुहान
रायबरेली जिले के गदागंज थानां क्षेत्र के जलालपुर धई ग्राम पंचायत के मजरे मदरसा के पुरवा के रहने वाले राम लखन और उसकी पत्नी व उसकी बड़ी बहन को पुरानी रंजिश के चलते गांव के दबंगों ने बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया. पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई, पीड़ित का कहना है कि पड़ोस के रहने वाले युवक से पुरानी रंजिश चल रही है, कल वह अपने परिवार के लोगों के साथ बैठा था. तभी पड़ोस के रहने वाले दिलीप गाली गलौज करने लगे. जब उसने विरोध किया तो दबंग ने रामलखन के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. जब राम लखन को बचाने के लिए उसकी पत्नी औऱ पत्नी की बहन को दबंगों ने नही छोड़ा. उन्हें भी मारा पीटा,थानां प्रभारी भालनेदु गौतम ने कहा आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|